केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव: विभागीय अधिकारी प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय में पूर्ण करें तथा नए विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करें
केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने विभागवार बारीकी से योजनाओं एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले। उन्होंने निर्देश दिये कि विकास योजनाओं के कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्ष में चार बार दिशा की बैठक होगी तथा फरवरी माह में आयोजित होने वाली दिशा की बैठक में इस बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट लाएं।
उन्होंने अलवर जिले के विकास के लिए विभागवार नवीन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में विकास और पर्यटन की असीम संभावना है। इसके लिए अलवर शहर को स्वच्छ शहर बनाना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर जनप्रतिनिधिगण संबंधित अधिकारियों के साथ आमजन की सक्रिय सहभागिता की महती आवश्यकता है। इसके लिए अलवर शहर में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु परियोजना तथा एनसीआर योजना के तहत शहर व जिले के विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करें।
उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि योजना की रैंकिंग में सुधार लाते हुए कवरेज सौ प्रतिशत करने हेतु कार्यों में गति लाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के अंतर्गत बीच में काम छोडने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई की लाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन व पेयजल से जुडी हुई शिकायतों व परिवेदनाओं का रजिस्टर संधारित करें तथा उनकी समीक्षा कर उनका निस्तारण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की प्रगति को संतोषजनक बताते हुए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाये गए विषयों को आगामी बैठक से पूर्व निस्तारित करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि सरिस्का एलीवेटेड रोड के कार्य में प्रगति लायें। उन्होंने निर्देश दिये कि एनएचआई के जिले में चल रहे कार्यों में गति लाए तथा नये कार्यों के प्रस्ताव तैयार करें।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये कि जैविक कलस्टर की मौका स्थिति देखने हेतु फील्ड विजिट हो। उन्होंने निर्देश दिये कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र किसानों को मिले, इसके लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने जिला परिषद सीईओ को निर्देश दिये कि मनरेगा में रोजगार सृजन बढाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिषाशी अभियन्ता को निर्देश दिये कि बजट घोषणाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाये। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि स्वच्छ शहरों की विजिट कर अलवर शहर को एनसीआर का सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु जनभागीदारी अभियान चलाएं, एनसीएपी के तहत प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलवाने, आमजन को राहत प्रदान करने हेतु लगाए जाने वाले शिविरों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीडीईओ को निर्देश दिये कि अलवर में एमपी लेड से अब तक 56 ई-लाइब्रेरी स्वीकृत हो चुकी हैं, उनकी कार्ययोजना तैयार कर कार्य प्रारम्भ कराएं। साथ ही एमपी, एमएलए लेड, एनजीओ, सरकारी योजनाओं के माध्यम से आगामी एक साल के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों की सभी स्कूलों में ई-लाइब्रेरी तथा अटल टिकरिंग लैब विकसित करावे। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले के चिकित्सा संस्थानों में सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए आमजन को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि टीबी मुक्त अलवर हेतु टीबी मुक्त अभियान को व्यापक स्तर पर चलाए। उन्होंने निर्देश दिये कि 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त इलाज हेतु कार्ड बनावे, इसके लिए शहर में अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करें।
उन्होंने सरस डेयरी के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिये कि अलवर डेयरी में नया प्रोजेक्ट लाने हेतु कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिये कि नवीन तकनीकी के उपयोग हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को प्रशिक्षण दें तथा तकनीकी जानकारी प्रदान करने हेतु मेले आयोजित कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि मिलावटी दूध पर पूर्णतः लगाम लगावे। उन्होंने जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को जिले में विद्युत से संबंधित सेवाएं नियमित रूप से संचालित करने, जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत आपूर्ति के संबंध में अवगत कराए गए प्रत्येक बिन्दु को प्राथमिकता से समयबद्ध रूप में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल, एसएमएस, ईमेल आदि का त्वरित जवाब देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने निर्देश दिये कि केंद्र सरकार के फण्ड से अल्पसंख्यक क्षेत्र में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में खेलों के प्रति रूचि बढाने एवं खेलों को ग्रासरूट तक ले जाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिये कि पेंशन सत्यापन का कार्य 31 दिसम्बर तक मिशन मोड में करायें, इसके लिए व्यापक प्रचार— प्रसार कर आमजन को जागरूक करें।
बैठक में उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों के आमजन से जुडे विषयों से अवगत कराने व दिए गए सुझावों पर कार्यवाही कर आगामी बैठक में एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री संजय शर्मा ने जल जीवन मिशन से वंचित रहे क्षेत्रों को इस योजना से जोडने, कालीमोरी अंडरपास को यथाशीघ्र पूर्ण कराने, प्रतापबंध से बालाकिला की सडक के कार्य को प्रारम्भ करने, नटनी का बारा से ढाईपेडी की स्वीकृत सडक के कार्य प्रारम्भ करने तथा सडकों हेतु स्वीकृत 5 करोड रूपये के कार्यों को भी यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।
अलवर ग्रामीण विधायक श्री टीकाराम जूली ने मनरेगा के तहत अधिक कार्य प्रारम्भ करने, नई नगर पालिकाओं की मॉनिटरिंग करने, विद्युत ट्रिपिंग पर लगाम लगाने व जीएसएस के कार्यों में गति लाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत सत्यापन हेतु मिशन मोड पर कार्य करने, भरतपुर सांसद श्रीमती संजना जाटव ने कठूमर क्षेत्र में कृषि हेतु दिन में विद्युत आपूर्ति व जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण कराने, जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन व ग्रामीण सडकों के संबंध में अवगत कराया। इसी प्रकार कठूमर विधायक श्री रमेश खिंची ने जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने, पूर्ण होने वाले कार्यों को यथाशीघ्र ग्राम पंचायतों को हैण्ड ओवर करने तथा कार्य बीच में छोडने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने, रामगढ विधायक श्री सुखवन्त सिंह ने शीतल से बूटोली व अलावडा से चौमा के पास सडक के छूटे हुए हिस्से को बनवाने व थानागाजी विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीणा ने क्षतिग्रस्त भर्तृहरि पुलिया को दुरूस्त कराने की मांग की। उमरैण प्रधान श्री दौलतराम जाटव, मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरमती देवी व रामगढ प्रधान श्री नसरू खान ने भी अपने—अपने क्षेत्रों की सडक, विद्युत व पेयजल आदि के बारे में अवगत कराया।
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराई जावेगी।
बैठक में खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक अलवर श्री संजीव नैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आर.एस चौहान, डीएफओ अलवर श्री राजेन्द्र सिंह हुड्डा, डीएफओ सरिस्का श्री अभिमन्यु सहारण, यूआईटी सचिव सुश्री धीगदे स्नेहल नाना, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री सुनील गर्ग, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री सुधीर पाण्डे, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता श्री भूरी सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री पी.सी मीणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।