Tag: राज्य सरकार

  • CM Dr. Yadav – महेश्वर में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक

    CM Dr. Yadav – महेश्वर में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक

     CM Dr. Yadav

    लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के सम्मान में होगा आयोजन
    देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर में स्थापित होगी शोध पीठ
    मध्यप्रदेश पुलिस की बटालियन का नाम भी देवी अहिल्याबाई पर रखा जाएगा
    देवी अहिल्याबाई के व्यक्तित्व व कृतित्व को समग्र रूप से नई पीढ़ी के सामने लाया जाए
    मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वें जन्म शताब्दी के आयोजन के लिए गठित समारोह समिति की बैठक हुई

     CM Dr. Yadav ने कहा है कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्म शताब्दी वर्ष में उनके प्रति सम्मान के प्रकटीकरण के लिए मंत्रि-परिषद की बैठक महेश्वर में आयोजित की जाएगी। देवी अहिल्या की न्यायप्रियता, शासन-प्रशासन में नवाचार, लोक कल्याण सहित उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व व कृतित्व पर शोध केलिए देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर में शोध पीठ स्थापित की जाएगी। देवी अहिल्या से जुड़ी ऐतिहासिक सामग्री के संकलन के लिए अभियान चलाया जाएगा। मध्यप्रदेश पुलिस की बटालियन का नाम भी देवी अहिल्याबाई पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बटालियनों के नाम महापुरूषों के नाम पर रखने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्मशताब्दी के आयोजन के लिए गठित समारोह समिति की सुशासन भवन में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, परिवहन तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समिति के सदस्यगण ने आयोजन के संबंध में सुझाव रखे।

    विधवा विवाह को प्रोत्साहनखासगी प्रथा तथा माहेश्वरी साड़ी निर्माण में महिलाओं को जोड़ना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर प्रसिद्ध तीर्थों और धार्मिक स्थानों में मंदिर, घाट, कुंए और बावड़ियों का निर्माण कराया तथा अन्न क्षेत्र का भी संचालन किया। उनका शासनकाल न्यायप्रियता के लिए प्रसिद्ध है। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी प्रासंगिक हैं। भारतीय जनमानस में उनके श्रेष्ठ, उत्तम और धर्म प्रधान गुणों की छाप विद्यमान है। विधवा विवाह को प्रोत्साहन व खासगी प्रथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य के उदाहरण हैं। माहेश्वरी साड़ियां बनाने से स्थानीय महिलाओं को जोड़कर उन्होंने महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वें जन्मशताब्दी वर्ष पर उत्सवों के आयोजन के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों का प्रकटीकरण किया जाए। इसके लिए शाला, महाविद्यालय, सार्वजनिक स्थलों पर गतिविधियों के साथ-साथ मीडिया के विभिन्न माध्यमों से देवी अहिल्याबाई होलकर से संबंधित जानकारियों का प्रसार किया जाए। लोकमाता देवी अहिल्याबाई के व्यक्तित्व व कृतित्व को समग्र रूप से नई पीढ़ी के सामने लाया जाए।

    जन्म शताब्दी वर्ष के लिए प्राप्त हुए समिति सदस्यों के सुझाव

    बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित करने, ग्रामीण स्तर पर महिला नेतृत्व को चिन्हित कर पंचायत स्तर पर देवी अहिल्याबाई के नाम पर उन्हें सम्मानित करने, देवी अहिल्या की मोढ़ी लिपि में विद्यमान प्रशासनिक व साहित्यिक सामग्री का हिंदी व अंग्रेजी में अनुवाद करवाने, उन पर केन्द्रित स्मारिका प्रकाशित करवाने, शाला और महाविद्यालय स्तर पर देवी अहिल्याबाई पर केन्द्रित अकादमिक गतिविधियां संचालित करने, पाठ्यक्रम में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर पाठ का समावेश करने, शालाओं में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा का पीरियड आरंभ करने, देवी अहिल्याबाई पर जाणता राजा के समान भव्य नाट्य प्रस्तुति तैयार कराने संबंधी सुझाव प्राप्त हुए।

    source: http://www.mpinfo.org

  • CM Bhagwant Singh Mann द्वारा येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त

    CM Bhagwant Singh Mann द्वारा येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त

    CM Bhagwant Singh Mann

    पंजाब के CM Bhagwant Singh Mann ने आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर दुख व्यक्त किया, जिनका आज नई दिल्ली में निधन हो गया।

    अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रमुख कम्युनिस्ट नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है, जिन्होंने अपने अंतिम समय तक समाज के गरीब, कमजोर, और शोषित वर्गों की भलाई और प्रगति के लिए समर्पित भावना से काम किया।

    भगवंत सिंह मान ने दुखी परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।

  • CM Bhagwant Singh Mann मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शहीद भगत सिंह की 30 फुट ऊंची प्रतिमा समर्पित करेंगे

    CM Bhagwant Singh Mann मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शहीद भगत सिंह की 30 फुट ऊंची प्रतिमा समर्पित करेंगे

    CM Bhagwant Singh Mann

    शहीद-ए-आज़म के जन्मदिन 28 सितंबर को समर्पित होगी प्रतिमा

    शहीद की शानदार विरासत को कायम रखने में सहायक होगी प्रतिमा

    पंजाब के CM Bhagwant Singh Mann 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शहीद-ए-आज़म की 30 फुट ऊंची प्रतिमा को समर्पित करेंगे।

    प्रतिमा की स्थापना का जायजा लेने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह 30 फुट ऊंची प्रतिमा गनमेटल से तैयार की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह प्रतिमा युवा पीढ़ी को देश की सेवा के लिए प्रेरित करने में बहुत सहायक होगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रतिमा राज्य सरकार की ओर से महान शहीद को उचित श्रद्धांजलि होगी और शहीद की गौरवमयी विरासत को हमेशा कायम रखने में सहायक होगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की अटूट कोशिशों के कारण मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम पहले ही शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि शहीदों के नाम पर हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों का नामकरण उनकी गौरवमयी विरासत को कायम रखने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने से हमारे युवाओं को देश के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित कर सकता है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की विचारधारा देश की समक्ष मौजूद सभी समस्याओं का समाधान है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रतिमा देश के अंदर और दुनियाभर से हवाई अड्डे पर आने वाले पंजाबियों की युवा पीढ़ी में शहीद की शानदार विरासत को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही, यह प्रतिमा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को इस राष्ट्रीय नायक द्वारा दी गई महान कुर्बानी की याद दिलाती रहेगी।

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि युवा शहीद को न केवल उसकी बहादुरी के लिए, बल्कि उसके समाजवाद के दर्शन और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि शहीदों का महान जीवन और दर्शन युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से देश की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करेगा। भगवंत सिंह मान ने दोहराया कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

  • Mr. Devnani: विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव, देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे

    Mr. Devnani: विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव, देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे

    Mr. Devnani: राजकीय बा.उ.प्रा.वि. कुंदन नगर के नए भवन का शिलान्यास —श्री गणेशपुरी को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी ने दी है निःशुल्क जमीन —केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के सांसद कोष से मिले 25 लाख से होगा निर्माण

     राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष Mr. Devnani ने शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंदन नगर के नए भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के लिए केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने 25 लाख रूपए सांसद कोष से दिए है। श्री गणेशपुरी को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी द्वारा विद्यालय के लिए निःशुल्क भूमि दी गई है।
    इस अवसर पर आायोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव होता है। विद्यालय ही वह स्थान है, जहां प्राप्त शिक्षा से देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे। शिक्षा का हर स्तर पर बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। देश की नई शिक्षा नीति भारत को आगे बढ़ाने वाली है। यह देश के गौरव और विद्यार्थियों के उन्नयन को और अधिक मजूबत करेगी।
    श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। राज्य बजट एवं राज्य सरकार की ओर से हाल ही में सड़कों के विकास के लिए कई करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। शहर की सड़कों के सम्पूर्ण कायाकल्प के लिए इस राशि से योजनाबद्ध काम करवाया जाएगा। शहर की सभी टूटी-फूटी सड़कों एवं अन्य प्रमुख सड़कों को सुधारा जाएगा। बारिश के बाद इन पर काम शुरू होगा।
    इसी तरह पेयजल के लिए भी सैकड़ों करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। इन पर टेण्डर एवं अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अजमेर जिले के नसीराबाद से नौसर पाइप लाइन एवं शहर मेें कोटड़ा, वैशाली नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर एवं टैंक बनने से पानी के प्रेशर, स्टोरेज व समय सीमा की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। अब तक अन्तिम छोर पर माना जाने वाला अजमेर उत्तर इन कामों के बाद प्रथम छोर पर आ जाएगा।
    उन्होंने कहा कि इसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र मेें भी उनभूतपूर्व काम होने जा रहें हैं। अजमेर का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। इस पर सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च होंगे। मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में भी अजमेर को विकसित किया जा रहा है। यहां नैसर्गिग सौन्दर्य से भरपूर अरावली पहाड़ियों में लैपर्ड सफारी, रोप वे एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसी तरह आईटी पार्क से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। बिजली सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
  • पर्यटन शासन सचिव Ravi Jain एवं आरटीडीसी एमडी सुषमा अरोड़ा ने किया निगम इकाइयों का सघन निरीक्षण

    पर्यटन शासन सचिव Ravi Jain एवं आरटीडीसी एमडी सुषमा अरोड़ा ने किया निगम इकाइयों का सघन निरीक्षण

    पर्यटन शासन सचिव Ravi Jain

    पर्यटन शासन सचिव श्री Ravi Jain एवं आरटीडीसी प्रबंधन निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने निगम अधिकारियों की टीम के साथ शुक्रवार को राजस्थान पर्यटन विकास निगम की होटल गणगौर, खासा कोठी, कैफेटेरिया पड़ाव नाहरगढ़ एवं शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
    पर्यटन सचिव श्री रवि जैन ने बताया कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसलिए निगम द्वारा संचालित इकाइयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगम द्वारा संचालित होटल्स के प्रमोशन के लिए नवचार के साथ मार्केटिंग की जाएगी। बरसों से घाटे में चली आ रही आरटीडीसी को मुनाफे में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
    आरटीडीसी निगम प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि पधारो म्हारे देश के साथ हम देश-विदेश के पर्यटकों को राजस्थान पधारने का आमंत्रण देते है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि राजस्थान आने वाले सभी पर्यटकों को आवास, भोजन एवं परिवहन की अच्छी सुविधा मिले।
    उन्होंने कहा कि निगम द्वारा संचालित इकाइयों में खाने की क्वालिटी को सुधारने, स्टाफ के लिए ड्रेस कोड एवं आरटीडीसी की आय को बढ़ाने के लिए बंद पड़े दुर्ग कैफेटेरिया नाहरगढ़ एवं हवेली पन्ना मीणा आमेर फोर्ट को फिर से शूरू करने के लिए मौके पर जाकर वस्तुस्थिति को जाना। जल्द ही पर्यटकों की सुविधा के लिए शुरू करने के प्रयास किये जा रहे है।
    निगम प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हीलस का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। आगामी 25 सितम्बर से शाही रेलगाड़ी का पहला टूर शुरू होने जा रहा है।
  • प्रभारी मंत्री Mr. Sanjay Sharma: बजट घोषणााओं का समयबद्व क्रियान्वयन सराकर की सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारी समझें इसकी गंभीरता

    प्रभारी मंत्री Mr. Sanjay Sharma: बजट घोषणााओं का समयबद्व क्रियान्वयन सराकर की सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारी समझें इसकी गंभीरता

    जिले के प्रभारी मंत्री Mr. Sanjay Sharma ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक

    वन, पर्यावरण मंत्री एवं सीकर प्रभारी मंत्री Mr. Sanjay Sharma की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीकर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024—25 के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान प्रभारी मंत्री शर्मा ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
    श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणााओं का समयबद्व क्रियान्वयन करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणाओं का समयबद्व कार्यक्रम निर्धारित करते हुए शत—प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इन घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो तथा आवश्यकता के अनुसार उच्च स्तर पर भी समन्वय रखा जाये।
    प्रभारी मंत्री शर्मा ने जिला सीकर एवं नीमकाथाना की बजट घोषणा 2024—25 की समीक्षा कर भूमि आवंटन करने सहित सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उन्होंने भारी वर्षा के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत से संबंधित प्रस्ताव भिजवाकर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा में स्कूलों, कॉलेजों एवं अस्पतालों की मरम्मत के संबंध में तीन करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव राज्य स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री शर्मा ने बैठक में 17 सितंबर 2024 को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारीयों की समीक्षा भी की।
    प्रभारी मंत्री शर्मा ने जिले के विधायकों द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओ के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री शर्मा ने बजट घोषणा की समीक्षा करते हुए खंडेला में बस स्टैंड एवं संभाग स्तरीय स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि आवंटन करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
    प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य सरकार का चेहरा है, इसलिए अधिकारी सक्रिय होकर आमजन की समस्याओं का समाधान करें ताकि राज्य में रामराज की कल्पना को साकार किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के संबंध में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर इनका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
    उन्होंने नीमकाथाना जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्र शिक्षक—अनुपात का ध्यान रखते हुए जहां छात्र संख्या कम हो उनको नजदीकी विद्यालय में मर्ज करने के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने के साथ ही जीणमाता में पर्यटन विकास के लिए वन भूमि की भूमि को डायवर्जन करने के संबंध में उप वन संरक्षक प्रस्ताव बनाकर भिजवाना सुनिश्चित करें।
    इस दौरान राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
  • पंजाब के वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema ने 16वें वित्त आयोग सम्मेलन में विजन और राज्य की चिंताओं को रेखांकित किया

