Tag: Rajasthan News

  • CM Bhajan Lal Sharna के आमंत्रण पर नव नियुक्त राज्यपाल एवं निवर्तमान राज्यपाल, ‘अभिनंदन-वंदन कार्यक्रम’ के तहत रात्रि भोज में हुए शामिल

    CM Bhajan Lal Sharna के आमंत्रण पर नव नियुक्त राज्यपाल एवं निवर्तमान राज्यपाल, ‘अभिनंदन-वंदन कार्यक्रम’ के तहत रात्रि भोज में हुए शामिल

    CM Bhajan Lal Sharna (मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा) News:

    CM Bhajan Lal Sharna News: प्रदेश के नव नियुक्त राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे़ एवं निवर्तमान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र बुधवार को CM Bhajan Lal Sharna के विशेष आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित अभिनंदन-वंदन कार्यक्रम के तहत रात्रि भोज में शामिल हुए।
    CM Bhajan Lal Sharna  ने स्वागत संबोधन में कहा कि श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे़ का प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में दायित्व ग्रहण करना हमारे लिए प्रसन्न्ता का क्षण है एवं जन सेवा का उनका व्यापक अनुभव प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होगा। CM Bhajan Lal Sharna ने कहा कि राज्यपाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर हमारी सरकार खरा उतरने में सफल रहेगी।
    श्री शर्मा ने निवर्तमान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों, विधानसभा, विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों में संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों के वाचन की शुरुआत, संविधान पार्क एवं संविधान वाटिकाओं की स्थापना के साथ ही विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर उनके द्वारा किए गए नवाचारों से प्रदेश लाभान्वित हुआ है।
    राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे़ ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में गांव-गरीब के कल्याण के लिए कार्य किया। सहकारिता के क्षेत्र में भी लंबे समय तक कार्य करने का अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि निवर्तमान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा संविधान को मजबूती प्रदान करने के लिए किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे।
    निवर्तमान राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना विश्व की सबसे अच्छी प्रस्तावना है और यह भारतीय संस्कृति का मूर्त रूप है। श्री मिश्र ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास एवं संवैधानिक जागरूकता के लिए किए गए विशेष प्रयासों का उल्लेख करते हुए अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए।
    इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव, उप मुख्ययमंत्री श्रीमती दिया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचंद बैरवा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, मंत्रिगण, विधायकगण एवं मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
  • Manu Bhaker: एक ही ओलम्पिक में दो पदक जितने वाली सुश्री मनु भाकर को राज्यपाल और मनोनीत राज्यपाल ने बधाई दी

    Manu Bhaker: एक ही ओलम्पिक में दो पदक जितने वाली सुश्री मनु भाकर को राज्यपाल और मनोनीत राज्यपाल ने बधाई दी

    Manu Bhaker को राज्यपाल और मनोनीत राज्यपाल ने बधाई दी:

    • एक ही ओलम्पिक में दो पदक जितने वाली Manu Bhaker को राज्यपाल और मनोनीत राज्यपाल ने बधाई दी
    • मिश्रित टीम में पदक प्राप्त करने वाले श्री सरबजोत सिंह को भी दी बधाई
    Manu Bhaker News: एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली निशानेबाज बनने वाली Manu Bhaker को और मंगलवार को उनके साथ खेलकर मिश्रित टीम में पदक प्राप्त करने वाले श्री सरबजोत सिंह को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और मनोनीत राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बधाई दी है।
    उन्होंने कहा कि यह संपूर्ण भारत के लिए गौरव के क्षण है। उन्होंने महिला शक्ति को नमन करते हुए इससे सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया है।
    उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाकर Ms. Bhaker ने इतिहास रच दिया है।  एक और कांस्य पदक जीतने के साथ ही एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली सुश्री मनु भाकर स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई है।
  • Governor Shri Kalraj Mishra का पांच वर्ष का कार्यकाल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हेतु “कुलाधिपति” पुरस्कार प्रांरभ किया

    Governor Shri Kalraj Mishra का पांच वर्ष का कार्यकाल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हेतु “कुलाधिपति” पुरस्कार प्रांरभ किया

    Governor Shri Kalraj Mishra (राज्यपाल श्री कलराज मिश्र) News:

    • राजभवन में देश का पहला संविधान पार्क बना
    • सभी 50 जिलों में रेडक्रॉस शाखाएं गठित हुई
    • राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
    143007 Image 8d708f05 b79e 47b9 8548 01d6be7004ff
    Governor Shri Kalraj Mishra ने कहा है कि राजस्थान में रहने के दौरान यहां के लोगों से मिले प्यार और अपनत्व को वह कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में जनता का जो विश्वास और भरपूर स्नेह मिला, उसी से वह राजभवन में  बहुत कुछ नया कर सके।
    Governor Shri Kalraj Mishra ने राजस्थान के राज्यपाल के रूप में अपने पांच वर्ष पूर्ण होने पर राजभवन के दरबार हॉल में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में  भावुक होते हुए कहा कि उन्हें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सभी प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं में कार्य करने का अवसर मिला पर राज्यपाल के रूप में सार्वजनिक जीवन में संविधान संस्कृति के लिए जो कार्य किया वह महत्वपूर्ण मानता हूं।
    Governor Shri Kalraj Mishra कहा कि भारत का संविधान पूरे देश का सर्वोच्च विधान है। इसलिए मैंने यह तय किया कि संविधान प्रमुख रहते हुए संविधान जागरूकता के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सामूहिक भाव का महत्व है। संविधान का आरंभ ही, “हम भारत के लोग” से होता है। उन्होंने कहा कि मूल संविधान भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत है। मैंने इस संविधान को धरती पर उतारने का प्रयास किया। राजभवन में देश का पहला संविधान पार्क निर्मित करने की पहल हुई। अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों से पूर्व संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों के वाचन की पहल की। विधानसभा में अभिभाषण से पहले संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों के वाचन का सूत्रपात किया। विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क निर्मित करवाए।
    अपने कार्यकाल के पांच वर्षों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि  प्रदेश के विश्वविद्यालयों में ‘च्वाईस बेस्ड सिस्टम’ लागू करने और सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय को ‘कुलाधिपति पुरस्कार’ प्रदान करने की पहल की गई। मासिक प्रतिवेदन के आधार पर विश्वविद्यालयों का नियमित मूल्यांकन भी राजभवन स्तर पर सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोहों को प्रति वर्ष आयोजित कर समय पर विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करने की ऐतिहासिक पहल हुई।  गांव गोद लेकर उनके विकास की पहल की गयी, जनजातीय क्षेत्रों में विकास को गति दी गई।
    Governor Shri Kalraj Mishra ने कहा कि राज्यपाल राहत कोष का पूरी तरह से डिजीटलाईजेशन कर इसके बैंक खाते में ऑनलाईन दान राशि जमा करवाने की सुविधा सॉफ्टवेयर बना कर उपलब्ध करवाई गयी। सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रदेश में संचालित समस्त ‘युद्ध विधवा छात्रावास एवं पुनर्वास केन्द्रों’ का नाम परिवर्तन कर ‘वीरांगना छात्रावास एवं पुनर्वास केन्द्र’ करने के साथ ही ‘वीरांगना पहचान पत्र’ की तर्ज पर शहीद की माता को ‘‘वीर माता पहचान पत्र’’ तथा शहीद के पिता को ‘‘वीर पिता पहचान पत्र’’ जारी करने का महत्वपूर्ण निर्णय भी राजभवन की पहल पर किया गया।
    Governor Shri Kalraj Mishra ने कहा कि प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान के अंर्तगत प्रदेशभर में निक्षय मित्र बनाकर टी.बी. उन्मूलन में जनभागीदारी बढ़ाई गई।  इसी तरह अंगदान के लिए रेडक्रॉस के जरिए जागरूकता की पहल की गई। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके किए कार्यों और नवाचारों को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सबके सामूहिक सहयोग और संकल्प से ही बहुत कुछ महत्वपूर्ण हो सका।
    राज्यपाल के सचिव श्री गौरव गोयल ने कहा कि Governor Shri Kalraj Mishra के मार्गदर्शन में राजस्थान में निरंतर नवाचार अपनाते हुए महत्वपूर्ण कार्य हुए। उन्होंने कहा कि श्री मिश्र का कार्यकाल सदा स्मरणीय रहेगा। प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविंद राम जायसवाल ने कहा कि उनके साथ कार्य करने से निरंतर सीखने और नया करने की प्रेरणा मिली। राजभवन की ओर से सचिव श्री गौरव गोयल ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
  • CM Bhajan Lal Sharma ने दिया विधानसभा में आश्वासन

    CM Bhajan Lal Sharma ने दिया विधानसभा में आश्वासन

    CM Bhajan Lal Sharma: राज्य सरकार प्रदेश में एमएसपी पर बाजरे की खरीद पर विचार करेगी, हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है, किसानों को लाभान्वित करने का होगा पूरा प्रयास

    CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद पर विचार करेगी। CM Bhajan Lal Sharma ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बाजरे की खरीद पर पूछे गए प्रश्न पर स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है।
    CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश के किसानों के साथ धोखा हुआ और एमएसपी पर बाजरे की फसल की खरीद नहीं की गई।  CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि गत सरकार के समय में बाजरे के किसानों को 1400 रुपए से 1500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर अपनी फसल बेचने को मजबूर होना पड़ा, जबकि उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों का बाजरा 2300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा था।
    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। वर्तमान सरकार के गठन के बाद बाजरे की पहली फसल आएगी। हम किसानों को लाभान्वित करने का पूरा प्रयास करेंगे।
    इससे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने बाजरे के उत्पादन और खरीद के सम्बन्ध में सदस्य डॉ. ऋतु बनावत द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी श्रीअन्न को देश-विदेश में बढ़ावा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार भी श्रीअन्न को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
    CM Bhajan Lal Sharma कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए तत्पर है। हमारी सरकार के समय में गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 रुपए प्रति किंव्ट्लअतिरिक्त बोनस देने, किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 650 करोड़ रुपए देने, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने एवं कृषि कनेक्शन जारी करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से प्रदेश में एमएसपी पर बाजरे की खरीद नहीं की गई है, लेकिन हमारी सरकार इस पर गम्भीरता से विचार करेगी।
    इससे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में वर्ष 2022.23 में 59 लाख 18 हजार 718 टन एवं 2023.24 में 43 लाख 82 हजार 760 मैट्रिक टन बाजरे का उत्पादन हुआ। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन सीजन वर्ष 2022.23 एवं 2023.24 के दौरान प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया। बाजरे का लक्ष्य निर्धारित नहीं होने से खरीद नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में आने वाली खरीफ फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।
  • CM Bhajan Lal Sharma ने वीर शहीदों को कारगिल विजय दिवस रजत जयन्ती पर अर्पित की श्रद्धांजलि;

    CM Bhajan Lal Sharma ने वीर शहीदों को कारगिल विजय दिवस रजत जयन्ती पर अर्पित की श्रद्धांजलि;

    CM Bhajan Lal Sharma (मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा) News:

    CM Bhajan Lal Sharma ने शुक्रवार को अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पर आयोजित कारगिल विजय दिवस रजत जयन्ती समारोह में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

    142711 Image 820d9938 d7e2 41de ace4 e7504c95d059

    इस अवसर पर CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि विषम परिस्थितियों मे सीमा पर मुस्तैदी के साथ मोर्चा सम्भालने वाले हमारे शूरवीरों की बहादुरी और अदम्य साहस अतुलनीय है। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे वीरों को मैं नमन करता हूं। CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि कारगिल के युद्ध में शहीद होने वाले राजस्थान के वीर सपूतों की वीरांगनाओं को भी मैं प्रणाम करता हूं जिन्होंने देश के लिए समर्पण की भावना दिखाते हुए सर्वोच्च त्याग की मिसाल पेश की।
    CM Bhajan Lal Sharma ने इस दौरान शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर कारगिल युद्व में साहस का परिचय देने वाले वीर सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री आनन्द कुमार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग 61 सबएरिया मेजर जनरल आर एस गोदारा सहित भारतीय सेना के उच्चाधिकारी, सैनिक, शहीदों के परिजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहेे।
  • Otaram Dewasi ने विधानसभा में बताया कि गत 5 वर्षों में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 377.52 करोड़ रूपये की सहायता

    Otaram Dewasi ने विधानसभा में बताया कि गत 5 वर्षों में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 377.52 करोड़ रूपये की सहायता

    Otaram Dewasi (आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी) News:

    Otaram Dewasi News: आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने आज विधानसभा में बताया कि गत 5 वर्षों में ओलावृष्टि से प्रभावित कुल 3 लाख 41 हजार 133 किसानों को 377.52 करोड़ रूपये की कृषि आदान-अनुदान सहायता वितरित की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि गत पांच वर्षों में केन्द्र द्वारा एसडीआरएफ गाइडलाइन्स के तहत 10314 करोड़ 44 लाख रुपए का अनुदान राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है।

    आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री Otaram Dewasi प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त होने पर पीड़ित किसानों को 6 माह में सहायता राशि दी जाती है। छः माह के बाद गुणावगुण के आधार पर परिक्षण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है।

    इससे पहले विधायक श्री घनश्याम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ने प्रदेश में विगत 5 वर्षों में ओलावृष्टि से प्रभावित काश्‍तकारों तथा कृषि आदान-अनुदान सहायता के रूप मे वितरित राशि का जिलेवार व वर्षवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

    आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री Otaram Dewasi ने बताया कि आपदा प्रबंधनसहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को ओलावृष्टि के लिए भारत सरकार से पृथक से राशि प्राप्‍त नहीं होती है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ गाईडलाइन के अनुसार वित्‍त आयोग के द्वारा की गई सिफारिश अनुसार गत पॉच वर्षों में 10314.44 करोड़ रुपए राशि प्राप्‍त हुई।

    Otaram Dewasi ने सदन को बताया कि फसल खराबा होने पर कृषि आदान अनुदान सहायता राशि का भुगतान भूमि की गुणवत्‍ता के आधार पर नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से काश्‍तकारों द्वारा बोई गई फसलों में गिरदावरी रिपोर्ट में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा होने पर भारत सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ नोर्म्‍स के प्रावधान अनुसार प्रभावित कृषकों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान किया जाता है। उन्होंने एसडीआरएफ नोर्म्‍स का विवरण सदन के पटल पर रखा।

    source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

  • CM Bhajan Lal Sharma की केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट

    CM Bhajan Lal Sharma की केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट

    CM Bhajan Lal Sharma का नई दिल्ली दौरा—

    CM Bhajan Lal Sharma की केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट, प्रदेश की विकास योजनाओं को लेकर भी केन्द्रीय मंत्रियों से मिलकर विस्तृत चर्चा की|

    CM Bhajan Lal Sharma ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। श्री शर्मा ने इस अवसर पर श्री शाह से राजस्थान के सर्वांगीण विकास की दिशा में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
    CM Bhajan Lal Sharma ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात कर राजस्थान की प्रगति एवं विद्युत क्षेत्र में ऊर्जा के नवीन स्त्रोतों के विकास एवं आधुनिकीकरण तथा नवीन तकनीक के समावेश सहित विविध महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी से भी आत्मीय मुलाकात कर प्रदेश के विकास के संबंध में विभिन्न विषयों पर बातचीत की।
    CM Bhajan Lal Sharma ने प्रदेश की महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं को लेकर नई दिल्ली में ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर.पाटिल से प्रदेश में जल जीवन मिशन तथा पीकेसी-एकीकृत ईआरसीपी के क्रियान्वयन एवं वर्तमान प्रगति के विषय में चर्चा की।
  • Jhabar Singh Kharra: सिविल लाइन्स, जयपुर में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूरा करेंगे

    Jhabar Singh Kharra: सिविल लाइन्स, जयपुर में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूरा करेंगे

    Jhabar Singh Kharra ( झाबर सिंह खर्रा) News:

    Jhabar Singh Kharra News: नगरीय विकास राज्य मंत्री Jhabar Singh Kharra ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि सिविल लाइन्स, जयपुर में निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य इस वर्ष दिसम्बर माह तक पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पुल निर्माण का काम समय पर पूरा होना सुनिश्चित करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।  

    Jhabar Singh Kharra ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य में ढिलाई के कारण पुल का कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका है। देरी के लिए संवेदक पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है।

    नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बीसलपुर पाइपलाइन तथा रेलवे द्वारा कुछ स्वीकृतियां नहीं मिलने के कारण पुल निर्माण के कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त संवेदक द्वारा भी काम में ढिलाई बरती गयी थी, जिसपर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रथम संवेदक पर नियमानुसार शास्ति 3.32 करोड रूपये आरोपित की गई। साथ ही कार्य विड्रॉ कर संवेदक को डिबार किया गया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में विलम्‍बता के लिये द्वितीय संवेदक पर भी नियमानुसार शास्ति राशि रूपये 32.91 लाख लगाई गई है।

          इससे पहले विधायक श्री गोपाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय विकास राज्य मंत्री ने कहा कि सिविल लाइन्‍सजयपुर में निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य दिनांक 10 अप्रेल 2021 से प्रारम्‍भ किया गया है। तत्‍समय उसकी प्रोजेक्‍ट लागत राशि रूपये 75.05 करोड थी। सम्‍पूर्ण प्रोजेक्‍ट पर वर्तमान तक राशि रूपये 24.70 करोड व्‍यय किया जा चुका है। वर्तमान में प्रोजेक्‍ट पूर्ण होने की अवधि 15 माह रखी गई हैजिसकी गणना द्वितीय संवेदक को जारी किये गये कार्यादेशानुसार दिनांक 12 मई 2023 से 11 अगस्‍त 2024 तक की जावेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किये जाने पर संवेदक पर दण्‍डात्‍मक कार्यवाही का प्रावधान रखा गया है।

    source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

  • CM Bhajan Lal Sharma की केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया- बजट में विकसित भारत 2047 की रूपरेखा तैयार,

