केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की वर्चुअल उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाईजेशन सम्पन्न
बूंदी,15 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सोमवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की वर्चुअल उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में हुआ।
एनआईसी कक्ष में माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन केशोरायपाटन व बून्दी विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन. वेंकटाचलम, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के हिंडोली विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक पवन, जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीणा एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल भाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों, मतदान दलों के गठन के बारे में अवगत कराया। इस दौरान डीओआईटी के संयुक्त निदेशक महेंद्र पाल सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in