Tag: CM Pushkar Singh Dhami
-
CM Pushkar Singh Dhami ने मंगलवार को सचिवालय में आम बजट 2024-25 को लेकर प्रेस वार्ता की।
CM Pushkar Singh Dhami ने मंगलवार को सचिवालय में आम बजट 202425 को लेकर प्रेस वार्ता की। CM Pushkar Singh Dhami ने PM Narendra Modi जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बजट भारतवासियों की आकांक्षाओं को साकार करेगा व देश को नई दिशा और गति प्रदान करेगा।CM Pushkar Singh Dhami ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जो बजट सदन के पटल पर रखा है वह ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही है। पैकेज पर जताया पीएम व वित्त मंत्री का आभार मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट 202425 में उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने की घोषणा करने हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं वित्त मंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस विशेष पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी। CM Pushkar Singh Dhami ने कहा कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत के लिए 9 प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया है जो भारत के समग्र विकास को सशक्त करने कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगा।CM Pushkar Singh Dhami ने केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( च्डळैल् ) के चैथे चरण की शुरुआत के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। CM Pushkar Singh Dhami ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 25,000 ग्रामीण क्षेत्रों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए च्डळैल् का चरण चार शुरू किया जाएगा। CM Pushkar Singh Dhami ने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी को और मज़बूती मिलेगी। स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार मुख्यमंत्री ने कहा कि नई कर प्रणाली में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार करने पर सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम बजट में देशभर में 12 नए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की गई है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में गत वर्ष हुई ग्लोबल इनवेस्ट समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश करार हुए हैं। ऐसे में इंडस्ट्रियल पार्कों के निर्माण से उत्तराखण्ड को भी लाभ मिलने की आशा है। रोजगार, स्किलिंग, डैडम् , मिडिल क्लास को फोकस मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट गरीब, महिला, युवा और किसानों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि बजट थीम में रोजगार, स्किलिंग, डैडम् , मिडिल क्लास को विशेष रूप से शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में भूस्खलन और अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर बजट में केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त सहायता प्रदान करने हेतु प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित किया गया है। इससे, राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को इसका निश्चित लाभ मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ₹10 लाख तक का लोन मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बिन्दु शामिल हैं।उन्होंने कहा कि घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ₹10 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था की गई है। स्किल लोन के तहत अब 7.5 लाख तक का लोन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मुख्य फसलों पर केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है। पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पहली नौकरी वालों के लिए 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, म्च्थ्व् में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। इसके साथ ही एजुकेशन लोन के तहत जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ईवाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे। केंद्रीय बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने में नई दिशा और गति प्रदान करेगा। -
CM Pushkar Singh Dhami ने कल सचिवालय में उत्तराखंड राज्य वन्य जीव बोर्ड की 20 वीं बैठक की अध्यक्षता की
CM Pushkar Singh Dhami ने उत्तराखंड राज्य वन्य जीव बोर्ड की 20 वीं बैठक की कल सचिवालय में अध्यक्षता की:
CM Pushkar Singh Dhami News: मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग द्वारा और प्रभावी प्रयास किये जाएं। इसके निवारण के लिए सुनियोजित नीति बनाते हुए इस पर गंभीरता से कार्य किया जाए। मानववन्यजीव संघर्ष में मृतकों के परिजनों और घायलों को यथाशीघ्र अनुमन्य सहायता उपलब्ध करवाई जाए। जंगलों से लगते जो स्थान बायोफैंसिंग से वंचित रह गए हैं, उन स्थानों को अतिशीघ्र बायोफैंसिंग से आच्छादित किया जाए। CM Pushkar Singh Dhami ने ये निर्देश शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखंड राज्य वन्य जीव बोर्ड की 20 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। CM Pushkar Singh Dhami ने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु चिन्हित हॉट स्पॉट क्षेत्रों में वन कर्मियों की गश्त बढाई जाए एवं वन कर्मियों को पर्याप्त मात्रा में उपकरण कैमरा ट्रैप, एनाईडर, ट्रैक्युलाईज गन आदि दी जाए। साथ ही आधुनिक उपकरण जैसे ड्रोन के माध्यम से भी जंगली जानवरों पर नज़र रखी जाए। जिन प्रभागों में मानव वन्यजीव संघर्ष के ज्यादा मामले आ रहे हैं उन स्थानों पर विशेष नजर रखी जाए। CM Pushkar Singh Dhami ने हल्द्वानी में प्रस्तावित जू एंड सफारी के मास्टर प्लान पर जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। CM Pushkar Singh Dhami ने राजाजी टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत चैरासी कुटिया का अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकास एवं उच्चीकरण अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
