एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइन मसाबा गुप्ता इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को इंज्वॉय कर रही हैं
इसी बीच मसाबा अपनी मां नीना गुप्ता के साथ नजर आयीं. दोनों मां बेटी की जोड़ी भारत में टिफ़नी एंड कंपनी के पहले स्टोर के लॉन्च के मौके पर साथ में दिखीं
मसाबा और नीना ने अपने ग्लैमरस लुक से इंवेट में चार चांद लगा दिया
इंवेट में मसाबा लूज ड्रेस पहनकर पहुंची थीं ताकि उनका बेबी बंप ना दिखें
नीना गुप्ता भी डुअल-टोन वाली फ्लोई ड्रेस में जलवा बिखेर रही थीं.
सोशल मीडिया पर मां बेटी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं
फैंस नीना और मसाबा के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं