Tag: राजस्थान सरकार
-
प्रमुख शासन सचिव Shri T. Ravikant: परस्पर सहयोग व समन्वय से एक्सप्लोरेशन कार्य में तेजी लाएं
खान व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव Shri T. Ravikant ने बताया है कि राज्य में जीएसआई और एमईसीएल द्वारा मेजर मिनरल के 49 ब्लॉक तैयार कर उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें से 16 ब्लॉकों की नीलामी की निविदा जारी कर दी गई है वहीं अन्य ब्लॉक नीलामी पूर्व आवश्यक प्रक्रिया में हैं।प्रमुख सचिव खान श्री टी. रविकान्त सोमवार को सचिवालय में ज्वाइंट वर्किंग गु्रप जेड्ब्लूजी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जेड्ब्लूजी में केन्द्र सरकार के खान विभाग, जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, एमईसीएल, आईबीएम, वन विभाग, आरएसएमईटी के साथ ही खान व भूविज्ञान विभाग के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विपुल खनि संपदा है इसलिए एक और जहां खनिज एक्सप्लोरेशन कार्य को गति देनी होगी वहीं खोजे गए खनिजों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लानी होगी।श्री टी. रविकान्त ने कहा कि राज्य में खनिज एक्सप्लोरेशन कार्य में लगी सभी संस्थाओं को परस्पर सहयोग व समन्वय से एक्सप्लोरेशन कार्य में तेजी लानी है जिससे ओवरलेपिंग भी नहीं हो और प्रदेश की खनि संपदा का बेहतर खोज व खनन कार्य हो सके। उन्होंने बताया कि मेजर मिनरल में मुख्यतः लाईम स्टोन, कॉपर, गोल्ड, लेड जिंक आदि शामिल है और प्रदेश में इनके अच्छी मात्रा में डिपोजिट मिल रहे हैं।जेड्ब्लूजी के सदस्य सचिव व जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के उप निदेशक श्री अनिंध्य भट्टाचार्य ने बताया कि जीएसआई व एमईसीएल द्वारा अब तक प्रदेश में 126 जियोलोजिकल रिपोर्ट व जियोलोजिकल मेमोरेण्डम तैयार कर प्रस्तुत किये जा चुके हैं। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।बैठक में भारत सरकार के निदेशक तकनीकी श्री योगेन्द्र सिंह, जीएसआई के निदेशक श्री संजय सिंह आदि अधिकारियों ने हिस्सा लिया।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
Deputy CM Diya Kumari: IIFA25 होस्ट सिटी साइनिंग सेरेमनी- आईफा आयोजन बढ़ायेगा राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश
Deputy CM Diya Kumari
Deputy CM Diya Kumari एवं शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग श्री रवि जैन की उपस्थिति में रविवार (22, सितम्बर 2024) को अल्बर्ट हॉल (म्यूजियम) में आईआईएफए के वाइस प्रेसिडेन्ट श्री सुरेश अय्यर तथा राजस्थान सरकार के पर्यटन आयुक्त श्री विजय पाल सिंह द्वारा “IIFA25 सेलिब्रेशन @जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी” में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस एमओयू के तहत 7 से 9 मार्च 2025 में जयपुर में “IIFA25 सेलिब्रेशन्स” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा मार्गदर्शन में जयपुर में आगामी 7 से 9 मार्च को “IIFA25 सेलिब्रेशन” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
दिया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड्स् से निश्चित ही राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आयोजन के दौरान बॉलीवुड के जाने-माने सितारे और फिल्मी जगत की हस्तियां जयपुर में हमारे मेहमान होंगे। हम सिनेमा जगत से जुड़े हुए इन सेलिब्रिटीज का राजस्थान और जयपुर में स्वागत करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान की इस अनुठी संस्कृति और पर्यटन को वैश्विक मंच पर और अधिक मजबूती मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आईफा अवार्ड की सिल्वर जुबली के अवसर पर ऐतिहासिक रूप से जयपुर में भारतीय सिनेमा के 25 शानदार वर्षों का जश्न मनाने का समारोह आयोजित किया जाएगा। तीन दिन तक विभिन्न् सेगमेन्टस में आईफा अवार्ड्स् और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
दिया कुमारी ने कहा कि इस आयोजन से राजस्थान के पर्यटन को शानदार बढ़ावा मिलेगा, यहां पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन से जुड़े सभी क्षेत्रों को फायदा होगा।
इस अवसर पर शासन सचिव श्री रवि जैन ने बताया कि आगामी 7 से 9 मार्च 2025 में जयपुर में आयोजित होने वाले “IIFA25 सेलिब्रेशन्स” तीन दिन के कार्यक्रम में कई कार्यक्रम शामिल होंगे, प्रमुख हस्तियों द्वारा प्रदर्शन और इस सहस्राब्दी में भारतीय सिनेमा में मेगा अचीवर्स और सबसे सफल लोगों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार राज्य के लिए वैश्विक ब्रांडिंग और गंतव्य विपणन अवसर भी प्रदान करेंगे। पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और IIFA प्रबंधन के बीच कई चर्चाओं के बाद, मार्च 2025 में जयपुर, राजस्थान में #IIFA25 समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