    पंजाब के वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema ने 16वें वित्त आयोग सम्मेलन में विजन और राज्य की चिंताओं को रेखांकित किया

     Harpal Singh Cheema ; पंजाब ने वित्त मंत्रियों की बैठक में अधिक से अधिक राजकोषीय स्वायत्तता और समान संसाधन वितरण की वकालत की

    पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट Harpal Singh Cheema ने गुरुवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में वित्त मंत्रियों के 16वें वित्त आयोग सम्मेलन को संबोधित किया, जहां उन्होंने राज्यों को प्रभावित करने वाली गंभीर चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया और पंजाब के दृष्टिकोण, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को संक्षेप में रेखांकित किया, जिससे एक उत्पादक और व्यावहारिक विमर्श की दिशा तय हुई।

    कॉन्क्लेव के सुबह के सत्र में अपना संबोधन देते हुए पंजाब के वित्त मंत्री हर्पाल सिंह चीमा ने सम्मानित सभा की शालीनता से मेजबानी करने के लिए केरल सरकार की सराहना की और राज्य के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। इसके बाद उन्होंने 16वें वित्त आयोग के साथ पंजाब के रचनात्मक जुड़ाव को साझा किया, जिसमें सामाजिक और विकासात्मक व्यय के बीच घोर असमानता और जीएसटी के कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप सीमित राजकोषीय स्वायत्तता जैसी चिंताओं पर प्रकाश डाला गया।

    वित्त मंत्री ने आयोग के लिए प्रत्येक राज्य के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों को स्वीकार करने और उनका समाधान करने की अनिवार्यता पर जोर दिया, साथ ही विभाज्य पूल के वर्तमान 41% से बहुत अधिक हिस्से में ऊर्ध्वाधर हस्तांतरण की महत्वपूर्ण वृद्धि की वकालत की। इसके अलावा, उन्होंने संसाधनों का अधिक न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित करने के लिए उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को विभाज्य पूल में शामिल करने की सिफारिश की। इसके अतिरिक्त, चीमा ने आयोग से एक सूक्ष्म सूत्र विकसित करने का आग्रह किया जो राज्य के विकासात्मक प्रदर्शन के आधार पर संसाधनों का आवंटन करता है और कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों को लक्षित सहायता प्रदान करता है, जिससे अधिक समावेशी और संतुलित विकास प्रक्षेपवक्र को बढ़ावा मिलता है।

    वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य ने आयोग के साथ चर्चा के दौरान राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) अधिनियम को और अधिक समावेशी बनाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने मजबूत आपदा प्रबंधन, एक लचीली संघीय संरचना और सामंजस्यपूर्ण केंद्र-राज्य संबंधों की महत्वपूर्ण आवश्यकता को भी रेखांकित किया। उन्होंने आयोग से अपील की कि वह संघीय ढांचे को पुनर्जीवित और मजबूत करे, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक राज्य भारत की विकास कथा का एक अभिन्न अंग है और कोई भी क्षेत्र प्रगति की परिधि में नहीं आता है।

    अपनी समापन टिप्पणी में, वित्त मंत्री हक्कपाल सिंह चीमा ने राज्यों के बीच सहक्रियात्मक सहयोग और सामूहिक प्रगति की अनिवार्यता को दोहराया, यह रेखांकित करते हुए कि भारत की वास्तविक क्षमता तभी खुली हो सकती है जब सभी क्षेत्र एक साथ प्रगति करें, एक उज्जवल भविष्य की खोज में एकजुट हों।

    source: http://ipr.punjab.gov.in

  • Shri Kanhaiyalal Chaudhary ने जोधपुर एवं पाली संभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक, प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता – जलदाय मंत्री

    Shri Kanhaiyalal Chaudhary ने जोधपुर एवं पाली संभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक, प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता – जलदाय मंत्री

