Tag: Prime Minister Shri Narendra Modi

  • Bhupender Yadav: केंद्रीय मंत्री ने किया एक करोड 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित नगर वन का लोकार्पण

    Bhupender Yadav: केंद्रीय मंत्री ने किया एक करोड 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित नगर वन का लोकार्पण

     Bhupender Yadav:  करीब 85 लाख रूपये की लागत से बनने वाले खाटू श्याम स्वागत द्वार का किया शिलान्यास नगर वन पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक सौन्दर्य में अहम कडी होगा साबित

    अलवर जिला स्थित कटी घाटी स्थित 1.10 करोड की लागत से निर्मित नगर वन का केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने मंगलवार को फीता काटकर लोकार्पण किया एवं कटी घाटी स्थित गौरव पथ पर करीब 85 लाख रूपये की लागत राशि से बनाए जाने वाले खाटू श्याम जी स्वागत द्वारा का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे।
    केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने आमजन को कहा कि भारत सरकार के कैम्पा फण्ड के तहत यह नगर वन विकसित किया गया है। शहर के बीचों-बीच विकसित किया गया नगर वन का बायोडायवर्सिटी पार्क से जुडाव होने के कारण पर्यटकों एवं शहरवासियों क लिए रमणीय स्थान साबित होगा। पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने हेतु इको ट्यूरिज्म की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस नगर वन में पक्षी घर बनाया गया है जो विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के लिए शरण स्थली होगा, दो किमी इको ट्रेल बनाया गया है जिससे आमजन को मॉर्निंग वाक आदि में सहूलियत होगी, पौधों को पानी की आपूर्ति हेतु दो पानी की टंकियां बनाई गई है । दो व्यू पॉइंट बनाए गए हैं जिससे यहां आने वाले पर्यटक पूरे रमणीय स्थल का प्राकृतिक सौन्दर्य नजारा देख सकेंगे। सम्पूर्ण नगर वन क्षेत्र में 3500 पौधे लगाए गए हैं जो यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य में निखार लाने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही यहां ईको-हट, सेल्फी पॉइंट, वाटर होल, फोरेस्ट गार्ड चौकी, सौलर पैनल, सौर कनेक्शन के साथ एक बोरवेल, नगर वन की सुरक्षा हेतु 6 फीट की पक्की दीवार बनाई गई है।
    उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने एवं धरती मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए पुराना भूरासिद्ध स्थित वन क्षेत्र में मातृ वन विकसित किया गया है जिसमें ‘एक पेड मां के नाम अभियान’ के तहत जनसहभागिता से एक साथ करीब 10 हजार से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि जितना देश का विकास होगा उतने ही पौधे देश की धरा पर लगाए जाएंगे। मनुष्य का जननी मां के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के साथ-साथ धरती मां के लिए भी पेड लगाकर उसका रखरखाव के दायित्व का भी ऋण होता है जिसे प्रत्येक व्यक्ति को निभाकर धरती मां के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 5 जून से अभी तक 52 करोड लोगों ने पौधे लगाने की वन विभाग के पोर्टल पर एंट्री कराई है।
    केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि बाबा खाटू श्याम जन-जन की आस्था के प्रतीक है तथा बाबा श्याम को समर्पित यह तोरण द्वार श्रद्धालुओं की आस्था को मूर्त रूप प्रदान करेगा।  खाटू श्याम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु इस द्वार से प्रवेश कर रमणीयता की अनुभूति करेंगे। उन्होंने कहा कि तोरण द्वार का निर्माण होने पर कटी घाटी को हरी घाटी के नाम से पहचान मिलेगी तथा हरी घाटी द्वार के दर्शन बाबा श्याम के दर्शन की अनुभूति कराएगा।
    वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने कहा कि नगर वन के लोकार्पण से शहरवासियों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक सौन्दर्य की अनुभूति मिलेगी। बायोलोजिकल पार्क का नगर वन से जुडाव होने से शहर की आबोहवा की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा शहरवासियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित एक पेड मां के नाम अभियान में हरियालो राजस्थान  अभियान को समाहित कर प्रदेश की धरा को हराभरा करने का वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में विकसित किए गए मातृ वन में 4 अगस्त को जूली फ्लोरा को उखाड कर 10 हजार छायादार पौधे लगाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा अलवर जिले को तरजीह देते हुए बजट में कई सौगातें दी गई जिनमें बायोलोजिक पार्क, विज्ञान केंद्र, मातृवन, शहर को पेयजल आपूर्ति हेतु योजनाएं जैसी कई सौगाते शामिल है। भाखेड़ा में एनिकट बनाया जाएगा जिस पर 8 करोड रुपए खर्च होंगे। भाखेड़ा में एनीकट बनने से जहां वन्य जीवों सहित अलवर शहर की जनता को भी पानी मिलेगा,  रूपारेल नदी से जयसंबंध पानी लाने के लिए पक्की नहर तैयार की जा रही है जिसको 40 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि श्याम भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल के अलवर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खाटू श्याम की तर्ज पर अलवर में भी स्वागत द्वार बनाने की इच्छा जाहिर की थी। श्याम बाबा की कृपा से आज श्याम स्वागत द्वार का शिलान्यास हुआ है। यह तोरण द्वार श्याम भक्तों की आस्था का प्रतीक होने के साथ शहर में प्रवेश के समय मनोरम दृश्य के दर्शन कराएगा।
    इस दौरान क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा मंत्री श्री शर्मा को पेयजल समस्या से अवगत कराए जाने पर उन्होंने पेयजल हेतु थ्री फेज की बोरिंग लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल के स्थाई समाधान के लिए सिलीसेढ से पेयजल आपूर्ति बजट घोषणा कराई गई है जिसका काम शीघ्र प्रारम्भ होगा।
    पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
    केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत नगर वन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया।
    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नगर वन में आज विभिन्न सामाजिक संस्थानों एवं आमजन के सहयोग से एक हजार विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए हैं जो पर्यावरण संरक्षण में कारगर साबित होंगे। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण करने में विशेष भागीदारी निभाने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
    इस दौरान नगर निगम के महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक जयपुर श्री राजीव चतुर्वेदी, जिला कलक्टर श्री आशीष गुप्ता, एसीएफ श्री विश्राम शर्मा, उप वन संरक्षक श्री राजेन्द्र हुड्डा, श्री के.के गुप्ता, पं. जलेसिंह, श्री संजय नरूका, महन्त गंगादास, श्री सतीश यादव, श्री महेश मीणा, श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी, श्री राजू सैनी, श्री सुरेश यादव, श्री प्रेम पटेल, अंजलि यादव, संध्या मीणा, सुनीता मीणा सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464