हीरामंडी से पहले इन फिल्मों में आकॉनिक ज्वेलरी पहनें नजर आयीं एक्ट्रेस

संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी फिल्म रिलीज से पहले सुर्खियोंमें बनी हुई है

फिल्म में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख शाही लिबासों से लेकर ज्वेलरी में नजर आयेंगी 

इससे पहले भी कई फिल्में आ चुकी हैं जिनमें एक्ट्रेस गहनों में लदी दिखीं थीं

संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास उस वक्त सबसे महंगी फिल्म थी.  फिल्म में 600 साड़ियों के अलावा, एक प्रमुख आकर्षण कुंदन और गार्नेट से बने आभूषण थे. ऐश्वर्या राय बच्चन का झुमका और हाथफूल हो या माधुरी दीक्षित का मांग टीका और चोकर्स हो काफी महंगे थे 

देवदास

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म जोधा  अकबर में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या रॉय मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या के लिए सोने के गहने तैयार किए गए थे. उनकी सुरक्षा के लिए 50 गार्ड्स रखे गए थे 

जोधा अकबर

बाजीराव मस्तानी में मस्तानी बनी दीपिका  की जटिल नथ और शाही नेकपीस से लेकर प्रियंका चोपड़ा उर्फ काशीबाई के बाजूबंद और मराठी नथ तक 24 कैरेट के सोने से बनाए गए थे 

बाजीराव मस्तानी 

फिल्म पद्मावत में  दीपिका पादुकोण ने 30 किलो का लहंगा पहनने के साथ-साथ 20 किलोग्राम के गहने पहने थे

पद्मावत