CM Pushkar Singh Dhami ने राज्य में वन्य जीव आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न नेशनल पार्कों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए वाइल्डलाइफ आधारित डॉक्यूमेंट्री, फिल्म बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बर्ड वाचिंग कैंप का आयोजन भी किये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में प्रस्तावित विकास योजनाओं को नियमों के दायरे में रहकर जल्द पूरा किया जाए, ताकि आमजन को सहूलियत मिल सके। बैठक में जानकारी दी गई कि जमरानी बाँध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाईफ से स्वीकृति मिल चुकी है। जनपदपौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड यमकेश्वर में किमसारभोगपुर मोटर रोड के लिए नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाईफ से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसका निर्माण जल्द किया जाएगा। 9 सालों से लंबित राजाजी टाइगर रिजर्व हेतु टाइगर कंजरवेशन फॉउण्डेशन का गठन कर लिया गया है। राज्य में वन्यजीव प्रबन्धन के समस्त बिन्दुओं को सम्मिलित करते हुये फॉरेस्ट लैण्डस्केप रीस्टोरेशन के 10 वर्षीय प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए वित्तीय वर्ष 202425 में 32 करोड़ की धनराशि भारत सरकार से स्वीकृत हो गई है। प्रदेश में मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु वित्तीय वर्ष 202324 में आधुनिक उपकरणों के क्रय हेतु वन प्रभागों को 10 करोड़ 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की गई है।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2009 के पश्चात राज्य में वन विश्राम भवनों की दरों को पुनरीक्षित किया गया है। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा हल्द्वानी जू एण्ड सफारी, हल्द्वानी के मास्टर प्लान को स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रदेश में बंदर बंध्याकरण का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है, जिसमें जुलाई 2023 से 31 मार्च 2024 तक 39,398 बंदरों का बंध्याकरण किया चुका है। मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए 05 वन प्रभागों (गढ़वाल, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं नरेन्द्रनगर) के अन्तर्गत “लिविंग विद लैपर्ड“ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं की त्वरित रोकथाम के लिये 31 वन प्रभागों के अन्तर्गत 65 त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया है। बैठक में वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री बंशीधर भगत, श्री दीवान सिंह बिष्ट, श्री सुरेश सिंह चैहान, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक, वन्यजीव डॉ. समीर सिन्हा, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, एडीजी ए.पी अंशुमन एवं बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।
-
CM Dhami ने हरेला पर्व को भव्य रूप से मनाने का दिया आदेश, बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा
CM Dhami ने जिला प्रशासन को हरेला पर्व को व्यापक स्तर पर मनाने के दिये निर्देश:
CM Dhami News: उत्तराखंड में कई लोक त्योहार मनाये जाते हैं। इन्हीं त्यौहारों में से एक है हरेला त्यौहार, जिसे प्रकृति का त्यौहार भी कहा जाता है। हरेला त्यौहार प्रकृति संरक्षण का जश्न मनाता है। इस साल यह 16 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दौरान CM Dhami ने जिला प्रशासन को हरेला पर्व को व्यापक स्तर पर मनाने के निर्देश दिये। 16 जुलाई से 15 अगस्त तक बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम होगा। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान से निपटना है।
5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
वृक्षारोपण अभियान के तहत सरकार ने 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. हरेला के दिन मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी भवन के समीप आयोजित किया जायेगा। राज्य सरकार और प्रशासन बागेश्वर जिले में हर परिवार को दो फलदार पेड़ मुफ्त में वितरित करने की एक नई योजना शुरू करेगी। परिवारों को न केवल पौधे दिए जाएंगे, बल्कि उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
हरेला पर्व की थीम है “पर्यावरण की रक्षा करें और हर घर में हरियाली, समृद्धि और खुशहाली लाएं”। बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा ने भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ पर्यावरण की हकदार हैं। इसके लिए हमें वनीकरण और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना होगा।
उद्यान एवं वन विभाग ने किए पौधे तैयार
उद्यान एवं वन विभाग ने वितरण के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे तैयार किये हैं। इनमें उद्यान विभाग की नर्सरी से आम, माल्टा, नींबू, संतरा, अनार, लीची और वन विभाग की नर्सरी से बांज, उतीस, नीम, आंवला शामिल हैं।
-
Uttarakhand CM Dhami ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि विद्युत उत्पादन को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करें
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Latest Statement:
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami ने मंगलवार को सचिवालय में ऊर्जा मंत्रालय की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को राज्य में बिजली उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य में बिजली उत्पादन दोगुना करने के लिए तीनों कंपनियों UPCL, UJVNL और पिटकुल को समन्वय बनाकर काम करना चाहिए। उन्होंने तीनों कंपनियों को प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया.
