जानिए किसके जैसा दिखता है नुसरत जहां का बेटा
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां की पर्सनल लाइफ काफी विवादों से भरी रही
जब नुसरत ने मुस्लिम होने के बावजूद भी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना था तब उन्हें खूब ट्रोल किया गया था
साल 2019 में नुसरत ने टर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी रचाई थी
लेकिन शादी के डेढ़ सालों के बाद इस शादी को अवैध बताकर नुसरत ने निखिल जैन के साथ रिश्ता तोड़ लिया था
पति को छोड़ने के तुरंत बाद ही नुसरत एक्टर यशदास गुप्ता के साथ लिवइन में रहने लगीं
उन्होंने अपने रिश्ते को भी ऑफिशियल कर दिया था
साल 2021 में नुसरत ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने यिशान जे दासगुप्ता रखा
तीन सालों के बाद मदर्स डे पर आखिरकार नुसरत ने अपने बेटे का चेहरा रिवील कर ही दिया
इन तस्वीरों में नुसरत अपने लाडले के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं
फैंस का कहना है कि नन्हे प्रिंस यिशान अपने पापा यशदास गुप्ता की कार्बन कॉपी हैं