आईफा के वाईस प्रेसिडेन्ट श्री सुरेश अय्यर ने इस अवसर पर बताया कि मार्च 2025 में जयपुर राजस्थान में यह यूनिक सिग्नेचर इंवेन्ट आयोजित किया जाएगा। हम भारतीय सिनेमा का उत्सव मनायेंगे। उन्होंने बताया कि IIFA की स्थापना सन 2000 में हुई थी। उन्होंने कहा कि IIFA का आयोजन प्रतिवर्ष 14 विभिन्न देशों और 18 अलग-अलग शहरों में विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में किया जाता रहा है।
आईफा के वाईस प्रेसिडेन्ट श्री सुरेश अय्यर ने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि इस बार जयपुर, राजस्थान में आयोजित होने वाले समारोह और पुरस्कार समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाए। इस आयोजन का वैश्विक प्रसार होगा और पर्यटन, मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्रों में राजस्थान राज्य के लिए अवसर पैदा करने वाला साबित होगा। भारत में आखिरी बार IIFA का आयोजन 2020 में मुंबई में हुआ था, और अब यह मौका 2025 में जयपुर को मिला है।
उपमुख्यमंत्री को अबू धाबी के यास द्वीप में 27 से 29 सितंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के लिए दिया निमंत्रण
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को आईफा के वाईस प्रेसिडेन्ट श्री सुरेश अय्यर ने अबू धाबी के यास द्वीप में 27 से 29 सितंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले वर्ष 2024 के आईफा अवॉर्ड्स के लिए निमंत्रण दिया है।
यह भी उल्लेखनीय है कि जब आईफा की यात्रा शुरू हुई तो भारतीय सिनेमा की कमाई का एक छोटा हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से आता था। लगभग 25 वर्ष बाद, भारतीय सिनेमा का 25-30 % राजस्व अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से आता है, जिनमें से कई की शुरुआत उन क्षेत्रों में आईफा के आयोजन से हुई थी। आईफा को फिल्म उद्योग के साथ-साथ वैश्विक प्रशंसकों और फिल्म गुरुओं द्वारा सर्वोच्च सम्मान माना जाता है और मीडिया द्वारा इसे वैश्विक स्तर पर “चलते-फिरते ऑस्कर” के रूप में संदर्भित किया जाता है। मार्च समारोह की तैयारी में आईफा प्रबंधन और राजस्थान सरकार द्वारा नियमित अंतराल पर अधिक विवरण साझा किए जाएंगे, जिसमें भारतीय सिनेमा के प्रशंसक भारतीय सिनेमा के वैश्वीकरण का जश्न मनाने के लिए जयपुर में एकत्र होंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक पर्यटन श्री राकेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद त्रिपाठी, निदेशक पुरातत्व विभाग श्री पंकज धरेन्द्र, संयुक्त निदेशक (निवेश) श्री पवन कुमार जैन तथा उपनिदेशक पर्यटन श्री उपेंद्र सिंह शेखावत तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
वाणिज्य राज्यमंत्री Shri K.K. Vishnoi:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से स्थापित हुए विकास के नए आयाम
Shri K.K. Vishnoi: प्रधानमंत्री ने आईटीआई कोर्स के लाभार्थियों एवं आमजन को वर्चुअली संबोधित किया
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। इसके माध्यम से प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में आमजन के कल्याणार्थ कई कदम उठाए है। उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री के.के. विश्नोई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की वर्षगांठ पर रामसर पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्धा, महाराष्ट्र से वर्चुअली आईटीआई कोर्स के लाभार्थियों कोे वर्चुअली संबोधित किया।उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री Shri K.K. Vishnoi ने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। लोगों की सोच में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए पूरे देश में योग्यता के आधार पर स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राजस्थान राइजिंग समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश में अधिकाधिक निवेश के साथ स्थानीय स्तर पर एवं विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवा, महिला, गरीब एवं किसान वर्ग के विकास के लिए कई योजनाएं लागू की है। इसके अच्छे परिणाम सामने आए है।उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में आमजन ने खासा उत्साह दिखाया। राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक वर्ग की खुशहाली के लिए कई विकास कार्यों की सौगात दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने वचुअली संबोधित करते हुए कहा कि 1932 में आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अस्पृश्यता के खिलाफ अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देगी। हजारों वर्ष पुराने गौरव को स्थापित करने की दिशा में केन्द्र सरकार काम कर रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से आमजन के कल्याणार्थ किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने एवं आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से प्रत्येक तबके को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी सरकारात्मक सोच के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाएं। समाजसेवी दिपीप पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी उन्मूलन के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया है। इससे कमजोर तबके को आर्थिक संबल मिलने के साथ उनके जीवन स्तर पर में सुधार आया है। सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का वास्तविक रूप से फायदा अंतिम पंक्ति में जरूरमंद व्यक्ति तक पहुंचे।