Shri Madan Dilawar
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री तथा जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री Shri Madan Dilawar ने कहा कि राज्य सरकार विकसित भारत—विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ पूरी प्रतिबद्धता से विकास परियोजनाओं को गति दे रही है। सभी अधिकारी एवं कार्मिक राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से काम करने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री बुधवार को जेडीए सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन करे। हर घोषणा की टाइमलाइन निर्धारित कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। जिन घोषणाओं पर राज्य स्तर से स्वीकृतियां प्राप्त की जानी हैं, उनके प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवाए जाएं।
भूमि आवंटन के काम को दें प्राथमिकता—
श्री दिलावर ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए भूमि आवंटन के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए भूमि आवंटन हो चुका है, उनके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए तथा शेष कार्यों के लिए भूमि आवंटन शीघ्र किया जाए। उन्होंने खेल एवं युवा मामलात विभाग से जुड़ी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स के तहत जोधपुर में जिम्नास्टिक खेल के लिए सुविधाओं का विकास किया जाए।
हर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ के विकास कार्य—
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रशासनिक कार्यालयों से जुड़े कार्यों के लिए तीन-तीन करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। संबंधित विधायक के माध्यम से इनकी अभिशंसा करवाई जाए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय का निर्माण, उच्च शिक्षा कन्या महाविद्यालय सहित अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द भिजवाएं प्रस्ताव—
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जोधपुर जिले में हुई बरसात के कारण सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, नहरों और घरों आदि को हुए नुकसान की रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने गिरदावरी रिपोर्ट भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। श्री दिलावर ने कहा कि इस बार प्रदेशभर में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
34 अमृत सरोवर विकास की ली जानकारी, पॉलीथिन मुक्त जोधपुर की दिलाई शपथ—
श्री दिलावर ने 34 अमृत सरोवर के सुदृढ़ीकरण के कार्यों की जानकारी ली। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉक्टर धीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जनअभियान के रूप में बावड़ियों की सफाई आदि कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पॉलिथीन मुक्त जोधपुर की शपथ दिलाई।
रोजगार उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा—
जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में उद्घाटन और लोकार्पण योग्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने 17 सितंबर को होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारी के बारे में जाना और कहा कि इसका आयोजन वृहद स्तर पर किया जाए।
स्थानीय विधायकों ने जिले से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने विभागवार प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सभी घोषणााओं की प्रगति की जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न 784 सड़कों के कार्यों से संबंधित प्रस्ताव भिजवाए गए हैं।
बैठक में फलोदी जिला कलेक्टर श्री हरजी लाल अटल ने जानकारी दी कि फलोदी में 144 सड़कों के कार्यों का प्रस्ताव साथ ही 29 विद्यालयों के मरम्मत कार्यों का प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जोधपुर जिला कलेक्टर फलोदी ने रोजगार उत्सव की तैयारी की जानकारी के साथ जिले से जुड़ी फ्लैगशिप योजना बजट घोषणाओं आदि की प्रगति की जानकारी भी दी।
बैठक में सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, विधायक भोपालगढ श्रीमती गीता बरवड़, विधायक बिलाड़ा श्री अर्जुननलाल गर्ग, जेडीए आयुक्त श्री उत्साह चौधरी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित रहे।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in