Tag: Water Resources Department

  • CM Nitish Kumar ने कोषी, गंडक एवं गंगा नदियो के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे, अधिकारियों को दिये आवष्यक दिषा-निर्देष

    CM Nitish Kumar ने कोषी, गंडक एवं गंगा नदियो के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे, अधिकारियों को दिये आवष्यक दिषा-निर्देष

    CM Nitish Kumar: जिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुचाने में कठिनाई हो रही है, उन क्षेत्रों में फूड पैकेट्स और राहत सामग्री को वायुसेना की मदद से पीड़ित परिवारों तक एयर ड्रॉप कर पहुंचायी जाय।

    CM Nitish Kumar ने आज कोषी, गंडक एवं गंगा नदियों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाये जाने का निर्देष दिया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलस्तर की जिलाधिकारी सतत् निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि अभियंतागण पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें। आपदा प्रबंधन विभाग सतत् अनुश्रवण करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।

    मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव संचालन, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता एवं उसका वितरण, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स/फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि की पूरी व्यवस्था रखें और लोगों को सभी प्रकार की राहत पहुॅचायें। जिन क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुचाने में कठिनाई हो रही है, उन क्षेत्रों में फूड पैकेट्स और राहत सामग्री को वायुसेना की मदद से पीड़ित परिवारों तक एयर ड्रॉप कर पहुचायी जाय।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां लोग तटबंध पर शरण लिये हुये हैं, वहां पर्याप्त रौषनी की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय एवं अन्य जरूरी सुविधाये उपलब्ध कराये। कम्युनिटी किचेन में भोजन की समुचित व्यवस्था रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
    तटबंध पर शरण लेनेवाले लोग आसपास के ही है इसलिये उनके आवागमन हेतु नाव की सुविधा भी उपलब्ध करायें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि राहत षिविरों में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रखें। पषु चारा के साथ-साथ पषुओं की इलाज की भी पूरी व्यवस्था रखें।

    निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत उपस्थित थे।

    source: http://state.bihar.gov.in

  • मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने पटना और वैषाली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवष्यक दिषा-निर्देष

    मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने पटना और वैषाली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवष्यक दिषा-निर्देष

    Shri Nitish Kumar

    मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने आज पटना और वैषाली जिले में गंगा नदी के बढते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।

    मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। निचले इलाकों में जहॉ पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें। जिलाधिकारी सतत् निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि अभियंतागण पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कप करते रहें। आपदा प्रबंधन विभाग सतत् अनुश्रवण करते रहें कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को एस0ओ0पी0 के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध करायी जाय।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) के अनुसार सभी जिलों एवं संबद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये है जिसका अक्षरषः अनुपालन सुनिष्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि नाव संचालन, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स/फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में पूरी व्यवस्था रखें ताकि लोगों को तुरंत राहत पहुॅचाया जा सके।

    निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, सांसद श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे।

    source: http://state.bihar.gov.in

  • Dr. Kirori Lal Meena: वर्षा पश्चात मिशन मोड़ पर हो क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

    Dr. Kirori Lal Meena: वर्षा पश्चात मिशन मोड़ पर हो क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

    Dr. Kirori Lal Meena

    इस वर्ष सवाई माधोपुर जिले में भारी वर्षा के कारण हो रही जनहानि, फसल खराबे, आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं जिले के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को कृषि उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन मंत्री Dr. Kirori Lal Meena की अध्यक्षता में बुधवार को सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
    कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मानसून सीजन खत्म होने के साथ ही जिले की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड़ पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए त्वरित गति से कार्य करें।
    उन्होंने हाल ही में अतिवृष्टि के कारण जिले में फसलों को हुए नुकसान के सर्वे एवं एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समाचार पत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिए।
    उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरूण शर्मा से जिले के सभी बांधो की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि लटिया नाले की समुचित सफाई करवाकर नाले के पानी की निकासी सीधे बनास नदी में करवाई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सूरवाल बांध में लगातार पानी की आवक के कारण बांध पर चादर चलने से महू, सूरवाल, मैनपुरा, धनौली सहित कई गांवों की फसल बर्बाद हो रही है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु एनिकट निर्माण का प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उन्होंने भैरू दरवाजा सहित अनेक स्थानों पर खड़ी होने वाली प्राईवेट बसों के लिए उचित पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पी.आर मीना को प्रदान किए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को बारिश के मौसम में पेयजल की शुद्धता, पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    उन्होंने एनएच के अधिकारी से रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए में कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। आरएसआरडीसी द्वारा ठींगला में निर्माणाधीन जिला अस्पताल व अन्य विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने एवं अस्पताल के सामने नाला निर्माण हेतु यूआईटी से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।
    उन्होंने जिले में नशे की प्रवृति व आपराधिक प्रवृत्ती पर रोक लगाने के लिए शराब व मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को प्रदान किए।
    बैठक के पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में ही जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं के समयबद्ध गुणवत्तपूर्ण निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
    बैठक में जिला सवाई माधोपुर कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
  • CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और उन्हें जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

    CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और उन्हें जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

    CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों पर निर्माणाधीन योजनाओं का किया निरीक्षण:

    CM Nitish Kumar ने आज पूरे बख्तियारपुर में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया. CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर प्रखंड के गंसूरपुर में प्रस्तावित गंगा जल चैनल लिंक का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री चैतन्य प्रसाद ने घनत्सुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक गंगा घाट को जोड़ने की कार्ययोजना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. उन्होंने  कहा कि घनत्सुरपुर से पुराने चैनल को मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने घनत्सुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों, वृक्षारोपण, पार्क निर्माण की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

    यहां लोग हमेशा धार्मिक गतिविधियां करते रहे हैं

    इसके बाद मुख्यमंत्री ने गंगा घाट और बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को सीढ़ी घाट के पास विशिष्ट संरक्षण कार्य, घाट निर्माण और सड़क निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बचपन यहीं बीता। मैं इसी घाट पर स्नान करता था। यहां लोग हमेशा धार्मिक गतिविधियां करते रहे हैं। इसका सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य बेहतर ढंग से किया जाना चाहिए ताकि यहां आने वाले लोगों को सुविधा हो। मुख्यमंत्री ने राधाकृष्ण मंदिर, ठाकुबाड़ी और सिद्धि घाट में देश में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट स्थित पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    निर्माण कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से पूरा करें

    बाद में CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर में गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 10+2) भवन (ग्राउंड+4) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तेजी से और बेहतर तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दीवार को और ऊंचा किया जाना चाहिए और जलभराव से बचने के लिए नीचे की जमीन को भरकर समतल किया जाना चाहिए। परिसर को सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए पौधे लगाएं।

    CM ने बख्तियारपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया

    CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और ट्रीटमेंट प्लांट को चालू करने के लिए बटन दबाया. बख्तियारपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले आठ नालों के पानी का उपचार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में किया जाएगा। प्लांट में बख्तियापुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सीवेज पानी का भी शोधन किया जाएगा। इससे बख्तियारपुर नगर निगम के सभी 27 वार्डों के नागरिकों को लाभ होगा. उपचारित पानी को पास के तालाब में छोड़ा जाएगा, जिससे जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी। क्षेत्र को हरा-भरा दिखाने के लिए यहां पौधे भी लगाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज, बख्तियारपुर के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजना के पूरा होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का 4-लेन सड़कों से सीधा संपर्क स्थापित हो जायेगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जायेगा.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464