समाजसेवी स्वरूपसिंह खारा ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए पुरातन परंपरा को पुर्नजीवित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा समय में परंपरागत व्यवस्था में नवाचार करने की जरूरत है। उन्होंने आमजन से सरकारी योजनाओं से लाभांवित होने की बात कही। इस दौरान संयुक्त निदेशक गौरी शंकर ने बताया कि रामसर आईटीआई में 68 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन लाभार्थियों ने पहले भी प्रशिक्षण प्राप्त किया था। अब इनको अपग्रेड प्रशिक्षण दिया गया है। इससे पहले राज्यमंत्री के.के.विश्नोई का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर बालिकाओं ने परंपरागत रूप से स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ लाभार्थियों से रूबरू होकर जन कल्याणकारी योजनाओं से हुए फायदे के बारे में जाना। रामसर पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार जैन, प्रधान श्रीमती वगतु देवी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन,जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य,विकास अधिकारी विक्रम जांगिड़, अग्रणी जिला प्रबंधक राजकुमार मीणा, जीतेन्द्रसिंह सेतराउ, सफी खान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीरसिंह तामलोर ने किया।लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चौक वितरित –
उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने रामसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ऋण के चेक वितरित किए गए। राज्यमंत्री श्री विश्नोई ने रामसर आईटीआई में पौधारोपण भी किया।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
CM Shri Bhajanlal Sharma: सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने निवेश पर अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किएभारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ बैठक
‘राइजिंग राजस्थान’ से बढ़ेगा निवेश, बदलेगी प्रदेश की तस्वीर, निवेश से बढ़ेगा रोजगार, प्रदेश होगा अग्रणी – CM Shri Bhajanlal Sharma – सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने निवेश पर अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किए
CM Shri Bhajanlal Sharma ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए बेहतर अवसरों का निर्माण किया जाए। इसी क्रम में प्रदेश में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट’ का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट के माध्यम से निवेश के साथ ही रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सकेगी एवं राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बनेगा।
श्री शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट के संबंध में भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को सेवा-काल के दौरान लोक सेवक के रूप में विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव प्राप्त होता है। इनके अनुभवों के आधार पर प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव प्रदेश में निवेश को बढ़ाने में निर्णायक साबित होंगे।
उल्लेखनीय है कि 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट’ में देश-विदेश के प्रसिद्ध उद्योगपति, औद्योगिक समूह, विभिन्न देशों के व्यापारिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि मंडल इत्यादि सम्मिलित होंगे। इस समिट की पूर्व गतिविधियों के रूप में अंतरराष्ट्रीय रोडशो, कॉन्फ्रेन्सेज, राउंडटेबल्स तथा विभागों के साथ प्री-समिट आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में साउथ कोरिया, जापान, यूएई एवं कतर में भी इन्वेस्टर मीट आयोजित की जा चुकी हैं। साथ ही, प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न देशों, राज्यों, केन्द्रीय मंत्रालयों एवं पीएसयू से समन्वय करने के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने राइजिंग राजस्थान व निवेश संवर्द्धन को लेकर अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किए। इन अधिकारियों में श्री चन्द्रमोहन मीणा, श्री रवि माथुर, श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्री ललित के. पंवार, श्री श्रीमत पांडे, श्री श्याम अग्रवाल, श्री दीपक उप्रेती, श्री मुकेश शर्मा, श्री संजय दीक्षित, श्री राजेश्वर सिंह, श्री डी.बी. गुप्ता, श्रीमती वीनू गुप्ता एवं श्री अजीत सिंह शामिल रहे।