    CM Bhajan Lal Sharma की केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया- बजट में विकसित भारत 2047 की रूपरेखा तैयार,

    CM Bhajan Lal Sharma की केन्द्रीय बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया:

    CM Bhajan Lal Sharma ने कहा बजट में विकसित भारत 2047 की रूपरेखा तैयार, गरीब, महिला, युवा और किसान के लिए क्रांतिकारी बजट, कर दरों में छूट से मध्यम वर्ग तथा वेतनभोगियों को राहत, ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को मिलेगी मजबूती.

    CM Bhajan Lal Sharma ने केन्द्रीय बजट 2024-25 का स्वागत करते हुए कहा है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि का प्रभावी रोडमैप इस बजट में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषिरोजगारसामाजिक न्यायनवाचारऊर्जासुरक्षाबुनियादी ढांचे सहित 9 प्राथमिकताओं के साथ पेश इस बजट से भारत का विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। यह बजट 140 करोड़ देशवासियों एवं 8 करोड़ राजस्थानियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला साबित होगा।

    श्री शर्मा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को क्रांतिकारी और ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे प्रत्येक भारतीय के जीवन मंे सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबयुवामहिलाकिसान सहित सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। इस बजट में गरीबों को संबल दिया गया हैमध्यम वर्ग को मजबूत किया गया है तथा देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से विकसित करने का मंत्र दिया गया है।

    CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि बजट में युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए 2 लाख करोड़ रुपयेमहिला सशक्तीकरण को गति देने के लिए 3 लाख करोड़ रुपयेकृषि क्षेत्र के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपये तथा ग्रामीण विकास के लिए 2 लाख 66 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान विकास की नई इबारत लिखेगा। मजबूत आधारभूत ढांचे के विकास के लिए बजट में जीडीपी के 3.4 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है।

    श्री शर्मा ने कहा कि इस कल्याणकारी बजट में गरीब और मध्यम वर्ग की आवश्यकताओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ गरीबों और मध्यम वर्ग का घर का सपना पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि बजट में नई कर प्रणाली के अंतर्गत आयकर में छूटमानक कटौती की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये करने जैसे प्रावधान कर मध्यम वर्ग और वेतनभोगियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है।

    CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि सीमा शुल्क की दरों में कमी किए जाने से कैंसर की दवाईयोंमोबाइल फोनसोलर सैल और पैनलों की लागत में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट की इन सभी घोषणाओं से आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में विकसित भारत-विकसित राजस्थान का लक्ष्य प्राप्त होगा।

    source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

  • Rajasthan ऑलिव कल्टिवेशन लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक आज

    Rajasthan ऑलिव कल्टिवेशन लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक आज

    Rajasthan (राजस्थान) Latest News:

    Rajasthan News: प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री वैभव गालरिया की अघ्यक्षता में शुक्रवार को Rajasthan ऑलिव कल्टिवेशन लिमिटेड (ROCL) के निदेशक मण्डल की बैैैठक  पंत कृषि भवन मे हुई।
    प्रमुख शासन सचिव ने ROCL को  कृषि में नवीन तकनीकों का उपयोग करने के प्रदर्शनों एवं अनुसंधानों पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स द्वारा उन्नत तकनीक को अधिकतम  कृषकों तक पहुंचाया जाये, जिससे किसानों के उत्पादन में वृृद्धि हो सके।
    बैठक में आरओसीएल के जैतून फार्मो व सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स में  किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। आर.ओ.सी.एल. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने  कम्पनी की गतिविधियों से निदेशक मण्डल को अवगत करवाया ।
    उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राजस्थान में जैतून की खेती लगभग 1 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में की जा रही है, जिसमें से 182 हैक्टेयर क्षेत्र में आर.ओ.सी.एल. द्वारा राज्य के विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्रों श्रीगंगानगर, नागौर, बीकानेर, जालौर, झून्झुनू, अलवर और जयपुर में सरकारी फार्मो पर खेती की जा रही है।
    Rajasthan सरकार ने इजराइल की मदद से जयपुर के बस्सी इलाके में किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे उपलब्ध कराने के लिए उत्कृृष्टता केन्द्र स्थापित किया है। उन्नत पैदावार का प्रशिक्षण देने व आधुनिक खेती के तौर-तरीके सिखाने के लिए उत्कृृष्टता केन्द्र अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464