AAP (आम आदमी पार्टी) News:
AAP को आखिरकार नया दफ्तर मिल गया। कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय आवंटित कर दिया. अब बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता बन जाएगा।
दरअसल, राउस एवेन्यू कोर्ट हाउस का विस्तार वहां बनाया गया था जहां आज भी आम आदमी पार्टी के कार्यालय हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी से यह पद खाली करने को कहा गया है.
आम आदमी पार्टी की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि अगर सभी राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में हैं तो आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में सीट क्यों नहीं मिल सकती? हाई कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को जगह आवंटित कर दी है.
AAP के कई जश्न की गवाह रही यह जगह:
दिल्ली की सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने यहां कई जश्न मनाए हैं। चाहे वह पहले विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हो, 2020 में एक और प्रचंड जीत हो या पंजाब में सरकार को पूर्ण बहुमत मिलना। इन सभी मौकों पर AAP मुख्यालय में खूब हलचल दिखती रही थी.
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को 10 अगस्त तक 206 राउस एवेन्यू स्थित अपना दफ्तर खाली करने का आदेश दिया था. ऐसे में अब AAP इस जगह को खाली करके जल्द ही नए दफ्तर में शिफ्ट हो जाएगी.