Tag: UP News

  • CM Yogi Adityanath ने जनपद बाराबंकी में पं0 दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया

    CM Yogi Adityanath ने जनपद बाराबंकी में पं0 दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया

    CM Yogi Adityanath: अन्त्योदय के प्रणेता पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय के प्रणेता थे। उनका कहना था कि आर्थिक उन्नति और प्रगति का मापन समाज के ऊंचे पायदान पर खड़े व्यक्ति से नहीं, बल्कि अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से किया जाना चाहिए। पं0 दीन दयाल उपाध्याय ने हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का उद्घोष किया था। आज गरीब, गांव, किसान, महिलाएं एवं शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर एक तबके तक पहुंचाना सभी राजनीतिक दलों के एजेण्डे का हिस्सा बना है। स्वतंत्र भारत में इनके सबसे बड़े प्रवक्ता पं0 दीन दयाल उपाध्याय थे।

    मुख्यमंत्री जी आज जनपद बाराबंकी के विजय उद्यान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के उपरान्त राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन भी किया।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में भारतीय राजनीति के एक नये सितारे के रूप में पं0 दीन दयाल उपाध्याय ने पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा उसके बाद जनसंघ के माध्यम से भारतीय राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने तत्कालीन सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था के बारे में जो विचार व्यक्त किये थे, उनकी प्रासंगिकता आज भी भारत और वैश्विक समुदाय को देखने को मिल रही है। आज जनपद बाराबंकी के विजय उद्यान में पण्डित जी की जयन्ती के एक दिन पूर्व उनकी भव्य प्रतिमा के लोकार्पण का कार्य सम्पन्न हुआ है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पण्डित जी ने सात दशक पहले जो सपने देखे थे, उन्हें साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 80 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है। देश में 12 करोड़ घरों में शौचालयों का निर्माण हुआ है। 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये हैं। 04 करोड़ गरीबों को उनके पक्के आवास उपलब्ध कराए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में करोड़ों लोगों को प्रतिवर्ष 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। यह कार्य पण्डित जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के अभियान का हिस्सा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यह यात्रा बिना रुके, बिना झुके तथा बिना डिगे निरन्तर आगे बढ़ रही है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद बाराबंकी स्टेट कैपिटल रीजन का एक महत्वपूर्ण जनपद है। अब विकास केवल प्रदेश की राजधानी तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बाराबंकी भी इस विकास में बराबर का भागीदार बनने जा रहा है। यहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा प्रदान करने आदि कार्यों का लाभ यहां के निवासियों को प्राप्त होने जा रहा है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद बाराबंकी इस मामले में सौभाग्यशाली है कि इसके एक ओर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तो दूसरी ओर श्री अयोध्या धाम स्थित है। विकास चाहे अयोध्या जी का हो या लखनऊ का, इनके लाभ से बाराबंकी को कोई वंचित नहीं कर सकता है। बाराबंकी की पहचान श्री लोधेश्वरनाथ मन्दिर ‘महादेवा’ से है। प्रदेश का धर्मार्थ कार्य एवं पर्यटन तथा संस्कृति विभाग इसे नयी पहचान दिलाने के लिए कार्य करने जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम तथा अयोध्या धाम की तर्ज पर महादेवा में भी बेहतरीन कॉरिडोर बनाने की दिशा में हम अग्रसर हुए हैं।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक ओर जनपद बाराबंकी में महादेवा धाम को उसकी पुरातन पहचान दिलाने के कार्य किए जा रहे हैं, दूसरी ओर हॉकी इण्डिया को दुनिया में पहचान दिलाने वाले इसी माटी के लाल श्री के0डी0 सिंह बाबू जी की स्मृतियों कोबनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार ने उनकी हवेली पर श्री के0डी0 सिंह बाबू तथा हॉकी इण्डिया का भव्य स्मारक बनाने की तैयारी शुरू की है। इसके माध्यम से हॉकी से जुड़े हुए खेलों के प्रदर्शन और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। प्रदेश सरकार राम सनेही घाट के पास एक इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने जा रही है। इसके माध्यम से बाराबंकी में ही हजारों नौजवानों के लिए नौकरी की सुविधा उत्पन्न की जाएगी।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद बाराबंकी औद्योगिक, शैक्षणिक एवं प्रगतिशील किसानों की दृष्टि से अच्छा कार्य कर रहा है। पद्म पुरस्कार से सम्मानित श्री रामशरण वर्मा इसी जनपद से हैं। श्री वर्मा इस बात के उदाहरण हैं कि पढ़ाई से ज्यादा व्यक्ति के व्यावहारिक जीवन का महत्व होता है। एक प्रगतिशील किसान के रूप में उन्होंने देश में अपनी पहचान बनाई है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाराबंकी जनपद की सम्भावनाओं के दृष्टिगत सरकार ने यहां की सड़कों के बेहतरीन रख-रखाव और उनके सुदृढ़ीकरण के कार्य प्रारम्भ किए हैं। अब यहां अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा स्टेट कैपिटल रीजन के लाभ मिलेंगे। के0डी0 सिंह बाबू जी के नाम पर जनपद बाराबंकी नयी खेल राजधानी के रूप में विकसित होगा। साथ ही, बाबा लोधेश्वर महादेव का एक बेहतरीन कॉरिडोर भी जनपद को प्राप्त होगा।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को दिया जाएगा। हर वंचित परिवार को आवास, शौचालय, पेंशन एवं राशन कार्ड की सुविधा का लाभ मिलेगा। हर पात्र बेटी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित होगी। हर नौजवान को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने तथा उसके सपनों की उड़ान को पंख लगाने के लिए प्रदेश सरकार उन्हें स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना से जोड़ने का कार्य करेगी। आने वाले समय में प्रदेश के 10 लाख युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जोड़ने जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत अपना उद्यम लगाने वाले युवाओं के 05 लाख रुपये तक के ऋण पर ब्याज की राशि का भुगतान सरकार करेगी। केवल उसे अपने मूलधन का ही भुगतान बैंक को करना होगा। यह 10 लाख युवा प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार का सृजन करने में सफल होंगे।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की डबल स्पीड विकास और सुरक्षा के नये मॉडल के रूप में उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ा रही है। विकास और विरासत की यह यात्रा आज यहां अन्त्योदय के प्रणेता, महान चिन्तक एवं विचारक पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के माध्यम से हम देख रहे हैं।

