Tag: राजस्थान सरकार
-
Mr. Devnani: विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव, देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष Mr. Devnani ने शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंदन नगर के नए भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के लिए केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने 25 लाख रूपए सांसद कोष से दिए है। श्री गणेशपुरी को-ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी द्वारा विद्यालय के लिए निःशुल्क भूमि दी गई है।इस अवसर पर आायोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विद्यालय स्वस्थ समाज की नींव होता है। विद्यालय ही वह स्थान है, जहां प्राप्त शिक्षा से देश को सुयोग्य नागरिक मिलेंगे। शिक्षा का हर स्तर पर बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। देश की नई शिक्षा नीति भारत को आगे बढ़ाने वाली है। यह देश के गौरव और विद्यार्थियों के उन्नयन को और अधिक मजूबत करेगी।श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर का सुनियोजित विकास किया जा रहा है। राज्य बजट एवं राज्य सरकार की ओर से हाल ही में सड़कों के विकास के लिए कई करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। शहर की सड़कों के सम्पूर्ण कायाकल्प के लिए इस राशि से योजनाबद्ध काम करवाया जाएगा। शहर की सभी टूटी-फूटी सड़कों एवं अन्य प्रमुख सड़कों को सुधारा जाएगा। बारिश के बाद इन पर काम शुरू होगा।इसी तरह पेयजल के लिए भी सैकड़ों करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। इन पर टेण्डर एवं अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अजमेर जिले के नसीराबाद से नौसर पाइप लाइन एवं शहर मेें कोटड़ा, वैशाली नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर एवं टैंक बनने से पानी के प्रेशर, स्टोरेज व समय सीमा की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। अब तक अन्तिम छोर पर माना जाने वाला अजमेर उत्तर इन कामों के बाद प्रथम छोर पर आ जाएगा।उन्होंने कहा कि इसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र मेें भी उनभूतपूर्व काम होने जा रहें हैं। अजमेर का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। इस पर सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च होंगे। मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में भी अजमेर को विकसित किया जा रहा है। यहां नैसर्गिग सौन्दर्य से भरपूर अरावली पहाड़ियों में लैपर्ड सफारी, रोप वे एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसी तरह आईटी पार्क से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। बिजली सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
पर्यटन शासन सचिव Ravi Jain एवं आरटीडीसी एमडी सुषमा अरोड़ा ने किया निगम इकाइयों का सघन निरीक्षण
पर्यटन शासन सचिव Ravi Jain
पर्यटन शासन सचिव श्री Ravi Jain एवं आरटीडीसी प्रबंधन निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने निगम अधिकारियों की टीम के साथ शुक्रवार को राजस्थान पर्यटन विकास निगम की होटल गणगौर, खासा कोठी, कैफेटेरिया पड़ाव नाहरगढ़ एवं शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।पर्यटन सचिव श्री रवि जैन ने बताया कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसलिए निगम द्वारा संचालित इकाइयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगम द्वारा संचालित होटल्स के प्रमोशन के लिए नवचार के साथ मार्केटिंग की जाएगी। बरसों से घाटे में चली आ रही आरटीडीसी को मुनाफे में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।आरटीडीसी निगम प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने बताया कि पधारो म्हारे देश के साथ हम देश-विदेश के पर्यटकों को राजस्थान पधारने का आमंत्रण देते है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि राजस्थान आने वाले सभी पर्यटकों को आवास, भोजन एवं परिवहन की अच्छी सुविधा मिले।उन्होंने कहा कि निगम द्वारा संचालित इकाइयों में खाने की क्वालिटी को सुधारने, स्टाफ के लिए ड्रेस कोड एवं आरटीडीसी की आय को बढ़ाने के लिए बंद पड़े दुर्ग कैफेटेरिया नाहरगढ़ एवं हवेली पन्ना मीणा आमेर फोर्ट को फिर से शूरू करने के लिए मौके पर जाकर वस्तुस्थिति को जाना। जल्द ही पर्यटकों की सुविधा के लिए शुरू करने के प्रयास किये जा रहे है।निगम प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हीलस का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। आगामी 25 सितम्बर से शाही रेलगाड़ी का पहला टूर शुरू होने जा रहा है।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
प्रभारी मंत्री Mr. Sanjay Sharma: बजट घोषणााओं का समयबद्व क्रियान्वयन सराकर की सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारी समझें इसकी गंभीरता
जिले के प्रभारी मंत्री Mr. Sanjay Sharma ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक
वन, पर्यावरण मंत्री एवं सीकर प्रभारी मंत्री Mr. Sanjay Sharma की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीकर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024—25 के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान प्रभारी मंत्री शर्मा ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए इन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणााओं का समयबद्व क्रियान्वयन करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणाओं का समयबद्व कार्यक्रम निर्धारित करते हुए शत—प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इन घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो तथा आवश्यकता के अनुसार उच्च स्तर पर भी समन्वय रखा जाये।प्रभारी मंत्री शर्मा ने जिला सीकर एवं नीमकाथाना की बजट घोषणा 2024—25 की समीक्षा कर भूमि आवंटन करने सहित सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने भारी वर्षा के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत से संबंधित प्रस्ताव भिजवाकर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा में स्कूलों, कॉलेजों एवं अस्पतालों की मरम्मत के संबंध में तीन करोड़ रुपए तक के प्रस्ताव राज्य स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री शर्मा ने बैठक में 17 सितंबर 2024 को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारीयों की समीक्षा भी की।