Tag: राज्य सरकार

  • मुख्यमंत्री Shri Pushkar Singh Dhami ने व्यास मंदिर, भूपतवाला, हरिपुरकलां, देहरादून में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीया गोष्ठी’ के शुभारंभ सत्र में प्रतिभाग किया।

    मुख्यमंत्री Shri Pushkar Singh Dhami ने व्यास मंदिर, भूपतवाला, हरिपुरकलां, देहरादून में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीया गोष्ठी’ के शुभारंभ सत्र में प्रतिभाग किया।

    Shri Pushkar Singh Dhami

    मुख्यमंत्री Shri Pushkar Singh Dhami ने रविवार को व्यास मंदिर, भूपतवाला, हरिपुरकलां, देहरादून में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीया गोष्ठी’ के शुभारंभ सत्र में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री वेद व्यास मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख शांति की कामना की। मुख्यमंत्री ने संगोष्ठी में देशभर से आए लोगों का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत करते हुए कहा कि संस्कृत भारती का हर सदस्य संस्कृत भाषा के प्रचारप्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह राज्य का गौरव है कि देववाणी संस्कृत देवभूमि उत्तराखण्ड की द्वितीय राजभाषा है। संस्कृत भाषा अभिव्यक्ति का साधन एवं मनुष्य के संपूर्ण विकास की कुंजी भी है। संस्कृत भाषा से ही मानव सभ्यताएं विकसित हुई हैं। ऋग्वेद को भी संस्कृत में लिखा गया था। आज यह भाषा साहित्य के अन्य क्षेत्रों में भी वृहद स्तर पर अभिव्यक्ति का साधन बन गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं उसे अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है। संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा गैरसैंण में आयोजित हुए विधानसभा सत्र के दौरान संस्कृत संभाषण शिविर चलाकर सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों को संस्कृत बोलने के लिए प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक संस्कृत पाठशालाएं प्रारंभ की जा रही है। सभी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर स्थित बोर्ड को हिंदी के साथ संस्कृत में लिखा जाए, इस प्रकार के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति के इतिहास और वैदिक काल के समस्त वेद, पुराणों और शास्त्रों की रचना संस्कृत में की गई है। संस्कृत भाषा अनादि और अनंत है। उन्होंने कहा साहित्य से लेकर विज्ञान तक, धर्म से लेकर आध्यात्म तक और खगोलशास्त्र से लेकर शल्य चिकित्सा तक, हर क्षेत्र से जुड़े ग्रंथ संस्कृत में लिखे गए हैं। हजारों साल पहले भारतीयों ने उत्कृष्ट ज्ञान के चलते पंचांग, ग्रहों और नक्षत्रों की जानकारी जुटा ली थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य भाषाओं की तुलना में संस्कृत के स्वर और व्यंजनो की संख्या अधिक है। संस्कृत ही एकमात्र ऐसी भाषा है जिसके शब्दों के आगे पीछे हो जाने से वाक्य के भाव में कोई अन्तर नहीं आता। उन्होंने कहा संस्कृत भाषा का शब्द भण्डार भी बहुत वृहद है। उन्होंने कहा विष्णु सहस्रनाम में भगवान विष्णु के 1000 नाम लिखे गए हैं, ऐसे ही ललिता सहस्रनाम और शिव सहस्रनाम भी है। यह सिर्फ संस्कृत में ही संभव है कि किसी नाम के एक हजार पर्यायवाची हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेकों यूरोपीय भाषाओं के अनेकों शब्द संस्कृत से ही प्रभावित दिखाई देते हैं। संस्कृत अत्यंत ही समृद्ध, सरल और व्यवहारिक भाषा है। उन्होंने कहा कई सदियों तक विदेशी आक्रांताओं का शासन होने के कारण हम अभी संस्कृत भाषा से दूर होते चले गए। हमें एकजुट होकर अपनी मूलभाषा देववाणी संस्कृत को पुनः मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा निश्चित रूप यह कार्यक्रम इस दिशा में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगा। उन्होंने कहा संस्कृत भारती संस्कृत को पुनः आम बोलचाल की भाषा बनाने के लिए भारत के साथ ही कई अन्य देशों में संस्कृत के प्रचारप्रसार का कार्य कर रहा है। इस अवसर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज, प्रो. गोपबन्धु, श्री दिनेश कामत, श्री के. श्रीनिवास प्रभु, श्रीमती जानकी त्रिपाठी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग

    source: http://uttarainformation.gov.in

     

