Tag: MP News

  • CM Dr. Mohan Yadav का अमरवाड़ा में हुआ आत्मीय स्वागत!

    CM Dr. Mohan Yadav का अमरवाड़ा में हुआ आत्मीय स्वागत!

    CM Dr. Mohan Yadav मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा पहुंचे और आम लोगों का आभार व्यक्त किया:

    CM Dr. Mohan Yadav का अमरवाड़ा के ग्राम सकरवाड़ा आगमन पर गणमान्य नागरिकों ने फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। CM Dr. Mohan Yadav ने धन्यवाद रैली में शामिल होकर अमरवाड़ा के लोगों का अभिवादन किया। CM ने अमरवाड़ा के लोगों के स्नेह से अभिभूत होकर उन पर फूलों की वर्षा की और उनका आत्मीय अभिवादन किया।

    विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह CM का स्वागत किया। इनमें बंजारा समाज, ग्रामीण मंडल, लोधी समाज, ऑटोमोबाइल यूनियन, विश्वकर्मा समाज, ठिलिया संघ, वंशकार समाज, ड्राइवर यूनियन, ठाकुर समाज, यादव समाज, सूर्यवंशी समाज, चौरसिया समाज, सोनी समाज, जैन समाज, मालवीय समाज, पंजाबी समाज, व्यापारी मंडल, नेमा समाज, चिरौंजी व्यापारी, गर्मेटा समिति, सचिव संघ, रोजगार सहायक संघ, सरपंच संघ, नगरपालिका कर्मचारी, नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षद व मेहरा समाज सहित अन्य संगठन शामिल थे।

    छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, श्री संतोष पारिक, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

    source: https://www.mpinfo.org/

     

  • CM Dr. Mohan Yadav ने कहा- रोजगार के अवसर बढ़ाने उद्योगों की श्रृंखला स्थापित की जाएगी

    CM Dr. Mohan Yadav ने कहा- रोजगार के अवसर बढ़ाने उद्योगों की श्रृंखला स्थापित की जाएगी

    CM Dr. Mohan Yadav ने अमरवाड़ा में 127 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण:

    CM Dr. Mohan Yadav ने कहा है रोजगार के अवसर बढा़ने के लिये महाकौशल सहित पूरे प्रदेश में उद्योगों की श्रृंखला स्थापित की जाएगी। इससे युवाओं को रोज़गार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दो लाख भर्तियां करने की तैयारी की जा रही है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिये रहने, खाने एवं कोचिंग की फ़ीस भी देने की व्यवस्था की जायेगी। ज़िला प्रशासन ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार करें। उनके सपनों को साकार करने में सरकार मदद करेगी। कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये।

    CM Dr. Mohan Yadav मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा कृषि उपज मंडी प्रागंण में आयोजित 127 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों एवं किसानों के हितों की रक्षा की गारंटी प्रदेश सरकार की है। जनता से किये वादे पूरे करने की शुरुआत हो गई है।

    CM Dr. Mohan Yadav ने छिन्दवाड़ा जिले को प्रदेश का मोर-मुकुट बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र को प्रकृति ने खूब संवारा है। छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा की नैसर्गिक सुंदरता मन मोह लेती है। आज आभार रैली में लोगों का जनसैलाब देखकर लगता है कि होली एवं दीपावली का त्यौहार मन रहा है।

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, खजुराहो सांसद श्री वी.डी.शर्मा, सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, नगर निगम महापौर विक्रम अहके सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में आम का पौधा भी लगाया।

    CM Dr. Mohan Yadav ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाएँ यथावत संचालित होती रहेगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं  के लिए नवीन योजनायें लाई जाएगी। इन सबके लिए प्रदेश सरकार का बजट अब पूर्व के बजट से 20 प्रतिशत से अधिक रखने का लक्ष्य है। इनमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। आने वाले 5 वर्षों में बजट दोगुना किया जाएगा। किसान सम्मान निधि के लाभ से छूटे किसानों को किश्त देनें,जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य भी सरकार के द्वारा किया जा रहा है। अन्नदाता किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलें,हर किसान के खेत तक पानी पहुँचे इसके लिए बांध बनाने की योजना भी शुरू हो चुकी है। डूब प्रभावित क्षेत्र में आने वाली भूमि के किसानों को भी मुआवज़ा देने का कार्य किया जा रहा है।

