Tag: राजस्थान सरकार
-
CM Bhajanlal Sharma ने स्व. भैरों सिंह शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित की
CM Bhajanlal Sharma ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ‘बाबोसा‘ स्व. भैरों सिंह शेखावत की 101वी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्री भैरों सिंह जी तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे। वे राजस्थान के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक तथा भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। पूर्व उपराष्ट्रपति श्री शेखावत का सार्वजनिक जीवन एक अजातशत्रु का जीवन था।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भैंरोसिंह जी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी तथा लालकृष्ण आडवानी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सत्य और लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा निभाते हुए आपातकाल के दौर में लोकतंत्र को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्व. श्री शेखावत ने बालिकाओं का उत्थान एवं कल्याण, शिक्षा को बढ़ावा देना, अनुसूचित जाति जनजाति सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।इस दौरान मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
CM Bhajanlal Sharma: सफाई कर्मचारियों की भर्ती में सफाईकर्मियों की मांगों के अनुरूप संशोधन कर नियमों का किया सरलीकरण
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ द्वारा CM Bhajanlal Sharma का स्वागत, सफाईकर्मियों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका, सफाई कर्मचारियों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता
CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि सफाईकर्मियों की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका है। वे हमें बीमारियों और गंदगी से बचाकर स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता और जिम्मेदारी है।मुख्यमंत्री श्री शर्मा सोमवार को संयुक्त वाल्मीकि श्रमिक संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नगरीय निकायों में होने वाली करीब 24 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती में सफाईकर्मियों की मांगों एवं सुझावों के अनुरूप संशोधन कर नियमों का सरलीकरण किया है और लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से भर्ती का काम किया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सफाईकर्मियों को उनका यह हक पहले ही मिल जाना चाहिए था लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इन भर्तियों को अटकाने, लटकाने और भटकाने का काम किया। इससे पहले भी 2018 में हमारी ही सरकार ने 21 हजार से अधिक पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती की थी।श्री शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी विषम परिस्थितियों में काम करते हैं। ऐसी स्थिति में उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए आरजीएचएस के तहत फेफड़ों, किडनी एवं त्वचा से संबंधित बीमारियों के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। साथ ही, सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा रियायती दर पर ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज के छात्रावास हेतु भूमि आवंटन तथा जोधपुर में नवल जी महाराज का पैनोरमा बनवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया।प्रधानमंत्री ने देश को दिया स्वच्छता का मंत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वयं झाड़ू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था। उन्होंने देशवासियों को स्वच्छता का मंत्र दिया और आज स्वच्छ भारत अभियान एक ‘जन आदोलन’ का रूप ले चुका है, क्योंकि इसे पूरे देश की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश के सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त करने के लिए प्रयागराज में कुंभ के दौरान उनके चरण धोए थे।श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बहुत आदर से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि यूके यात्रा के दौरान मैंने लंदन में किंग हेनरी रोड स्थित ऐतिहासिक अम्बेडकर हाउस का दौरा किया। यह स्थान बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी से जुड़ी अमूल्य स्मृतियों, उनके जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों और उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों का साक्षी रहा है।5 वर्षों में सरकारी व निजी क्षेत्रों में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार के अवसर