  • सहकारिता मंत्री Shri Gautam Kumar Dak सहयोग की भावना से ही होगा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त, नवाचारों को अपनाकर आमजन के प्रति संवेदनशील बनकर करें काम

    सहकारिता मंत्री Shri Gautam Kumar Dak सहयोग की भावना से ही होगा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त, नवाचारों को अपनाकर आमजन के प्रति संवेदनशील बनकर करें काम

    Shri Gautam Kumar Dak

    सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Shri Gautam Kumar Dak ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिये सभी एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना के साथ काम करें, जिससे कि सहकारिता के माध्यम से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय आवश्कताओं और परिस्थितियों को देखते हुये अधिक से अधिक नवाचारों को अपनाकर तथा आमजन के साथ संवेदनशील होकर काम करें।

    श्री दक ने बुधवार को सहकारिता विभाग में नवनियुक्त 29 सहायक रजिस्ट्रार एवं 40 सहकारिता निरीक्षकों के आमुखीकरण के लिये अपेक्स बैंक के सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि सहकारिता में विकास की अकूत संभावनायें हैं और हमारा प्रयास होना चाहिये कि कोई भी व्यक्ति सहकारिता से वंचित नहीं रहे। उन्होंने नवनियुक्त सहायक रजिस्ट्रार एवं निरीक्षकों से कहा कि आप फील्ड में पारदर्शी एवं खुलेपने के साथ कार्य करें ताकि लोगों की सहकारिता में विश्वसनीयता बढ़े।

    सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सहकारिता का मूल मंत्र ‘‘एक सबके लिये, सब एक के लिये’’ में विकास की कभी खत्म न होने वाली उर्जा विद्यमान है। इसलिये हमें सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

    शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि सहकारिता की मूल भावना को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करें ताकि वंचित लोगों को योजनाओं को सही समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सहकारिता मूलतः कृषक, कृषि और कृषक कल्याण से संबधित है। इसलिये हमें अपनी मानसिकता को अधिक से अधिक संवेदनशील बनाना होगा।

    नव नियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुये शासन सचिव ने कहा कि आपके द्वारा सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिये पूर्ण उर्जा के साथ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम करते समय अधिक से अधिक लोगों के साथ जुडने का प्रयास करें ताकि उनकी समस्याओं और आवश्कताओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

    उन्होंने कहा कि आप अधिक से अधिक नियमों की जानकारी रखते हुये कार्य करें ताकि आमजन को परेशानी न हो। इस प्रकार काम करें कि आमजन की समस्याओं का अंतिम पड़ाव आपका कार्यालय ही हो।

    आमुखीकरण समारोह में विशिष्ट सहायक, सहकारिता मंत्री श्री एस. एस. नेगी, संयुक्त शासन सचिव श्री दिनेश कुमार जांगिड, प्रंबंध संचालक, अपेक्स बैंक श्री संजय पाठक, तकनीकी सहायक, रजिस्ट्रार श्री कार्तिकेय मिश्र, विशिष्ठ अधिकारी, सहकारिता मंत्री श्री पंकज भानू सिंह, महाप्रबंधक, अपेक्स बैंक श्री संदीप खण्डेलवाल सहित सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • Deputy CM Diya Kumari: प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित होगा भारत- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

    Deputy CM Diya Kumari: प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित होगा भारत- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