बैठक में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) श्री शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्री अजिताभ शर्मा एवं प्रमुख शासन सचिव (मुख्यमंत्री) श्री आलोक गुप्ता सहित उद्योग विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
Rajasthan Coaching Centre (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) विधेयक, 2024’’ के प्रारूप पर स्टेकहोल्डर्स के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की शासन सचिव की बैठक
Rajasthan Coaching Centre
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक अध्यक्षता में गुरूवार को हिंदी ग्रंथ अकादमी सभागार में ’’Rajasthan Coaching Centre (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) विधेयक, 2024’’ के प्रारूप पर स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान डॉ. आरूषी मलिक ने सभी हितधारकों के सुझावों को विभाग के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कोचिंग एवं स्कूल संचालक भी अभिभावक हैं तथा बच्चें का उन्नयन, स्वस्थ वातातरण में बेहतर भविष्य का निर्माण हम सभी का लक्ष्य है। उन्होंने कोचिंग संस्थानों से फीस रिफण्ड पॉलिसी तथा उनके सुझावों को एक सप्ताह की अवधि में विभाग के ई-मेल secretaryhte@gmail.com पर भिजवाए जाने का आग्रह किया।कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त श्री ओमप्रकाश बैरवा ने स्टेक हॉल्डर्स को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि वे प्रस्तावित विधेयक के प्रावधानों के संदर्भ में अपने स्पष्ट एवं सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत करें ताकि उन पर केन्द्र के दिशा-निर्देशों के आलोक में विचार करते हुए राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जाकर विधेयक को और अधिक उपयोगी बनाया जा सके।प्रारंभ में डॉ. हरिशंकर मेवाड़ा, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा द्वारा प्रस्तावित कोचिंग विधेयक के प्रमुख प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए विभाग द्वारा पावर पॉइन्ट प्रजेण्टेशन दिया गया जिसमें उच्च न्यायालय में विचाराधीन सूओ मोटो याचिका एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से उपस्थित स्टेक हॉल्डर्स को अवगत कराया गया।सभी उपस्थित स्टेक हॉल्डर्स ने कोचिंग संस्थानों के विनियमन हेतु विधेयक लाए जाने को आवश्यक बताते हुए राज्य सरकार द्वारा विधेयक लाए जाने का स्वागत किया। स्टेक हॉल्डर्स ने अपने विस्तृत सुझाव भी प्रस्तुत किए।बैठक में कोचिंग संस्थानों एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, होस्टल संचालक तथा अभिभावकों ने भाग लिया।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
शासन सचिव पर्यटन Shri Ravi Jain: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट – 2024 को पूर्ण सफल बनाने के लिए अधिकारी करें मुस्तैदी से काम
शासन सचिव पर्यटन Shri Ravi Jain
शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग Shri Ravi Jain की अध्यक्षता में बुधवार को पर्यटन भवन में “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024(09 से 11 दिसम्बर) के आयोजन तथा इससे पूर्व 8 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाली प्री-समिट की व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु पर्यटन विभाग को सौंपे गए दायित्व के निर्वहन के संबंध में बैठक आयोजित कर चर्चा की गई।
शासन सचिव सहित बैठक में पर्यटन आयुक्त श्री विजय पाल सिंह, राजस्थान पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा, निदेशक पुरातत्व विभाग श्री पंकज धरेन्द्र, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन श्री राकेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद त्रिपाठी संयुक्त निदेशक (निवेश) श्री पवन कुमार जैन तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं जयपुर के होटेलियर्स उपस्थित रहे। इसके साथ ही बैठक में जिलों से पर्यटन अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़कर शामिल हुए।
श्री रवि जैन ने निर्देश दिए कि उक्त आयोजन की व्यवस्थाओं का मुस्तैदी से क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान राजस्थान की कला और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने हेतु शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसके साथ समिट के दौरान आने वाले डेलिगेट्स के ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था, बेहतरीन भोजन व्यवस्था के साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं को उत्कृष्टता से सुनिश्चित करें और पर्यटन में अग्रणी हमारे राज्य राजस्थान के महल किले और म्यूजियम का भ्रमण करवाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