    मुख्यमंत्री जी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हम पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के सपनों का भारत और उनके सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने तथा उनके द्वारा बताए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए बिना भेदभाव के समाज के हर तबके तक शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने में सफल होंगे।

    इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, कारागार राज्य मंत्री श्री सुरेश राही, खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    source: http://information.up.gov.in

  • CM Yogi Adityanath ने प्रदेश के समस्त भर्ती बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर वर्तमान में की जा रही सभी भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए

    CM Yogi Adityanath ने प्रदेश के समस्त भर्ती बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर वर्तमान में की जा रही सभी भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए

    CM Yogi Adityanath: उ0प्र0 पुलिस भर्ती की परीक्षा सकुशल सम्पन्न, यह एक मॉडल बना, परीक्षा की इस प्रक्रिया को अन्य भर्ती बोर्डों द्वारा भी अपनाया जाए प्रदेश में ई-अधियाचन पोर्टल की व्यवस्था, सभी विभाग इसका उपयोग कर अधियाचन प्रेषित करें

    CM Yogi Adityanath :भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में ट्रान्सपोर्ट, एजेंसी एवं परीक्षा केन्द्रों के चयन की प्रक्रिया में सावधानी बरती जाए, हर हाल में गोपनीयता सुनिश्चित की जाए सभी भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के समस्त भर्ती बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्षों के साथ आहूत एक बैठक में वर्तमान में की जा रही सभी भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भर्ती बोर्ड व आयोगों से यह अपेक्षा की कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

    CM Yogi Adityanath को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष ने हाल में ही सकुशल सम्पन्न कराई गई पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया व संचालन के सम्बन्ध में अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा प्रदेश में सकुशल सम्पन्न हुई है। यह एक मॉडल बना है। परीक्षा की इस प्रक्रिया को अन्य भर्ती बोर्डों द्वारा भी अपनाया जाए।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में ई-अधियाचन पोर्टल की व्यवस्था की गई है। सभी विभाग इसका उपयोग कर अधियाचन प्रेषित करें। जिन विभागों में नियुक्ति की जानी है, वहां से तत्काल अधियाचन आयोग को भेजकर नियुक्ति प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि किसी भी विभाग के स्तर से भर्ती प्रक्रिया को लेकर पेंडेंसी न हो। हर हाल में समय-सीमा के अंदर सुचारु ढंग से सभी प्रक्रियाएं सम्पन्न की जाएं।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में ट्रान्सपोर्ट, एजेंसी एवं परीक्षा केन्द्रों के चयन की प्रक्रिया में सावधानी बरती जाए। हर हाल में गोपनीयता सुनिश्चित की जाए। अधिकृत एजेंसी के साथ चयन बोर्ड व आयोग का एम0ओ0यू0 भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्राइवेट संस्था को परीक्षा केन्द्र न बनाया जाए। केवल राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया जाए। परीक्षा केन्द्र का चयन जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में किया जाए।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में सभी बोर्ड एवं आयोग के अध्यक्ष मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करें। इस बैठक से पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को भी जोड़ा जाए। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आर्टिफिशियल इण्टेलीजेंस व सी0सी0टी0वी0 कैमरों का भी उपयोग किया जाए। अफवाह को रोकने पर पूरा ध्यान दिया जाए।

