64 साल की उम्र में नीना गुप्ता ने शेयर की गुड न्यूज 

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता जल्द ही नानी बनने वाली हैं 

हाल ही में नीना गुप्ता की बेटी और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने अपने पति-एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है

कपल ने फैंस के साथ गुड़ न्यूज की है वो जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं 

दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर में जो पोस्ट शेयर किया है उसमें कुछ फोटो शेयर की गई हैं, जिसमें से पहले फोटो में एक प्रेग्नेंट महिला और फूल वाले इमोजी शेयर किए हैं

दूसरी फोटो में दोनों और इमोजी शेयर किए गए हैं, जिसमें एक हसबैंड है और एक वाइफ

तीसरी फोटो में मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा, दूसरी न्यूज में दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं! कृपया प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स भेजें #babyonboard #mom&dad

नीना गुप्ता ने भी बेटी और दामाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है