Tag: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी

  • विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने किया कचहरी रोड पर नाला व सड़क निर्माण निरीक्षण

    विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने किया कचहरी रोड पर नाला व सड़क निर्माण निरीक्षण

    Vasudev Devnani: शहर के नव निर्माण में सभी साथ आएं, सहयोग करें, अधिकारियों को दिए कार्य में गति तेज करने के निर्देश, दीपावली से पूर्व बनाएं सड़क

    विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने अजमेर के कचहरी रोड नाला व सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सालों पुराने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम टीम को शाबासी दी एवं शहर के लोगों से अपील की कि वे अजमेर के नवनिर्माण में साथ आएं। उन्होंने आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल सड़क का भी निरीक्षण किया। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अफसरों को फटकारा और सुधार के निर्देश दिए।

    विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार दोपहर कचहरी रोड़ नाला व सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां नगर निगम आयुक्त श्री देशलदान ने उन्हें बताया कि गांधी भवन चौराहे से बंगाली गली तक कुछ दुकानदारों ने नाले पर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली थी। इस कारण मुख्य नाला बंद हो गया था और सड़क पर बरसाती पानी भर रहा था। नाला बंद होने के साथ ही सड़क भी काफी संकरी हो गई थी। इसी तरह बंगाली गली से ब्रह्मपुरी नाले तक भी सड़क पर कई दुकानदारों, होटल व अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे। इस कारण सड़क निर्माण का कामकाज, नाला निर्माण व यातायात बाधित हो रहा था। नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह कार्रवाई कर इन सभी अतिक्रमणों को हटा दिया है।

    विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं पैदल चल कर गांधी भवन से इंडिया मोटर चौराहे तक सड़क व नाला निर्माण देखा। उन्होंन नगर निगम टीम को शाबासी दी कि शहर की एक बड़ी समस्या के निदान के लिए सक्रियता से काम किया। उन्होंने आरएसआरडीसी को निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व नाला व एवं सड़क निर्माण काम पूर्ण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि टाटा पावर को लाइन शिफ्टिंग के लिए 50 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवा दी गई है। टाटा पावर जल्द इस संबंध में कार्रवाई करें।

    श्री देवनानी ने कहा कि कचहरी रोड़ शहर का एक प्रमुख रोड़ है। लम्बे समय से इस मार्ग पर अतिक्रमण एवं नाला अवरूद्ध होने के कारण यातायात एवं जलभराव की समस्या आ रही थी। नगर निगम एवं आरएसआरीडीसी तथा टाटा पावर को समन्वय के साथ काम करके सामाधान के निर्देश दिए गए थे। इस साल कचहरी रोड़ के व्यापारियों एवं इस सड़क से गुजरने वाले आमजन ने बड़ी परेशानियां झेली। इस सबको राहत देने के लिए लागातार प्रयास किए गए। हाल ही में आरएसआरडीसी को 6.15 करोड़ रूपए का अतिरिक्त फंड भी दिलवाया गया।

    उन्होंने आमजन व व्यापारियों से अपील की है कि शहर के नवनिर्माण के प्रशासनिक प्रयासों में साथ आएं। सभी सहयोग करें।

    विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इसके पश्चात आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल तक सड़क का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण में कई जगह गुणवत्ता का अभाव पाया गया। कई जगह सड़क अभी से ही क्षतिग्रस्त मिली। इसी तरह सड़क के किनारे से आने वाली गलियों से रोड़ पर आने के लिए सड़क को टेपर नहीं किया गया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत यह कमियां दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफसर सड़क निर्माण के समय स्वयं भी कार्य का निरीक्षण करें।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • Mr. Devnani: विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव, देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे

    Mr. Devnani: विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव, देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे

    Mr. Devnani: राजकीय बा.उ.प्रा.वि. कुंदन नगर के नए भवन का शिलान्यास —श्री गणेशपुरी को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी ने दी है निःशुल्क जमीन —केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के सांसद कोष से मिले 25 लाख से होगा निर्माण

     राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष Mr. Devnani ने शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंदन नगर के नए भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के लिए केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने 25 लाख रूपए सांसद कोष से दिए है। श्री गणेशपुरी को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी द्वारा विद्यालय के लिए निःशुल्क भूमि दी गई है।
    इस अवसर पर आायोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव होता है। विद्यालय ही वह स्थान है, जहां प्राप्त शिक्षा से देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे। शिक्षा का हर स्तर पर बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। देश की नई शिक्षा नीति भारत को आगे बढ़ाने वाली है। यह देश के गौरव और विद्यार्थियों के उन्नयन को और अधिक मजूबत करेगी।
    श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। राज्य बजट एवं राज्य सरकार की ओर से हाल ही में सड़कों के विकास के लिए कई करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। शहर की सड़कों के सम्पूर्ण कायाकल्प के लिए इस राशि से योजनाबद्ध काम करवाया जाएगा। शहर की सभी टूटी-फूटी सड़कों एवं अन्य प्रमुख सड़कों को सुधारा जाएगा। बारिश के बाद इन पर काम शुरू होगा।
    इसी तरह पेयजल के लिए भी सैकड़ों करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। इन पर टेण्डर एवं अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अजमेर जिले के नसीराबाद से नौसर पाइप लाइन एवं शहर मेें कोटड़ा, वैशाली नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर एवं टैंक बनने से पानी के प्रेशर, स्टोरेज व समय सीमा की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। अब तक अन्तिम छोर पर माना जाने वाला अजमेर उत्तर इन कामों के बाद प्रथम छोर पर आ जाएगा।
    उन्होंने कहा कि इसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र मेें भी उनभूतपूर्व काम होने जा रहें हैं। अजमेर का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। इस पर सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च होंगे। मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में भी अजमेर को विकसित किया जा रहा है। यहां नैसर्गिग सौन्दर्य से भरपूर अरावली पहाड़ियों में लैपर्ड सफारी, रोप वे एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसी तरह आईटी पार्क से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। बिजली सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
  • राज्यपाल से श्री वासुदेव देवनानी की मुलाकात

    राज्यपाल से श्री वासुदेव देवनानी की मुलाकात

    हिन्दू विजय-युग प्रवर्तक पुस्तक और विधान सभा दैनन्दिनी 2024-25 राज्यपाल को भेंट -राज्यपाल को श्री वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में किये नवाचारों की जानकारी दी

    राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट की। श्री देवनानी ने राज्यपाल का शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। स्पीकर श्री देवनानी ने छत्रपति वीर शिवाजी के विशिष्ट कौशल, अ‌द्भुत मूल्यों और वीर कर्मों पर आधारित श्री हो. वे. शेषाद्री की पुस्तक  राज्यपाल को भेंट की।

    राज्यपाल ने नवाचारों की सराहना की राज्यपाल ने राजस्थान विधान सभा की दैनन्दिनी 2024-25 का अवलोकन कर नवाचार की सराहना करते हुए प्रकाशन को देशभर के विधान मण्डलों के लिए नजीर बताया। राज्यपाल श्री बागडे ने भारतीय नव वर्ष से प्रारम्भ विधान सभा डायरी देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने डायरी में प्रत्येक महीने के आरम्भ में प्रकाशित महापुरुषों के चित्रों की पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सराहना की।

    स्पीकर श्री देवनानी ने राज्यपाल को बताया कि राजस्थान विधान सभा के इतिहास में पहली बार दैनन्दिनी का प्रकाशन भारतीय वर्ष के अनुसार नव संवत्सर 2081 के माह चैत्र शुक्ल, प्रतिपदा से दैनन्दिनी को आरम्भ किया गया है। नई पीढ़ी में महापुरुषों का स्मरण बनाये रखने के लिए विधान सभा की दैनन्दिनी में उनके चित्रों का समावेश किया है, ताकि लोगों को महापुरुषों के आदर्श जीवन से प्रेरणा मिल सके। अपने चिंतन से समाज को नई दिशा देने वाले तलवार, कलम और वाणी के धनी महापुरुषों भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी, महर्षि दयानन्द सरस्वती, मीरा बाई, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, स्वामी विवेकानन्द, सुभाष चन्द बोस, महावीर स्वामी और चन्द्र शेखर आजाद के चित्रों का डायरी में समावेश किया है।

    नवाचारों की पुस्तिका भेंट स्पीकर श्री देवनानी ने राज्यपाल को विधान सभा में किये गये नवाचारों की पुस्तिका भेंट की। श्री देवनानी ने राज्यपाल को बताया कि राजस्थान विधान सभा में आमजन के प्रवेश हेतु विधान सभा जनदर्शन, सदन को पेपर लैस किये जाने हेतु ई- विधान सभा, सत्र आरम्भ करने से पहले सर्वदलीय बैठक, सदन में लंच ब्रेक जैसी पहल आरम्भ करके नवाचार किये गये है।

    विश्वविद्यालयों के लिए नवाचारों पर चर्चा राज्यपाल श्री बागडे ने विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी से राज्य के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल ने राज्य के विश्ववि‌द्यालयों विशेषकर तकनीकी विश्वविद्यालयों की शिक्षा में किये जाने वाले नवाचारों पर सुझाव दिये जाने के लिए श्री देवनानी से अनुरोध किया।

  • विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रेवासा धाम पहुंचे— रेवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की

    विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रेवासा धाम पहुंचे— रेवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की

     राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सोमवार को सीकर के रेवासा धाम पहुंचे जहां उन्होंने रेवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की

    जयपुर, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सोमवार को सीकर के रेवासा धाम पहुंचे जहां उन्होंने रेवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी के निधन पर संवेदना व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने राघवाचार्यजी के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रेवासा धाम के वर्तमान पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य ने देवनानी को शॉल ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को बताया कि रेवासा पीठ का प्राचीन इतिहास है तथा यह पीठ प्राचीन एवं सिद्ध पीठ है।

    इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि रेवासा धाम शक्तिपीठ के महाराज  राघवाचार्य जी का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा था। उन्होंने कहा कि महाराज जी ने इस क्षेत्र में सनातन संस्कृति को आगे बढाने का कार्य बड़े स्तर पर किया था।

    इस दौरान हरिराम रणवा, प्रभु सिंह गोगावास, गजानंद कुमावत, बाबू सिंह बाजोर, उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ गोविंद सिंह भींचर उपस्थित रहे।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464