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओ के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उनके लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए इस वर्ष 1 लाख एवं पांच साल में कुल 4 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाते हुए पांच वर्षों में कुल 10 लाख रोजगार सृजित किए जाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि भर्तियां समयबद्ध रूप से पूरी हो, इसके लिए आगामी दो साल के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से भर्तियों का कैलेण्डर भी जारी कर दिया गया है और परीक्षाओं की तिथि तय कर दी गई है।मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सरकार द्वारा करवाए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में सफाई कर्मियों के सहयोग से राजस्थान अच्छा प्रदर्शन करेगा। कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों और सफाईकर्मियों ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर लगभग 24 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए आभार जताया।इस अवसर पर विधायक श्री कालीचरण सराफ, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर (कार्यवाहक) श्रीमती कुसुम यादव, जयपुर ग्रेटर नगर निगम उप महापौर श्री पुनीत कर्णावट, संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर डंडोरिया, नवल सम्प्रदाय के संत श्री सुनील जी महाराज सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सफाईकर्मी उपस्थित थे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने किया कचहरी रोड पर नाला व सड़क निर्माण निरीक्षण
Vasudev Devnani: शहर के नव निर्माण में सभी साथ आएं, सहयोग करें, अधिकारियों को दिए कार्य में गति तेज करने के निर्देश, दीपावली से पूर्व बनाएं सड़क
विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने अजमेर के कचहरी रोड नाला व सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सालों पुराने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम टीम को शाबासी दी एवं शहर के लोगों से अपील की कि वे अजमेर के नवनिर्माण में साथ आएं। उन्होंने आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल सड़क का भी निरीक्षण किया। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अफसरों को फटकारा और सुधार के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रविवार दोपहर कचहरी रोड़ नाला व सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां नगर निगम आयुक्त श्री देशलदान ने उन्हें बताया कि गांधी भवन चौराहे से बंगाली गली तक कुछ दुकानदारों ने नाले पर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली थी। इस कारण मुख्य नाला बंद हो गया था और सड़क पर बरसाती पानी भर रहा था। नाला बंद होने के साथ ही सड़क भी काफी संकरी हो गई थी। इसी तरह बंगाली गली से ब्रह्मपुरी नाले तक भी सड़क पर कई दुकानदारों, होटल व अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे। इस कारण सड़क निर्माण का कामकाज, नाला निर्माण व यातायात बाधित हो रहा था। नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह कार्रवाई कर इन सभी अतिक्रमणों को हटा दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं पैदल चल कर गांधी भवन से इंडिया मोटर चौराहे तक सड़क व नाला निर्माण देखा। उन्होंन नगर निगम टीम को शाबासी दी कि शहर की एक बड़ी समस्या के निदान के लिए सक्रियता से काम किया। उन्होंने आरएसआरडीसी को निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व नाला व एवं सड़क निर्माण काम पूर्ण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि टाटा पावर को लाइन शिफ्टिंग के लिए 50 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवा दी गई है। टाटा पावर जल्द इस संबंध में कार्रवाई करें।
श्री देवनानी ने कहा कि कचहरी रोड़ शहर का एक प्रमुख रोड़ है। लम्बे समय से इस मार्ग पर अतिक्रमण एवं नाला अवरूद्ध होने के कारण यातायात एवं जलभराव की समस्या आ रही थी। नगर निगम एवं आरएसआरीडीसी तथा टाटा पावर को समन्वय के साथ काम करके सामाधान के निर्देश दिए गए थे। इस साल कचहरी रोड़ के व्यापारियों एवं इस सड़क से गुजरने वाले आमजन ने बड़ी परेशानियां झेली। इस सबको राहत देने के लिए लागातार प्रयास किए गए। हाल ही में आरएसआरडीसी को 6.15 करोड़ रूपए का अतिरिक्त फंड भी दिलवाया गया।
उन्होंने आमजन व व्यापारियों से अपील की है कि शहर के नवनिर्माण के प्रशासनिक प्रयासों में साथ आएं। सभी सहयोग करें।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इसके पश्चात आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल तक सड़क का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण में कई जगह गुणवत्ता का अभाव पाया गया। कई जगह सड़क अभी से ही क्षतिग्रस्त मिली। इसी तरह सड़क के किनारे से आने वाली गलियों से रोड़ पर आने के लिए सड़क को टेपर नहीं किया गया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत यह कमियां दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफसर सड़क निर्माण के समय स्वयं भी कार्य का निरीक्षण करें।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
