Tag: Rajasthan

  • CM Sharma की केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट, राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं और विकास कार्यों की दी जानकारी

    CM Sharma की केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट, राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं और विकास कार्यों की दी जानकारी

    CM Sharma

    CM Sharma ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों श्री जे.पी.नड्डा, श्री प्रहलाद जोशी और श्री सी.आर.पाटिल से मुलाकात कर प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी।

    केन्द्रीय परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री से भेंट—

    मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जे.पी.नड्डा से शिष्टाचार भेंट की।

    इस अवसर पर श्री शर्मा ने दिसम्बर में जयपुर में होने वाले ‘राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024’ की तैयारियों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।

    केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर.पाटिल से भेंट—

    मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर.पाटिल से भेंट कर उनको राजस्थान में जल जीवन मिशन तथा ‘पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना’ (ई.आर.सी.पी.) की वर्तमान प्रगति एवं क्रियान्वयन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रदेश से संबंधित अन्य विकास कार्यों को लेकर उनके साथ वार्ता की।

    केन्द्रीय उपभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री से भेंट—

    मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने केन्द्रीय उपभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी से भेंट कर उन्हें राजस्थान में उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं, ऊर्जा क्षेत्र में नवाचारों एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि की विस्तृत जानकारी दी।

    इसके अतिरिक्त राज्य में खाद्य सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भविष्य की योजनाओं पर सार्थक चर्चा की।

  • भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण ‘Yudh Abhyas-2024’ राजस्थान में शुरू हुआ

    भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण ‘Yudh Abhyas-2024’ राजस्थान में शुरू हुआ

    ‘Yudh Abhyas-2024’

    भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण ‘’Yudh Abhyas-2024′’ का 20वां संस्करण आज राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण केन्द्र में शुरू हुआ। यह युद्धाभ्यास से 22 सितंबर 2024 तक चलेगा। यह युद्धाभ्यास वर्ष 2004 से प्रति वर्ष भारत और अमरीका के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जाता रहा है।

    इस संस्करण में सैन्य शक्ति और उपकरणों के संदर्भ में संयुक्त अभ्यास के दायरे में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 600 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व राजपूत रेजिमेंट की एक बटालियन के साथ-साथ अन्य शाखाओं और विभागों के कर्मी कर रहे हैं। समान शक्ति वाली अमरीकी टुकड़ी का प्रतिनिधित्व अमरीकी सेना की अलास्का स्थित 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की 1-24 बटालियन के सैनिक कर रहे हैं।

    Pic25BSL

    इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत उप-परंपरागत परिदृश्य में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है। यह अभ्यास अर्ध-रेगिस्तानी वातावरण में संचालन पर केंद्रित है।

    इस युद्ध प्रशिक्षण के दौरान किए जाने वाले सामरिक अभ्यासों में आतंकवादी कार्रवाई पर संयुक्त प्रतिक्रियासंयुक्त योजना और संयुक्त क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास शामिल हैं जिससे वास्तविक विश्व के आतंकवाद-रोधी मिशनों में मदद मिलेगी।

    युद्ध अभ्यास’ से दोनों पक्षों को संयुक्त अभियान चलाने की रणनीतितकनीक और प्रक्रियाओं में सर्वोत्तम अभ्यास साझा करने का अवसर मिलेगा। इससे दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता और सौहार्द विकसित करने में मदद मिलेगी। संयुक्त अभ्यास से रक्षा सहयोग भी बढ़ेगाजिससे दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और बढ़ोत्तरी होगी।

  • Back Pain: Office में काम करते समय परेशान करता, तो फॉलो करें ये टिप्स, जड़ से खत्म हो जाएगी समस्या

    Back Pain: Office में काम करते समय परेशान करता, तो फॉलो करें ये टिप्स, जड़ से खत्म हो जाएगी समस्या

    Back Pain: ऑफिस में काम करते समय पीठ और कमर में दर्द महसूस करते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें;

    Back Pain: काम करते समय लंबे समय तक एक ही स्थिति में रहने से Back Pain हो सकता है। वैसे तो Back Pain के कई कारण होते हैं, लेकिन गलत मुद्रा में बैठने से Back Pain हो सकता है। बैठने, खड़े होने, सोने और गाड़ी चलाने से भी Back Pain हो सकता है। यह तब भी हो सकता है जब आप अपनी स्थिति बदले बिना सीधे या एक ही स्थिति में लंबे समय तक बैठे रहते हैं।

