Shri Nitish Kumar
– मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मुख्य सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विष्वकर्मा की प्रतिमा, नवीन पुलिस केन्द्र स्थित राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय मे ं स्थापित भगवान विष्वकर्मा की प्रतिमा, पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विष्वकर्मा की प्रतिमा तथा विषेष सुरक्षा बल के कार्यालय परिसर में स्थापित भगवान विष्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की एवंप्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व पूर्वाह्न में मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में स्थापित भगवान विष्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने भगवान विष्वकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देषवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेषक श्री आलोक राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, सचिव वित्त (व्यय) श्री दीपक आनंद, सचिव वित्त (संसाधन) श्री जय सिंह, अपर पुलिस महानिदेषक, मुख्यालय श्री जितेन्द्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा श्री विनय कुमार, आई0जी0 पटना प्रक्षेत्र श्रीमती गरिमा मलिक, पुलिस उप महानिरीक्षक, विषेष सुरक्षा बल श्री
दीपक कुमार वर्णवाल, जिलाधिकारी श्री चन्द्रषेखर सिंह, मंत्रिमंडल सचिवालय के विषेष सचिव श्री नीलेष देवड़े, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
source: http://state.bihar.gov.in