    मुख्यमंत्री जी ने सभी भर्ती बोर्ड व आयोगों के अध्यक्षों से कहा कि भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के लिए क्वेश्चन बैंक तैयार करें। परीक्षा की शुचिता के लिए यह नितान्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व तकनीकी विभागों में स्थानीय स्तर पर बोर्ड गठित करके शीघ्र भर्ती की जाए। सभी भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष, विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मण्डल के अध्यक्ष, सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • CM Yogi Adityanath ने गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

    CM Yogi Adityanath ने गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

    CM Yogi Adityanath

    CM Yogi Adityanath: निर्माणाधीन संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परम्परा, बुद्व काल, स्वतंत्रता संग्राम तथा पूर्वांचल के गौरव आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये

    CM Yogi Adityanath  ने आज गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परम्परा, बुद्व काल, स्वतंत्रता संग्राम तथा पूर्वांचल के गौरव आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये।

    उल्लेखनीय है कि देशी, विदेशी पर्यटकों के ज्ञानार्थ, मनोरंजनार्थ एवं गोरखपुर के राष्ट्रवादी प्रयासों को बढ़ावा दिये जाने के दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से 1.60 एकड़ भूमि पर गौरव संग्रहालय यू0पी0पी0सी0एल0 यूनिट-29, गोरखपुर के माध्यम से निर्मित कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत संग्रहालय का निर्माण द्वितीय तल तक कराया जाना है। इसमें टिकट काउण्टर, इलेक्ट्रिक कक्ष, 250 लोगों की क्षमतायुक्त ऑडिटोरियम, सोविनियर शॉप, सर्वर रूम, वर्क शॉप, ए0वी0 रूम, ओपेन गैलरी, कैफेटेरिया, सुलभ प्रसाधन, लिफ्ट, मीटिंग रूम, स्टाफ रूम, ऑफिस आदि के साथ-साथ परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    SOURCE: http://information.up.gov.in

  • CM Yogi Adityanath: जनपद अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम

    CM Yogi Adityanath: जनपद अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम

    CM Yogi Adityanath

    • मुख्यमंत्री ने लगभग 10 अरब 04 करोड़ 75 लाख रु0 लागत की कुल 83 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
    • मुख्यमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रतीकात्मक चेक, अनुदान पत्र, सिलाई मशीन, प्रमाण पत्र एवं आवास की चाभी प्रदान की
    • प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश व प्रदेश में  विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य किया गया: मुख्यमंत्री
    • नए भारत में विकास और सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण प्राप्त हो रहा
    • नए भारत का नया उ0प्र0 देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा, प्रदेश विकास का मॉडल बन रहा
    • डबल इंजन सरकार विकास, सुरक्षा, निवेश, रोजगार को आगे बढ़ाने का काम कर रही
    • प्रदेश में साढ़े 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई, 02 करोड़ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए
    • 60 लाख से अधिक उद्यमियों को प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए प्रेरित कर स्वतः रोजगार से जोड़ने का काम किया गया
    • प्रदेश में 2-लेन व 4-लेन की सड़कें, बेहतर ग्रामीण कनेक्टिविटी, प्रत्येक गांव व मजरे में बिजली व पानी आदि की अच्छी व्यवस्था की गई
    • विगत साढ़े 07 वर्षों में प्रदेश सरकार ने राज्य के 02 करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य किया
    • 56 लाख गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई, 01 लाख 20 हजार मजरों तक बिजली पहुंचाई गई
    • 01 करोड़ 56 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 01 करोड़ 83 लाख परिवारों को निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किए गए
    • प्रदेश सरकार द्वारा एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर 64 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया
    • प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या ऋषियों तथा संतों की परम्परा से जुड़ी
    • अयोध्या में किसानों को जमीन का 1700 करोड़ रु0 मुआवजा प्रदान किया गया, 6,461 दुकानों का पुनर्वास किया गया
    • अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, एयरपोर्ट पथ तथा अयोध्या को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर से जोड़ने वाले मार्ग फोरलेन हो चुके
    • 821 एकड़ भूमि पर इण्टरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका, कुछ ही दिनों के बाद अयोध्या इण्टरनेशनल कनेक्टिविटी से जुड़ने वाला
    • अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन रही, भगवान सूर्य की ऊर्जा से यहां प्रकाश जगमगायेगा अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम बनने जा रहा
    • अयोध्या में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत अब तक 43,664 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 19,964 आवास स्वीकृत किए गए
    • अयोध्या में ‘हर घर जल योजना’ के माध्यम से 1,184 राजस्व ग्रामों में प्रत्येक घर तक पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा

      CM Yogi Adityanath ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश व प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। नए भारत में विकास और सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण प्राप्त हो रहा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। प्रदेश विकास का मॉडल बन रहा है। डबल इंजन सरकार विकास, सुरक्षा, निवेश, रोजगार को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

