किंचन सिंक हो गई है जाम? ऐसे करें झटपट साफ
By: Bharti
कई बार किचन सिंक जाम हो जाता है। सिंक में गंदे पानी के जमाव की वजह बदबू भी आने लगती है।
जाम पड़े सिंक को ठीक करने के लिए प्लंबर को बुलाना पड़ता है जिसमें काफी खर्चा होता है। इस खर्चे से बचने के लिए इन तरीकों से आप स्वंय इसे साफ कर सकते हैं।
अगर आपकी सिंक में पहले से काफी पानी जमा हो रखा है, तो इसे एक कप की मदद से बाहर निकाल लें।
सिंक से पानी निकालने के बाद इसकी नाली में दो कप बेकिंग सोडा डालें। इसे सोडे में ऊपर से एक कप विनेगर भी डालें।
अब इसे पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। दूसरी तरफ एक पतीला पानी गर्म करने दें।
5 मिनट बाद इस गर्म पानी को सिंक में डालें और कुछ देर छोड़ दें। अगर इसके बाद भी पानी न जाए तो प्लंजर का इस्तेमाल करें।
इतना करने से आपका सिंक साफ हो जाएगा। सिंक को इस तरह जाम होने से रोकने के लिए सप्ताह में एक बार गर्म पानी या बाज़ार में आने वाले ड्रेन क्लीनर का इस्तेमाल करें।