प्रभारी मंत्री शर्मा ने जिले के विधायकों द्वारा अवगत करवाई गई समस्याओ के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री शर्मा ने बजट घोषणा की समीक्षा करते हुए खंडेला में बस स्टैंड एवं संभाग स्तरीय स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि आवंटन करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य सरकार का चेहरा है, इसलिए अधिकारी सक्रिय होकर आमजन की समस्याओं का समाधान करें ताकि राज्य में रामराज की कल्पना को साकार किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के संबंध में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर इनका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।उन्होंने नीमकाथाना जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्र शिक्षक—अनुपात का ध्यान रखते हुए जहां छात्र संख्या कम हो उनको नजदीकी विद्यालय में मर्ज करने के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने के साथ ही जीणमाता में पर्यटन विकास के लिए वन भूमि की भूमि को डायवर्जन करने के संबंध में उप वन संरक्षक प्रस्ताव बनाकर भिजवाना सुनिश्चित करें।इस दौरान राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
जिला प्रमुख Smt. Ramadevi Chopra की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
Smt. Ramadevi Chopra
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सरकार की कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को जयपुर जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रमुख
Smt. Ramadevi Chopra ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में प्रधानमंत्री फसल बीमा, पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2024 में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार, राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल संचालन प्रक्रिया, सीसीई मोबाइल ऐप के माध्यम से फसल कटाई प्रयोग एवं फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई।बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी श्री दिवाकर कुमार ने बताया कि फसल बीमा योजना भारत सरकार द्वारा 2016 में शुरू की गई एक व्यापक और प्रभावी योजना है। यह योजना किसानों को ओलावृष्टि, सूखा, चक्रवात, भारी और बेमौसम बारिश, रोग और कीटों का हमला आदि जैसी अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।
उन्होंने बताया कि योजना पूर्ण रूप से स्वैच्छिक होने के कारण ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिये नामांकन की अन्तिम दिनांक से 7 दिवस पूर्व (खरीफ के लिए 24 जुलाई एवं रबी के लिए 24 दिसम्बर) तक संबंधित वित्तीय संस्था में इस बाबत् घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उनको योजना में सम्मिलित माना जावेगा। किसान फसल कटाई उपरांत 14 दिवस तक अपने नुकसान की रिपोर्ट आपदा के 72 घंटे के भीतर कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नम्बर 14447 पर, स्थानीय कृषि विभाग, राजस्व विभाग, बीमा कंपनी, संबंधित बैंक या फसल बीमा ऐप के माध्यम से कर सकते है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री राकेश कुमार पाटनी ने बताया कि पूर्व मौसम में बीमा कम्पनी द्वारा दर्ज करवायी गई आपत्तियों का किसी भी स्थिति में पुनरावृति नहीं की जावे तथा फसल कटाई प्रयोगों को राजस्व मंडल अजमेर एवं कृषि विभाग राजस्थान द्वारा प्रदत्त निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करते हुये संपादन करावें।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री हीरालाल जाटव ने शत प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग ऑनलाइन करने, फसल कटाई प्रयोग प्रक्रिया में बीमा कम्पनी प्रतिनिधि का सह-पर्यवेक्षण फसल कटाई प्रयोग का कार्यक्रम बीमा कंपनी, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को आवश्यक रूप से सूचित करने के निर्देश दिये। साथ ही, फसल कटाई प्रयोगों के आयोजन का कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं करने एवं प्राथमिक कार्यकर्ता अथवा बीमा कम्पनी द्वारा फसल कटाई प्रयोगों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के लिए भी निर्देशित किया। कार्यशाला में सहायक निदेशक कृषि (सांख्यिकी) श्री ऋषि मोहन यादव ने बताया कि फसल कटाई प्रयोगों के संपादन में निर्देशानुसार प्रत्येक स्तर पर पोर्टल पर फोटो अपलोड करे तथा वीडियो बनाएं।
कार्यशाला में कृषि विभाग के सहायक निदेशक कृषि श्री भागचन्द कुमावत, श्री सुरेश मान, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्री दारासिंह भाटी, राजस्व विभाग के तहसीलदार एवं कृषि विभाग के कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारियों, पंजाब नेशनल बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अग्रणी जिला प्रबंधक ने भाग लिया।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
-
मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma ने जापान सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात
राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल , इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल, टूरिज्म, एनर्जी स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की जापान यात्रा के दूसरे दिन होंडा, वाफुकु ग्रुप, तोहो ग्रुप के प्रतिनिधियों ने Shri Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
•राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान होंडा मोटर के अधिकारियों ने कंपनी की दीर्घकालिक और विस्तार योजनाओं में राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका बताई
•वाफुकु ग्रुप ने प्रदेश में अस्पताल और जापानी भाषा संस्थान स्थापित करने में रुचि व्यक्त की, जिसके जरिए 5-6 सालों में लगभग 10,000 लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा
मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma ने गुरूवार को जापान सरकार के मंत्रियों से बातचीत की और राजस्थान में निवेश को सुविधाजनक बनाने में जापान के निरंतर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इनमें अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग के संसदीय उप-मंत्री श्री इशी ताकू और लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और पर्यटन मंत्रालय ) के संसदीय उप-मंत्री श्री इशीबाशी रिंटारो के साथ हुई बैठकें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें दिसंबर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।जापानी कंपनियों के साथ व्यावसायिक सहयोग का विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल , एनर्जी स्टोरेज, इंफ्रास्ट्रक्चर, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, केमिकल और पेट्रोकेमिकल्स, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता हैं और इनमें निवेश के अनेक अवसर मौजूद हैं।इसके अलावा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड, वाफाकू हॉस्पिटल्स एंड होम केयर ग्रुप, तोहो (TOHO) ग्रुप सहित अन्य प्रमुख जापानी फर्मों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।होंडा मोटर के साथ हुई बैठक के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने राज्य में दी गई मौजूदा सुविधाओं, अवसरों और राजस्थान सरकार के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान उनके दीर्घकालिक और विस्तार योजनाओं में प्रमुख रूप से शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में ईलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में निवेश के अवसरों और संभावनाओं की चर्चा की और सुझाव दिया कि जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर ईवी इकाई के लिए कंपनी संभावित जगह तलाश सकती है।इसके अलावा वाफुकु अस्पताल और होम केयर समूह के अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात की। इस बैठक में कंपनी के अधिकारियों ने राजस्थान में एक अस्पताल और जापानी भाषा संस्थान स्थापित करने में अपनी रुचि जतायी और कहा कि इससे 5-6 सालों में तकरीबन 10,000 लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा।जापानी कंपनी तोहो ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश के अवसरों और कारोबार को अनुकूल बनाने के सरकार के प्रयासों के बारे में बात की। इस अवसर पर उन्होंने तोहो ग्रुप को राजस्थान में निवेश करने और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए भी आमंत्रित किया।इससे पहले, सुबह मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विभिन्न कंपनियों से मुलाकात के बाद इस प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से भी मुलाकात की। राजस्थान सरकार का यह प्रतिनिधिमंडल अब एक अन्य जापानी शहर ओसाका के लिए रवाना हो गया है जहां कल कई जापानी फर्मों के साथ एक और इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई है।मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा तथा रीको और बीआईपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नजर
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 का आयोजन आगामी 9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस इन्वेस्टमेंट समिट के पहले इन्वेस्टर मीट, जो मुंबई में 30 अगस्त को आयोजित हुआ था, के दौरान राजस्थान सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किये गए थे।इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अनय सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
Dr. Kirori Lal Meena: वर्षा पश्चात मिशन मोड़ पर हो क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत
Dr. Kirori Lal Meena
इस वर्ष सवाई माधोपुर जिले में भारी वर्षा के कारण हो रही जनहानि, फसल खराबे, आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं जिले के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को कृषि उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन मंत्री Dr. Kirori Lal Meena की अध्यक्षता में बुधवार को सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मानसून सीजन खत्म होने के साथ ही जिले की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड़ पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए त्वरित गति से कार्य करें।उन्होंने हाल ही में अतिवृष्टि के कारण जिले में फसलों को हुए नुकसान के सर्वे एवं एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समाचार पत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिए।उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरूण शर्मा से जिले के सभी बांधो की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि लटिया नाले की समुचित सफाई करवाकर नाले के पानी की निकासी सीधे बनास नदी में करवाई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सूरवाल बांध में लगातार पानी की आवक के कारण बांध पर चादर चलने से महू, सूरवाल, मैनपुरा, धनौली सहित कई गांवों की फसल बर्बाद हो रही है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु एनिकट निर्माण का प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने भैरू दरवाजा सहित अनेक स्थानों पर खड़ी होने वाली प्राईवेट बसों के लिए उचित पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पी.आर मीना को प्रदान किए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को बारिश के मौसम में पेयजल की शुद्धता, पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने एनएच के अधिकारी से रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए में कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। आरएसआरडीसी द्वारा ठींगला में निर्माणाधीन जिला अस्पताल व अन्य विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने एवं अस्पताल के सामने नाला निर्माण हेतु यूआईटी से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।उन्होंने जिले में नशे की प्रवृति व आपराधिक प्रवृत्ती पर रोक लगाने के लिए शराब व मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को प्रदान किए।बैठक के पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में ही जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं के समयबद्ध गुणवत्तपूर्ण निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।बैठक में जिला सवाई माधोपुर कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
