Tag: madhya pradesh

  • Minister Shri Vijayvargiya मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में  हुए शामिल

    Minister Shri Vijayvargiya मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

    Minister Shri Vijayvargiya: सरकारी योजनाओं की सफलता में जन-भागीदारी की अहम भूमिका

    नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रम की सफलता में जन-भागीदारी का महत्वपूर्ण रोल होता है। उन्होंने समाज के हर स्तर पर जन-भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। मंत्री श्री विजयवर्गीय आज भोपाल के नरोन्हा प्रशासन अकादमी में नगरीय सुशासन – मानव अधिकार विषय पर हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया।

    नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये केन्द्र सरकार से अधिक से अधिक राशि मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शहरों के विकास के लिये स्मार्ट सिटी जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इंदौर शहर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में एक दिन में केवल 12 घंटे में सफल जन-भागीदारी से 12 लाख पौधे लगाये गये हैं। आज इन पौधों की देख-भाल शहर का नागरिक आगे बढ़कर कर रहा है।

    स्वच्छता कार्यक्रम में संस्कार जरूरी

    स्वच्छता ही सेवा अभियान की चर्चा करते हुए मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चों में सफाई के संस्कार शुरू से डाले जायें, तो इसके बेहतर परिणाम इंदौर में देखे जा सकते हैं। इंदौर शहर में स्वच्छता के मामले में देशभर में मध्यप्रदेश को विशिष्ट पहचान दिलाई है। अब इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब का दायित्व है कि हम सफाई मित्रों के हितों का ख्याल रखें और उन्हें पूरा सम्मान दें। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने अपने नगर निगम जन-प्रतिनिधि के रूप में कच्चे शौचालय को पक्के शौचालय में परिवर्तित किये गये कार्यों की जानकारी दी।

    मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने आयोग की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग की पहुंच बढ़ाने के लिये नवाचार करते हुए ‘आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। आयोग 35 जिला मुख्यालय तक अपने कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। अध्यक्ष श्री ममतानी ने बताया कि आयोग की मंशा है कि समाज के प्रत्येक नागरिक के साथ समान व्यवहार हो। कार्यक्रम को आयोग के सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में महानिदेशक नरोन्हा अकादमी श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव विधि श्री एन.पी. सिंह भी मौजूद थे।

    कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की योजनाओं की जानकारी, नगर निगम भोपाल, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग और अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का प्रेजेन्टेशन भी दिया गया।

    source: http://www.mpinfo.org

  • CM Mohan Yadav की बड़ी घोषणा बदगेला मध्य प्रदेश का नक्शा , जानें क्यों?

    CM Mohan Yadav की बड़ी घोषणा बदगेला मध्य प्रदेश का नक्शा , जानें क्यों?

    CM Mohan Yadav

    मध्य प्रदेश के CM Mohan Yadav ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक परिसीमन आयोग बनाया जाएगा। संभाग, जिले और अन्य स्थानों कि फिर से जांच की जाएगी। यानी, क्षेत्र का नक्शा बदलेगा। यह कार्य रिटायर्ड अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को दिया गया है। सीएम यादव ने कहा कि जब हमने सरकार बनाई तो हमने देखा कि मध्य प्रदेश देश का दूसरे सबसे बड़ा राज्य है। लेकिन समय के साथ इसमें कुछ चुनौती आईं।जिलों की संख्या बढ़ी है, लेकिन उनकी सीमा में कई विसंगतियां  हैं। ऐसी कई विसंगतिपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए हमने एक नया परिसीमन आयोग बनाया है, जो आसपास की जगह को बढ़ाकर लोगों की भलाई के लिए सब कुछ करेगा।