    मुख्यमंत्री जी आज जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 10 अरब 04 करोड़ 75 लाख रुपये लागत की कुल 83 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इनमें 82 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक लागत की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 09 अरब 21 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक लागत की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। यह परियोजनाएं नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, समाज कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से सम्बन्धित हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रतीकात्मक चेक, अनुदान पत्र,सिलाई मशीन, प्रमाण पत्र एवं आवास की चाभी प्रदान की।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि सरकार अच्छी होती है, तो विकास की प्रक्रिया स्वयं ही गति प्राप्त करने लगती है। अच्छी सरकार सुरक्षा शांति और सौहार्द का माहौल बनाती है। युवाओं के लिए रोजगार की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाती है। बिना भेदभाव विकास कार्यों तथा कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों, महिलाओं तथा युवाओं आदि तक पहुंचाकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य करती है। प्रदेश में साढ़े 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। 02 करोड़ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। 60 लाख से अधिक उद्यमियों को प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए प्रेरित कर स्वतः रोजगार से जोड़ने का काम किया गया है। वर्ष 2017 से पूर्व, यही प्रदेश देश के विकास का बैरियर माना जाता था। आज डबल इंजन सरकार प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ कार्य कर रही है। अन्नदाता किसानों की खुशहाली, बेटियों और बहनों की सुरक्षा व स्वावलम्बन तथा व्यापारियों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि साढ़े 07 वर्ष पूर्व प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट था। प्रदेश में अराजकता चरम पर थी। विकास की योजनाओं में भेदभाव किया जाता था। महापुरुषों का अपमान किया जाता था। माफियाओं की समानान्तर सरकारें चलती थीं। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाया। आज प्रदेश में 2-लेन व 4-लेन की सड़कें, बेहतर ग्रामीण कनेक्टिविटी, प्रत्येक गांव व मजरे में बिजली व पानी आदि की अच्छी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गरीब को बिना भेदभाव के आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

    विगत साढ़े 07 वर्षों में प्रदेश सरकार ने राज्य के 02 करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य किया है। 56 लाख गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 01 लाख 20 हजार मजरों तक बिजली पहुंचाई गई है। 01 करोड़ 56 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 01 करोड़ 83 लाख परिवारों को निःशुल्क सिलेंडर प्रदान किए गए हैं। इस योजना के अन्तर्गत होली तथा दीपावली के पर्व पर भरा हुआ निःशुल्क गैस सिलेण्डर देने का कार्य गत वर्ष से प्रारम्भ हो चुका है। आगामी दीपावली पर्व परपुनः भरा हुआ निःशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त होगा। प्रदेश में 15 करोड़ लोग निःशुल्क राशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर 64 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। यह कार्य वर्ष 2017 से पूर्व सम्भव नहीं थे।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या ऋषियों तथा संतों की परम्परा से जुड़ी हुई है। अयोध्या में किसानों को जमीन का 1700 करोड़ रुपये मुआवजा प्रदान किया गया है। अयोध्या धाम में अब तक 03 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं। जब यहां दीपोत्सव पर मंदिरों व घाटों पर दीप जलते हैं, तो अपराधियों तथा देश के दुश्मनों को परेशानी होती है, क्योंकि उन्हें पता है कि अयोध्या में जलने वाला दीप प्रदेश व देश को रोशन करेगा। इससे निकलने वाला प्रकाश बुराइयों तथा देश के दुश्मनों को भी समाप्त करने का सामर्थ्य रखता है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिस अयोध्या को बिजली तथा विकास से वंचित किया गया, उस अयोध्या में डबल इंजन सरकार ने 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। पहले अयोध्या में इतना विकास कभी नहीं हुआ। हम सभी आज 1,004 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर फिर से आए हैं। यहां 6,461 दुकानों का पुनर्वास किया गया। इसके अन्तर्गत किसी व्यक्ति को दुकान तथा किसी को कम्पनसेशन प्रदान किया गया। एफ0ए0आर0 में छूट देकर जमीन के पिछले भाग पर दुकान बनाने की अनुमति दी गई। नक्शा पास करवाया गया। आज अयोध्या दुनिया की सुन्दरतम नगरी बन रही है। देश और दुनिया के सनातन धर्मावलम्बी आज यहां आने को उत्सुक हैं।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, एयरपोर्ट पथ तथा अयोध्या को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर से जोड़ने वाले मार्ग 4-लेन हो चुके हैं। हजारों वर्ष पहले प्रभु श्रीराम अयोध्या धाम में पुष्पक विमान से आए थे। पहले अयोध्या में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट एक कल्पना थी। आज यहां 821 एकड़ भूमि पर इण्टरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है। अयोध्या की देश के अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी है। कुछ ही दिनों के बाद अयोध्या इण्टरनेशनल कनेक्टिविटी से जुड़ने वाला है। अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन रही है। भगवान सूर्य की ऊर्जा से यहां प्रकाश जगमगाएगा।

    अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 मार्गांे के शिलान्यास का कार्य हो रहा है। इसके साथ ही, यहां पर रेवना में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए भी 09 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। इससे यहां के युवा भी ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ, एशियाई खेलों तथा विश्व चैम्पियनशिप के लिए स्वयं को तैयार कर भारत के गौरव को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकंेगे। विकास परियोजनाओं तथा कार्यों से अयोध्या धाम में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

