हर हफ्ते नई लड़की से सगाई करते थे अक्षय कुमार, रेखा के साथ भी जुड़ चुका है नाम

अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

शादी से पहले उनके कई अफेयर्स रहे हैं जो किसी से ढके-छिपे नहीं हैं.

ट्विवंकल से पहले अक्षय कुमार का नाम रेखा, शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा से लेकर रवीना टंडन से जुड़ चुका है 

रवीना टंडन से तो अक्षय कुमार ने सगाई भी कर ली थी लेकिन इसके बावजूद उनके कई हसीनाओं संग रिश्ते होने की खबरें सामने आईं.

जब रवीना अक्षय कुमार की गर्लफ्रैंड थीं उन्होंने रेखा और सुष्मिता के साथ उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था.

रवीना टंडन ने कहा था- 'जब अक्षय के दूसरे अफेयर हुआ करते थे तो मेरे पत्रकार दोस्त मुझे चेतावनी दिया करते थे.

रवीना ने कहा था कि 23 साल की उम्र में अक्षय कुमार के साथ उनकी सगाई हो गई थी 

रवीना से सगाई करने के बाद भी अक्षय कुमार ने दो एक्ट्रेस के साथ सगाई की थी

रवीना ने कहा, वो मुझसे ब्रेकअप करते और किसी और से सगाई कर लेते. फिर मेरे साथ आ जाते. ऐसा दो बार हुआ. जब हमारा ब्रेकअप होता तो अगले हफ्ते वो किसी से सगाई कर लेते

अक्षय कुमार ने शिल्पा के साथ भी सगाई भी कर ली थी.

बाद में शिल्पा को भी छोड़कर उन्होंने ट्विवंल खन्ना से शादी कर ली