धोखाधड़ी से बचना है तो ऐसे डाउनलोड करें 'Masked' आधार
By: Bharti
आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है। आधार का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है, लेकिन साथ ही इससे जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं।
आधार से जुड़े फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए UIDAI ने Masked Aadhaar की शुरूआत की थी। यह कार्ड बिल्कुल आधार की तरह ही होता है।
नॉर्मल आधार कार्ड में जहां आप 12 अंक लिखा हुआ देख सकते हैं। वहीं मास्क्ड आधार में सिर्फ 4 नंबर ही दिखते हैं।
मास्क्ड आधार को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए डाउनलोड किया जा सकता है। डाउलोड करने के लिए सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in. वेबसाइट पर जाएं।
अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट ID दर्ज करें। फिर कैप्चा भरें और 'Send OTP' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Services' सेक्शन से 'Download Aadhaar' के विकल्प पर क्लिक करें।
'Do you want a masked Aadhaar?' विकल्प का चयन करें। इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपका Masked Aadhaar डाउनलोड हो जाएगा। यह PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होगा।