    CM Dr. Mohan Yadav ने कहा है कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र कल्याण के लिये प्रधानमंत्री जन-मन योजना से अब पक्के मकान बनाकर दिए जा रहें हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना में जिन हितग्राहियों की किश्त शेष है, उसे भी सरकार द्वारा भरा जाएगा।

    CM Dr. Mohan Yadav तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश के श्रदालुओं को देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के साथ-साथ प्रदेश में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। इनमें उज्जैन के महाकाल मंदिर,राम राजा की नगरी ओरछा, मैहर के माँ शारदा माता मंदिर, दतिया का पीताम्बरा पीठ शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा है कि अमरवाड़ा विधायक श्री शाह द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए जो माँगे की गई है उन्हें पूरा किया जायेगा।

    CM Dr. Mohan Yadav ने कहा है कि राजस्व महाअभियान 2.0 में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण का कार्य कैंपों का आयोजन कर प्रारंभ किया जा रहा है। इस महाअभियान का उद्देश्य राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को दुरूस्त करना है। राजस्व महाअभियान 1.0 में प्रदेश में लगभग 30 लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

    खजुराहो सांसद श्री वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन की सरकार द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं का बेहतर तरीक़े से संचालन किया  जा रहा है। रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का आयोजन 20 जुलाई को जबलपुर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इस संबंध में छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट एवं सिवनी जिले के उद्योगपतियों से वर्चुअली चर्चा भी की। विधायक श्री शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा ज़िले को दी गई सौग़ातों के लिए आभार व्यक्त किया।

    कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, नगरपालिका अध्यक्ष अमरवाड़ा श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी, पूर्व विधायक श्री टीकाराम चंद्रवंशी, श्री नथनशाह, श्री संतोष पारिक सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

    source: https://www.mpinfo.org/

  • PM Modi  ने CM Mohan Yadav और भोपालवासियों की पहल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, कहा – देशभर के लिए मिसाल है… 

    PM Modi  ने CM Mohan Yadav और भोपालवासियों की पहल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, कहा – देशभर के लिए मिसाल है… 

    PM Modi ने एक दिन में 12 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में पौधे लगाने के लिए CM Mohan Yadav और भोपाल के नागरिकों को बधाई दी।

    PM Modi  ने ट्वीट किया कि “एक पेड़ मां के नाम” आंदोलन के दौरान भोपाल में CM Mohan Yadav और मेरे भाइयों और बहनों ने जो पहल की, वह पूरे देश के लिए एक उदाहरण है। PM Modi  ने कहा कि ये प्रयास स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

    गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर “एक पेड़ मां के नाम” इस अभियान की शुरुआत की थी. CM Mohan Yadav  ने शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में पौधारोपण कर प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत की। राजधानी भोपाल में एक ही दिन में रिकार्ड 300 पौधे रोपे गये। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में पौधे लगाकर आयोजन में योगदान दिया। मध्य प्रदेश में करीब 55 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है.

    CM Mohan Yadav ने किया रिप्लाई:

    PM Modi  द्वारा शुरू किए गए अभियान के बारे में बोलते हुए CM Mohan Yadav ने कहा, प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश की सामूहिक संकल्पशक्ति और जनभागीदारी से इतिहास रचना आपके लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहा है। अपने स्वच्छता अभियान से देश की छवि बदलने से लेकर कोरोना वायरस को हराने तक देश ने दुनिया के सामने एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

    निःसंदेह, #एक_पेड़_मां_के_नाम अभियान माताओं की सेवा और देश के पर्यावरण की रक्षा की पवित्र भावना को भी मजबूत करेगा। आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाने के संकल्प को साकार करने का जिम्मा उठाया है।

  • Indore से दूसरे शहर के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, 9 रूट फाइनल; हर दिन 26 गाड़ियां चलेंगी

    Indore से दूसरे शहर के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, 9 रूट फाइनल; हर दिन 26 गाड़ियां चलेंगी

    Indore (इंदौर) Latest News:

    Indore शहरवासी न केवल आधुनिक तकनीक वाली इलेक्ट्रिक बसों में आराम से यात्रा कर सकते हैं, बल्कि वे अब दूसरे शहर की यात्रा करते समय भी विशेष रूप से इलेक्ट्रिक बसों में यात्रा का आनंद ले सकते हैं। दरअसल, BRTS के इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के बाद अब AICTSL भी इंदौर और अन्य शहरों के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करेगा। बसों का संचालन केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत किया जाएगा। AICTSL ने 9 मार्गों की पहचान की है जिन पर 26 बसें रोजाना चलेंगी.