CM Bhajanlal Sharma ने लंदन में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल से मुलाकात की, उन्हें ‘राजस्थान की प्रगति में भागीदार’ बनने के लिए आमंत्रित किया
CM Bhajanlal Sharma से मुलाकात के दौरान वेदांता ग्रुप ने राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
- मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने लंदन में अंबेडकर हाउस में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटिश संग्रहालय का दौरा किया, कला संग्रहालयों और दीर्घाओं में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की
- मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने लंदन में ‘राइजिंग राजस्थान’ टूरिज्म मीट के दौरान राज्य की विरासत, वन्यजीव पर्यटन में निवेश का आह्वान किया, ब्रिटिश फिल्म निर्माताओं से राजस्थान में शूटिंग की अपील की
- मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और ऑरोरा एनर्जी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की; राजस्थान में सहयोग और कारोबार स्थापित करने पर की चर्चा
ब्रिटेन की यात्रा के आज आखिरी दिन, CM Bhajanlal Sharma ने प्राकृतिक संसाधन समूह वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल से आज लंदन में मुलाकात की और उन्हें ‘राजस्थान की प्रगति में भागीदार’ बनने के लिए आमंत्रित किया। इस बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे। राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये अधिक के निवेश की अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अग्रवाल ने कहा कि यह निवेश वेदांता की कंपनियों – हिंदुस्तान जिंक, केयर्न ऑयल एंड गैस और सेरेंटिका रिन्यूएबल्स – के विस्तार में होगा और इसके अलावा, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए गैर-लाभकारी (नॉन प्रॉफिट) आधार पर वेदांता उदयपुर के पास एक औद्योगिक पार्क भी स्थापित करेगी।मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और श्री अग्रवाल के बीच ‘पूंछरी का लौठा’ (गोवर्धन परिक्रमा से संबंधित एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल) और उसके आस-पास के क्षेत्रों के एकीकृत विकास पर भी चर्चा हुई और सरकारी प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजस्थान के कृष्ण भूमि विकास के तहत आने वाले क्षेत्रों पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया। ‘पूंछरी का लौठा’ की विकास योजना से प्रभावित होकर श्री अग्रवाल ने राज्य सरकार की इस परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा, “इस बैठक में हमारे बीच बहुत ही सार्थक चर्चा हुई और श्री अनिल अग्रवाल व्यापार जगत के अनुकूल हमारी नीतियों से काफी प्रभावित हुए। राजस्थान में अपने निवेश को दोगुना करने एवं राज्य के व्यापारिक माहौल को और मजबूत बनाने के लिए उन्होंने हमारी सरकार से हाथ मिलाया है। मैंने उन्हें ‘राजस्थान की प्रगति में भागीदार’ बनने और ‘विकसित राजस्थान’ के हमारे प्रयासों का समर्थन करने के लिए भी आमंत्रित किया।”वेदांता ग्रुप के चेयरमैन के साथ हुई इस बैठक में ब्रिटेन के कई अन्य प्रतिष्ठित निवेशक भी मौजूद थे। इस दौरान राजस्थान में निवेश के अवसरों पर चर्चा की गई और इन निवेशकों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद संभावनाओं को तलाशने में काफी दिलचस्पी दिखाई।इसके बाद, मुख्यमंत्री श्री शर्मा और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में मौजूद ब्रिटिश संग्रहालय का दौरा किया और राजस्थान स्थित कला संग्रहालयों और दीर्घाओं के साथ सहयोग की संभावनाओं पर संग्रहालय के अधिकारियों के साथ चर्चा की।इसके अलावा, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने लंदन में किंग हेनरी रोड स्थित अंबेडकर हाउस का भी दौरा किया और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा,“लंदन के जिस घर में बाबा साहेब अंबेडकर रहते थे, उसे कुछ सालों पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में भारत सरकार ने संग्रहालय बना कर देश को एक अनमोल उपहार दिया था। बाबा साहेब अंबेडकर हम सबके प्रेरणा स्त्रोत हैं और आज यहां अंबडेकर हाउस में आकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यहां आकर मुझे बाबा साहेब के लंदन प्रवास के बारे में कई नयी बातों को जानने का मौका मिला। उन्होंने जीवनभर कमज़ोर एवं हाशिये पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए काम किया और बाबा साहब का समानता एवं न्याय का संदेश आज भी प्रासंगिक है।”इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ‘राइजिंग राजस्थान’ पर्यटन सम्मेलन में भाग लेते हुए ब्रिटेन के निवेशकों को राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की समृद्धि में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया था।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाओं की चर्चा की और राज्य की विरासत और वन्यजीव पर्यटन में निवेश का आह्वान किया। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश फिल्म निर्माताओं से राजस्थान में शूटिंग करने की भी अपील की।“भारत का पर्यटन परिदृश्य काफी जीवंत है और पर्यटन उद्योग के वर्ष 2029 तक 31 बिलियन यूरो के होने की उम्मीद है। इसमें राजस्थान का महत्वपूर्ण योगदान होगा। प्रदेश में पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही एक नई राजस्थान पर्यटन नीति भी शुरू करने जा रही है, जो इस क्षेत्र में सुधार करेगी और इसे निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाएगी,” मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा।राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की प्रमुखता और एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में राज्य की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डालते हुए उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने कहा, “अकेले 2023 में राजस्थान के अंदर 18 करोड़ घरेलू और 17 लाख अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आये थे। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 12% का है। हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में ब्रिटिश निवेशकों के साथ एक पारस्परित संबंध बनाना है जिससे न केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिले बल्कि हमारे दो महान देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध और भी मजबूत हों।”इसके बाद, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और विज्ञान, इंजीनियरिंग, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में राजस्थान स्थित शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। इस संबंध में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही राज्य सरकार के साथ एक एओयू का प्रस्ताव दिया जाएगा।इसके अलावा, यूरोप की सबसे बड़ी पावर एनालिटिक्स कंपनी ऑरोरा एनर्जी के साथ भी प्रतिनिधिमंडल की एक उपयोगी चर्चा हुई, जिसमें कंपनी ने राज्य सरकार और निजी कंपनियों को एनालिटिक्स सहायता देने करने के लिए राजस्थान में अपना कारोबार स्थापित करने में रुचि दिखाई।इन बैठकों के साथ ही प्रतिनिधिमंडल का लंदन के निवेशकों से संपर्क अभियान समाप्त हो गया है। इस दौरान व्यापारिक समूहों के बैठकें, निवेशक रोड शो, पर्यटन रोड शो और अनिवासी राजस्थानी (एनआरआर) समुदाय के साथ संपर्क साधा गया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अब वापस राजस्थान जाएंगे।मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा इंग्लैंड दौरे पर गए इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट्स (बीआईपी) के आयुक्त श्री रोहित गुप्ता और राजस्थान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नज़र में:
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।इन्वेस्टर रोडशो के जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम में हो रहे कार्यक्रमों का आयोजन म्यूनिख में मौजूद भारत के वाणिज्य दूतावास और लंदन में मौजूद भारतीय उच्चायोग एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से किया जा रहा है। फिक्की ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का इंडस्ट्री पार्टनर है। इसके अलावा पीडब्ल्यूसी (PwC) इंडिया इस इन्वेस्टमेंट समिट का नॉलेज पार्टनर है।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
CM Bhajanlal Sharma का विदेश यात्रा से लौटने पर जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
CM Bhajanlal Sharma ने जर्मनी एवं यूनाइटेड किंगडम में आयोजित इन्वेस्टर मीट में निवेशकों को किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम की विदेश यात्रा के बाद रविवार को जयपुर लौटे। श्री शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट परिसर में राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों एवं विधायकों सहित उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया। मंत्रिगण और विधायकों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सफल विदेश यात्रा के लिए बधाई दी।इस दौरान जयपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर आमजन ने श्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया और प्रदेश की आर्थिक समृद्धि एवं विकसित राजस्थान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।