  • IATO: म.प्र. में 30-40 फीसदी बढ़ेगी विदेशी पर्यटकों की संख्या

    IATO: म.प्र. में 30-40 फीसदी बढ़ेगी विदेशी पर्यटकों की संख्या

    IATO के वार्षिक अधिवेशन में रिकॉर्ड भागीदारी ने बढ़ाई उम्मीद
    बेहतर एयर कनेक्टिविटी एवं पर्यटन सुविधाओं में विस्तार से मिलेगा फायदा

    IATO: इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से भोपाल में हुए आईएटीओ के 39वें वार्षिक अधिवेशन से प्रदेश में विदेशी व देशी पर्यटकों की संख्या निश्चित ही बढ़ेगी। आयोजन में रिकॉर्ड 1200 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से म.प्र. में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में योगदान देंगे। आईएटीओ के उपाध्यक्ष श्री रवि गोसाईं ने बताया कि संभाजीनगर (औरंगाबाद) में साल 2023 में हुए अधिवेशन का सीधा फायदा महाराष्ट्र में विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के रूप में दिखा है। यहां 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मध्यप्रदेश में हुए अधिवेशन में रिकॉर्ड भागीदारी ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि प्रदेश में आने वाले समय में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 30-40 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। आईएटीओ के म.प्र. चैयरमेन श्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में हिंदुस्तान के केंद्र में बसा है और साथ ही हवाई मार्ग, रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है। म.प्र में इंदौर व भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो एयरपोर्ट भी देश के प्रमुख राज्यों से जुड़ा हुआ है। जल्द ही रीवा एवं दतिया एयरपोर्ट की शुरुआत होने जा रही है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के माध्यम से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सिंगरौली, खजुराहो, ग्वालियर शहर हवाई मार्ग से जुड़े हुए है। इससे पर्यटन के साथ ही वाणिज्य और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में प्रदेश की स्थिति मजबूत हुई है।

    पर्यटन सुविधाओं में विस्तार

    पर्यटन स्थलों पर विकसित होती आधारभूत संरचनाएं, नए गंतव्यों पर लग्जरी टेंट सिटीज व नए होटल्स, लगातार बढ़ती पर्यटन सुविधाएं भी इनबाउंड टूरिज्म बढ़ाने में मदद करेगी। मध्यप्रदेश में हवाई संपर्क का विस्तार विकास के नए रास्ते खोल रहा है औऱ अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच आसान बना रहा है।

    गंतव्यों से हो रहे हैं प्रभावित पर्यटन

    आईएटीओ संस्था के 350 से ज्यादा सदस्य प्रदेश के विभिन्न गंतव्यों पर भ्रमण के लिये निकले। सोमवार को चंदेरी, उज्जैन, इंदौर, भीमबेटका, भोजपुर जैसे पर्यटन स्थलों पर भ्रमण किया। आईएटीओ के श्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फैम ट्रीम से निश्चित फायदा होगा। ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स पर्यटन गतव्यों पर भ्रमण कर स्वयं अनुभव ले रहे हैं। प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, यूनेस्को विश्व धरोहरों के साथ ही हर तरफ फैली हरियाली से खासे प्रभावित हो रहे हैं। अपने अनुभव के आधार पर ये लोग अपनी संस्थाओं के माध्यम से विदेशी पर्यटकों को मध्यप्रदेश के वैभवशाली इतिहास, गौरवशाली संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध विरासत एव विविध वन्यजीव संपदा से अवगत कराएंगे एवं उन्हें म.प्र. आने के लिये आमंत्रित करेंगे। आईएटीओ अधिवेशन एवं फैम ट्रीप्स का सीधा फायदा मध्यप्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या की वृद्धि के रूप में देखने को मिलेगा।

  • PM Modi  ने CM Mohan Yadav और भोपालवासियों की पहल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, कहा – देशभर के लिए मिसाल है… 

    PM Modi  ने CM Mohan Yadav और भोपालवासियों की पहल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, कहा – देशभर के लिए मिसाल है… 

    PM Modi ने एक दिन में 12 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में पौधे लगाने के लिए CM Mohan Yadav और भोपाल के नागरिकों को बधाई दी।

