Tag: ROCL

  • Rajasthan ऑलिव कल्टिवेशन लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक आज

    Rajasthan ऑलिव कल्टिवेशन लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक आज

    Rajasthan (राजस्थान) Latest News:

    Rajasthan News: प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री वैभव गालरिया की अघ्यक्षता में शुक्रवार को Rajasthan ऑलिव कल्टिवेशन लिमिटेड (ROCL) के निदेशक मण्डल की बैैैठक  पंत कृषि भवन मे हुई।
    प्रमुख शासन सचिव ने ROCL को  कृषि में नवीन तकनीकों का उपयोग करने के प्रदर्शनों एवं अनुसंधानों पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स द्वारा उन्नत तकनीक को अधिकतम  कृषकों तक पहुंचाया जाये, जिससे किसानों के उत्पादन में वृृद्धि हो सके।
    बैठक में आरओसीएल के जैतून फार्मो व सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स में  किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। आर.ओ.सी.एल. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने  कम्पनी की गतिविधियों से निदेशक मण्डल को अवगत करवाया ।
    उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राजस्थान में जैतून की खेती लगभग 1 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में की जा रही है, जिसमें से 182 हैक्टेयर क्षेत्र में आर.ओ.सी.एल. द्वारा राज्य के विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्रों श्रीगंगानगर, नागौर, बीकानेर, जालौर, झून्झुनू, अलवर और जयपुर में सरकारी फार्मो पर खेती की जा रही है।
    Rajasthan सरकार ने इजराइल की मदद से जयपुर के बस्सी इलाके में किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे उपलब्ध कराने के लिए उत्कृृष्टता केन्द्र स्थापित किया है। उन्नत पैदावार का प्रशिक्षण देने व आधुनिक खेती के तौर-तरीके सिखाने के लिए उत्कृृष्टता केन्द्र अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464