    AICTSL PRO माला ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि Indore के आसपास के शहरों से इंदौर की दूरी 54 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक है। Indore से इन शहरों तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने के प्रयास चल रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन टेंडर जारी कर दिया गया है. Indore से 9 अलग-अलग रूटों पर 26 बसें संचालित होंगी। AICTSL प्रबंधन को भरोसा है कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और बसें चलने लगेंगी।

    किराया अभी तय नहीं हुआ है

    इन बसों का विभिन्न शहरों के लिए किराया अभी निर्धारित नहीं किया गया है। टेंडर में निविदा के बाद किराया निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए आरटीओ द्वारा किराए के लिए जो मानक तय किए गए हैं, उनके आधार पर ही इन बसों का किराया रखा जाएगा.

    यहां होगा नई बसों का संचालन

    बसों का संचालन गीता भवन स्थित AICTSL परिसर से किया जाएगा। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है क्योंकि अभी यहां से दूसरे शहरों के लिए बसें चलती हैं और नई इलेक्ट्रिक बसें यहां से संचालित होने से यात्रियों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    करेंगे रिप्लेस डीजल बसों को

    वर्तमान में AICTSL प्रबंधन द्वारा तय रूटों पर डीजल बसें संचालित हो रही हैं। इन नौ लाइनों पर चलने वाली कुछ डीजल बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

  • Indore News: 100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15000 सीटों वाली वंदे भारत ट्रेन स्लीपर बर्थ इंदौर में तैयार होगी

    Indore News: 100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15000 सीटों वाली वंदे भारत ट्रेन स्लीपर बर्थ इंदौर में तैयार होगी

    Indore Latest News on Vande Bharat Express:

    Indore News: रेल यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे विभिन्न शहरों में वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। इसलिए स्लीपर बर्थ तैयार किये जा रहे हैं. स्लीपर बर्थ Indore के पास औद्योगिक शहर पीतमपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी। यह सुविधा केंद्र 12 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा।

    कंपनी के पास फिलहाल वंदे भारत चेयर और कार सीटें बनाने का कॉन्ट्रैक्ट है। अब कंपनी विशेष रूप से वंदे भारत ट्रेनों के लिए स्लीपर बर्थ भी तैयार करेगी। पीथमपुर में पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा स्थापित सुविधा मार्च 2025 तक शुरू हो जाएगी।

    कंपनी का चौथा कारखाना

    कंपनी के अध्यक्ष अरिहंत मेहता ने कहा कि कंपनी की वर्तमान में पीथमपुर में तीन फैक्ट्रियां हैं। अब कंपनी अपनी चौथी फैक्ट्री लॉन्च करने वाली है। यहां केवल रेलवे सीटें और एम्बुलेंस का उत्पादन किया जाएगा। संयंत्र की क्षमता प्रति वर्ष लगभग 15,000 सीटों की है।

    सीट काफी हल्की होगी

    कंपनी 2022 में रेलवे सीटिंग क्षेत्र में प्रवेश करना शुरू कर देगी। इंटीग्रेटेड बस फैक्ट्री चेन्नई (ICF) को सीटों की आपूर्ति शुरू की। वंदे भारत के लिए सीटें बनाई जाएंगी. यह अन्य स्लीपर कार बर्थ की तरह होगा। हालांकि ये उनसे हल्का जरूर होगा.