    PM Modi  ने ट्वीट किया कि “एक पेड़ मां के नाम” आंदोलन के दौरान भोपाल में CM Mohan Yadav और मेरे भाइयों और बहनों ने जो पहल की, वह पूरे देश के लिए एक उदाहरण है। PM Modi  ने कहा कि ये प्रयास स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

    गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर “एक पेड़ मां के नाम” इस अभियान की शुरुआत की थी. CM Mohan Yadav  ने शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में पौधारोपण कर प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत की। राजधानी भोपाल में एक ही दिन में रिकार्ड 300 पौधे रोपे गये। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में पौधे लगाकर आयोजन में योगदान दिया। मध्य प्रदेश में करीब 55 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है.

    CM Mohan Yadav ने किया रिप्लाई:

    PM Modi  द्वारा शुरू किए गए अभियान के बारे में बोलते हुए CM Mohan Yadav ने कहा, प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश की सामूहिक संकल्पशक्ति और जनभागीदारी से इतिहास रचना आपके लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहा है। अपने स्वच्छता अभियान से देश की छवि बदलने से लेकर कोरोना वायरस को हराने तक देश ने दुनिया के सामने एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

    निःसंदेह, #एक_पेड़_मां_के_नाम अभियान माताओं की सेवा और देश के पर्यावरण की रक्षा की पवित्र भावना को भी मजबूत करेगा। आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाने के संकल्प को साकार करने का जिम्मा उठाया है।

  • MP के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, एनडीए और भाजपा की जीत चमत्कार !

    MP के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, एनडीए और भाजपा की जीत चमत्कार !

    MP Former Chief Minister’s Statement:

    MP के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड मतों से लोकसभा सीट जीती। उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रतापभानु शर्मा को 8,21,408 वोटों से हराया. शिवराज सिंह चौहान को 11,16,460 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 2,95,052 वोट मिले. बसपा के किशन लाल को 10816 वोट मिले.

    इसके अलावा बीजेपी ने MP की सभी 28 सीटों पर जीत हासिल की. हालाँकि भाजपा ने कुछ राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया, वह उम्मीद के मुताबिक सीटें जीतने में असफल रही। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे. सरकार गठन और लोकसभा चुनाव नतीजों पर  खास बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए गठबंधन को तीसरी बार करीब 300 सीटें मिलना अपने आप में एक चमत्कार है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

    MP में सभी सीटें जीतने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हम सभी के लिए संतुष्टि की बात होगी. मेरे दिल में एक कसक है. 2014 में बीजेपी ने MP में 27 सीटें जीती थीं. 2019 में 29 में से 28 सीटें जीतीं. छिंदवाड़ा के लिए सिर्फ एक सीट बची है. उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मैंने कहा था कि अब छिंदवाड़ा भी जीतना है. प्रधानमंत्री को 29 कमल की माला पहनानी चाहिए. हमने केंद्र सरकार के सहयोग से MP में बहुत अच्छा काम किया है.” कहा, इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने हमें भरपूर प्यार दिया.

    आरएसएस और बीजेपी के बीच तनाव की खबरों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारी बातें सिर्फ अटकलें हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है.

  • प्रदेश में नेशनल लोक अदालत 11 मई को

    प्रदेश में नेशनल लोक अदालत 11 मई को

    आपसी समझौतों से विवादों का किया जायेगा निराकरण

    प्रदेश में नेशनल लोक अदालत शनिवार 11 मई, 2024 को हाई कोर्ट परिसर जबलपुर और ग्वालियर, इंदौर बैंच में आयोजित की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में सभी तरह के कम्पाउण्डेवल मामलों के निराकरण का प्रयास किया जायेगा जिसमें मध्यप्रदेश सरकार पक्षकार है। लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की संतुष्टि के साथ लंबित मामलों का निराकरण किया जायेगा।

