फिक्स्ड डिपॉजिट कराने जा रहे हैं? ये काम की बातें जान लें
By: Bharti
FD में जमा किया गया पैसा सुरक्षित रहता है और इसमें गारंटीड रिटर्न दिया जाता है, इसलिए यह निवेश का सबसे फेमस विकल्प है।
एफडी में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि), ब्याज और मैच्योरिटी रकम के बारे में सोच-विचार कर लें। इसके अलावा इन बातों का खास ध्यान रखें।
FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है, इसमें इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स लगता है।
इनकम टैक्सेबल न होने पर TDS कटने से रोकने के लिए बैंक में फॉर्म 15G और फॉर्म 15H सब्मिट करना पड़ता है।
एफडी में जमा रकम पर जो ब्याज मिलता है उसे मासिक, क्वाटरली और सालाना निकालने का ऑप्शन होता है।
एफडी कराने पर सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज दिया जाता है। यह ब्याज 0.50% या उससे अधिक हो सकता है।
आप एफडी में डिपॉज़िट राशि के बदले लोन या क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं। कुछ बैंको में तो FD की वैल्यू के 90% तक का लोन ले सकते हैं।