Tag: Rajasthan Government News
-
CM Bhajanlal Sharma का विदेश यात्रा से लौटने पर जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम की विदेश यात्रा के बाद रविवार को जयपुर लौटे। श्री शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट परिसर में राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों एवं विधायकों सहित उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया। मंत्रिगण और विधायकों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सफल विदेश यात्रा के लिए बधाई दी।इस दौरान जयपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर आमजन ने श्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया और प्रदेश की आर्थिक समृद्धि एवं विकसित राजस्थान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।उल्लेखनीय है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों में इन्वेस्टर मीट और रोड-शो आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जर्मनी के म्यूनिख और यूनाइटेड किंगडम के लंदन में आयोजित इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लिया और निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, पशुपालन एवं डेयरी व देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी, गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह, किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी.आर. चौधरी, राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, सांसद श्री राव राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विधायकगण, जयपुर ग्रेटर मेयर श्रीमती सौम्या गुर्जर, जयपुर हेरिटेज मेयर श्रीमती कुसुम यादव, जिला प्रमुख जयपुर श्रीमती रमा चौपड़ा, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री यू.आर. साहू एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
गुजरात के राज्यपाल Acharya Devvrat की उपस्थिति में प्रसिद्ध ऋषि मेला का भव्य उद्घाटन
राज्यपाल Acharya Devvrat ने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में महर्षि दयानन्द के वैदिक विचारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
गुजरात के राज्यपाल Acharya Devvrat ने भारतीय नव जागरण के पुरोधा महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में ऋषि उद्यान में आयोजित ऋषि मेले के उद्घाटन सत्र में कहा कि वेद ज्ञान से ही मानव की सर्वांगीण उन्नति सम्भव है। मानव-मात्र का परम हितकारी अंधविश्वास-कुप्रथा मुक्त वेदज्ञान व वैदिक संस्कृति का विस्तार सम्पूर्ण विश्व में हो, यही महर्षि दयानन्द की इच्छा थी।उद्घाटन सत्र में सामाजिक जागरण में महर्षि दयानन्द का योगदान विषय पर बोलते हुए गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत ने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में महर्षि दयानन्द के वैदिक विचारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। महर्षि दयानन्द के विचारों से प्रभावित होकर हजारों लोगों ने अपना घर-बार छोड़कर देश स्वतन्त्र कराने में योगदान दिया।गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि महर्षि दयानन्द एकमात्र ऎसे धार्मिक नेता हैं जिन्होंने मानव की प्रगति में आने वाले सब बाधाओं, अज्ञानों, कुरीतियों, अंधविश्वासों पर प्रहार कर सद्पथ दिखलाया। महर्षि दयानन्द के समकालीन व बाद के प्रायः सभी महापुरुषों पर महर्षि दयानन्द के प्रगतिशील विचारों का प्रभाव पड़ा था। महात्मा गांधी के स्वदेशी व अछुतोद्धार कार्यक्रम महर्षि दयानन्द प्रेरित ही थे। वैदिक गुरुकुलों में ही पवित्र ज्ञान व पवित्र आचरण से युक्त शिक्षा-व्यवस्था है। अतः हम सभी अपनी संतानों को गुरुकुल शिक्षा दिलाएँ व समाज का कल्याण करें। आज सभी माता-पिता अपनी सन्तानों की मोबाइल व टीवी केे प्रति आसक्ति से त्रस्त हैं। ऎेसे में गुरुकुल शिक्षा ही औषधि है।आचार्य देवव्रत ने वेद व ऋषि ज्ञान से मानव कल्याण के तीन उपाय गुरुकुल शिक्षा का विस्तार, सोशल मीडिया से उद्भट विद्वानों द्वारा वेदज्ञान का प्रचार, हितकारी ग्रन्थों का डिजिटलाइजेशन बताए। इन उपायों के साथ ही अछुतोद्धार, जातिप्रथा, अंधविश्वास कुप्रथा कुरीति-उन्मूलन सेवा कार्य, वृक्षारोपण जल संरक्षण आदि कार्यों को भी आर्यसमाज को आगे बढ़ाना चाहिए।उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों, कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से धरती माता बीमार हो गई हैं। गौ-आधारित प्राकृतिक खेतों से ही जमीन विषमुक्त होगा व मानव का कल्याण होगा। प्राकृतिक खेती और गो-उत्थान से ही मानव कल्याण होगा। भारतीय गायों का नस्ल सुधार भी आवश्यक है। उन्होंने वेद-प्रचारार्थ परोपकारिणी सभा को 11 लाख रुपए का सात्विक दान दिया।केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर के सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने इस सत्र में अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि दयानन्द ने गुलामी के अंधेरे में देश को जगाने का काम किया। ऋषि दयानन्द ने छुआछूत, अंधविश्वास कुप्रथा पर प्रहार कर नारी शिक्षा व सर्वजन शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। आज धरती बीमार है जब धरती स्वस्थ होगी तभी हम भी स्वस्थ रहेंगे। गौ आधारित प्राकृतिक खेती ही स्वस्थ-जीवन का उपाय है। सांसद कोष से ऋषि उद्यान में सेमिनार हॉल निर्माण के लिए पच्चीस लाख देने की घोषणा की। यह भवन संस्कृत, वेद शास्त्रों के पठन पाठन और वैदिक अनुसंधान के काम आएगा।यहां योग की भी शिक्षा दी जाएगी।राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हम आर्य-श्रेष्ठ बनकर विश्व को भी आर्य (श्रेष्ठ) बनाएं। यही ऋषियों की कल्याणकारी शिक्षा आज समाज सुधार व सामाजिक उत्थान महर्षि दयानन्द के विचारों से ही सम्भव है। स्वभाषा, स्वावलम्बन, स्वधर्म, स्वशिक्षा, स्वराष्ट्र, स्वसंस्कृति ऋषि दयानन्द के नारे थे।श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार से अनुरोध किया गया है कि ऋषि उद्यान से रामप्रसाद घाट होते हुए सुभाष उद्यान तक के मार्ग का नाम महर्षि दयानन्द मार्ग किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अंग्रेजों के प्रतीक किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम भी बदल कर महर्षि दयानन्द के नाम से रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं जब शिक्षा मंत्री था तो स्कूल की पुस्तकों से अकबर महान् पाठ हटाकर महाराणा प्रताप महान् पाठ प्रारम्भ कराया। आज राजस्थान सरकार ऋषि उद्यान से लेकर सुभाष उद्यान के क्षेत्र का नाम महर्षि दयानन्द के नाम पर रखने का विचार कर रही है।समारोह में भाग लेने से पूर्व गुजरात राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत, श्री वासुदेव देवनानी व श्री भागीरथ चौधरी ने यज्ञ में भाग लिया व वेद मन्त्रों की आहुति दी। समारोह के दौरान महर्षि दयानन्द की द्वि जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका और वैद्य रविदत्त जी पुस्तक का विमोचन किया। पुरुषोत्तम आर्य ने भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न डाक टिकटों का संकलन भेंट किया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. योगानन्द शास्त्री पूर्व अध्यक्ष विधानसभा दिल्ली ने की, संचालक डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार थे। सत्र में डॉ. सुरेन्द्र कुमार – पूर्व कुलपति ने भी विचार व्यक्त किए। दिनेश पथिक ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
District Collector Dr. Jitendra Soni: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 22-24 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी परीक्षा
District Collector Dr. Jitendra Soni: समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना
- जयपुर शहर के 150 परीक्षा केन्द्रों में चार पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आगामी 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 150 केन्द्रों पर होगा। छह पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 20 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 77 उप समन्वयक एवं 29 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है।उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
राज्यपाल Haribhau Bagade: ‘हार्ट कॉन्क्लेव 2024’ —हृदय रोग से बचाव और उपचार के लिए हो प्रभावी कार्य
राज्यपाल Haribhau Bagade ने कहा, चिकित्सा व्यवसाय नहीं, सबसे पवित्र सेवा कार्य
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि चिकित्सा व्यवसाय नहीं, सबसे पवित्र सेवा कार्य है। चिकित्सक को चाहिए कि वह कम से कम दवा और सस्ता सुलभ इलाज करते हुए अपने रोगियों को ठीक करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने हृदय रोग से बचाव और उपचार के लिए जागरूकता का प्रसार किए जाने पर भी जोर दिया है।राज्यपाल शनिवार को इटर्नल हॉस्पिटल द्वारा सिनाई हॉस्पिटल, न्यूयार्क के सहयोग से आयोजित ‘हार्ट कॉन्क्लेव 2024’ में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हृदय रोग इस समय सबसे बड़े रोग के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। हर उम्र के लोगों को यह हो रहा है। इससे बचाव के साथ इसके होने पर जीवन रक्षा के लिए निरंतर कार्य किया जाए।श्री हरिभाऊ बागडे ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया भर में हृदय रोग से संबंधित 17.9 मिलियन मौतों में से कम से कम पांचवां हिस्सा भारत का है। उन्होंने कहा कि हृदय रोगों से होने वाली मौतों में युवा उम्र के लोगों की संख्या बहुत अधिक है। यह चिंताजनक है।उन्होंने इस संबंध में हृदय रोग की आरंभिक पहचान और रोकथाम के लिए समाज में वातावरण बनाए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हृदय रोग की बुनियादी समझ और रोग से बचाव के लिए समाज में वातावरण निर्माण की दिशा में भी प्रभावी कार्य किया जाए।श्री बागडे ने योग की भारतीय संस्कृति और शारीरिक व्यायाम से युवा पीढ़ी को जोड़ने, कार्यस्थलों पर हैल्दी वातावरण निर्माण करने और हृदय रोगों से बचाव के साथ इसके होने पर तुरंत रखी जाने वाली सावधानियां पर भी चिकित्सकों को जागरूक किए जाने के कार्य करने पर जोर दिया।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
