Vigilance Bureau ने 25000 रुपये की रिश्वत लेते हुए निजी व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Vigilance Bureau ने 25000 रुपये की रिश्वत लेते हुए निजी व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Vigilance Bureau

पंजाब Vigilance Bureau (वीबी) ने बुधवार को राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ मुहिम के दौरान पटियाला जिले के पातरन शहर के निवासी अजायब सिंह नामक एक व्यक्ति को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को उसी कस्बे पातरां निवासी गोपी चंदर की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को सूचित किया है कि वह शहर में नूरमहल होटल चला रहा है। आरोपी और उसके साथी सिकंदर सिंह निवासी गांव पतरां कस्बे ने इस होटल को सुचारू रूप से चलाने के लिए डीएसपी पातरां के नाम से 25,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारम्भिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की एक टीम ने जाल बिछाया और इस दौरान अभियुक्त अजायब सिंह को उस समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए की रिश्वत ले रहा था। उन्होंने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पटियाला पुलिस थाने पटियाला में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

source: http://ipr.punjab.gov.in


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464