    अयोध्या में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत अब तक 43,664 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 19,964 आवास स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत मिल्कीपुर में 8,195 आवासों हेतु धनराशि लाभार्थियों के खातों में अन्तरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 2,369 लाभार्थियों को आवास की सुविधा प्रदान की गई है। अयोध्या में ‘हर घर जल योजना’ के माध्यम से 1,184 राजस्व ग्रामों में प्रत्येक घर तक पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व अन्नदाता किसान आत्महत्या करता था। आज अयोध्या में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 04 लाख 21 हजार किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इनके खातों में अब तक 1,430 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत मिल्कीपुर के 94,549 किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है। जनपद में युवाओं को 67,014 स्मार्टफोन तथा 26,974 टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं।

    आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 09 लाख 726 व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं। इसके अन्तर्गत प्रतिवर्ष 05 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 30,245 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। 01 लाख 08 हजार 228 वृद्धजनों, 54,529 निराश्रित महिलाओं तथा 11,603 दिव्यांगजन को मासिक पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अयोध्या में 59 गो-आश्रय स्थलों में 12,611 से अधिक गोवंश संरक्षित किए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भी 04 लाख 32 हजार राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने भी सम्बोधित किया।

    इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र  यादव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्री रामचन्द्र यादव, डॉ0 अमित सिंह चौहान, डॉ0 हरिओम पाण्डेय, श्री अवनीश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    source: http://up.gov.in

  • CM Yogi Adityanath आज से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर जाएंगे; PM Modi और Amit Shah से मुलाकात करेंगे; देंगे प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड

    CM Yogi Adityanath आज से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर जाएंगे; PM Modi और Amit Shah से मुलाकात करेंगे; देंगे प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड

    CM Yogi Adityanath आज से तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना होंगे:

    CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath आज से तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना होंगे। अपने दिल्ली दौरे के दौरान CM Yogi Adityanath, Pm Modi, गृह मंत्री Amit Shah और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. CM Yogi आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम को जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, वह कल शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे.

    CM Yogi आज होंगे रवाना

    CM Yogi Adityanath आज शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. नीति आयोग की बैठक कल यहां होगी. इस बैठक में CM Yogi  शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, CM Yogi, PM Modi और Amit Shah समेत पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात के दौरान CM Yogi, PM Modi को राज्य में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद सियासी पारा गरमा गया है. केशव प्रसाद द्वारा अपना बयान जारी करने के दो दिन बाद, उन्होंने भाजपा प्रमुख नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली की यात्रा की। केशव के बाद बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे. अब CM Yogi भी तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं.

    आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे

    आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. इसकी समीक्षा के लिए CM Yogi पिछले कुछ दिनों में विभिन्न विभागों के साथ बैठकें कर चुके हैं और अपने विधायकों से जवाब मांग रहे हैं. CM Yogi ने यह बैठक बुधवार को क्रमश: मुरादाबाद और बरेली मंडल के विधायकों-एमएलसी के साथ की. इन बैठकों के दौरान CM Yogi ने 2024 के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणों की जानकारी ली. इसके अलावा CM Yogi ने आपसी मतभेद भुलाकर आगामी चुनाव की तैयारी करने का भी निर्देश दिया। अपने दिल्ली दौरे के दौरान CM Yogi, PM Modi के साथ आगामी चुनावों की रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे.

  • CM Yogi Adityanath की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य फिर नहीं पहुंचे, कई मंत्रियों से मुलाकात की; सियासी गलियारों में चर्चा तेज

    CM Yogi Adityanath की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य फिर नहीं पहुंचे, कई मंत्रियों से मुलाकात की; सियासी गलियारों में चर्चा तेज

    CM Yogi Adityanath की बैठक में फिर नहीं पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य:

    CM Yogi Adityanath Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य CM Yogi Adityanath द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए, जिससे राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। लोकसभा चुनाव के बाद से Deputy CM भाजपा की सभी बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कल गुरुवार को CM Yogi Adityanath ने फिर से मेरठ और प्रयागराज जिलों में बैठक बुलाई और केशव मौर्य इस बैठक में शामिल नहीं हुए. CM आवास के बगल में सरकारी आवास पर रहने के दौरान उन्होंने कई पूर्व और वर्तमान मंत्रियों से मुलाकात की.

    CM ने बुलाई मेरठ और प्रयागराज मंडल की बैठक

    आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. इसकी समीक्षा के लिए CM Yogi Adityanath पिछले कुछ दिनों में विभिन्न विभागों के साथ बैठकें कर चुके हैं और अपने विधायकों से जवाब मांग रहे हैं. इस संबंध में CM ने गुरुवार को मेरठ और प्रयागराज मंडल की बैठक बुलाई. प्रयागराज मंडल की बैठक में भाजपा के साथ अपना दल (एस) विधायक भी शामिल हुए। बैठक में पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता उर्फ ​​नंदी समेत सभी विधायक मौजूद रहे. CM ने सभी विधायकों से लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की और हार के कारणों की जानकारी ली. लेकिन Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ में होते हुए भी बैठक में शामिल नहीं हुए.

    उपमुख्यमंत्री ने मुलाकात की इन मंत्रियों से 

    सूत्रों के मुताबिक, Deputy CM के कुछ करीबी लोगों ने बताया कि जब CM Yogi बैठक कर रहे थे, उसी समय Deputy CM का भी कार्यक्रम था. इसलिए वह बैठक में भाग लेने में असमर्थ थे। वहीं, Deputy CM ने अपने आवास पर नेताओं व जनप्रतिनिधियों से मिलते रहे. गुरुवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ​​मोती सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी और प्रदेश मंत्री दिनेश कार्तिक समेत कई लोगों ने केशव से मुलाकात की.

  • CM Yogi Adityanath ने कहा, “आपसी मतभेद भुलाकर 2027 के चुनाव को जीतने की तैयारी में जुटे..।”

    CM Yogi Adityanath ने कहा, “आपसी मतभेद भुलाकर 2027 के चुनाव को जीतने की तैयारी में जुटे..।”

    CM Yogi Adityanath ( मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ) News:

    CM Yogi Adityanath ने कल (बुधवार) आगामी उपचुनाव और 2027 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक की। CM ने यह बैठक क्रमश: मुरादाबाद और बरेली मंडल के विधायक-एमएलसी के साथ की. इन बैठकों के दौरान CM ने 2024 के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारणों की जानकारी ली. इसके अलावा CM Yogi Adityanath ने आपसी मतभेद भुलाकर आगामी चुनाव की तैयारी करने का भी निर्देश दिया।

    बैठक में लोकसभा परिणाम 2024 पर चर्चा हुई:

    आपको बता दें कि CM Yogi Adityanath ने बुधवार सुबह 11.30 बजे बरेली जिले की बैठक बुलाई और शाम 7 बजे मुरादाबाद जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. दोनों बैठकों में चर्चा की शुरुआत लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर हुई. सीएम ने पूछा कि चुनाव में अपेक्षित नतीजे क्यों नहीं आये. चुनाव में अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बरेली के कुछ विधायकों ने कहा कि कार्यकर्ता उदासीन बने हुए हैं। दूसरे दलों के नेताओं को शामिल करने से पहले पार्टी पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से सलाह ली जाए तो माहौल बेहतर होगा। इस बीच बरेली के जन प्रतिनिधियों ने CM के सामने आते ही अधिकारियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जा रही है. इस पर CM Yogi Adityanath ने उन अधिकारियों के नाम पूछे जिन्होंने मनमानी की। उन्होंने कहा कि साक्ष्य और नाम देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

    जानिए विधायक ने क्या कहा:

    CM Yogi Adityanath के सवाल का जवाब देते हुए कई विधायकों ने कहा कि चुनावी आचरण और रणनीति में खामियां थीं. कुछ उम्मीदवार अति आत्मविश्वास के कारण जनता तक पहुंचने में असफल हो जाते हैं। उनके आरामपसंद अंदाज को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने उतनी मेहनत नहीं की, जितनी उम्मीद थी। हालाँकि, मुरादाबाद में जन प्रतिनिधियों ने मुसलमानों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के कारणों का हवाला दिया। CM ने सभी की बातों को ध्यान से सुना और कई जरूरी निर्देश दिये.

    CM Yogi ने दिए निर्देश:

    2024 के लोकसभा चुनाव में विभिन्न क्षेत्रों के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की स्थिति को समझने के बाद CM Yogi Adityanath ने उनसे आपसी मतभेद भुलाकर 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. उन्होंने विधायकों को प्रतिदिन सुबह अपने कार्यालयों में जनता दर्शन करने की सलाह दी। लोगों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें. इसके बाद, दिन के दौरान क्षेत्र का अन्वेषण करें। उन्होंने आगामी चुनाव के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने को कहा.

  • CM Yogi Adityanath ने शुभारंभ किया ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान’, आज 36.50 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनेगा 

    CM Yogi Adityanath ने शुभारंभ किया ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान’, आज 36.50 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड बनेगा 

    CM Yogi Adityanath ने किया ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान’ का शुभारंभ, आज बनेगा 36.50 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड:

    CM Yogi Adityanath की पहल पर ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024′ आज 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश के महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। CM Yogi Adityanath ने इस अभियान की शुरुआत की. CM Yogi Adityanath ने सबसे पहले लखनऊ के अकबरनगर में आयोजित कार्यक्रम में हरिशंकरी का पौधारोपण किया. “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में वन विभाग ने 36.50 करोड़ पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा करने की तैयारी की है। प्रदेश आज 36.50 करोड़ रुपये का पौधारोपण कर रिकार्ड बनाएगा।

    CM Yogi Adityanath राजधानी में अयोध्या रोड पर कुकरैल नदी के किनारे सौमित्र वन में पौधारोपण करेंगे। कार्यक्रम में वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार सक्सेना भी उपस्थित रहेंगे। अभियान के अनुसार, 2026-27 तक राज्य में हरित क्षेत्र 9 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगा। योगी सरकार सभी के सहयोग से इसे हासिल करेगी। पिछले साल की तरह इस साल भी विभाग इस लक्ष्य को हासिल करने में जुटा है, साथ ही सुरक्षित पौधारोपण की तैयारी भी शुरू कर दी है। अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में भी पौधे लगाए जाएंगे. सभी के लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। सर्वाधिक पौधे रोपने का लक्ष्य लखनऊ मंडल को दिया गया है। लखनऊ में चार करोड़ एक लाख 73 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। कानपुर जिले में 2.96 करोड़, चित्रकूट में 2.89 करोड़, झांसी में 2.82 करोड़, मीरजापुर में 2.62 करोड़, अयोध्या में 2.39 करोड़, देवीपाटन में 2.14 करोड़, प्रयागराज में 20.7 करोड़ , बरेली में 1.91 करोड़ , वाराणसी में 1.76 करोड़ , मुरादाबाद में 1.83 करोड़, आगरा में 168 करोड़, गोरखपुर में 1.65 करोड़, आज़मगढ़ में 1.65 करोड़, 1.30 करोड़, अलीगढ़ में 1.22 करोड़ , मेरठ जिले में 1.16 करोड़, बस्ती में 1.11 करोड़ और सहारनपुर में 90.23 लाख पौधे लगेंगे। ज़िला। पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी।

    वन मंत्री : सभी को पौधे लगाने चाहिए

    कार्यक्रम में वन मंत्री अरुण सक्सेना भी मौजूद थे. योजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने, उत्तर प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने, हर घर में पानी पहुंचाने और राज्य को बीमारी मुक्त बनाने के लिए मैं मुख्यमंत्री को सलाम करता हूं।” इस बार लखनऊ में बहुत गर्मी थी . पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी को मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। मैं अपने राज्य के सभी लोगों से एक पेड़ लगाने के लिए कहूंगा। जब आप पेड़ लगाएं तो अपनी मां को याद करें। फल और सहिजन के पेड़ भी लगाए गए हैं। जिन लोगों के पास बगीचे हैं उन्हें अपने बगीचों में पेड़-पौधे लगाने चाहिए।

  • CM Yogi का शुक्रिया क्यों कर रहे यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड के कांवड़ियां ? बोले- ऐसा ही CM चाहिए

    CM Yogi का शुक्रिया क्यों कर रहे यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड के कांवड़ियां ? बोले- ऐसा ही CM चाहिए

    CM Yogi Adityanath का शुक्रिया कर रहे यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड के कांवड़ियां

    CM Yogi News: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन के पहले दिन से शुरू होगी कांवर यात्रा. लेकिन यात्रा से पहले CM Yogi सरकार ने उत्तर प्रदेश में कांवर यात्रा मार्ग पर दुकानें और ठेले चलाने वालों को दुकानों और ठेलों के बाहर अपना नाम लिखने का आदेश दिया है. इससे कांवरियों को पता चल जायेगा कि वे किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं. इस फैसले के बाद कांवरियों ने CM Yogi की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवरियों का तांता लग गया है. अगर बात करें मेरठ की तो यहां के कावड़ियों ने उत्तर प्रदेश की व्यवस्था की खुलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यूपी में CM Yogi की सरकार है. योगी के पास उत्तराखंड से भी अच्छी व्यवस्थाएं हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल भी योगियों की विधाओं का अध्ययन कर रहे हैं. इसलिए वे चाहते हैं कि राजस्थान में भी योगी जैसा मुख्यमंत्री हो.

    बम-बम जयकार कावड़ मार्ग

    मेरठ में कावड़ मार्ग पर बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। कावड़ मार्ग पर दुकानों पर संचालक का नाम अंकित होना चाहिए। कावड़ी इसका खुलकर समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि Yogi का यह क्रम सर्वोत्तम है। क्योंकि कावड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखना बहुत जरूरी है. कावड़ यात्रा के दौरान वह शराब, धूम्रपान और मांस खाने से परहेज करते हैं, ऐसे में अगर खाने में कुछ गड़बड़ी हो जाए तो यात्रा का मतलब ही खत्म हो जाता है।

    राजस्थान के कावड़ियों ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की

    उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं यूपी में राजस्थान के कावड़ियों ने योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की व्यवस्था उत्तर प्रदेश से बेहतर है। सड़कें साफ़ हैं और कोई कूड़ा नज़र नहीं आता। इसके अतिरिक्त पथ प्रकाश एवं पुलिस प्रबंधन की व्यवस्था उत्तम है।