    नर्सिंग ऑफिसर मुकेश लोरा हमें बताते हैं कि अपने हिप को 90 डिग्री की स्थिति में रखकर लगातार न बैठें। अपने कूल्हों को थोड़ा सीधा करके बैठ जाएं। इससे कमर में लचीलापन आता है। अपनी कमर के पीछे एक स्लाउच रखें। इससे पीठ के निचले हिस्से को सहारा मिलता है। हर समय अपनी पीठ सीधी करके न बैठें। काम करते समय समय-समय पर अपनी कमर को कुर्सी के पीछे की ओर झुकाएं। यह रीढ़ की हड्डी के प्राकृतिक एस-आकार के वक्र के लिए समर्थन प्रदान करता है। अपने पैरों को ज़मीन पर रखें और अपने पंजों के बल खड़े हो जाएँ। सीट के सामने और घुटनों के पीछे के लिए समर्थन प्रदान करता है। नर्सिंग ऑफिसर मुकेश लोरा का कहना है कि नियमित रूप से पोजीशन बदलना हमारे शरीर के लिए अच्छा है। चलने, बैठने और स्ट्रेचिंग से मांसपेशियों का तनाव कम हो सकता है।

    इससे पीठ दर्द से बचा जा सकता है

    ऐसी स्थिति में न बैठें जिससे आपको असुविधा हो। अगर कमर दर्द लंबे समय तक बना रहे तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अपने वर्कस्टेशन की अच्छी तरह जांच करें. हम अपनी मांसपेशियों पर बार-बार होने वाले तनाव से बच सकते हैं और मांसपेशियों के तनाव से राहत पा सकते हैं। हमारा वर्कस्टेशन उस समय के लिए उपयुक्त होना चाहिए जो हम दिन भर में कंप्यूटर पर बिताते हैं। जो लोग पूरे दिन कंप्यूटर के सामने काम करते हैं उन्हें अपने वर्कस्टेशन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कुर्सी कंप्यूटर डेस्क के अनुपात में होनी चाहिए। आपके मॉनिटर, माउस, कीबोर्ड और प्रकाश व्यवस्था का उचित स्थान महत्वपूर्ण है। यह बार-बार होने वाली तनाव को रोकता है।

    वर्कस्टेशन के बारे में क्या ख्याल है?

    आपके कार्य क्षेत्र के आकार से आपको आराम से बैठने और अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए अपने शरीर को अच्छी तरह से हिलाने की अनुमति मिलनी चाहिए। कंप्यूटर के दूसरे उपकरणों और सामान को आसानी से ले सकें। अपने कार्यस्थल पर काम करते समय, आपको अपनी ज़रूरत की चीज़ों तक आसानी से पहुँचने में सक्षम होना चाहिए और चीज़ों को उठाने के लिए बहुत अधिक झुकना या खिंचना नहीं पड़े। अपने कार्य केंद्र को निष्क्रिय रखें. इस पर अनावश्यक चीजें न डालें. डेस्क के नीचे की जगह खाली और साफ होनी चाहिए ताकि आप कंप्यूटर पर काम करते समय अपने पैरों को फैला सकें। कंप्यूटर डेस्क की ऊंचाई के अनुसार कुर्सी को समायोजित करने के बाद, अपने पैरों को रखने के लिए फुटरेस्ट का उपयोग करें। अपने पैरों को फर्श पर रखने से आपका शरीर अधिक थक सकता है।

  • उत्तराखंड सीएम धामी ने बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की

    उत्तराखंड सीएम धामी ने बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की

    उत्तराखंड सीएम धामी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।

    सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि उन्होंने सीएम शर्मा को इस साल की चारधाम यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जो 10 मई से शुरू होने वाली है।

    उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान मैं कोलकाता में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से मिला था। इस अवसर पर उन्हें 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा-2024 में भी आमंत्रित किया गया था।

    सीएम धामी पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रचार के हिस्से के रूप में सोमवार रात कोलकाता पहुंचे। कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पार्टी समर्थकों और नेताओं ने भव्य स्वागत किया।

    बंगाल की छह लोकसभा सीटों पर पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

    शेष संसदीय सीटों के लिए मतदान 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होगा। परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

    2014 के लोकसभा चुनाव में, टीएमसी ने राज्य में 34 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को केवल 2 सीटों पर समझौता करना पड़ा। सीपीआई (एम) ने 2 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 4 सीटें मिलीं।

    हालाँकि, 2019 के चुनावों में भाजपा ने टीएमसी के 22 के मुकाबले 18 सीटें जीतकर बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। कांग्रेस की सीटें गिरकर सिर्फ 2 रह गईं, जबकि वाम दलों को एक भी सीट नहीं मिली

  • लोकसभा आम चुनाव 2024: राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान

    लोकसभा आम चुनाव 2024: राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान

    लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत राजस्थान के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 61.53 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा आम चुनाव-2024 में वर्ष 2019 के मुकाबले 3 लोकसभा क्षेत्रों बाड़मेर, कोटा और बांसवाड़ा के मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हुई है। इस वर्ष बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक और करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है।

    8 लोकसभा क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों से आगे —

    श्री गुप्ता ने बताया कि 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जहां महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है। इसमें द्वितीय चरण वाले 5 और प्रथम चरण वाले 3 लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

    महिला (पुरूष) मतदाताओं का प्रतिशत—

    चूरू: 63.71 (63.51)

    झुंझनूं: 54.03 (51.92)

    सीकर: 58.92 (56.26)

    पाली: 57.25 (57.13)

    जालोर: 63.35 (62.48)

    उदयपुर: 68.01 (65.36)

    बांसवाड़ा: 75.75 (72.05)

    राजसमंद: 59.18 (57.63)

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 65.52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 65.03 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.49 फीसदी मतदान हुआ है। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 77.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

    निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत—

    द्वितीय चरण

    टोंक-सवाई माधोपुर: 57.13 (63.44 )

    अजमेर: 60.16 (67.32 )

    पाली: 57.75 (62.98 )

    जोधपुर: 64.86 (68.89 )

    बाड़मेर: 76.5 (73.3 )

    जालोर: 63.17 (65.74 )

    उदयपुर: 67.18 (70.32 )

    बांसवाड़ा: 74.41 (72.9 )

    चित्तौड़गढ़: 69.09 (72.39 )

    राजसमंद: 58.84 (64.87 )

    भीलवाड़ा: 60.74 (65.64 )

    कोटा: 71.86 (70.22 )

    झालावाड़-बारां: 70.02 (71.96 )

    प्रथम चरण—

    गंगानगर : 67.23 (74.77)

    बीकानेर : 54.58 (59.43)

    चूरू : 64.24 (65.90)

    झुंझुनूं : 53.65 (62.11)

    सीकर : 58.46 (65.18)

    जयपुर ग्रामीण : 57.67 (65.54)

    जयपुर : 64.01 (68.48)

    अलवर : 60.62 (67.17)

    भरतपुर : 53.44 (59.11)

    करौली-धौलपुर : 50.04 (55.18)

    दौसा : 56.41 (61.50)

    नागौर : 57.62 (62.32)

    राज्य में प्रथम चरण के तहत 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ 0.64 प्रतिशत मतदान भी शामिल हैं।

    source: https://dipr.rajasthan.gov.in

  • गौशालाओं में गौवंश को गर्मी और लू से बचाने के लिए गोपालन विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी

    गौशालाओं में गौवंश को गर्मी और लू से बचाने के लिए गोपालन विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी

    गोपालन विभाग द्वारा गर्मी तथा लू के प्रकोप से गौशालाओं में संधारित गौवंश को बचाने के लिए विभाग की ओर से विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें विशेष रूप से पशुओं के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में संचालित गौशालाओं में संधारित गौवंश के संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं और इनके संचालन के लिए इन्हें अनुदान भी दिया जाता है। इन गौशालाओं का संचालन स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दानदाताओं, भामाशाहों और जनसहयोग के माध्यम से किया जाता है। 
    गौशालाओं के उचित रख रखाव और गौवंशों की देखभाल के लिए गोपालन विभाग द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है।
    गोपालन विभाग की निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि बदलते हुए मौसम में हर बार गौशालाओं को इस तरह के दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। अभी गर्मी के मौसम में बढ़ते हुए तापमान और संभावित लू के प्रकोप से गौवंश को बचाने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की जिसमें गौवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी, चारा, भूसा एवं अन्य पशु आहार, गौवंश को ताप एवं लू से बचाने के लिए छाया आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश गौशालाओं को जारी किए गए हैं। साथ ही उन्हें बीमार, अशक्त एवं गर्भवती गौवंश की उचित देखभाल एवं आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृत गौवंश के शव का निस्तारण यथाशीघ्र सुरक्षित एवं सम्मानजनक तरीके से किया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे गर्मी के कारण बीमारी का खतरा न हो इसके लिए भी गौशालाओं को  लिखा गया है।
  • राजस्थान लोकसभा आम चुनाव-2024: लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का दिया संदेश

    राजस्थान लोकसभा आम चुनाव-2024: लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का दिया संदेश

    लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का दिया संदेश
    जालोर 26 अप्रेल। राजस्थान लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत शुक्रवार को लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों को बुजगों, युवाओं, महिलाओं सहित मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया।
    तीन पीढ़ियों ने किया एक साथ किया मतदान व सेल्फी ली
    लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान पिता, पुत्र व पौत्री ने एक साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान के उपरांत उन्होंने सेल्फी स्टेण्ड पर सेल्फी लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने का संदेश दिया।
    हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से करवाया गया वृक्षारोपण
      निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए किए गए नवाचार के तहत 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर हैप्पी आवर्स यानि सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाकर सम्मानित किया गया।
    मतदान केन्द्र पर फर्स्ट टाइम वोटर्स को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
    इसी प्रकार कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले प्रथम 25 फर्स्ट टाइम वोटर्स को तथा अन्य मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले शुरूआती 20 फर्स्ट टाइम वोटर्स को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
    फर्स्ट टाइम वोटर प्रियांश दवे ने प्रमाण पत्र के साथ ली सेल्फी
    जालोर विधानसभा में खिरणी बाव, ब्रह्मपुरी निवासी फर्स्ट टाइम वोटर प्रियांशु दवे पुत्र प्रवीण कुमार दवे ने प्रथम बार मतदान किया जिस पर उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रियांशु दवे ने प्रमाण पत्र के साथ सेल्फी ली तथा कहा कि मैंने पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाला तथा वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है।
    नवविवाहितों ने मतदान कर बताया वोट का महत्व
    जालोर विधानसभा के केशवना ग्राम में भाग संख्या 167 के मतदान केन्द्र पर नवविवाहित दुल्हन प्रियंका ने अपने पीहर आकर मतदान किया।
    इसी प्रकार बागोड़ा की कुका ग्राम पंचायत के मेडा ब्राह्मणन स्थित मतदान केन्द्र संख्या 95 तथा आहोर विधानसभा के सनवाड़ा स्थित मतदान केन्द्र संख्या 111 पर नवविवाहित दंपति ने मतदान कर लोकतंत्र में वोट की महत्व बताया।
    दूल्हा-दूल्हन की पोशाक में सजी इन जोड़ियों को देखकर लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को प्रशंसनीय बताया।
    प्रवासी मतदाताओं ने जालोर पहुँचकर किया मतदान
    जालोर जिले के प्रवासी मतदाताओं ने जालोर जिले में पहुँचकर अपने मत का प्रयोग किया। प्रवासी विनोद जैन ने अपने गृह क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मतदान किया तथा अन्य मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की बात कही।
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकलांग लोगों को मतदान का महत्व समझाया। दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली जागरूकता रैली

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकलांग लोगों को मतदान का महत्व समझाया। दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली जागरूकता रैली

    जिला निर्वाचन अधिकारी

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया दिव्यांगों को मतदान का महत्व
    – दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली जागरूकता रैली बूंदी 28  मार्च।

    लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर

    जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने दिव्यांगजनों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया।

    इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। रैली में शामिल दिव्यांग मतदाताओं ने तख्तियां के माध्यम से आमजन में लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान अधिकाधिक मतदान करने का संदेश प्रसारित किया।

    दिव्यांगजनों की जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर सूर्यमल्ल चौराहा , सब्जी मंडी, कोटा रोड होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आकर सम्पन्न हुई।

    इस पर अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन वयस्क दिव्यागों का मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा हुआ है,

    उनके नाम जुड़वाए जावे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध कराई गई है।

    मतदान बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, ताकि मतदान में किसी तरह की परेशानी नहीं आए।

    आयोग के निर्देशानुसार बूथ तक आने में अक्षम दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।

    उन्होंने कहा सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से अपने साथियों को मतदान के प्रति जागरूक करें और बूथ पर आकर मतदान करें। उन्होंने बताया कि अत्यधिक शारीरिक समस्या वाले दिव्यांगों के घर पर मतदान करवाये जाने के लिए विशेष टीमों का गठन करवाया जा रहा है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी अपील की कि सभी दिव्यांग मतदाता शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें। उन्होंने रैली के दौरान दिव्यांगजनों के बीच जाकर सक्षम एप डाउनलोड करने की तकनीकी जानकारियां भी दी।

    साथ ही दी गई परिवेदनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए।

    इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों से शत प्रतिशत मतदान करवाये जाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सक्षम एप तैयार किया गया है।

    सभी दिव्यांगजनों को यह ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आवश्यक जानकारियां भरनी चाहिए ताकि उन्हें मतदान के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा सके।

    इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीना, बाल संरक्षण अधिकारी गोविंदा गौतम,  कपूर चंद सेठिया ,स्काउट गाइड  स्काउट व रोवर रेंजर्स, स्वीप टीम आदि मौजूद रहे।

    source: https://dipr.rajasthan.gov.in/


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464