Rising Rajasthan Global Investment Summit-2024, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उद्यमियों से किया संवाद – 457 करोड़ के निवेश करारों पर भी हुए हस्ताक्षर
Rising Rajasthan Global Investment Summit- एक हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित
Rising Rajasthan में जयपुर जिला अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभएगा। जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र मालवीया स्थित रीको गेस्ट हाउस में औद्योगिक क्षेत्र मालवीया, मानसरोवर, अपैरल पार्क, हीरावाला एवं पीएचडी चौम्बर के पदाधिकारियों एवं सदस्य के साथ जयपुर में निवेश के संबंध में चर्चा की गयी।रीको द्वारा स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में इकाईयां स्थापित करने के रूझान के साथ उद्यमियों द्वारा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं रीको के अधिकारियों की उपस्थिति में लगभग 457 करोड़ का निवेश किए जाने के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए जिनके द्वारा 2 वर्ष के अन्दर इकाई स्थापित कर लगभग 1000 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित किया गया है।बैठक में औधोगिक क्षेत्र मालवीया एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महावीर अग्रवाल, सचिव श्री हीरालाल राजावत, मानसरोवर औद्योगिक क्षेत्र के महासचिव श्री अभय गुप्ता, सदस्य दिलीप तवर, औधोगिक क्षेत्र हीरावाला के महासचिव श्री रिंकू अग्रवाल व पीएचडी चैम्बर के प्रतिनिधि श्री राकेश कुमार गुप्ता के साथ-साथ लगभग 30-35 उद्यमियों ने भाग लिया।रीको इकाई कार्यालय जयपुर (दक्षिण) के अर्न्तगत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के पदाधिकारीयों द्वारा अवगत करवाया गया है कि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्रों में लगभग 1200 की इकाईयां कार्यरत हैं जिसमें औधोगिक क्षेत्र मानसरोवर एवं अपैरल पार्क में लगभग 300 इकाईया मुख्यतः गारमेन्ट से संबंधित हैं एवं इनके द्वारा लगभग 2000 करोड़ का व्यापार प्रतिवर्ष किया जा रहा है, जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 25 हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। औधोगिक क्षेत्रों में स्थापित अन्य इकाईयों द्वारा लगभग 1500 करोड़ का व्यापार किया जा रहा है।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
MP Manju Sharma: जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
MP Manju Sharma एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई – 185 फरियादियों की हुई सुनवाई, 24 परिवेदनाओं का मौके पर ही हुआ निस्तारण
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना एवं जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ।सांसद श्रीमती मंजू शर्मा सहित विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 185 परिवादियों के परिवाद सुने, जिनमें से 24 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 185 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने पेंशन शुरू करवाने, मौसमी बीमारियों के प्रभावित इलाकों में फॉगिंग करवाने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, पेयजल की सप्लाई सुचारू कराने, पत्थरगढ़ी, कृषि भूमि में आवागमन हेतु रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क, आवासीय पट्टा, बनवाने नामांतरण जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए।उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा आमजन के अभाव अभियोगों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर संवेदनशील हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन को नियमित जनसुनवाई के निर्देश दिये हैं।जनसुनवाई में विधायक श्री गोपाल शर्मा, श्री विद्याधर चौधरी, डॉ शिखा मील बराला, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्री आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री विनिता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री अशीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्रीमती कुंतल विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्रीमती सुमन पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री मुकेश कुमार मूंड, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शेर सिंह लुहाड़िया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
