जल्द चाहिए नौकरी? ऐसे बनाएं इम्प्रेसिव Resume
By: Bharti
किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने पर सबसे पहले आपको अपना रिज्यूमे संबंधित कंपनी के HR को शेयर करना होता है।
कंपनी को Resume अच्छा लगने के बाद ही कैंडिडेट को आगे के प्रोसेस जैसे- एग्जाम या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
इसलिए Resume बनाते समय खास ध्यान रखना चाहिए। इन टिप्स से आप अपने Resume को बेहतर बनाने के साथ ही अच्छा इम्प्रेशन डाल सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि रिज्यूमे प्रोफेशल लगे तो इसके लिए फॉन्ट,साइज और हेडिंग का खास ध्यान रखें।
रेज्यूमें का फार्मेट सिंपल रखने के साथ ही उसका असरदार होना ज़रूरी होता है। इसमें अनावश्यक ग्राफिक्स या रंगों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
ध्रेयान रखें ज्यूमे में टाइपिंग की गलती या कोई झूठी जानकारियां नहीं होनी चाहिए। क्योंकि अगर कंपनी रिफिकेशन करती है और आप पकड़े जाते हैं तो आपको जॉब मिलने में परेशानी हो सकती है।
अपनी स्किल्स को मेंशन करना न भूलें और जिस नौकरी के लिए अप्लाई कर रहें हैं उससे संबंधित जॉब ऑब्जेक्टिव ज़रूर लिखें।