    Shri Kanhaiyalal Chaudhary

    जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री Shri Kanhaiyalal Chaudhary की अध्यक्षता में गुरुवार को जोधपुर एवं पाली संभाग के विभागीय अधिकारियों की डिस्कॉम मीटिंग हॉल न्यू पॉवर हाउॅस में समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में विभाग की वर्तमान गतिविधियों, जल जीवन मिशन, अमृत 2.0 योजना सहित विभागीय योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

    Shri Kanhaiyalal Chaudhary ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में आमजन तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग के सभी अधिकारी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर आमजन को राहत दिलाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पेयजल से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का सदुपयोग कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

    पीएचईडी मंत्री ने जलजीवन मिशन एवं अमृत 2.0 के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने एवं आमजन के कार्यों में  लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

    अवैध कनेक्शनों को रोकने के लिए गंभीरता से करे कार्य—

    उन्होंने अवैध कनेक्शनों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अभियान चलाकर जांच करवाएं और इन कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से हटाये। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा प्रयास हो कि पानी की छीजत और चोरी रोककर अंतिम छोर तक सुचारू रूप से जलापूर्ति हो।

    टेंडर के बाद कार्य अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही होगी-

    जलदाय मंत्री ने निविदा उपरांत अधूरा कार्य छोड़ने वाली कॉन्ट्रेक्टर फ़र्मों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी फ़र्मों की जांच कर इनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। जिन फ़र्मों ने शर्तों के अनुरूप कार्य नहीं किया है उन पर शास्ति आरोपित की जाएं।

    मुख्य अभियंता श्री नीरज माथुर ने बैठक में विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जोधपुर एवं पाली संभाग में संचालित की जा रही योजनाओं में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा, अमृत 2.0 अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाएं, नलकूप आधारित जनता जल योजना के कार्य, शहरी जल प्रदाय योजनाएं तथा हैण्डपम्प योजनाएं शामिल है।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann के निर्देशों के अनुसार अवैध यात्रा एजेंटों से युवाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

    पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann के निर्देशों के अनुसार अवैध यात्रा एजेंटों से युवाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

    Bhagwant Singh Mann: पंजाब पुलिस अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ क्रैकडॉउन लॉन्च करने वाले प्रवासियों के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर काम कर रही है; 25 बुक किए गए

    – विभिन्न एनआरआई पुलिस स्टेशनों पर 20 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं

    एडीजीपी एनआरआई अफेयर्स ने कहा-ये असंवेदनशील ट्रैवल एजेंट ओवरसीज की नौकरियों के साथ युवाओं को लुभाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे

    – एडीजीपी प्रवीण के सिन्हा ने वैध रिक्रूटिंग एजेंट (आरए) लाइसेंस के साथ केवल एजेंसियों को सार्वजनिक करने की अनुमति दी

    मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann के निर्देशों के अनुसार विदेश में बसने के इच्छुक युवाओं को अवैध ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंसने से बचाने के लिए पंजाब पुलिस की एनआरआई अफेयर्स विंग और साइबर क्राइम विंग ने प्रोटेक्टोरेट ऑफ इमिग्रेंट्स, चंडीगढ़ के साथ मिलकर राज्य में 25 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अवैध रूप से रोजगार के अवसरों का विज्ञापन करने के लिए मामला दर्ज किया है।

    उल्लेखनीय है कि प्रोटेक्टोरेट ऑफ इमिग्रेंट्स ने ऐसी बेईमान ट्रैवल एजेंसियों द्वारा विदेशों में नौकरियों के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विज्ञापन को लाल झंडी दिखाई थी।

    एडीजीपी एनआरआई अफेयर्स प्रवीण के सिन्हा ने बुधवार को बताया कि ये बेईमान ट्रैवल एजेंसियां आवश्यक लाइसेंस और अनुमति के बिना इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विदेश में नौकरियों का विज्ञापन कर रही थीं।

    अमृतसर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर सहित राज्य के विभिन्न एनआरआई पुलिस स्टेशनों में उत्प्रवास अधिनियम की धारा 24/25 के तहत कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

    एडीजीपी ने कहा कि इस अभियान ने विशेष रूप से उन अवैध ट्रैवल एजेंटों को लक्षित किया, जो ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर अनजान पीड़ितों, ज्यादातर युवाओं को विदेशी नौकरियों का वादा करते हुए विज्ञापन दे रहे थे और उन्हें या उनके माता-पिता की मेहनत की कमाई से लूट रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