    क्वालिटी से समझौता नहीं

    आजकल ऐसा लगता है कि स्लीपर कार में बीच की बर्थ काफी भारी होती है। ऐसे में इसे खोलने और बंद करने के लिए आमतौर पर दो यात्रियों की मदद की आवश्यकता होती है। इसका वजन पहले से थोड़ा कम जरूर होगा। लेकिन इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

    बड़ी संख्या में मिलेगा रोजगार

    कंपनी द्वारा पीथमपुर में फैक्ट्री स्थापित करने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। कंपनी के लगभग 40% कर्मचारी महिलाएँ हैं।

  • MP News: गोवंश परिवहन को लेकर सरकार एक्शन में, विधानसभा अध्यक्ष खुद इनकम टैक्स भरेंगे

    MP News: गोवंश परिवहन को लेकर सरकार एक्शन में, विधानसभा अध्यक्ष खुद इनकम टैक्स भरेंगे

    MP Latest News:

    MP में मवेशियों के अवैध परिवहन से भारी नुकसान होगा. कलेक्टर अब उनके वाहन जब्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया वैसी ही है जैसे कलेक्टर उत्पाद शुल्क और खनन के अवैध परिवहन में शामिल वाहनों को जब्त करते हैं। MP कैबिनेट ने 1 जुलाई को ये फैसला लिया. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी. अब प्रदेश के मंत्रियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी आयकर भरेंगे। अब सरकार टैक्स नहीं वसूलेगी. इसी तरह राज्य में अगर कोई बोरिंग खोलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    आपको बता दें कि जो भी व्यक्ति कुआं खोदता है उसे उसे बंद करना ही पड़ता है। अगर इसे नहीं रोका गया तो ड्रिलिंग कराने वाले और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। यदि सरकार बोरिंग बंद कराती है तो संबंधित व्यक्ति को राशि का भुगतान किया जायेगा. MP विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई. अब विश्वविद्यालय के कुलपति को कुलपति नियुक्त किया जाएगा। कैबिनेट में मंत्रियों ने बजट पर भी चर्चा की. बजट 3 जुलाई को पेश किया जाएगा. खबर है कि इस पर सहमति बन गयी है.

    पुराने वल्लभ भवन के लिए 107 करोड़ रुपए की मंजूरी:

    कैबिनेट ने 107 करोड़ रुपये की लागत से पुराने वल्लभ भवन के निर्माण को मंजूरी दी। इस बजट से पुराने वल्लभ भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वल्लभ भवन नंबर 1 में एक से अधिक बार आग लग चुकी है. फिलहाल इस भवन में वे सभी सुविधाएं नहीं हैं जो एक राजकीय भवन में होनी चाहिए। इसलिए इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। भवन में कई सुधार किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि लघु वनोपज से राज्य सरकार को बड़ा राजस्व मिलता है। इसलिए इस राजस्व का उपयोग केवल आदिवासी विकास के लिए किया जाएगा। इस राजस्व से आदिवासी क्षेत्रों में सुविधाएं और सड़कें विकसित की जाएंगी।

  • लोकसभा निर्वाचन-2024: “प्रत्येक वोट जरूरी है” पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता के लिए प्रस्तावों की आखिरी तिथि 30 अप्रैल है।

    लोकसभा निर्वाचन-2024: “प्रत्येक वोट जरूरी है” पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता के लिए प्रस्तावों की आखिरी तिथि 30 अप्रैल है।

    स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 51 हजार, 21 हजार और 11 हजार रुपये की राशि से किया जाएगा पुरस्कृत
    -चयनित 10 प्रतिभागियों को 5100 रुपये का दिया जाएगा विशेष पुरस्कार

    “प्रत्येक वोट जरूरी है” पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता के लिए प्रस्तावों की आखिरी तिथि 30 अप्रैल है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “प्रत्येक वोट जरूरी है” विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा में शामिल होने के लिए प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।

    श्री राजन ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 10 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए एक राज्य स्तरीय चयन समिति का गठन भी किया गया है। चयन समिति के मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि https://mp.mygov.in/ पोर्टल पर भेजनी होगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।

    विजयी प्रतिभागियों को यह मिलेगी पुरस्कार राशि

    – प्रथम पुरस्कार – ₹51,000 एवं प्रमाण पत्र

    – द्वितीय पुरस्कार – ₹21,000 एवं प्रमाण पत्र

    – तृतीय पुरस्कार – ₹11,000 एवं प्रमाण पत्र

    –10 प्रतिभागियों को 5,100-5,100 रुपये का विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

