Tag: delhi aap latest news

  • Lok Sabha Election Result: केजरीवाल की AAP ने हार का ठीकरा दिल्‍ली के इस नेता के सिर फोड़ा, पार्टी से किया सस्‍पेंड

    Lok Sabha Election Result: केजरीवाल की AAP ने हार का ठीकरा दिल्‍ली के इस नेता के सिर फोड़ा, पार्टी से किया सस्‍पेंड

    Lok Sabha Election Result 2024:

    Lok Sabha Election Result आने के बाद जीतने वाली पार्टियां सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई हैं, वहीं हारने वाली पार्टियां भी हार का गम मिटाने के लिए कार्रवाई में जुट गई हैं. इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बाद दिल्‍ली की सातों सीटों पर मुंह की खाने वाली आम आदमी पार्टी ने हार का ठीकरा अपने ही नेता पर फोड़ दिया है.। AAP ने अपनी पार्टी के पूर्व विधायक की सदस्यता निलंबित कर दी है.

    आम आदमी पार्टी (AAP) के लेटरहेड पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय द्वारा जारी आदेश में छठी लोकसभा में आम आदमी पार्टी के प्रमुख लक्ष्मी नगर से विधायक नितिन त्यागी को निलंबित कर दिया गया है। अब नितिन त्यागी आम आदमी पार्टी के सदस्य नहीं रहेंगे.

    गोपाल राय की ओर से जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि नितिन त्यागी 2024 के Lok Sabha Election के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए थे. इसके बाद उनकी पार्टी ने उनकी सदस्यता खत्म करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई लंबित रहेगी और नेता को निशाना बनाया जाता रहेगा।

    आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में हैं. इस बीच, दिल्ली में हार के बाद पार्टी न सिर्फ अपने स्तर पर मंथन और कार्रवाई कर रही है, बल्कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद अब चुनावी हार के बाद मतभेद की खबरें आ रही हैं.

    कौन हैं नितिन त्‍यागी:

    नितिन त्यागी आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और उन्होंने 2015 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की ओर से लक्ष्मी नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। त्यागी ने यह चुनाव जीता और विधायक चुने जाने के बाद वह दिल्ली विधानसभा में पहुंचे. नितिन त्‍यागी ने 2020 तक अपना कार्यकाल पूरा किया और आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे। त्यागी मेरठ से आम आदमी पार्टी के शिक्षित उम्मीदवार हैं।

    स्वाति मालीवाल बनाम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार मामला सामने आने के बाद त्यागी पर Lok Sabha Election के दौरान पीपुल्स समर्थित स्वाति मालीवाल का आरोप लगा था. इसके अलावा उन्होंने चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को लेकर भी बयान दिया था.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464