    लोक अदालत में मुख्य रूप से आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, धन वसूली संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावे से संबंधित मामले, श्रम एवं रोजगार विवादों से संबंधित मामले, बिजली, पानी और अन्य बिल भुगतान से संबंधित मामले, वैवाहिक विवादों से संबंधित मामले (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, वेतन-भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ के सेवा मामलों से संबंधित प्रकरणों के साथ राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण के प्रयास भी किये जायेंगे। नेशनल लोक अदालत के संबंध में विधि-विधायी विभाग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव को पत्र लिखा गया है।

    source: https://www.mpinfo.org

  • मध्य प्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024: चौथे चरण के नामांकन-पत्रों की जांच में 90 अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्र विधिमान्य पाए गए।

    मध्य प्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024: चौथे चरण के नामांकन-पत्रों की जांच में 90 अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्र विधिमान्य पाए गए।

    11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य नहीं पाए गए

    मध्य प्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिये 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में प्राप्त नाम निर्देशन-पत्रों की शुक्रवार को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान 90 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गये। कुल 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा उपरांत विधिनुरूप नहीं होने के कारण अस्वीकृत किये गये।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि चौथे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा) में 9 अभ्यर्थी, क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में 9 अभ्यर्थी, क्रमांक-23 मंदसौर में 8 अभ्यर्थी, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 13 अभ्यर्थी, क्रमांक-25 धार (अजजा) में 8 अभ्यर्थी, क्रमांक-26 इंदौर में 23 अभ्यर्थी, क्रमांक-27 खरगौन (अजजा) में 6 अभ्यर्थी एवं क्रमांक-28 खण्डवा में 14 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के बाद विधिमान्य पाये गये। शुक्रवार को संवीक्षा में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन (अजा), क्रमांक-23 मंदसौर, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) एवं क्रमांक-25 धार (अजजा) में दो-दो अभ्यर्थी एवं क्रमांक-26 इंदौर में 3 अभ्यर्थी संवीक्षा उपरांत विधिनुरूप न होने के कारण अस्वीकृत किये गये।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

    source: https://www.mpinfo.org

  • Last day of third phase 61 अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन पत्र

    Last day of third phase 61 अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन पत्र

    Last day of third phase में 144 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये हैं 223 नाम निर्देशन पत्र

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज सम्पन्न हुई। तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को 61 अभ्यर्थियों ने 99 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। तीसरे चरण में कुल 144 अभ्यर्थियों द्वारा 223 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया है तीसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में 18 अभ्यर्थियों द्वारा 25 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में 9 अभ्यर्थियों द्वारा 19 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-3 ग्वालियर में 22 अभ्यर्थियों द्वारा 32 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-4 गुना में 17 अभ्यर्थियों द्वारा 25 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-5 सागर में 14 अभ्यर्थियों द्वारा 22 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक क्रमांक-18 विदिशा में 19 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल में 28 अभ्यर्थियों द्वारा 41 नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-20 राजगढ़ में 16 अभ्यर्थियों द्वारा 35 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) के लिये बहुजन समाज पार्टी के 1 अभ्यर्थी द्वारा 1 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। शनिवार, 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

    source: https://www.mpinfo.org

  • M.P Lok Sabha election2024: बैतूल में तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल से भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

    M.P Lok Sabha election2024: बैतूल में तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल से भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

    M.P Lok Sabha election2024

    बैतूल सहित 9 लोकसभा क्षेत्रों में होगा 7 मई को मतदान

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन – 2024 के तहत मध्यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं।

    श्री राजन ने बताया कि तीसरे चरण में मध्यप्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 12 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा), क्रमांक-3 ग्वालियर, क्रमांक-4 गुना, क्रमांक-5 सागर, क्रमांक-18 विदिशा, क्रमांक-19 भोपाल, क्रमांक-20 राजगढ़ सहित बैतूल (अजजा) लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-29 में मतदान कराया जायेगा। तीसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना शुक्रवार, 12 अप्रैल को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

