Tag: Harkesh Nagar

  • Okhla Government Schools में पृथक फाउंडेशन के साथ मिलकर “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4 एस)” अभियान का आयोजन

    Okhla Government Schools में पृथक फाउंडेशन के साथ मिलकर “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4 एस)” अभियान का आयोजन

    Okhla Government Schools: छात्राओं ने “स्वच्छता ही सेवा” के विषय पर कला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को दर्शाया

    Okhla Government Schools: राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, हरकेश नगर,ओखला फेस 2 में इस्पात मंत्रालय और पृथक फाउंडेशन के साथ मिलकर “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4 एस)” अभियान का आयोजन किया गया। इस्पात मंत्रालय के उप सचिव श्री सुभाष कुमार, पृथक फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अभय राज सिंह, विद्यालय की प्राचार्य सुश्री शीतल और अन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

    इस दौरान विद्यालय की 200 छात्राओं ने कला के माध्यम से “स्वच्छता ही सेवा” के विषय पर अपनी अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को दर्शाया।

    image002RIKE

    इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा था कि किस तरह स्वच्छता दैनिक जीवन का मूलभूत पक्ष बन चुकी है और यह देश भर में लोगों के बर्ताव में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है। इस वर्ष का विषय “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4 एस)  2024” लोगों के आचार व्यवहार में आ रहे बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4 एस) अभियान 3 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है – 1. स्वच्छता की भागीदारी 2. स्वच्छता की भागीदारी 3. सफाई मित्र सुरक्षा शिविर।

    image003UJUF

    पृथक फाउंडेशन के अध्यक्ष ने इस अवसर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि संपूर्ण पृथक फाउंडेशन परिवार की ओर से हम इस्पात मंत्रालय और सेल की टीम को हार्दिक धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने कार्यक्रम को लागू करने, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करने और कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोगी साझेदार के रूप में पृथक फाउंडेशन को चुना।

    चित्रों और पोस्टरों के साथ इस कार्यक्रम के प्रमाण पत्र हस्ताक्षर के बाद पृथक फाउंडेशन को दे दिए जाएंगे।

    source: http://pib.gov.in


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464