    Deputy CM Diya Kumari ने अजमेर जिला स्तरीय रोजगार उत्सव एवं विकास कार्य लोकार्पण समारोह में लिया भाग— मां वाउचर योजना की हुई शुरूआत

    उप मुख्यमंत्री एवं अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि PM Shri Modi का तीसरा स्वर्णिम कार्यकाल चल रहा है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से आरम्भ हुए स्वच्छता सेवा पखवाडे के अन्तर्गत 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा संगोष्ठियां व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सेवा पखवाड़ा हर जिले, हर गांव तथा हर गली में मनाया जाएगा। हम सभी को सेवा पखवाड़ा निर्धारित गतिविधियों के साथ मनाना चाहिए।
         प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ एवं मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन मंगलवार को अजमेर में हुआ। इस अवसर पर राज्य स्तर से मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअली जुड़कर नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों से संवाद किया तथा नियुक्ति पत्र प्रदान किए। Deputy CM Diya Kumari एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने जवाहर रंगमंच में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर स्वच्छता सेवा पखवाड़े की शुरूआत की तथा मां वाउचर योजना के तहत महिलाओं को कार्ड प्रदान किए। इसके अतिरिक्त करोड़ो रूपए के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का शुभारम्भ भी किया गया।
        उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उनके कठिन परिश्रम से नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने हम सभी को 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में हम सब को भागीदार बनना है। आज वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खुले हैं। महिलाओं को सुरक्षा मिली है तथा बालिकाओं का भविष्य उज्ज्वल हुआ है। श्री मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है। सनातन संस्कृति को संरक्षण मिला है। आज भारत डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने अजमेर जिले की श्रीमती मंजू, श्रीमती निकिता और श्रीमती पूनम को मां वाउचर कार्ड देकर सम्मानित किया।
         उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से रेल, हवाई यात्रा के साथ-साथ सड़क परिवहन भी सुरक्षित और सुदृढ़ हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के साथ ही पर्यावरण को भी विशेष महत्व दिया है। एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान चलाकर प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है। हम सब सामूहिक रूप से पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे। सेवा करने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी हर वर्ग, हर व्यक्ति के विकास को ध्यान में रखकर कार्य करते हैं। सबको साथ लेकर चलने की भावना के साथ सबका विकास करने के लिए संकल्पबद्ध है। हमें समाज के लिए कुछ करने का चिंतन करना चाहिए। समाज की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है। समाज को सशक्त बनने से ही देश सशक्त बनेगा।
         विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के चिरायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि अब भारत का नाम पूरे विश्व में सम्मान से लिया जाता है। श्री मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएंगे। अजमेर की स्वच्छता ग्रेडिंग में सुधार की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने अजमेर के विकास के लिए आईटी पार्क, शिक्षा के क्षेत्र में आयुर्वेद विश्वविद्यालय तथा इंजीनियरिंग कॉलेज को आरआईटी में क्रमोन्नत करके विभिन्न सौगातें दी है। लेपर्ड सफारी की सौगात भी मिलेगी। हम सभी मिलकर अजमेर के सर्वांगीण विकास के भागीदार बनेंगे।
         उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 600 करोड़ रूपए केवल पानी के लिए आवंटित किए हैं। इससे अजमेर जिले को लाभ मिलेगा। अधिकारियों व कर्मचारियों को केवल वेतनभोगी ही नहीं बनना है। सेवा भाव से कार्य करते रहना है।
      इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि आज दुनिया की नजर भारत पर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को ध्यान में रखकर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। श्री मोदी ने देश की जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। राज्य की नई सरकार ने अल्प समय में ही ईआरसीपी, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना जैसी अनेक योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया है। पेपर लीक के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं।
       उन्होंने कहा कि श्री मोदी के जन्म दिवस को स्वच्छता सेवा पखवाड़े के रूप में मनाकर समाज के हित में कार्य करने के लिए हमें आग आना चाहिए। आज बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1250 रूपए से बढ़ाकर 2600 रूपए कर दिया है। इसी प्रकार सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी की गई है। इससे किसानों की आमदानी दुगुनी करने में मदद मिलेगी।
     इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा, विधायक श्री रामस्वरूप लांबा, संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश, कलक्टर श्री लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद के आयुक्त श्री अभिषेक खन्ना, एडीए आयुक्त श्रीमती नित्या के., नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
  • मुख्यमंत्री Shri Pushkar Singh Dhami ने देहरादून के परेड मैदान में ’स्वच्छता ही सेवा2024’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग एवं क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना

    मुख्यमंत्री Shri Pushkar Singh Dhami ने देहरादून के परेड मैदान में ’स्वच्छता ही सेवा2024’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग एवं क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना

    Shri Pushkar Singh Dhami: मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य

    मुख्यमंत्री ने देहरादून के परेड मैदान में ’स्वच्छता ही सेवा2024’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग एवं क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना राज्य में 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालयों का किया गया निर्माण भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत देश के पांच सबसे अच्छे शहरों में देहरादून का शामिल होना गौरव की बात मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं ’एक पेड़ मां’ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विश्वकर्मा पूजन कर सबको दी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री Shri Pushkar Singh Dhami ने मंगलवार को  परेड मैदान में ’स्वच्छता ही सेवा2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं ’एक पेड़ मां’ के नाम अभियान के अंतर्गत परेड मैदान परिसर में पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बालिकाओं को किशोरी किट का वितरण भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विश्वकर्मा पूजन किया और सभी को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रभु से उनके दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता के प्रति सजगता, निष्ठा और नेतृत्व हम सबको प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिवस के सुअवसर पर हम स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत कर रहे हैं। यह स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर को संपन्न होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छ भारत का मिशन शुरू किया था जिसके कारण आज देश के हर व्यक्ति के अंदर स्वच्छता का भाव उत्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक और दूरदर्शी विजन ने भारत को स्वच्छता के नए आयामों पर पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देशभर के अंदर करोडों शौचालय का निर्माण हुआ, कचरा प्रबंधन के लिए जरूरी सुविधाओं का विकास किया गया है और स्वच्छता को लेकर आम लोगों में जागरूकता आयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भी स्वच्छता के मामले में सराहनीय प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड को वर्ष 2017 में देश का चैथा ओडीएफ राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ। अब तक राज्य में कुल 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा 2600 से भी अधिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। 9000 से अधिक गांव में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा किया गया है। 77 विकासखंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की इकाइयां स्थापित कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में नगर निगम देहरादून द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वो सराहनीय हैं। नगर निगम द्वारा आमजन की सफाई से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो 24×7 संचालित होता है। इसके अलावा सफाई सुनिश्चित करने के लिए आठ टीमों का गठन करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी जैसे अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत देश के पांच सबसे अच्छे शहरों में हमारे राज्य की राजधानी देहरादून को भी सम्मिलित किया गया है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में हम एक अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम ’स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता’ रखी गई है। जिसके जरिये संदेश है कि हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है जिससे जनजन के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता की भावना आए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर हम शासनप्रशासन के स्तर पर हम प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह प्रयास तभी सफल होंगे जब इसमें जनभागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने स्तर पर गांव, शहर, मोहल्ले इत्यादि को स्वच्छ बनाने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को केवल एक दिन का औपचारिक कार्यक्रम न बनाकर बल्कि इसे हमें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि आज हमने यहां पर पौधरोपण किया है और जो स्वच्छता की शपथ ली है, वो हमारे राज्य को साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के हमारे संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि आइए हम सब मिलकर अपने आसपास साफ सफाई की जिम्मेदारी लें और हम एक स्वस्थ व स्वच्छ उत्तराखंड बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस दिन से हमारे स्वभाव में स्वच्छता आ जाएगी, तो उस दिन से प्रदेश भी स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज प्रदेशभर में एक हजार से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकासखंडों के लिए स्वच्छता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चैहान, विधायक श्री खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री भरत चैधरी, निवर्तमान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, सचिव श्री शैलेश बगोली, देहरादून के जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग
  • मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य मे अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी

    मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य मे अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी

    Shri Nitish Kumar

    – मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने आज फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी।

    इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज मो0 नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी।

    चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

    खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया।

    इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो0 जमा खान, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, फुलवारीषरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो0 आफताब आलम, खानकाह-ए-मुजीबिया के सचिव मो0 मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) श्री विनय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) श्री दीपक कुमार वर्णवाल, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    source: http://state.bihar.gov.in

  • Anindita Mitra ने सहकारिता सचिव और पंजाब राज्य सहकारी बैंक की प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

    Anindita Mitra ने सहकारिता सचिव और पंजाब राज्य सहकारी बैंक की प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

    Anindita Mitra

    सुश्री Anindita Mitra ने आज सहकारिता सचिव और पंजाब राज्य सहकारी बैंक की प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया।

    2007 बैच की आई. ए. एस. अधिकारी सुश्री मित्रा ने डीसी एस. बी. एस. नगर और होशियारपुर, निदेशक खाद्य और नागरिक आपूर्ति, निदेशक जनसंपर्क और आयुक्त नगर निगम, चंडीगढ़ के रूप में सेवाएं दी हैं।

    पदभार संभालने के बाद सुश्री मित्रा ने कहा कि राज्य में सहकारी आंदोलन को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र के माध्यम से समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से किसानों और कमजोर वर्ग की भलाई की बहुत गुंजाइश है। श्रीमती मित्रा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व में इस नेक कार्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

    source:http://ipr.punjab.gov.in

  • जल संसाधन मंत्री Chetan Singh Joramajra ने भाखड़ा बांध का निरीक्षण किया, रखरखाव और जल स्तर का आकलन किया

    जल संसाधन मंत्री Chetan Singh Joramajra ने भाखड़ा बांध का निरीक्षण किया, रखरखाव और जल स्तर का आकलन किया

    Chetan Singh Joramajra: पीने, सिंचाई और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए नहर के पानी के इष्टतम उपयोग के लिए मान सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया

    पंजाब के जल संसाधन और मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री एस. चेतन सिंह जौरामाजरा ने मंगलवार को बांध के रखरखाव और जल स्तर का आकलन करने के लिए नांगल में भाखड़ा बांध का निरीक्षण किया।

    अपनी यात्रा के दौरान, एस. जौरामाजरा ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री एस. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पीने, सिंचाई और औद्योगिक जरूरतों के लिए नहर के पानी के अधिकतम उपयोग के माध्यम से भूजल संरक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

    कैबिनेट मंत्री ने बांध की रखरखाव प्रक्रियाओं और वर्तमान जल स्तरों की अच्छी तरह से जांच की, अधिकारियों के साथ बातचीत की और उपयुक्त निर्देश जारी किए।

    उन्होंने कहा कि नहर के पानी के उपयोग को बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं, जिसमें आवश्यक होने पर समय पर मरम्मत भी शामिल है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के भीतर अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए मान सरकार के समर्पण की पुष्टि करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बीबीएमबी में राज्य के कोटा पदों के लिए पंजाब के हिस्से की भर्ती को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    एस. चेतन सिंह जौरामाजरा ने भाखड़ा बांध में बिजली उत्पादन इकाई, संबद्ध बुनियादी ढांचे और आधुनिक संग्रहालय सहित विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया। उन्होंने ऑन-साइट अधिकारियों से बांध के संचालन के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त की। यात्रा के दौरान मंत्री ने पौधा भी लगाया।

