CM Mann Government News:
CM Mann की सरकार ने एनआरआई लोगों को बहुत सारी सुविधाएं दी हैं। NRI पंजाबियों को अब काउंटर साइन करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने NRI लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है, जिससे अब घर बैठे काम करना संभव होगा।
1 अगस्त 2024 से NRI पंजाबी ऑनलाइन ई-साइन पोर्टल पर अपने जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस को काउंटर साइन करवा सकते हैं। सेवा केंद्र अब ऐसी अर्जी नहीं लेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदक को रसीद नंबर दिया जाएगा। प्रत्येक स्तर पर काम ऑनलाइन होगा। आवेदक को चंडीगढ़ या दिल्ली भी नहीं जाना होगा।
काउंटर साइन के बाद आवेदक को दस्तावेज ईमेल और अन्य माध्यमों से भेजा जाएगा। आवेदक को पहले स्वयं सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना था। तब उन्हें अपनी अर्जी लेने के लिए स्वयं चंडीगढ़ और पटियाला हाउस, दिल्ली जाना ड़ता था। इससे उनका समय और पैसा तो बर्बाद होता ही था साथ ही काफी परेशानी भी होती थी।