उल्लेखनीय है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों में इन्वेस्टर मीट और रोड-शो आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जर्मनी के म्यूनिख और यूनाइटेड किंगडम के लंदन में आयोजित इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लिया और निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चन्द बैरवा, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, पशुपालन एवं डेयरी व देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी, गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह, किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी.आर. चौधरी, राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, सांसद श्री राव राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विधायकगण, जयपुर ग्रेटर मेयर श्रीमती सौम्या गुर्जर, जयपुर हेरिटेज मेयर श्रीमती कुसुम यादव, जिला प्रमुख जयपुर श्रीमती रमा चौपड़ा, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री यू.आर. साहू एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
गुजरात के राज्यपाल Acharya Devvrat की उपस्थिति में प्रसिद्ध ऋषि मेला का भव्य उद्घाटन
राज्यपाल Acharya Devvrat ने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में महर्षि दयानन्द के वैदिक विचारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
गुजरात के राज्यपाल Acharya Devvrat ने भारतीय नव जागरण के पुरोधा महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में ऋषि उद्यान में आयोजित ऋषि मेले के उद्घाटन सत्र में कहा कि वेद ज्ञान से ही मानव की सर्वांगीण उन्नति सम्भव है। मानव-मात्र का परम हितकारी अंधविश्वास-कुप्रथा मुक्त वेदज्ञान व वैदिक संस्कृति का विस्तार सम्पूर्ण विश्व में हो, यही महर्षि दयानन्द की इच्छा थी।उद्घाटन सत्र में सामाजिक जागरण में महर्षि दयानन्द का योगदान विषय पर बोलते हुए गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत ने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में महर्षि दयानन्द के वैदिक विचारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। महर्षि दयानन्द के विचारों से प्रभावित होकर हजारों लोगों ने अपना घर-बार छोड़कर देश स्वतन्त्र कराने में योगदान दिया।गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि महर्षि दयानन्द एकमात्र ऎसे धार्मिक नेता हैं जिन्होंने मानव की प्रगति में आने वाले सब बाधाओं, अज्ञानों, कुरीतियों, अंधविश्वासों पर प्रहार कर सद्पथ दिखलाया। महर्षि दयानन्द के समकालीन व बाद के प्रायः सभी महापुरुषों पर महर्षि दयानन्द के प्रगतिशील विचारों का प्रभाव पड़ा था। महात्मा गांधी के स्वदेशी व अछुतोद्धार कार्यक्रम महर्षि दयानन्द प्रेरित ही थे। वैदिक गुरुकुलों में ही पवित्र ज्ञान व पवित्र आचरण से युक्त शिक्षा-व्यवस्था है। अतः हम सभी अपनी संतानों को गुरुकुल शिक्षा दिलाएँ व समाज का कल्याण करें। आज सभी माता-पिता अपनी सन्तानों की मोबाइल व टीवी केे प्रति आसक्ति से त्रस्त हैं। ऎेसे में गुरुकुल शिक्षा ही औषधि है।आचार्य देवव्रत ने वेद व ऋषि ज्ञान से मानव कल्याण के तीन उपाय गुरुकुल शिक्षा का विस्तार, सोशल मीडिया से उद्भट विद्वानों द्वारा वेदज्ञान का प्रचार, हितकारी ग्रन्थों का डिजिटलाइजेशन बताए। इन उपायों के साथ ही अछुतोद्धार, जातिप्रथा, अंधविश्वास कुप्रथा कुरीति-उन्मूलन सेवा कार्य, वृक्षारोपण जल संरक्षण आदि कार्यों को भी आर्यसमाज को आगे बढ़ाना चाहिए।उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों, कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से धरती माता बीमार हो गई हैं। गौ-आधारित प्राकृतिक खेतों से ही जमीन विषमुक्त होगा व मानव का कल्याण होगा। प्राकृतिक खेती और गो-उत्थान से ही मानव कल्याण होगा। भारतीय गायों का नस्ल सुधार भी आवश्यक है। उन्होंने वेद-प्रचारार्थ परोपकारिणी सभा को 11 लाख रुपए का सात्विक दान दिया।केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर के सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने इस सत्र में अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि दयानन्द ने गुलामी के अंधेरे में देश को जगाने का काम किया। ऋषि दयानन्द ने छुआछूत, अंधविश्वास कुप्रथा पर प्रहार कर नारी शिक्षा व सर्वजन शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। आज धरती बीमार है जब धरती स्वस्थ होगी तभी हम भी स्वस्थ रहेंगे। गौ आधारित प्राकृतिक खेती ही स्वस्थ-जीवन का उपाय है। सांसद कोष से ऋषि उद्यान में सेमिनार हॉल निर्माण के लिए पच्चीस लाख देने की घोषणा की। यह भवन संस्कृत, वेद शास्त्रों के पठन पाठन और वैदिक अनुसंधान के काम आएगा।