    बैतूल लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-29 के लिए 7 मई को होगा मतदान

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-29 के निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 अप्रैल को नवीन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 29 बैतूल (अजजा) में अब 7 मई को मतदान होगा। यहां निर्वाचन अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी। केवल बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी 12 से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 7 मई को होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

    उल्लेखनीय है कि बैतूल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल बहुजन समाज पार्टी से निर्वाचन में भाग ले रहे अभ्यर्थी श्री अशोक भलावी का 9 अप्रैल को निधन हो गया था । अभ्यर्थी के निधन के कारण कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर बैतूल ने यहां 26 अप्रैल को होने वाले मतदान स्थगन की सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को भेजी थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान स्थगन की सूचना से भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को अवगत कराया गया था।

    श्री राजन ने स्पष्ट किया है कि बैतूल लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-29 के निर्वाचन में सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार का ही नाम निर्देशन पत्र जमा होगा। शेष अभ्यर्थी यथावत रहेंगे।

    source: https://www.mpinfo.org

  • Voting percentage को बढ़ाने के लिए, MP के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने निर्देश दिये

    Voting percentage को बढ़ाने के लिए, MP के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने निर्देश दिये

    Voting percentage

    भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों में Voting percentage बढ़ाने दिये निर्देश

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने नगर निगम आयुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को Voting percentage बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में संचालित करें, जिससे मतदाता मतदान करने के लिये स्वयं प्रेरित हों। नई दिल्ली में आज ‘मतदान में कम सहभागिता विषय पर सम्मेलन’ में प्रमुख शहरों के नगर निगम आयुक्तों और कुछ जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतदाता भागीदारी बढ़ाने की दि शा में अतिरिक्त प्रयास करने के लिए एक साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर आयोग द्वारा मतदाताओं की उदासीनता पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

    सीईसी श्री राजीव कुमार ने कहा कि कम Voting percentage वाले कुल 266 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (215 ग्रामीण और 51 शहरी) की पहचान की गई है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर कतार प्रबंधन, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग जैसी सुविधा प्रदान करने की बहुआयामी रणनीति पर जोर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री कुमार ने बढ़ी हुई भागीदारी और व्यवहार परिवर्तन के लिए बूथवार कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी नगर निगम आयुक्तों और डीईओ को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार करने और अलग-अलग लक्षित मतदाताओं के लिए योजना बनाने के निर्देश दिये। इस तरह से कार्य करें कि मतदाताओं में लोकतांत्रिक उत्सव में भाग लेने का गौरव भाव पैदा हो। चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधु ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

    सम्मेलन में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, ठाणे, नागपुर, पटना साहिब, लखनऊ और कानपुर के नगर निगम आयुक्तों के साथ-साथ बिहार और उत्तरप्रदेश के चुनिंदा जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में 7 राज्यों कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पंजाब के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी वर्चुअली शामिल हुए।

    मतदान प्रतिशत बढ़ाने विशेष अभियान जारी – श्री राजन

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने सम्मेलन में कहा कि मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विगत विधानसभा निर्वाचन में प्रदेश के जिन 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम था, वहां मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है, के बारे में जागरुक किया जा रहा है। जिला लेवल पर पेंटिंग, स्लोगन, लेखन की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी, जिसमें सभी उम्र के मतदाता सहभागी बन सकते है। प्रतियोगिताओं में पुरस्कार का भी प्रावधान किया गया है। ट्रू कॉलर, यूपीआई पेमेंट, सोशल मीडिया इन्फल्यूएंसर, स्वच्छता वाहन के माध्यम से भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उचित मूल्य दुकानों, अस्पतालों, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्पों में पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। रहवासी समितियों के साथ भी बैठक कर मतदान के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगल दिवस पर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री और श्री बसंत कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    source: https://www.mpinfo.org/


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464