बॉलीवुड की वो फिल्में जिसने फिल्ममेकर का करियर खत्म कर दिया

अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है प्रोड्यूसर का तो नुकसान होता ही साथ में डॉयेक्टर की भी नैया डूब जाती है 

आज हम आपको उन फिल्मों के बारें में बताने जा रहे हैं जिसके बाद फिल्ममेकर का करियर ही मानो खत्म हो गया

साल 2002 में रिलीज हुई जानी दुशमन एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.  इस फिल्म के बाद राज कोहली ने कोई फिल्म डॉयेक्ट नहीं की

जानी दुश्मन 

साल 2019 में रिलीज हुई कलंक आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे बड़े स्टार्स नजर आए. इस फिल्म पर खूब पैसा लगाया गया था. लेकिन ये डिजास्टर साबित हुई. अभिषेक वर्मन ने इसके बाद कोई फिल्म डॉयेक्टर नहीं की. 

कलंक

साल 2011 में शाहरुख खान और करीना कपूर  स्टारर फिल्म रा-वन रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह  से पिट गई थी.  फिल्म के डॉयेक्टर अनुभ सिन्हा ने कहा था अगर कोई कमजोर इंसान होता तो इस फिल्म के बाद आत्महत्या कर लेता 

रा-वन

साल 1995 में आतंक ही आतंक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान, जूही चावला और रजनीकांत जैसे नामी स्टार्स थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.  इस फिल्म का फिल्म का डायरेक्शन साउथ के दिलीप शंकर ने किया. उन्हें फिल्म से बहुत नुकसान पहुंचा था

आतंक ही आतंक 

आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी

ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान