Uttar Pradseh News: उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम एवं उ0प्र0 उपभोक्ता संघ लि0 के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी उद्यम में परिवर्तन विषय पर गोष्ठी का आयोजन
Uttar Pradseh News: 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समारोह के चौथे दिन उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम एवं उ0प्र0 उपभोक्ता संघ लि0 के संयुक्त तत्वावधान में राज्य भण्डारण निगम न्यू हैदराबाद लखनऊ के हॉल में सहकारी उद्यम में परिवर्तन विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता विभाग परिवर्तन पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। सहकारिता विभाग के उपनिबंधक श्री आलोक सिंह के कुशल संचालन में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। समस्त अधिकारियों को वृक्ष भेंटकर सम्मानित किया गया। सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्रीराम प्रकाश अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक, प्रबन्ध निदेशक पैकफेड की अध्यक्षता में ‘‘सहकारी उद्यम में परिवर्तन’’ पर अपने विचार व्यक्त किये।
प्रबन्ध निदेशक राज्य भण्डारण निगम के व्यवसाय और कर्मचारियों को संस्था के लाभ के बारे में बताया कि संस्था अपने कर्मचारियों, अधिकारियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। 02 बेटियों के जन्म पर रु0 5100, सादी हेतु रु0 2100, उच्च शिक्षा के लिए रु0 02 लाख, चिकित्सा की प्रतिपूर्ति, बोनस एवं अन्तिम संस्कार हेतु रु0 6000 प्रदान करता है। अन्य वक्ताओं में उपभोक्ता संघ के प्रबन्ध निदेशक एन0के0 सिंह ने उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा कैसे लाभ मिले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक लैकफैड श्री राम प्रकाश, प्रबन्ध निदेशक राज्य भण्डारण निगम, श्री रमेश गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक, श्री आर0के0 कुलश्रेष्ठ, प्रबन्ध निदेशक उपभोक्ता संघ लि0 श्री एन0के0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक ग्राम्य विकास बैंक, श्री शशि रंजन राव, मुख्य महाप्रबन्धक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक श्री धीरज चन्द्र, संयुक्त सचिव उ0प्र0 शासन श्री ओ0पी0 पाण्डेय, वित्तीय सलाहकार श्री पी0के0 अग्रवाल, नैफेड श्री रोहित जैन, श्री जी0 किशोर, प्रो0 राम कोमल सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। अन्त में श्री एन0के0 सिंह प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 उपभोक्ता संघ लि0 ने आये हुए गणमान्य बन्धुओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
source: http://up.gov.in