    नियम-शर्तें

    -प्रतिभागी मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।

    -एक प्रतिभागी की एक प्रविष्टि अधिकतम 25 से 30 शब्दों की हो।

    -प्रविष्टि मौलिक, अर्थपूर्ण एवं हिंदी भाषा में हो।

    -प्रविष्टि में किसी भी उत्तेजक या आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए।

    -प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी जरूर लिखें।

    -पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा गठित राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

    30 अप्रैल 2024 प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि है।

  • 2024 Lok Sabha elections: 63 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गईं।

    2024 Lok Sabha elections: 63 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गईं।

    2024 Lok Sabha elections

    2024 Lok Sabha elections: नगद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अमूल्य धातु की हुई जब्ती

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि 2024 Lok Sabha elections की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 2 अप्रैल तक 6 करोड़ 58 लाख 53 हजार 49 रूपये नगद राशि सहित 63 करोड़ 50 लाख 16 हजार 304 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं।

    इसमें 11 लाख 32 हजार 859 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 17 करोड़ 95 लाख 55 हजार 629 रूपये है।

    2024 Lok Sabha elections: इसी तरह 14 करोड़ 34 लाख 35 हजार 955 रूपये मूल्य के 10 हजार 285 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 3 करोड़ 92 लाख 71 हजार 21 रूपये मूल्य की 199 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं।

    साथ ही 20 करोड़ 69 लाख 650 रूपये मूल्य की अन्य सामग्री (रेडीमेड गारमेंटस् आदि) जब्त की गई हैं।

    source: https://www.mpinfo.org

  • Lok Sabha Election 2024: राज्य में छुट्टियाँ और सार्वजनिक अवकाश घोषित

    Lok Sabha Election 2024: राज्य में छुट्टियाँ और सार्वजनिक अवकाश घोषित

    Lok Sabha Election 2024

    Lok Sabha Election 2024 में प्रदेश के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चार चरणों मतदान होगा।

    राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया हैं।

    प्रथम चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 26 अप्रैल (शुक्रवार) तृतीय चरण में 7 मई  (मंगलवार) एवं चतुर्थ चरण में 13 मई (सोमवार) को होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए उक्त तिथियों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।

    source : https://www.mpinfo.org/

  • CM मोहन यादव के मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़े फैसले, चित्रकूट विकास प्राधिकरण स्थापना की स्वीकृति

    CM मोहन यादव के मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़े फैसले, चित्रकूट विकास प्राधिकरण स्थापना की स्वीकृति

    CM मोहन यादव अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के 14 March के निर्णय

    CM मोहन यादव की अध्यक्षता में आज आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना” को विस्तारित कर “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” नाम से लागू करने की स्वीकृति दी गई।

    “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” का क्रियान्वयन म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा केन्द्र शासन की कुसुम ‘बी’ योजना में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

    कृषक / कृषकों के समूहों को सोलर कृषि पम्प कनेक्शन प्रदान करने के लिए वर्तमान में प्रचलित “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना” अंतर्गत सोलर कृषि पम्प कनेक्शन भी दिया जा रहा है।”

    केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिये 24 हजार 293 करोड़ 24 लाख रूपये की स्वीकृति

    मंत्रि-परिषद ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में कराये जाने वाले कार्यों के लिये लागत राशि 24 हजार 293 करोड़ 24 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, दतिया एवं बेतवा बेसिन के विदिशा, शिवपुरी, रायसेन जिले के सूखा प्रभावित 6,57,364 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई एवं लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी।

    चित्रकूट विकास प्राधिकरण स्थापना की स्वीकृति

    मंत्रि-परिषद ने चित्रकूट नगर के समग्र विकास के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा विद्यमान चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को विघटित कर चित्रकूट विकास प्राधिकरण की स्थापना की स्वीकृति दी है।

    चित्रकूट विकास प्राधिकरण की स्थापना से प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र का समग्र विकास सम्भव हो सकेगा। साथ ही संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा प्रभावशील विकास योजना के प्रस्तावों का क्रियान्वयन भी सम्भव हो सकेगा।

    मंत्रि-परिषद् ने प्राधिकरण के लिये 20 करोड़ रूपये की सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी। कलेक्टर को अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के लिये अधिकृत किया गया है।

    रोपवे परियोजनाओं का अनुमोदन

    मंत्रि-परिषद ने लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) के मध्य रोपवे के विकास, कार्यान्वयन, निर्माण, संचालन और रख-रखाव के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) का अनुमोदन किया।

    राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम ‘पर्वतमाला’ में प्रस्तावित रोपवे परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया। परियोजना के प्रथम चरण में 4 स्थानों पर क्रमशः रेल्वे स्टेशन से महाकाल मंदिर, उज्जैन रोपवे, टिकिटोरिया माता मंदिर (सागर) फनीकुलर, एम्पायर स्टेडियम से गुरुदारा (व्हाया रामपुर चौक एवं एवेन्यु मॉल), जबलपुर एवं सिविक सेंटर से बलदेवबाग (व्हाया मालवीय चौक, लॉडगंज, बड़ाफुआरा), जबलपुर के लिये प्रस्तावित परियोजना का निष्पादन समझौता ज्ञापन (MOU) में उल्लेखित एवं भविष्य में साध्य पायी जाने वाली शेष रोपवे परियोजनाओं के लिये विकल्प के चयन के लिये लोक निर्माण विभाग को अधिकृत किया जाने का अनुमोदन किया गया।

    मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना” को विस्तारित कर “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” नाम से लागू किये जाने को स्वीकृति प्रदान की गई है। “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” का क्रियान्वयन म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा केन्द्र शासन की कुसुम ‘बी’ योजनांतर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

    मध्यप्रदेश में प्रस्तावित समस्त रोपवे परियोजना के लिए मध्य प्रदेश शासन की ओर से परियोजना के एकरेखण (alignment) के अनुमोदन के लिये प्रबंध संचालक, म.प्र. सडक विकास निगम को अधिकृत करने के लिये अनुमोदन किया गया। समस्त रोपवे परियोजना एकरेखण (Alignment) के भू (GEO) निर्देशांक को राज्य सरकार के राजपत्र में अधिसूचित करने, भू-अर्जन से संबंधित समस्त कार्यवाही का अनुमोदन करने, निश्चित समझौता (Definitive Agreement) को हस्ताक्षरित करने एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) को प्रवर्तक (Promoter) नियुक्त करने के लिये प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, लोक निर्माण विभाग को अधिकृत करने के लिये अनुमोदन किया गया।

    पीएम जनमन में नरसिंहपुर में मार्ग निर्माण की स्वीकृति

    मंत्रि-परिषद द्वारा पीएम जनमन में नरसिंहपुर का एक मार्ग एल 063 मोहपानी से बड़ागांव (तलैया) लंबाई 29.10 किमी की लागत 40 करोड़ 75 लाख रूपये मय संधारण (1.40 करोड़ रूपये प्रति किमी) है, जो कि निर्धारित सीमा लागत रूपये एक करोड़ प्रति किमी से अधिक है, में अतिरिक्त राशि 11 करोड़ 65 लाख रूपये का भार राज्य शासन द्वारा वहन किये जाने की स्वीकृति की गयी। भविष्य में पीएम जनमन योजनांतर्गत एक करोड़ रूपये प्रति किमी की लागत से अधिक राशि के प्रस्ताव निर्मित होने पर ऐसे प्रस्ताव में लगने वाली अतिरिक्त राशि की स्वीकृति प्राधिकरण अंतर्गत गठित साधिकार समिति द्वारा दी जा सकेगी। इस अतिरिक्त राशि का वहन राज्य शासन द्वारा किया जायेगा।

    मुरैना के अम्बाह पिनहट मार्ग के लिये 157 करोड़ 77 लाख रूपये की स्वीकृति

    मंत्रि-परिषद ने योजना मद अंतर्गत मुरैना जिले के अम्बाह पिनहट मार्ग के कि. मी. 24/2 में चंबल नदी के उसैद घाट पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य की पुनरीक्षित लागत राशि 157 करोड़ 77 लाख रूपये की पुनः पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

    विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स को राज्य शासन के पेंशनर्स की भांति सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।

    Source: https://www.mpinfo.org


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464