Tag: rajasthan hindi news

  •  CM Bhajanlal Sharma ने मुख्यमंत्री निवास पर आमजन के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।

     CM Bhajanlal Sharma ने मुख्यमंत्री निवास पर आमजन के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।

     CM Bhajanlal Sharma

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया।  CM Bhajanlal Sharma ने भी जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आमजन के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।

    मन की बात’ कार्यक्रम का 114वां संस्करण, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को स्वच्छता, जन भागीदारी और वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश, एक पेड़ मां के नाम अभियान में राजस्थान की उपलब्धियों की सराहना की

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया।  CM Bhajanlal Sharma ने भी जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आमजन के साथ प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना।
    अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के 3 अक्टूबर को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं। इन 10 वर्षों में देश वासियों ने अपना प्यार और आशीर्वाद संदेशों के माध्यम से लगातार उन्हें भेजा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के श्रोता ही इसके असली सूत्रधार हैं, जो देश की उपलब्धियों को गर्व से सुनते हैं।

    प्रधानमंत्री ने की राजस्थान की सराहना

    श्री मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ जब सामूहिक भागीदारी का संगम होता है तो पूरे समाज के लिए अदभुत नतीजे सामने आते हैं। उन्होंने अभियान के तहत राजस्थान की उपलब्धियों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगस्त माह में ही 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर राजस्थान ने जन भागीदारी का अनूठा उदाहरण पेश किया है।
    प्रधानमंत्री ने जलसंरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से जलसंकट से निपटने में बहुत मदद मिलती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के झांसी, मध्य प्रदेश के रायपुरा एवं छतरपुर गांव का जिक्र किया जहां महिलाओं ने सामूहिक प्रयासों से वहां के तालाबों और नदियों को नया जीवन दिया।
    श्री मोदी ने कहा कि 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के भी 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन लोगों के अभिनंदन का है जिन्होंने इसे भारतीय इतिहास का इतना बड़ा जन-आंदोलन बना दिया। ये महात्मा गांधी जी को भी सच्ची श्रद्धांजलि है, जो जीवनपर्यंत, इस उद्देश्य के लिए समर्पित रहे।
     प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया अभियान के इस महीने 10 साल पूरे हुए हैं। इस अभियान से गरीब, मध्यम वर्ग और लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बहुत फायदा मिल रहा है। श्री मोदी ने स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी त्योहारों के सीजन में तथा आम जीवन में भी स्थानीय उत्पाद ही खरीदें।
    प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम हमारी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करते है, तो दुनिया भी उसे सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी सरकार ने भारत को करीब 300 प्राचीन कलाकृतियों को वापस लौटाया है। जिनमें हजारों साल पुरानी, हाथी के दांत, लकड़ी, तांबा और कांसे जैसी चीजों से बनी कलाकृतियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में मातृ-भाषा को सहेजने, पारंपरिक जड़ी-बूटियों की उपयोगिता और रचनात्मकता पर भी बात की।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, एवं एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों के माध्यम से देशवासियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी अपने सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचारों से देशवासियों को सदैव प्रेरित करते हैं।
    इस दौरान जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर श्री पुनीत कर्णावट सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
  • संसदीय कार्य मंत्री Shri Jogaram Patel की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

    संसदीय कार्य मंत्री Shri Jogaram Patel की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

    Shri Jogaram Patel: बजट घोषणाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है

    संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को जोधपुर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक  आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र की पेयजल समस्याओं और जलापूर्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने जल संरक्षण एवं संग्रहण,जल प्रबंधन और ग्राम स्तर पर पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार  मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हैं। राज्य में भविष्य की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है।

    श्री पटेल ने कहा राज्य बजट में पेयजल परियोजनाओं संबंधी घोषणाओं का धरातल पर क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। सभी परियोजनाओं का तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।

    श्री पटेल ने कहा हमारा उद्देश्य है कि विधानसभा क्षेत्र लूणी के हर गाँव और ढाणी तक समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। बेहतर जल प्रबंधन कर आमजन के लिए जलापूर्ति का स्थाई रूप समाधान के लिए रोडमैप बनायें। उन्होंने कहा जल संसाधनों के संरक्षण और उनके उचित उपयोग के लिए विभाग को सामुदायिक सहयोग से कार्य करने की आवश्यकता है।

