Tag: Air Dropping work of food packets from helicopter

  • CM Nitish Kumar: एस0डी0आर0एफ0 तथा स्थानीय ग्रामीणों को भी सुरक्षित रेस्क्यू कराने के लिये दिया धन्यवाद

    CM Nitish Kumar: एस0डी0आर0एफ0 तथा स्थानीय ग्रामीणों को भी सुरक्षित रेस्क्यू कराने के लिये दिया धन्यवाद

    CM Nitish Kumar ने बाढ़ पीड़ितों के सहायता कार्य में लगे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का सुरक्षित इमर्जेंसी लेंडिंग कराये जाने पर पायलट एवं उनके सहयोगियों को बहादुरी के लिये दिया धन्यवाद

    CM Nitish Kumar ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा फूड पैकेट गिराये जाने के क्रम में इंजन फेल हो जाने के कारण सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराने के लिये भारतीय वायुसेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर श्री प्रवीण एवं उनके सभी सहयोगियों को उनकी बहादुरी के लिये धन्यवाद दिया। साथ ही  मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने स्थानीय ग्रामीण एवं एस0डी0आर0एफ0 टीम के सभी सदस्यों को भी धन्यवाद दिया, जिनकी तत्परता एवं बहादुरी के कारण वायुसेना के पायलट एवं उनके सहयोगियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

    ज्ञातव्य है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट का एयर ड्रॉपिंग कार्य किया जा रहा है। आज एयर ड्रॉपिंग कार्य के दौरान एक हेलीकॉप्टर का इंजन फेल हो जाने के कारण मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखण्ड के अन्तर्गत राजखण्ड दक्षिणी पंचायत के मधुबन बैसी ग्राम अवस्थित लखनदेई नदी में पायलट के द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। लैंडिंग के पष्चात् वहां उपस्थित एस0डी0आर0एफ0 टीम के द्वारा पायलट स्क्वाड्रन लीडर श्री प्रवीण एवं अन्य तीन सहयोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सभी को तुरंत जांच एवं इलाज हेतु श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर भेजा गया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुये भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट का एयर ड्रॉपिंग कार्य जारी रहेगा।

    source: http://state.bihar.gov.in


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464