  • CM Yogi वृक्षारोपण का शुभारंभ करेंगे, 20 जुलाई को UP में ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान’ मनाया जाएगा

    CM Yogi वृक्षारोपण का शुभारंभ करेंगे, 20 जुलाई को UP में ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान’ मनाया जाएगा

    CM Yogi करेंगे वृक्षारोपण का शुभारंभ, 20 जुलाई को UP में ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान’

    CM Yogi  की पहल पर 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश में एक भव्य महोत्सव के रूप में “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024” का नाम दिया जाएगा। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में सरकार ने इस साल 36.46 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और वन विभाग ने 36.5 करोड़ पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा करने की तैयारी कर ली है. 2026-27 तक राज्य में हरित क्षेत्र 9 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो जायेगा। इसके लिए जनसहयोग भी जरूरी है. वहीं, विभिन्न विभागों और विभागों ने राज्यव्यापी गतिविधि लक्ष्य भी निर्धारित किए हैं। सभी को अच्छी गुणवत्ता के पौधे आसानी से मिल सकें, इसके लिए CM Yogi सरकार की ओर से समुचित तैयारी करने के भी निर्देश हैं. CM Yogi लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र में वृक्षारोपण स्थल का उद्घाटन करेंगे.

    CM Yogi जल्द ही कार्यभार संभालेंगे

    CM Yogi आदित्यनाथ ‘वृक्षारोपण-वृक्ष बचाएं जन अभियान-2024’ परियोजना के तहत वृक्षारोपण का शुभारंभ करेंगे. वह लखनऊ के अकबर नगर इलाके में इसकी लॉन्चिंग करेंगे. CM Yogi ने भी आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष 36.46 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल किया है। हर हाल में 20 जुलाई से पहले इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभिन्न विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें . आयोजन को लेकर वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि वन विभाग निःशुल्क पौधे उपलब्ध करायेगा।

    पौधारोपण की तैयारी में जुटा विभाग

    CM Yogi सरकार सभी के सहयोग से इसे हासिल करेगी। पिछले साल की तरह इस साल भी विभाग इस लक्ष्य को हासिल करने में जुटा है, साथ ही सुरक्षित पौधारोपण की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस उद्देश्य के लिए, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को 14.29 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास मंत्रालय को 13 करोड़ रुपये, कृषि विभाग को 2.80 करोड़, रुपये, बागवानी विभाग को 1.55 करोड़ रुपये, 127 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पंचायती राज को 127 करोड़ रुपये और राजस्व विभाग को 1.05 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. शहरी विकास 44.97 लाख रुपये, उच्च शिक्षा 22.54 लाख रुपये, रेशम 14.19 लाख रुपये, लोक निर्माण 14.93 लाख रुपये, रेलवे 12.66 लाख रुपये, जल शक्ति 13.41 लाख रुपये, बेसिक शिक्षा 15.43 लाख रुपये, स्वास्थ्य विभाग 19.91 लाख रुपये, स्वास्थ्य विभाग 15.55 रुपये लाख रुपया. उद्योग (एमएसएमई), औद्योगिक विकास विभाग 11.63 लाख रुपये, घरेलू 10 लाख रुपये, पशुपालन 7.26 लाख रुपये, ऊर्जा 5.6 लाख रुपये, सहकारिता 7.6 लाख रुपये, आवास विकास 8.38 लाख रुपये। रक्षा मंत्रालय से 4.95 लाख रुपये, तकनीकी शिक्षा के लिए 8.06 लाख रुपये और लेबर पार्टी से 2.69 लाख रुपये के आवंटन के साथ, परिवहन मंत्रालय का लक्ष्य 2.53 लाख से अधिक पेड़ लगाना है।

    18 मंडलों में भी पौधे लगाए जाएंगे

    अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में भी पौधे लगाए जाएंगे. सभी के लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। सर्वाधिक पौधे रोपने का लक्ष्य लखनऊ मंडल को दिया गया है। लखनऊ में 4 करोड़ 1 लाख  73 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। कानपुर जिले में 2.96 करोड़ रुपये, चित्रकूट में 2.89 करोड़ रुपये, झांसी में 2.82 करोड़ रुपये, मीरजापुर में 2.62 करोड़ रुपये, अयोध्या में 2.39 करोड़ रुपये, देवीपाटन में 2.14 करोड़ रुपये, प्रयागराज में 20.7 करोड़ रुपये, बरेली में 1.91 करोड़ रुपये, वाराणसी में 1.76 करोड़ रुपये, मुरादाबाद में 0.83 करोड़ रुपये आगरा में 1.68 करोड़ रुपये, गोरखपुर में 1.65 करोड़ रुपये, आज़मगढ़ में 1.65 करोड़ रुपये से 1.30 करोड़ रुपये, अलीगढ़ में 1.22 करोड़ रुपये, मेरठ जिले में 1.16 करोड़ रुपये, बस्ती में 1.11 करोड़ रुपये और सहारनपुर में 90.23 लाख रुपये की पौधे लगेंगे। पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464