ये हैं बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में अकेले देखने पर कांप जायेंगे आप

फिल्‍म 'महल' का नायक भटकती हुई आत्‍मा को दिल दे बैठता है. पुनर्जन्‍म पर बनी यह फिल्‍म 1949 में रिलीज हुई

महल

1979 में रिलीज हुई जानी दुश्‍मन न सिर्फ दर्शकों को डराने बल्‍कि बॉक्‍स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई थी. फिल्‍म में उस जमाने के सारे बड़े सितारे मौजूद थे

जानी दुश्मन

रामसे ब्रदर्स की फिल्‍म 'दो गज जमीन के नीचे' 1972 में रिलीज हुई. 40 दिन में साढ़े तीन लाख रुपए में बनी यह फिल्म किसी को भी डराने के लिए काफी है

दो गज जमीन के नीचे

रामगोपाल वर्मा की 'भूत' 2003 में रिलीज हुई. फिल्‍म के मुख्‍य किरदार अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर ने निभाए हैं. दोनों एक अपार्टमेंट खरीदते हैं। जहां एक आत्‍मा उर्मिला मातोंडकर को अपने वश में कर लेती है

भूत

काला जादू और अंधविश्‍वास पर बनी रामगोपाल वर्मा की हॉरर मूवी 'फूंक' 2008 में बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई. इस फिल्म को देखकर दर्शक डर से कांपने लगे थे 

फूंक

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर मूवी 'राज' 2002 में रिलीज हुई थी. नो मारिया और बिपाशा बसु ने फिल्‍म में मुख्‍य भूमिकाएं निभाईं थीं. ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल की रही थी 

राज

हांटेड 3डी 2011 में रिलीज हुई। विक्रम भट्ट की यह हॉरर फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी

हॉन्टेड