Tag: Gopal Rai

  • Lok Sabha Election Result: केजरीवाल की AAP ने हार का ठीकरा दिल्‍ली के इस नेता के सिर फोड़ा, पार्टी से किया सस्‍पेंड

    Lok Sabha Election Result: केजरीवाल की AAP ने हार का ठीकरा दिल्‍ली के इस नेता के सिर फोड़ा, पार्टी से किया सस्‍पेंड

    Lok Sabha Election Result 2024:

    Lok Sabha Election Result आने के बाद जीतने वाली पार्टियां सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई हैं, वहीं हारने वाली पार्टियां भी हार का गम मिटाने के लिए कार्रवाई में जुट गई हैं. इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बाद दिल्‍ली की सातों सीटों पर मुंह की खाने वाली आम आदमी पार्टी ने हार का ठीकरा अपने ही नेता पर फोड़ दिया है.। AAP ने अपनी पार्टी के पूर्व विधायक की सदस्यता निलंबित कर दी है.

    आम आदमी पार्टी (AAP) के लेटरहेड पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय द्वारा जारी आदेश में छठी लोकसभा में आम आदमी पार्टी के प्रमुख लक्ष्मी नगर से विधायक नितिन त्यागी को निलंबित कर दिया गया है। अब नितिन त्यागी आम आदमी पार्टी के सदस्य नहीं रहेंगे.

    गोपाल राय की ओर से जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि नितिन त्यागी 2024 के Lok Sabha Election के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए थे. इसके बाद उनकी पार्टी ने उनकी सदस्यता खत्म करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई लंबित रहेगी और नेता को निशाना बनाया जाता रहेगा।

    आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में हैं. इस बीच, दिल्ली में हार के बाद पार्टी न सिर्फ अपने स्तर पर मंथन और कार्रवाई कर रही है, बल्कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद अब चुनावी हार के बाद मतभेद की खबरें आ रही हैं.

    कौन हैं नितिन त्‍यागी:

    नितिन त्यागी आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और उन्होंने 2015 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की ओर से लक्ष्मी नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। त्यागी ने यह चुनाव जीता और विधायक चुने जाने के बाद वह दिल्ली विधानसभा में पहुंचे. नितिन त्‍यागी ने 2020 तक अपना कार्यकाल पूरा किया और आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे। त्यागी मेरठ से आम आदमी पार्टी के शिक्षित उम्मीदवार हैं।

    स्वाति मालीवाल बनाम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार मामला सामने आने के बाद त्यागी पर Lok Sabha Election के दौरान पीपुल्स समर्थित स्वाति मालीवाल का आरोप लगा था. इसके अलावा उन्होंने चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को लेकर भी बयान दिया था.

  • Lok Sabha Chunav Result: अभी तक का सहयोग..। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद केजरीवाल की AAP ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया

    Lok Sabha Chunav Result: अभी तक का सहयोग..। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद केजरीवाल की AAP ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया

    Lok Sabha Chunav Result 2024:

    Lok Sabha Chunav के नतीजे आ चुके हैं। NDA गठबंधन की सरकार एक बार फिर बनने वाली है। कई पार्टियों को यह चुनाव फायदेमंद रहा, तो कई को बुरा रहा। साथ ही, दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए यह चुनाव एक चुनौती साबित हुआ। AAP ने पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन महज तीन सीटों पर जीत हासिल की। AAP दिल्ली में भी सफल नहीं हुआ। पार्टी चार सीटों पर चुनाव जीती। AAP ने कांग्रेस के साथ मिलकर दिल्ली में Lok Sabha Chunav लड़ा था। लेकिन खबर है कि दोनों की राहें विधनासभा चुनाव में अलग हो सकती हैं। AAP के मंत्री गोपाल राय ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई।

    AAP विधायकों के साथ समीक्षा बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि हमारा गठबंधन सिर्फ Lok Sabha Chunav के लिए था और दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों का मानना है कि इस बार चुनाव लड़ने के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय और सीएम जेल में हैं। उसके बाद भी मिलकर चुनाव लड़ा । विधायकों की आम राय है कि विधानसभा के लिए कोई गठबंधन नहीं हो।

    क्या कारण है:

    गठबंधन की हार की वजह  बताई जा रही है कि दोनों पार्टियों ने चुनाव में अपने वोट को एक दूसरे पक्ष में स्थानांतरित करने में असफल रहे। यहां तक कि दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी। दिल्ली के मंत्री और आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय भी अपना बूथ नहीं बचा पाए। दिल्ली की महापौर शैली ओबेराय से लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और अतिशी तक का नाम बूथ हारने वालों में है।

    AAP नेताओं के बूथ पर कितना पड़ा वोट

    अरविंद केजरीवाल
    कुल वोट पड़े: 804
    गठबंधन में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट मिले: 283
    भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 497

    सौरभ भारद्वाज का बूथ
    कुल वोट पड़े: 740
    आप प्रत्याशी को वोट मिले: 231
    भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 496

    आतिशी का बूथ
    कुल वोट पड़े: 640
    आप प्रत्याशी को वोट मिले: 211
    भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 419

    शैली ओबेराय (आप, पार्षद व महापौर, दिल्ली)
    कुल वोट पड़े: 664
    आप प्रत्याशी को मिले वोट: 169
    भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट: 487

    सोमनाथ भारती (AAP प्रत्याशी नई दिल्ली)
    कुल वोट पड़े: 830
    स्वयं को मिले वोट: 305
    भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट: 515

     


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464