    श्री पटेल ने लूणी क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं एवं जल जीवन मिशन के कार्यों को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • CM Shri Bhajanlal Sharma: 2 अक्टूबर से गांधी वाटिका का संचालन करेगा पर्यटन विभाग

    CM Shri Bhajanlal Sharma: 2 अक्टूबर से गांधी वाटिका का संचालन करेगा पर्यटन विभाग

    महात्मा गांधी के विचारों के प्रोत्साहन हेतु CM Shri Bhajanlal Sharma का महत्वपूर्ण निर्णय, बेहतर प्रबंधन के लिए गठित होगी समिति , गांधी दर्शन से युवा पीढ़ी होगी रूबरू

    CM Shri Bhajanlal Sharma ने महात्मा गांधी के मूल्यों, सिद्धांतों एवं संघर्ष को प्रदर्शित करने वाली सेंट्रल पार्क स्थित गांधी दर्शन म्यूजियम (गांधी वाटिका) के बेहतर संचालन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
    मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा गांधी वाटिका का संचालन किया जाएगा। इस निर्णय के अंतर्गत पुरात्तव एवं संग्रहालय तथा पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जा सकेगी, जिससे वाटिका का उत्कृष्ट प्रबंधन सुनिश्चित हो सकेगा। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने गांधी वाटिका के बेहतर संचालन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक समिति के गठन करने के निर्देश भी दिए हैं। ये समिति नियमित रूप से वाटिका के संचालन के अतिरिक्त गांधीजी के मूल्यों के प्रचार-प्रसार पर सुझाव भी देगी।
    पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन ने बताया कि विभाग द्वारा डिजिटल एवं नवीन तकनीक के माध्यम से महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। म्यूजियम के एक हिस्से में अंग्रेजों के भारत आगमन से गांधीजी के दक्षिण अफ्रीका प्रवास, दूसरे हिस्से में भारत में अंग्रेजों के खिलाफ किए गए आंदोलन एवं तीसरे हिस्से में गांधीजी के दर्शन साहित्य को प्रदर्शित किया गया है।
    उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी गांधीजी और उनके दर्शन से प्रेरणा ले सके, इसके लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की यहां यात्रा भी करायी जाएगी। इसके लिए गांधी वाटिका म्यूजियम को पर्यटन विभाग की सूची में शामिल किया जाएगा। साथ ही, गांधीजी के दर्शन पर बनी विभिन्न फिल्मों के माध्यम से सत्य एवं अहिंसा के संदेशों को प्रसारित किया जाएगा।
    उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गांधी वाटिका का संचालन एवं रखरखाव जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। प्राधिकरण ने 85 करोड़ रुपये की लागत से म्यूजियम का निर्माण किया है। इस वाटिका का निर्माण 3 तलों में किया गया है।
  • प्रमुख शासन सचिव Shri T. Ravikant: परस्पर सहयोग व समन्वय से एक्सप्लोरेशन कार्य में तेजी लाएं

    प्रमुख शासन सचिव Shri T. Ravikant: परस्पर सहयोग व समन्वय से एक्सप्लोरेशन कार्य में तेजी लाएं

