जब नरगिस की याद में रातभर रोते रहते थे राज कपूर, खुद को सिगरेट से जलाने की थी कोशिश
राज कपूर और नरगिस 40-50 के दशक की मशहूर जोड़ी रही. लेकिन 60 के दशक में ये जोड़ी टूट गई
फिल्म आग में राज कपूर और नरगिस की जोड़ी पहली बार पर्दे पर सामने आयी. राजकपूर नरगिस की मां से मिलने गए थे वहीं उन्होंने नरगिस को देखा और अपनी फिल्म में साइन कर लिया
राजकपूर को पहली ही नजर में नरगिस से प्यार हो गया था. फिल्म आग में दोनों की जोड़ी पहली बार नजर आयी लेकिन ये फिल्म ज्यादा चली नहीं
साल 1949 में बरसात फिल्म ने धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के साथ ही दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई
नरगिस को पता था कि राजकपूर शादी शुदा हैं इसके बाद भी उन्होंने उनके साथ रिश्ता मिभाने की पूरी कोशिश की
राजकपूर के घर में जब नरगिस के बारें में पता चला तो उनकी पत्नी ने जमकर हंगामा किया था
राजकपूर ने अपने पिता से वादा किया था कि वो अपनी पत्नी कृष्णा को कभी नहीं छोड़ेंगे लेकिन नरगिस से उनका प्यार सच्चा है.
दूसरी ओर नरगिस के भाई अख्तर हुसैन को भी इसस रिश्ते से आपत्ति थी क्योंक राजकपूर पहले से ही शादीशुदा थे . लेकिन नरगिस ने किसी की बात नहीं मानी
राजकपूर और नरगिस दोनों कुछ समय के लिए लिव इन में भी रहने लगे थे. नगरिस अपनी फिल्मों की कमाई का हिस्सा कमाई का हिस्सा आरके स्टूडियो में बनने वाली फिल्मों में देने लगी थीं
नरगिस चाहती थीं कि राजकपूर और उनकी शादी हो बच्चे हो लेकिन राजकपूर अपनी पत्नी के रहते हुए नरगिस से शादी नहीं करने को मजबूर थे
जब राजकपूर के पास नरगिस और सुनील दत्त की शादी की खबरें सामने आयीं तो वो पूरी तरह से टूट गए थे. राजकपूर बाथब में घंटो रोया करते थे उन्होने खुद को सिगरेट से जलाने की कोशिश भी की थी