Kuntal Bishnoi: जिला स्तरीय प्री-इंवेस्टमेंट समिट से पहले जयपुर जिले में हुए 1000 करोड़ के निवेश करार – राइजिंग राजस्थान में जयपुर जिला निभाएगा महत्वपूर्ण भागीदारी
अतिरिक्त जिला कलक्टर Kuntal Bishnoi की मौजूदगी में एसोसिएशन ऑफ गारमेण्ट एक्सपोर्टर्स ने एमओयू किये साइन
राइजिंग राजस्थान में जयपुर जिला अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभएगा। जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार, दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को औद्योगिक क्षेत्र सीतापुरा में एसोसिएशन ऑफ गारमेण्ट एक्सपोर्टर, सीतापुरा के सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ जयपुर में निवेश के संबंध में चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती कुन्तल बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में गारमेण्ट एक्सपोर्टर एवं व्यसायियों ने एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश करारों पर हस्ताक्षर किये। बैठक में एजेस के अध्यक्ष श्री आरिफ कागजी, उपाध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता, महासचिव श्री मोनू करनानी, संस्थापक श्री दलपत लोढ़ा एवं श्री राजीव दीवान के साथ-साथ 30 से अधिक उद्यमियों द्वारा भाग लिया गया।
बैठक में चाकसू के निकट रीको द्वारा प्रस्तावित नए औद्योगिक क्षेत्र में इकाईयां स्थापित करने के रूझान के साथ एजेस के सदस्यों के द्वारा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारियों की उपस्थिति में 1000 करोड़ का निवेश किए जाने के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए।
जिनके द्वारा भूमि आवंटन के पश्चात् 2 वर्ष के अन्दर इकाई स्थापित कर लगभग 10,000 व्यक्तियों को रोजगार एवं लगभग 700 करोड़ का निवेश किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त निजी औद्योगिक क्षेत्र इण्टरनल ग्रीन पार्क जो कि उद्यमियों द्वारा अपने स्तर से विकसित किया जा रहा है के लिए 300 करोड़ का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस तरीके से बैठक में कुल 1000 करोड़ रूपए के निवेश हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किए गए।
संगठन द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र सीतापुरा में लगभग 300 गारमेण्ट की इकाईयां कार्यरत हैं जिसमें 175 इकाईयां एजेस के सदस्य हैं एवं इनके द्वारा लगभग 1500 करोड़ का व्यापार प्रतिवर्ष किया जा रहा है, जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 2 लाख व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। स्थापित इकाईयों द्वारा लगभग 500 करोड़ का निर्यात किया जा रहा है। बैठक में महाप्रबन्धक, जिला उद्योग एवं वाणिज्यि केन्द्र जयपुर (शहर) श्रीमती शिल्पी आर. पुरोहित ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु उद्यमियों को सलाह दी।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
Smt. Aparna Arora: वन भूमि के रेवेन्यू स्केल डिजिटलाइजेशन को लेकर बैठक आयोजित
Smt. Aparna Arora: प्रदेश में वन भूमि का संरक्षण किया जाए
वन विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव Smt. Aparna Arora ने बताया कि वन भूमि के सीमांकन के लिए राजस्व विभाग की तर्ज़ पर वन विभाग में भी हाई पावर कमेटी बनायी जाएगी ताकि वन्य भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को रोका जा सके एवं वन भूमि का स्पष्ट सीमांकन किया जाये । उन्होंने बताया कि प्रदेश में वन भूमि का संरक्षण किया जाए इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को रोकने के निर्देश देते हुए कहा वन भूमि का स्पष्ट सीमाज्ञान करते हुए रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन किया जाये।श्रीमती अर्पणा अरोड़ा ने बताया कि विभाग के वन्य जीव सफारी, उद्यान एवं राष्ट्रीय पार्क इत्यादि के वीडियो, शॉर्ट मूवीज एवं फोटोग्राफ सोशल मीडिया की मदद से प्रचार प्रसार करने के लिए कहा ताकि देशी एवं विदेशी पर्यटक आकर्षित हो सके। उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर विभाग की गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने से आमजन तक जानकारी पहुंच सके।उन्होंने बताया कि प्रदेश की वन्य जीव सफारी में ऑनलाइन बुकिंग को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाया जाए। साथ ही, एडवांस बुकिंग के लिए अधिकतम 3 महीने निर्धारित किया गया।बैठक में सुश्री शिखा मेहरा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, श्री अशोक कुमार योगी, उप शासन सचिव वन सहित वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in