    Shri T. Ravikant -जीएसआई एमईसीएल द्वारा 49 ब्लॉक तैयार, 16 की नीलामी शुरु

    खान व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव Shri T. Ravikant ने बताया है कि राज्य में जीएसआई और एमईसीएल द्वारा मेजर मिनरल के 49 ब्लॉक तैयार कर उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें से 16 ब्लॉकों की नीलामी की निविदा जारी कर दी गई है वहीं अन्य ब्लॉक नीलामी पूर्व आवश्यक प्रक्रिया में हैं।
    प्रमुख सचिव खान श्री टी. रविकान्त सोमवार को सचिवालय में ज्वाइंट वर्किंग गु्रप जेड्ब्लूजी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जेड्ब्लूजी में केन्द्र सरकार के खान विभाग, जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, एमईसीएल, आईबीएम, वन विभाग, आरएसएमईटी के साथ ही खान व भूविज्ञान विभाग के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विपुल खनि संपदा है इसलिए एक और जहां खनिज एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देनी होगी वहीं खोजे गए खनिजों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लानी होगी।
    श्री टी. रविकान्त ने कहा कि राज्य में खनिज एक्सप्लोरेशन कार्य में लगी सभी संस्थाओं को परस्पर सहयोग व समन्वय से एक्सप्लोरेशन कार्य में तेजी लानी है जिससे ओवरलेपिंग भी नहीं हो और प्रदेश की खनि संपदा का बेहतर खोज व खनन कार्य हो सके। उन्होंने बताया कि मेजर मिनरल में मुख्यतः लाईम स्टोन, कॉपर, गोल्ड, लेड जिंक आदि शामिल है और प्रदेश में इनके अच्छी मात्रा में डिपोजिट मिल रहे हैं।
    जेड्ब्लूजी के सदस्य सचिव व जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के उप निदेशक श्री अनिंध्य भट्टाचार्य ने बताया कि जीएसआई व एमईसीएल द्वारा अब तक प्रदेश में 126 जियोलोजिकल रिपोर्ट व जियोलोजिकल मेमोरेण्डम तैयार कर प्रस्तुत किये जा चुके हैं। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
    बैठक में भारत सरकार के निदेशक तकनीकी श्री योगेन्द्र सिंह, जीएसआई के निदेशक श्री संजय सिंह आ​दि अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
  • संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री Jogaram Patel की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा

    संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री Jogaram Patel की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा

    Jogaram Patel: बजट घोषणाओं का समयबद्ध धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो

     Jogaram Patel: संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को जोधपुर जिले कि पंचायत समिति लूणी के सभागार में सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग,शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
    संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का एक ही ध्येय है कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध तरीके से धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से कार्य संपादित करें।

    शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर करें —

    श्री पटेल ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर विद्यालय एवं छात्रों के हित में करें।उन्होंने कहा संस्था प्रधान विद्यालय को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए विशेष प्रयास करें।

    जोधपुर को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाना है —

    श्री पटेल ने कहा कि हमें मिलकर जोधपुर को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का  सर्वश्रेष्ठ जिला बनाना है।
    उन्होंने एसडीएमसी एवं एसएमसी की बैठक नियमित रूप से करने एवं दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय में अवसंरचना विकास करवाने के लिए निर्देशित किया। महाविद्यालयों में सोलर पैनल लगाने एवं जल संरक्षण के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश
    संसदीय कार्य मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के प्राचार्यों को बजट घोषणा में स्वीकृत नवीन महाविद्यालयों का अस्थाई भवन में संचालन करने,सभी महाविद्यालयों के भवन की छत पर सोलर पैनल लगाने एवं जल संरक्षण के लिए रैन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं पालन करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने महाविद्यालय में अवसंरचना विकास एवं टीचिंग एवं नॉन टीचिंग फ़ैकल्टी की आवश्यकता के प्रस्ताव बनाकर विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए।

    उच्च शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की हुई समीक्षा —

    बैठक में उच्च शिक्षा विभाग की बजट घोषणा में नवीन महाविद्यालयों के अस्थाई संचालन,भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा गई।साथ ही विभाग की स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना,कालीबाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई।

    समग्र शिक्षा अभियान की हुई व्यापक समीक्षा —

    संसदीय कार्य मंत्री श्री पटेल ने समग्र शिक्षा अभियान की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गत शैक्षणिक सत्र में जोधपुर जिले से भवन निर्माण संबंधी 2700 प्रस्ताव भिजवाए गए जिसमें केवल 154 प्रस्ताव स्वीकृत हुए। उन्होंने समसा के अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों को यू डायस कोड एवं रिपोर्ट में सही जानकारी भरकर इस शैक्षणिक सत्र के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

    रूम टू रीड प्रदर्शनी का किया अवलोकन —

    संसदीय कार्य मंत्री ने रीड ए थॉन के पोस्टर का विमोचन किया और रूम टू रीड प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया।
    ये रहे उपस्थित बैठक में संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) श्रीमती सीमा शर्मा, सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ बलवीर चौधरी, सहायक निदेशक (अंग्रेजी माध्यम प्रकोष्ठ) श्री दिलीप सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी श्री पुरुषोत्तम राजपुरोहित, समसा के सहायक अभियंता श्री यशवंत चौधरी,श्री हनुमानसिंह सहित कॉलेज प्राचार्य, सीबीईओ एवं लूणी ब्लॉक के पीईईओ एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464