शासन सचिव ने राजस्थान राज्य में निवेशकों द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में नए निवेश करने लिए जिलों और राज्य स्तर पर एमओयू किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों से क्लियरेन्स हेतु राजस्थान का सिंगल विंडो पोर्टल, राज निवेश पोर्टल महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य में निवेशकों द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में नए निवेश करने लिए राज निवेश पोर्टल पर एमओयू प्रस्ताव स्वीकार किये जा रहे हैं। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारियों को कहा कि वे अपने क्षेत्र के निवेशकों को जो एम ओ यू हेतु प्रोत्साहित किये जा सकते हैं उनकी सूची प्रेषित करें।
श्री रवि जैन ने जिलों के पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलों में पर्यटन इकाई के प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने हेतु कोई अनुमति की आवश्यकता है तो आज ही सूचित करें ताकि उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
सहकारिता मंत्री Shri Gautam Kumar Dak सहयोग की भावना से ही होगा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त, नवाचारों को अपनाकर आमजन के प्रति संवेदनशील बनकर करें काम
Shri Gautam Kumar Dak
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Shri Gautam Kumar Dak ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिये सभी एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना के साथ काम करें, जिससे कि सहकारिता के माध्यम से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय आवश्कताओं और परिस्थितियों को देखते हुये अधिक से अधिक नवाचारों को अपनाकर तथा आमजन के साथ संवेदनशील होकर काम करें।
श्री दक ने बुधवार को सहकारिता विभाग में नवनियुक्त 29 सहायक रजिस्ट्रार एवं 40 सहकारिता निरीक्षकों के आमुखीकरण के लिये अपेक्स बैंक के सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि सहकारिता में विकास की अकूत संभावनायें हैं और हमारा प्रयास होना चाहिये कि कोई भी व्यक्ति सहकारिता से वंचित नहीं रहे। उन्होंने नवनियुक्त सहायक रजिस्ट्रार एवं निरीक्षकों से कहा कि आप फील्ड में पारदर्शी एवं खुलेपने के साथ कार्य करें ताकि लोगों की सहकारिता में विश्वसनीयता बढ़े।
सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सहकारिता का मूल मंत्र ‘‘एक सबके लिये, सब एक के लिये’’ में विकास की कभी खत्म न होने वाली उर्जा विद्यमान है। इसलिये हमें सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि सहकारिता की मूल भावना को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करें ताकि वंचित लोगों को योजनाओं को सही समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सहकारिता मूलतः कृषक, कृषि और कृषक कल्याण से संबधित है। इसलिये हमें अपनी मानसिकता को अधिक से अधिक संवेदनशील बनाना होगा।
नव नियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुये शासन सचिव ने कहा कि आपके द्वारा सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिये पूर्ण उर्जा के साथ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम करते समय अधिक से अधिक लोगों के साथ जुडने का प्रयास करें ताकि उनकी समस्याओं और आवश्कताओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि आप अधिक से अधिक नियमों की जानकारी रखते हुये कार्य करें ताकि आमजन को परेशानी न हो। इस प्रकार काम करें कि आमजन की समस्याओं का अंतिम पड़ाव आपका कार्यालय ही हो।
आमुखीकरण समारोह में विशिष्ट सहायक, सहकारिता मंत्री श्री एस. एस. नेगी, संयुक्त शासन सचिव श्री दिनेश कुमार जांगिड, प्रंबंध संचालक, अपेक्स बैंक श्री संजय पाठक, तकनीकी सहायक, रजिस्ट्रार श्री कार्तिकेय मिश्र, विशिष्ठ अधिकारी, सहकारिता मंत्री श्री पंकज भानू सिंह, महाप्रबंधक, अपेक्स बैंक श्री संदीप खण्डेलवाल सहित सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
केंद्रीय मंत्री Shri Bhupender Yadav ने ई लाइब्रेरी सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण
अलवर जिले के युवा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्किल डवलपमेंट स्किम्स का लाभ उठाए – Shri Bhupender Yadav
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री Shri Bhupender Yadav ने रविवार को अलवर जिले के ग्राम अहीरबास भडकोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहगल फाउंडेशन द्वारा 55 लाख रूपये की लागत राशि से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया।
केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव सहगल फाउंडेशन द्वारा ई-लाइब्रेरी, सुलभ शौचालय एवं विद्यालय भवन के जीर्णाेद्धार के कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को संबोधिक कर रहे थे। उन्होंने सहगल फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि राजकीय विद्यालय के उन्नयन एवं विकास में कराए गए कार्य सराहनीय है जिससे विद्यालय की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ ही बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ स्कील डवलपमेंट की कक्षाएं भी चलाई जाए जिससे तकनीकी शिक्षा के प्रति बच्चों में रूचि जाग्रत हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा कडी मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है अतः मन लगाकर अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने विद्यालय में निर्मित ई-लाइब्रेरी में 50 हजार पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विकास में सहयोग करने पर सहगल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का किया सम्मान
केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने अहीरबास भडकोल में श्री कृष्ण यादव सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यादव समाज की राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित बालिका का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व शॉल ओढाकर सम्मान किया तथा कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह, पुरस्कार राशि व बैग प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि समाज के बच्चों के भविष्य को सिक्योर करने हेतु प्रशिक्षकों के माध्यम से केरियर सेमिनार आयोजित करावे जिससे बच्चों को जिस क्षेत्र में जाना है उसके लिए मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि यादव समाज शिक्षित व मेहनतकश समाज है जो शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहता है।
जाटव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने अलवर रिसोर्ट में अखिल राजस्थान जाटव महासभा समिति जयपुर (शाखा अलवर) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्मिकों एवं प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा उन्नति व विकास की कुंजी है जिस समाज ने इसे अपनाया है वह निश्चित रूप से आगे बढा है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षा को बढावा देने में सार्थक भूमिका निभाई है तथा वंचित व जरूरतमद लोगों को उनके अधिकार दिलाने में उल्लेखनीय कार्य किये है। उन्होंने सभी समाजों से आह्वान किया कि बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर बेटी को अपने सपने साकार करने में सहयोग करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्किल डवलेपमेंट हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उठावे।
शोभायात्रा को ध्वज लहराकर किया रवाना किया
केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने जगन्नाथ मंदिर से संत श्री दुर्लबनाथ जी महाराज की जयन्ती पर निकाली गई शोभायात्रा को केसरिया ध्वज लहराकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि संत श्री दुर्लबनाथ जी महाराज ने शांति, सद्भाव व भाईचारे का संदेश दिया है जिसका अनुसरण कर सामाजिक एकता को बढ़ाया जा सकता है।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
Shri Bhupender Yadav ने किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन
Shri Bhupender Yadav —उप स्वास्थ्य केंद्र मीरका का किया शिलान्यास —ग्राम पंचायत भवन आकोली का किया उद्घाटन —राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन
मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री Shri Bhupender Yadav ने खैरथल-तिजारा के विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ बास में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन आकोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका में खेल मैदान, अपूर्ण बरामदा निर्माण कार्य, प्रार्थना स्थल पर इंटरलॉकिंग, परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल निर्माण, मोटरसाइकिल स्टैंड निर्माण कार्य, स्टेज टीन शेड़ निर्माण कार्यों का उद्घाटन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र मीरका का शिलान्यास किया। मीरका कार्यक्रम पश्चात उन्होंने मीरका स्थित श्याम बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मंत्री श्री यादव ने कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका में दो कमरे एवं ई लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा के साथ विद्यालय से पढ़ाई में अव्वल एवं नेशनल स्तर खेल रहे हैंडबॉल खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने आकोली ग्राम पंचायत में भी आगामी समय में ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा कडी मेहनत व दृढ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है अतः मन लगाकर अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाए।
केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर में भूरा सिद्ध एवं कटी घाटी पर 10 हजार वृक्षारोपण कर नगर वन विकसित किया जा रहा हैं इसी तर्ज पर बाबा मोहन राम स्थित 100 हैकटेयर भूमि पर 50-50 हेक्टेयर के दो स्लॉट बाबा मोहन राम ए और बाबा मोहन राम बी को ब्लॉक में वर्गीकृत करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ष्एक पेड़ मां के नामष् अभियान के तहत बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान से बड़ा कोई अभियान नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ईआरसीपी परियोजना से पेयजल पहुंचाने से पूर्व, वर्तमान में किशनगढ़ बास व 21 गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 77.53 करोड रुपए की पेयजल परियोजना की बजट घोषणा की गई जिसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने दिल्ली-बांद्रा गरीब रथ ट्रेन का स्टॉपेज खैरथल रेलवे स्टेशन पर करवाने के लिए आमजन की ओर से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
प्रमुख शासन सचिव Smt. Gayatri Rathod ने किया एसएमएस अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
Smt. Gayatri Rathod: मरीजों को बेहतरीन इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव Smt. Gayatri Rathod ने शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है, यहां रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसम्भव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। राज्य सरकार के स्तर से जिन समस्याओं का निराकरण होना है, उन्हें तत्काल संज्ञान में लाएं, लेकिन मरीजों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हो।श्रीमती राठौड़ प्रात: करीब 11.45 बजे अचानक सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची। उन्होंने वहां सबसे पहले सामान्य वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से उपचार एवं अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही, ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से रोगियों की संख्या, दवा उपलब्धता, उपचार प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि रोगियों को उपचार उपलब्ध करवाने में किसी तरह का विलम्ब नहीं हो। साथ ही, अस्पताल में पेशेंट फ्रेण्डली माहौल रहे।भीड़ प्रबंधन के लिए अपनाएं नवाचार—
प्रमुख शासन सचिव ने इसके बाद ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां निरीक्षण के दौरान भीड़ को प्रबंधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी नवाचारों का उपयोग करते हुए रोगियों को कतारों में खड़े रहने से मुक्ति दिलाएं। इसके लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 के माड्यूल्स जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ओपीडी में रोगियों के बैठने एवं पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर की जाएं। नि:शुल्क दवा वितरण केंद्रों पर आवश्यक दवा सूची से संबंधित सभी दवाएं उपलब्ध हों। मरीजों को इधर—उधर भटकना नहीं पड़े।आपातकालीन इकाई का होगा विस्तार, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
श्रीमती राठौड़ ने आपातकालीन इकाई का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की आवश्यकता के अनुसार आपातकालीन इकाई का विस्तार किया जाए। उन्होंने इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी कर काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली और इसे सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में स्थापित अभय कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में संवेदशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगाए जाएं। साथ ही, सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने महिला गार्ड भी नियोजित करने तथा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए बनाएं अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन प्लान
प्रमुख शासन सचिव ने अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए इन कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया। श्रीमती राठौड़ ने निर्माणाधीन नवीन कार्डियोलॉजी विंग का कार्य जल्द पूरा कर इसे दिसम्बर माह तक क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन प्लान बनाया जाए। राज्य सरकार से जिन प्रस्तावों पर स्वीकृति प्राप्त की जानी है, उन्हें शीघ्र भिजवाएं।निरीक्षण के दौरान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. राकेश जैन, उप अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. जगदीश मोदी, अतिरिक्त निदेशक एकेडमिक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. रश्मि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in