Tag: सीएम भजनलाल शर्मा

  • CM Sharma ने सांगानेर में आयोजित विशाल धर्म सम्मेलन एंव सत्संग कार्यक्रम को शुक्रवार को किया सम्बोधित:

    CM Sharma ने सांगानेर में आयोजित विशाल धर्म सम्मेलन एंव सत्संग कार्यक्रम को शुक्रवार को किया सम्बोधित:

    CM Sharma ने शुक्रवार को सांगानेर के जीवाराम गुरुद्वारा व हरिहर मंदिर में अखिल भारतीय रामजन मण्डल की ओर से आयोजित विशाल धर्म सम्मेलन एंव सत्संग कार्यक्रम को किया सम्बोधित:

    CM Sharma ने कहा कि गुरु के नाम मात्र से ही हमें पवित्रता का एहसास होता है। गुरु हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर करते है और हमें ज्ञानवान बनाते है। उन्होंने कहा कि गुरु ही सच्चाई का मार्ग दिखाने का कार्य करते हैं और वे हमारे शिक्षक, परामर्शदाता, मार्गदर्शक और सारथी होते हैं।
    142265 Image 8cab611c c7ed 4f0b a8a0 072f0c9df662
    CM Sharma शुक्रवार को सांगानेर के जीवाराम गुरुद्वारा व हरिहर मंदिर में अखिल भारतीय रामजन मण्डल की ओर से आयोजित विशाल धर्म सम्मेलन एंव सत्संग कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी गुरु-शिष्य परंपरा आत्मज्ञान की पूंजी को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का सबसे बेहतर माध्यम है। आध्यात्मिक मन में सच्ची लगन एवं श्रद्धा से गुरु को कहीं भी पाया जा सकता है।
    Rajasthan District
    देश के विकास और विरासत से भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर—
    CM Sharma ने कहा कि गुरुओं ने अपने शिष्यों के जीवन में बदलाव लाने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय विरासत स्थापित की है। उन्होंने कहा कि हमारी वैचारिक एवं सांस्कृतिक विरासत की विश्व में विशिष्ट पहचान है। इन्हीं आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परम्परा से भारत विश्वगुरु कहलाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में विकास, सीमाओं की सुरक्षा से लेकर विश्व में भारत के बढ़ते गौरव के रूप में बदलाव आया है। देश के विकास और विरासत से भारत 21वीं सदी में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।
    बड़े उत्साह से लोगों ने किया मुख्यमंत्री का अभिवादन—
    कार्यक्रम में जाते समय विभिन्न स्थानों पर लोगों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रास्तों में कई जगहों पर काफिले को रूकवाकर अभिवादन स्वीकार किया और आत्मीयता के साथ लोगों से मुलाकात की।
    बजट में हर वर्ग एवं हर क्षेत्र का रखा ध्यान —
    CM Sharma ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में हर वर्ग एवं हर क्षेत्र का ध्यान रखा है, ताकि हर वर्ग की भागीदारी के साथ विकसित राजस्थान का संकल्प साकार हो सके। उन्होंने कहा कि इस बजट में सांगानेर क्षेत्र के लिए 170 करोड़ रुपये की लागत से सांगानेर फ्लाईऑवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक ऐलिवेटेड रोड का निर्माण की घोषणा की गई है। साथ ही, 300 बेडेड अस्पताल बनेगा। उन्होंने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में स्थित स्थलों के आधार पर पेनोरमा भी विकसित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सांगानेर के इतिहास के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों का उल्लेख किया जाएगा।
    कार्यक्रम में CM Sharma ने उपस्थित संतजनों का शॉल ओढाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर CM Sharma का साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह कर भेंट कर आभार व्यक्त किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्री जीवाराम गुरूद्वारा एवं हरिहर मंदिर में दर्शन भी किए।
    इस अवसर पर अखिल भारतीय रामजन मण्डल के पीठाचार्य स्वामी भगवानदास जी महाराज, स्वामी कृष्णानंद जी महाराज, स्वामी रघुवर दास जी महाराज एवं श्री गोपाल दास जी महाराज, विधायक श्री राम सहाय वर्मा, अखिल भारतीय रामजन मण्डल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464