    एडीजीपी प्रवीण सिन्हा ने नागरिकों से सावधान रहने और उन्हें दस्तावेज और धन सौंपने से पहले ट्रैवल एजेंटों की साख को सत्यापित करने का आह्वान किया। “केवल इमिग्रेशन एक्ट, 1983 के तहत एक वैध भर्ती एजेंट (आरए) लाइसेंस वाली एजेंसियों को संलग्न करें और हमेशा उक्त अधिनियम के तहत जारी एजेंसी के लाइसेंस के लिए पूछें। ट्रैवल एजेंटों को शामिल करते समय सत्यापन और फिर विश्वास करना कार्य सिद्धांत होना चाहिए।

     बुक किए गए अवैध यात्रा एजेंटों के नाम

    (1) 7 हॉर्स इमिग्रेशन, लुधियाना

    (2) विदेश विशेषज्ञ लुधियाना

    (3) विदेश में किवा, लुधियाना

    (4) पाईज़ इमिग्रेशन, लुधियाना

    (5) पास प्रो ओवरसीज, लुधियाना

    (6) हॉर्स इमिग्रेशन कंसल्टेंसी, लुधियाना

    (7) आराध्या एंटरप्राइजेज, जालंधर

    (8) कारसन ट्रैवल कंसल्टेंसी, जालंधर

    (9) ट्रू डील्स इमिग्रेशन सर्विसेज, जालंधर

    (10) आई वे ओवरसीज, जालंधर,

    (11) विदेश यात्रा, जालंधर

    (12) गल्फ जॉब्स, कपूरथला

    (13) राहवे आप्रवासन, अमृतसर

    (14) जेएस एंटरप्राइज, अमृतसर

    (15) पावर टू फ्लाई, अमृतसर

    (16) यात्रा मंथन, अमृतसर

    (17) अमेज-ए-सर्विस, अमृतसर

    (18) आरएस एंटरप्राइजेज, होशियारपुर

    (19) लक्ष्य आप्रवासन, होशियारपुर

    (20) पीएस एंटरप्राइजेज, होशियारपुर

    (21) हाईविंग्स ओवरसीज 7, एसएएस नगर

    (22) पी. एन. एस. वीजा सेवा, एस. ए. एस. नगर (23) जी. सी. सी. विशेषज्ञ, पटियाला

    (24) गल्फ ट्रैवल एजेंसी, दिरबा, संगरूर

    (25) बाइंडर बीबीएसजी आप्रवासन, दिरबा, संगरूर

    source: http://ipr.punjab.gov.in

  • Dr. Kirori Lal Meena: वर्षा पश्चात मिशन मोड़ पर हो क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

    Dr. Kirori Lal Meena: वर्षा पश्चात मिशन मोड़ पर हो क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

    Dr. Kirori Lal Meena

    इस वर्ष सवाई माधोपुर जिले में भारी वर्षा के कारण हो रही जनहानि, फसल खराबे, आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं जिले के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को कृषि उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन मंत्री Dr. Kirori Lal Meena की अध्यक्षता में बुधवार को सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
    कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मानसून सीजन खत्म होने के साथ ही जिले की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड़ पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए त्वरित गति से कार्य करें।
    उन्होंने हाल ही में अतिवृष्टि के कारण जिले में फसलों को हुए नुकसान के सर्वे एवं एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समाचार पत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिए।
    उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरूण शर्मा से जिले के सभी बांधो की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि लटिया नाले की समुचित सफाई करवाकर नाले के पानी की निकासी सीधे बनास नदी में करवाई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सूरवाल बांध में लगातार पानी की आवक के कारण बांध पर चादर चलने से महू, सूरवाल, मैनपुरा, धनौली सहित कई गांवों की फसल बर्बाद हो रही है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु एनिकट निर्माण का प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उन्होंने भैरू दरवाजा सहित अनेक स्थानों पर खड़ी होने वाली प्राईवेट बसों के लिए उचित पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पी.आर मीना को प्रदान किए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को बारिश के मौसम में पेयजल की शुद्धता, पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    उन्होंने एनएच के अधिकारी से रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए में कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। आरएसआरडीसी द्वारा ठींगला में निर्माणाधीन जिला अस्पताल व अन्य विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने एवं अस्पताल के सामने नाला निर्माण हेतु यूआईटी से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।
    उन्होंने जिले में नशे की प्रवृति व आपराधिक प्रवृत्ती पर रोक लगाने के लिए शराब व मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को प्रदान किए।
    बैठक के पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में ही जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं के समयबद्ध गुणवत्तपूर्ण निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
    बैठक में जिला सवाई माधोपुर कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464