‘ऊर्जा क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई की जरूरत’
Uttarakhand CM Dhami ने कहा कि ऊर्जा और पर्यटन वह मूल अवधारणा है जिस पर उत्तराखंड की स्थापना हुई थी। यह बताते हुए कि राज्य के ऊर्जा विभाग को तेजी से काम करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम को देखते हुए सभी ट्रांसफार्मरों का सुरक्षा ऑडिट भी किया जाना चाहिए। देश में शीघ्रता से औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिजली उत्पादन बढ़ाने के प्रयास तेजी से किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्माणाधीन लघु जलविद्युत परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। सरकारी भवनों को सोलर रूफटॉप के माध्यम से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
“ट्रांसमिशन लाईन अपडेट करने की कार्यवाही में लाएं तेजी”
Uttarakhand CM ने कहा कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हों, इस दिशा में और अधिक प्रयास किये जाने चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य में प्रधानमंत्री सूर्यगढ़ मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले। उन्होंने निर्देश दिये कि नये विद्युत संयंत्रों के निर्माण तथा ट्रांसमिशन लाइनों के अद्यतनीकरण में तेजी लायी जाय। मुख्यमंत्री ने लाइन लॉस कम करने के लिए प्रभावी योजना बनाने तथा तारों को भूमिगत करने की योजना शीघ्रता से तैयार करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में जानकारी दी गयी कि राज्य की स्थापित क्षमता 121 मेगावाट है. इस क्षमता की छह लघु जलविद्युत परियोजनाएं आवंटित की गई हैं। इनमें 24 मेगावाट मेलेखेत और 21 मेगावाट खुटानी जलविद्युत परियोजनाएं दिसंबर 2026 में पूरी हो जाएंगी। 22.80 मेगावाट की बर्नीगाड और 6 मेगावाट की रयात जलविद्युत परियोजनाएं अगले दो वर्षों के भीतर चालू हो जाएंगी। राज्य में पंपयुक्त जल भंडारण परियोजनाओं में 200 मेगावाट की लखवाड़-ब्यासी, 150 मेगावाट की ब्यासी- शामिल हैं। कट्टा पत्थर और 168 मेगावाट कालागढ़ परियोजनाओं के लिए प्रारंभिक व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की जा रही है। तिलोथ, खटीमा और ढकरानी बैटरियां एक-एक मेगावाट की हैं और इन्हें ऊर्जा भंडारण के तहत विकसित किया जा रहा है।
-
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद लिया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राम नवमी के शुभ अवसर पर बाबा नीब करौरी जी महाराज की तपोस्थली श्री कैंची धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम ने बीस मिनट तक कैंची में बाबा का ध्यान लगाया। साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में BJP की जीत के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी कैंची धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लिया, साथ ही प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व वह घोड़ाखाल स्थित न्याय देव भगवान गोल्ज्यू के भी दर्शन किया। उन्होंने कहा कि बाबा के आशीष व मोदी जी की वजह से प्रदेश में BJP सरकार बनी है। यह दशक उत्तराखंड का है।
-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से पिथौरागढ़ हेतु प्रारम्भ हो रही एलायंस एयर की हवाई सेवा का किया औपचारिक शुभारम्भ। विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगीः मुख्यमंत्री। सीमांत जनपद एवं देश की राजधानी की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर जुड़ीः
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से दिल्ली-पिथौरागढ़ हेतु प्रारम्भ हो रही बहुप्रतीक्षित एलायंस एयर की हवाई सेवा का औपचारिक शुभारम्भ किया। इस हवाई सेवा के शुरु होने से यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ ही उनके समय की बचत भी होगी। इसके साथ ही सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होने के साथ ही पर्यटन क्षेत्र को भी विस्तार मिलेगा। पर्यटकों का आवागमन अधिक होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा।
कैम्प कार्यालय, देहरादून से दिल्ली-पिथौरागढ़ हेतु प्रारम्भ हो रही बहुप्रतीक्षित एलायंस एयर की हवाई सेवा का औपचारिक शुभारम्भ किया। इस हवाई सेवा के शुरु होने से यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ ही उनके समय की बचत भी होगी।
इसके साथ ही सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की एयर कनेक्टिविटी और… pic.twitter.com/CHCt6yV3HX
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 14, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय, देहरादून में दिल्ली से पिथौरागढ़ हेतु प्रारम्भ हो रही एलायंस एयर की हवाई सेवा का औपचारिक शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए आज औपचारिक रूप से विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी। साथ ही सीमांत जनपदों एवं देश की राजधानी की कनेक्टविटी सीधे तौर पर जुड़ जायेगी। उन्होंने कहा पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने में 12 से 15 घंटे लगते हैं। इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी एवं समय की बचत होगी। साथ ही पिथौरागढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर सीमांत क्षेत्र का विकास शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवा का विस्तार हो रही है। उल्लेखनीय है कि एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयर पोर्ट के लिए आगामी अप्रैल माह से नियमित रूप से चलेगा। जिसका किराया लगभग 7000 होगा तथा पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा में करीब 1 घंटा लगेगा। इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली, अपर सचिव श्री सी. रविशंकर, स्टेशन मैनेजर अलाईनस एयर आरती शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग