पति की मौत के बाद भी सोलह श्रृंगार क्यों करती हैं रेखा 

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा को अक्सर सोलह श्रृंगार में देखा जाता  है . वो किसी भी फँक्शन में मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी लगाए हुए दिखती हैं 

लोगों के मन में ख्याल आता है कि पति की मौत के बाद रेखा अब किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं 

इस पर रेखा का कहना है कि उन पर सिंदूर बहुत सूट करता है इसलिए वो  सिंदूर लगाती हैं 

वहीं रेखा के फैंस को भी उनका ये लुक बहुत पसंद आता है 

वहीं पुनीत इस्सर की पत्नी ने कहा था कि रेखा महानायक अमिताभ बच्चन के नाम का  सिंदूर लगाती हैं 

बता दें कि रेखा अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 8 में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने पुनीत इस्सर को पूरी तरह इग्नोर किया.

ऐसे में गुस्साई पुनीत इस्सर की पत्नी ने रेखा के सिंदूर को लेकर ऐसा बयान दे दिया था 

रेखा का ये भी कहना है कि नो जिस शहर आती हैं वहां सिंदूर लगाने का प्रचलन है