मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाकर सबका दिल जीत लिया
आलिया भट्ट ने इस इवेंट में सब्यसाची के द्वारा डिजाइन की गई फ्लोरल कलर की व्हाइट साड़ी को पहना था. जिसमें वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं
आलिया भट्ट की इस साड़ी को सब्यसाची ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया साड़ी को हाथ की कढ़ाई, कीमती पत्थरों और झालरों से तैयार किया गया
आलिया भट्ट की साड़ी का कलर पृथ्वी और आकाश का समावेश है जिसने इसकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया
आलिया भट्ट ने अपने लुक को जुड़ा के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने बहुत ही खूबसूरत मांग टिका और भारी झुमकी पहनी
आळिया के इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है
आलिया का ये लुक सही में काबिलेतारीफ है