Tag: Shri Jogaram Patel

  • संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel ने दुन्दाड़ा में जनसभा को किया संबोधित

    संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel ने दुन्दाड़ा में जनसभा को किया संबोधित

    Jogaram Patel: ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ से तीव्र औद्योगिक विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

    संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री Jogaram Patel ने रविवार को जोधपुर के दुन्दाड़ा में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। श्री पटेल ने कहा दीपावली का पर्व सम्पूर्ण देश में शांति,सौहार्द एवं प्रेम भाव के साथ मनाया गया। ईश्वर सभी प्रदेशवासियों को सुख–समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करें।

    प्रदेश सरकार विकसित एवं अग्रणी राजस्थान बनाने के लिए कृत संकल्पित

    संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के संवेदनशील एवं कुशल नेतृत्व में विकसित एवं अग्रणी राजस्थान बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ से प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश आयेगा। इस समिट से प्रदेश के तीव्र औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

    5 वर्ष में चार लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

    श्री पटेल ने कहा युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश सरकार ने रोडमैप तैयार कर इस वर्ष एक लाख एवं आगामी 5 वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने युवा हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश पेपर लीक गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपादित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा मार्च 2025 तक चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ के पदों पर लगभग 52000 कार्मिकों के नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

    विभिन्न परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने पर पेयजल समस्या का होगा स्थाई समाधान

    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्षों से लंबित ‘ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (ईआरसीपी) से  और यमुना जल समझौते का कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही इन परियोजनाओं का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे क्रमशः पूर्वी राजस्थान को पेयजल एवं सिंचाई सुविधा और शेखावाटी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही लिफ्ट केनाल के तृतीय फेज का कार्य पूर्ण होने पर जोधपुर,पाली एवं बाड़मेर जिले में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा।

    कृषि एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार

    श्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 6000 रुपए को राज्य सरकार ने बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है।
    श्री पटेल ने कहा क्षेत्र के किसानों भाइयों को कृषि आदान–अनुदान की राशि शीघ्र उनके खातों में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मूंग एवं बाजरा की फसल के बीमा क्लेम के संबंध में जिला स्तरीय समिति में किसानों के पक्ष में फैसला हो चुका है और प्रकरण राज्य स्तरीय समिति के समक्ष लंबित है। राज्य स्तर पर किसानों के हित में निर्णय करवाकर बीमा क्लेम दिलाया जाएगा।

    कार्यक्रम में राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई, पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी  सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • संसदीय कार्य मंत्री Shri Jogaram Patel की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

    संसदीय कार्य मंत्री Shri Jogaram Patel की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

    Shri Jogaram Patel: बजट घोषणाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है

    संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को जोधपुर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक  आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र की पेयजल समस्याओं और जलापूर्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने जल संरक्षण एवं संग्रहण,जल प्रबंधन और ग्राम स्तर पर पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार  मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हैं। राज्य में भविष्य की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है।

    श्री पटेल ने कहा राज्य बजट में पेयजल परियोजनाओं संबंधी घोषणाओं का धरातल पर क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। सभी परियोजनाओं का तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।

    श्री पटेल ने कहा हमारा उद्देश्य है कि विधानसभा क्षेत्र लूणी के हर गाँव और ढाणी तक समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। बेहतर जल प्रबंधन कर आमजन के लिए जलापूर्ति का स्थाई रूप समाधान के लिए रोडमैप बनायें। उन्होंने कहा जल संसाधनों के संरक्षण और उनके उचित उपयोग के लिए विभाग को सामुदायिक सहयोग से कार्य करने की आवश्यकता है।

    श्री पटेल ने लूणी क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं एवं जल जीवन मिशन के कार्यों को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री Jogaram Patel की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा

    संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री Jogaram Patel की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा

    Jogaram Patel: बजट घोषणाओं का समयबद्ध धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो

     Jogaram Patel: संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को जोधपुर जिले कि पंचायत समिति लूणी के सभागार में सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग,शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
    संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का एक ही ध्येय है कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध तरीके से धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से कार्य संपादित करें।

    शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर करें —

    श्री पटेल ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर विद्यालय एवं छात्रों के हित में करें।उन्होंने कहा संस्था प्रधान विद्यालय को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए विशेष प्रयास करें।

    जोधपुर को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाना है —

    श्री पटेल ने कहा कि हमें मिलकर जोधपुर को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का  सर्वश्रेष्ठ जिला बनाना है।
    उन्होंने एसडीएमसी एवं एसएमसी की बैठक नियमित रूप से करने एवं दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय में अवसंरचना विकास करवाने के लिए निर्देशित किया। महाविद्यालयों में सोलर पैनल लगाने एवं जल संरक्षण के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश
    संसदीय कार्य मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के प्राचार्यों को बजट घोषणा में स्वीकृत नवीन महाविद्यालयों का अस्थाई भवन में संचालन करने,सभी महाविद्यालयों के भवन की छत पर सोलर पैनल लगाने एवं जल संरक्षण के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं पालन करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने महाविद्यालय में अवसंरचना विकास एवं टीचिंग एवं नॉन टीचिंग फ़ैकल्टी की आवश्यकता के प्रस्ताव बनाकर विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए।

    उच्च शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की हुई समीक्षा —

    बैठक में उच्च शिक्षा विभाग की बजट घोषणा में नवीन महाविद्यालयों के अस्थाई संचालन,भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा गई।साथ ही विभाग की स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना,कालीबाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई।

    समग्र शिक्षा अभियान की हुई व्यापक समीक्षा —

    संसदीय कार्य मंत्री श्री पटेल ने समग्र शिक्षा अभियान की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गत शैक्षणिक सत्र में जोधपुर जिले से भवन निर्माण संबंधी 2700 प्रस्ताव भिजवाए गए जिसमें केवल 154 प्रस्ताव स्वीकृत हुए। उन्होंने समसा के अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों को यू डायस कोड एवं रिपोर्ट में सही जानकारी भरकर इस शैक्षणिक सत्र के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

    रूम टू रीड प्रदर्शनी का किया अवलोकन —

    संसदीय कार्य मंत्री ने रीड ए थॉन के पोस्टर का विमोचन किया और रूम टू रीड प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया।
    ये रहे उपस्थित बैठक में संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) श्रीमती सीमा शर्मा, सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ बलवीर चौधरी, सहायक निदेशक (अंग्रेजी माध्यम प्रकोष्ठ) श्री दिलीप सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी श्री पुरुषोत्तम राजपुरोहित, समसा के सहायक अभियंता श्री यशवंत चौधरी,श्री हनुमानसिंह सहित कॉलेज प्राचार्य, सीबीईओ एवं लूणी ब्लॉक के पीईईओ एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464