    इस मौके पर बीआरबी के मुख्य अभियंता सीपी सिंह, उप मुख्य अभियंता एचएल कंबोज, अतिरिक्त उपायुक्त विकास संजीव कुमार, एसडीएम अनमजोत कौर, डीएसपी मंजीत सिंह, तहसीलदार संदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता हरजोत सिंह वालिया और पीआरओ सतनाम सिंह भी उपस्थित थे।

    source: http://ipr.punjab.gov.in

  • Dr. Baljeet Kaur: सारागढ़ी योद्धाओं की शहादत हमारी यादों से कभी गायब नहीं होगी,

    Dr. Baljeet Kaur: सारागढ़ी योद्धाओं की शहादत हमारी यादों से कभी गायब नहीं होगी,

    Dr. Baljeet Kaur: फिरोजपुर में “सारागढ़ी युद्ध स्मारक” का उद्घाटन किया

    पंजाब सरकार 127 साल पुराने सारागढ़ी युद्ध के 21 सिख योद्धाओं की शहादत को लोगों के दिलों में ताज़ा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह बात सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज फिरोजपुर कैंट के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब में ‘सारागढ़ी युद्ध स्मारक’ का उद्घाटन करने के बाद कही।

    शहीदों की याद में अखंड पथ साहिब के बाद सभा को संबोधित करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के कुशल मार्गदर्शन में राज्य के निवासियों को इस तरह के ऐतिहासिक विकास से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य जनता को विशेष रूप से युवा पीढ़ी को उनकी गौरवशाली और गौरवशाली विरासत से जोड़ना है।

    इन परियोजनाओं के तहत ऐसे आयोजनों के दौरान राज्य में ऐतिहासिक और विरासत महत्व के स्थानों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला के तहत, भारत के सारागढ़ी के युद्ध को समर्पित पहला स्मारक फिरोजपुर में बनाया गया है।

    उन्होंने कहा कि यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) के अनुसार सारागढ़ी युद्ध दुनिया के आठ महत्वपूर्ण युद्धों में से एक है। यह बहुत गर्व की बात है कि शहीद सैनिकों को “इंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिट” (सर्वोच्च पदक) i.e. से सम्मानित किया गया। विक्टोरिया क्रॉस।

    इस स्मारक की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए डॉ. बलजित कौर ने कहा कि पिछले वर्ष इसी दिन मुख्यमंत्री द्वारा इस स्मारक की आधारशिला रखी गई थी।

    उपायुक्त राजेश धीमान के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्मारक लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जा रहा है।

    राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी ने भी इस परियोजना के लिए 50 लाख रुपये का महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

    उन्होंने कहा कि यह स्मारक न केवल सिख समुदाय बल्कि पूरे देश के युवाओं को प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में मारे गए अधिकांश सैनिक फिरोजपुर के थे।

    उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस युद्ध को समर्पित एक संग्रहालय गुरुद्वारा सारागढ़ी में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय में सारागढ़ी युद्ध के दौरान उपयोग की गई सिग्नलिंग तकनीक की कलाकृतियों, उपकरणों, कोडिंग-डिकोडिंग को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा उस समय युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारों को भी दिखाया गया है और वीडियो के माध्यम से लोगों को इस ऐतिहासिक युद्ध के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र बन गया है।

    यह युद्ध स्मारक 36 सिख रेजिमेंट के उन 21 नायकों के सम्मान और बलिदान को समर्पित है, जिन्होंने सारागढ़ी के किले की रक्षा के लिए दस हजार अफगानी आदिवासियों के साथ लड़ाई लड़ी और युद्ध के मैदान में शहादत प्राप्त की।

    उन्होंने कहा कि सारागढ़ी युद्ध स्मारक की अवधारणा अफगानिस्तान में निर्मित स्मारक से प्रेरित थी।

    उन्होंने कहा कि इस स्मारक पर सुंदर रोशनी लगाई गई है जो रात में स्मारक को और भी आकर्षक रूप देगी। यह ऐतिहासिक स्मारक देश और विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने सारागढ़ी युद्ध के नायक सरदार ईशर सिंह की 8 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को धन्यवाद दिया, जिसे स्मारक के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा, उस समय के युद्ध के दृश्य को दर्शाने वाली 41 फीट लंबी दीवार (भित्ति भित्ति) का भी निर्माण किया गया है।

    उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में ऐतिहासिक महत्व के ऐसे स्थानों के चौतरफा विकास से देश और विदेश के पर्यटक भी आकर्षित होंगे। इससे राज्य के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

    कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया।

    इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. एसएन सिंह आदि मौजूद रहे।

    source: http://ipr.punjab.gov.in

  • Anindita Mitra ने सचिव सहकारिता और पंजाब राज्य सहकारी बैंक के एम डी के तौर पर पद भार ग्रहण किया

    Anindita Mitra ने सचिव सहकारिता और पंजाब राज्य सहकारी बैंक के एम डी के तौर पर पद भार ग्रहण किया

    Anindita Mitra

    सीनियर आई ए एस अधिकारी Anindita Mitra ने सोमवार, 16 सितंबर को सचिव सहकारिता और पंजाब राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक (एम.डी.) के रूप में पदभार ग्रहण किया।

    2007 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी श्रीमती मित्रा ने एस.बी.एस. नगर और होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निदेशक, लोक संपर्क निदेशक और नगर निगम चंडीगढ़ की आयुक्त के रूप में सेवाएं दी हैं।

    पदभार ग्रहण करने के बाद, श्रीमती मित्रा ने कहा कि राज्य में सहकारिता आंदोलन को और मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र के माध्यम से समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से किसानों और कमजोर वर्गों के कल्याण की अपार संभावनाएं हैं। श्रीमती मित्रा ने यह भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व में इस नेक काम को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

  • Shri Bhupender Yadav ने किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

    Shri Bhupender Yadav ने किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

     Shri Bhupender Yadav —उप स्वास्थ्य केंद्र मीरका का किया शिलान्यास —ग्राम पंचायत भवन आकोली का किया उद्घाटन —राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन

    मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री Shri Bhupender Yadav ने खैरथल-तिजारा के विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ बास में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

    केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन आकोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका में खेल मैदान, अपूर्ण बरामदा निर्माण कार्य, प्रार्थना स्थल पर इंटरलॉकिंग, परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल निर्माण, मोटरसाइकिल स्टैंड निर्माण कार्य, स्टेज टीन शेड़ निर्माण कार्यों का उद्घाटन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र मीरका का शिलान्यास किया। मीरका कार्यक्रम पश्चात उन्होंने मीरका स्थित श्याम बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

    मंत्री श्री यादव ने कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका में दो कमरे एवं ई लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा के साथ विद्यालय से पढ़ाई में अव्वल एवं नेशनल स्तर खेल रहे हैंडबॉल खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने आकोली ग्राम पंचायत में भी आगामी समय में ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा कडी मेहनत व  दृढ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है अतः मन लगाकर अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाए।

    केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर में भूरा सिद्ध एवं कटी घाटी पर 10 हजार वृक्षारोपण कर नगर वन विकसित किया जा रहा हैं इसी तर्ज पर बाबा मोहन राम स्थित 100 हैकटेयर भूमि पर 50-50 हेक्टेयर के दो स्लॉट बाबा मोहन राम ए और बाबा मोहन राम बी को ब्लॉक में वर्गीकृत करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ष्एक पेड़ मां के नामष् अभियान के तहत बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान से बड़ा कोई अभियान नहीं है।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ईआरसीपी परियोजना से पेयजल पहुंचाने से पूर्व, वर्तमान में किशनगढ़ बास व 21 गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 77.53 करोड रुपए की पेयजल परियोजना की बजट घोषणा की गई जिसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने दिल्ली-बांद्रा गरीब रथ ट्रेन का स्टॉपेज खैरथल रेलवे स्टेशन पर करवाने के लिए आमजन की ओर से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464