DC ( दिल्ली कैपिटल्स ) के ओपनर जैक फ्रेजर अब तक शानदार हिट कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही ओवर में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट पर हमला बोल दिया| नतीजे न मिलने और कई बार चोटिल होने के बावजूद उन्होंने खराब शॉट लगाना जारी रखा| आवेश खान ने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से ओवर में 28 रन बनाए| इरफान पठान ने फ्रेजर को आंद्रे रसेल और एवी डिविलियर्स से भी ज्यादा खतरनाक बताया|
IPL 2024 में एक से बढ़कर एक निडर बल्लेबाज देखने को मिले हैं। इस सीजन में ऐसे कई बल्लेबाज भी हैं जो गेंदबाजों को बाउंड्री पार करने के लिए मजबूर कर देते हैं। इन सबके बीच एक ऐसा नाम सामने आया है जिसे डर नहीं लगता| हर गेंद पर जोरदार प्रहार करने की कोशिश करने वाले इस बल्लेबाज ने इस IPL में DC के खेलने का तरीका बदल दिया है| यहां तक कि भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इरफान पठान भी उनकी बेखौफ बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं|
DC ने मंगलवार को निर्णायक मुकाबले में RR पर रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने DC को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा| टीम के नए स्टार जैक फ्रेजर ने एक और तूफानी पारी खेली। महज 19 गेंदों में 50 गोल दागकर टीम को तेज शुरुआत दी| अभिषेक पोरेल ने 65 रन बनाकर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी| ट्रिस्टन स्टब्स की 41 रन की आखिरी पारी ने दिल्ली का स्कोर 221 रन तक पहुंचाया| लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान संजू सैमसन के 86 रनों की बदौलत 201 रन तो बना पाई लेकिन मैच जीतने में नाकाम रही|
इरफान, फ्रेजर के फैन हो गए हैं
DC के शुरुआती पिचर जैक फ्रेज़ियर अब तक शानदार हिट कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही ओवर में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट पर हमला बोल दिया| नतीजे न मिलने और कई बार चोटिल होने के बावजूद उन्होंने खराब शॉट लगाना जारी रखा| आवेश खान के ओवर में दो छक्के और 4 चौके से 28 रन बना डाले| इरफान पठान ने फ्रेजर को आंद्र रसेल और एवी डिविलियर्स से भी ज्यादा खतरनाक बताया|
उन्होंने कहा, मैंने ऐसे बल्लेबाज देखे हैं जो अन्य बल्लेबाजों की तुलना में अधिक निडर हैं। यहां तक कि आंद्रे रसेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज भी हर गेंद पर हिट नहीं करना चाहते| फ्रेजर का इरादा कभी किसी बॉल को रोकने या एक रन लेने का होता ही नहीं है| इनको तो सिर्फ चौके और छक्के में ही रन बनाना है|