यहां योग की भी शिक्षा दी जाएगी।राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हम आर्य-श्रेष्ठ बनकर विश्व को भी आर्य (श्रेष्ठ) बनाएं। यही ऋषियों की कल्याणकारी शिक्षा आज समाज सुधार व सामाजिक उत्थान महर्षि दयानन्द के विचारों से ही सम्भव है। स्वभाषा, स्वावलम्बन, स्वधर्म, स्वशिक्षा, स्वराष्ट्र, स्वसंस्कृति ऋषि दयानन्द के नारे थे।श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान सरकार से अनुरोध किया गया है कि ऋषि उद्यान से रामप्रसाद घाट होते हुए सुभाष उद्यान तक के मार्ग का नाम महर्षि दयानन्द मार्ग किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अंग्रेजों के प्रतीक किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम भी बदल कर महर्षि दयानन्द के नाम से रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं जब शिक्षा मंत्री था तो स्कूल की पुस्तकों से अकबर महान् पाठ हटाकर महाराणा प्रताप महान् पाठ प्रारम्भ कराया। आज राजस्थान सरकार ऋषि उद्यान से लेकर सुभाष उद्यान के क्षेत्र का नाम महर्षि दयानन्द के नाम पर रखने का विचार कर रही है।समारोह में भाग लेने से पूर्व गुजरात राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत, श्री वासुदेव देवनानी व श्री भागीरथ चौधरी ने यज्ञ में भाग लिया व वेद मन्त्रों की आहुति दी। समारोह के दौरान महर्षि दयानन्द की द्वि जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका और वैद्य रविदत्त जी पुस्तक का विमोचन किया। पुरुषोत्तम आर्य ने भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न डाक टिकटों का संकलन भेंट किया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. योगानन्द शास्त्री पूर्व अध्यक्ष विधानसभा दिल्ली ने की, संचालक डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार थे। सत्र में डॉ. सुरेन्द्र कुमार – पूर्व कुलपति ने भी विचार व्यक्त किए। दिनेश पथिक ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
District Collector Dr. Jitendra Soni: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 22-24 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी परीक्षा
District Collector Dr. Jitendra Soni: समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना
- जयपुर शहर के 150 परीक्षा केन्द्रों में चार पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आगामी 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 150 केन्द्रों पर होगा। छह पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 20 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 77 उप समन्वयक एवं 29 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है।उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
राज्यपाल Haribhau Bagade: ‘हार्ट कॉन्क्लेव 2024’ —हृदय रोग से बचाव और उपचार के लिए हो प्रभावी कार्य
राज्यपाल Haribhau Bagade ने कहा, चिकित्सा व्यवसाय नहीं, सबसे पवित्र सेवा कार्य
राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि चिकित्सा व्यवसाय नहीं, सबसे पवित्र सेवा कार्य है। चिकित्सक को चाहिए कि वह कम से कम दवा और सस्ता सुलभ इलाज करते हुए अपने रोगियों को ठीक करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने हृदय रोग से बचाव और उपचार के लिए जागरूकता का प्रसार किए जाने पर भी जोर दिया है।राज्यपाल शनिवार को इटर्नल हॉस्पिटल द्वारा सिनाई हॉस्पिटल, न्यूयार्क के सहयोग से आयोजित ‘हार्ट कॉन्क्लेव 2024’ में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हृदय रोग इस समय सबसे बड़े रोग के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। हर उम्र के लोगों को यह हो रहा है। इससे बचाव के साथ इसके होने पर जीवन रक्षा के लिए निरंतर कार्य किया जाए।श्री हरिभाऊ बागडे ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया भर में हृदय रोग से संबंधित 17.9 मिलियन मौतों में से कम से कम पांचवां हिस्सा भारत का है। उन्होंने कहा कि हृदय रोगों से होने वाली मौतों में युवा उम्र के लोगों की संख्या बहुत अधिक है। यह चिंताजनक है।उन्होंने इस संबंध में हृदय रोग की आरंभिक पहचान और रोकथाम के लिए समाज में वातावरण बनाए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हृदय रोग की बुनियादी समझ और रोग से बचाव के लिए समाज में वातावरण निर्माण की दिशा में भी प्रभावी कार्य किया जाए।श्री बागडे ने योग की भारतीय संस्कृति और शारीरिक व्यायाम से युवा पीढ़ी को जोड़ने, कार्यस्थलों पर हैल्दी वातावरण निर्माण करने और हृदय रोगों से बचाव के साथ इसके होने पर तुरंत रखी जाने वाली सावधानियां पर भी चिकित्सकों को जागरूक किए जाने के कार्य करने पर जोर दिया।source: http://dipr.rajasthan.gov.in