Shri Madan Dilawar: विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखकर बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में करें पूरा
Shri Madan Dilawar
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री तथा जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री Shri Madan Dilawar ने कहा कि राज्य सरकार विकसित भारत—विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ पूरी प्रतिबद्धता से विकास परियोजनाओं को गति दे रही है। सभी अधिकारी एवं कार्मिक राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से काम करने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री बुधवार को जेडीए सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन करे। हर घोषणा की टाइमलाइन निर्धारित कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। जिन घोषणाओं पर राज्य स्तर से स्वीकृतियां प्राप्त की जानी हैं, उनके प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवाए जाएं।भूमि आवंटन के काम को दें प्राथमिकता—
श्री दिलावर ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए भूमि आवंटन के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए भूमि आवंटन हो चुका है, उनके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए तथा शेष कार्यों के लिए भूमि आवंटन शीघ्र किया जाए। उन्होंने खेल एवं युवा मामलात विभाग से जुड़ी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स के तहत जोधपुर में जिम्नास्टिक खेल के लिए सुविधाओं का विकास किया जाए।हर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ के विकास कार्य—
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रशासनिक कार्यालयों से जुड़े कार्यों के लिए तीन-तीन करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। संबंधित विधायक के माध्यम से इनकी अभिशंसा करवाई जाए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय का निर्माण, उच्च शिक्षा कन्या महाविद्यालय सहित अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द भिजवाएं प्रस्ताव—
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जोधपुर जिले में हुई बरसात के कारण सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, नहरों और घरों आदि को हुए नुकसान की रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने गिरदावरी रिपोर्ट भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। श्री दिलावर ने कहा कि इस बार प्रदेशभर में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।34 अमृत सरोवर विकास की ली जानकारी, पॉलीथिन मुक्त जोधपुर की दिलाई शपथ—
श्री दिलावर ने 34 अमृत सरोवर के सुदृढ़ीकरण के कार्यों की जानकारी ली। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉक्टर धीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जनअभियान के रूप में बावड़ियों की सफाई आदि कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पॉलिथीन मुक्त जोधपुर की शपथ दिलाई।रोजगार उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा—
जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में उद्घाटन और लोकार्पण योग्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने 17 सितंबर को होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारी के बारे में जाना और कहा कि इसका आयोजन वृहद स्तर पर किया जाए।स्थानीय विधायकों ने जिले से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने विभागवार प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सभी घोषणााओं की प्रगति की जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न 784 सड़कों के कार्यों से संबंधित प्रस्ताव भिजवाए गए हैं।बैठक में फलोदी जिला कलेक्टर श्री हरजी लाल अटल ने जानकारी दी कि फलोदी में 144 सड़कों के कार्यों का प्रस्ताव साथ ही 29 विद्यालयों के मरम्मत कार्यों का प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जोधपुर जिला कलेक्टर फलोदी ने रोजगार उत्सव की तैयारी की जानकारी के साथ जिले से जुड़ी फ्लैगशिप योजना बजट घोषणाओं आदि की प्रगति की जानकारी भी दी।बैठक में सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, विधायक भोपालगढ श्रीमती गीता बरवड़, विधायक बिलाड़ा श्री अर्जुननलाल गर्ग, जेडीए आयुक्त श्री उत्साह चौधरी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित रहे।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
विधानसभा अध्यक्ष Shri Vasudev Devnani का दिल्ली दौरा —केंद्रीय मंत्रियों सहित गणमान्य नेताओं से मुलाकात कर राजस्थान के विकास के मुद्दों पर की विस्तार से चर्चा
Shri Vasudev Devnani
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष Shri Vasudev Devnani बुधवार को नई दिल्ली प्रवास पर रहें। उन्होंने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्प संख्यक मामलों के मंत्री श्री किरन रिजीजू तथा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रियों से राजस्थान और अजमेर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संगठन के पदाधिकारी श्री बी.एल. संतोष एवं श्री सुनील बंसल से भी मुलाकात कर चर्चा की।राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत से उनके निवास पर मुलाकात कर देश-प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों एवं राजस्थान विधानसभा में किये जा रहे नवाचारों पर चर्चा की। साथ ही उन्हें ‘हिंदूवा सूर्य महाराणा प्रताप’ पुस्तक भेंट की।श्री देवनानी ने उनसे राजस्थान में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने श्री शेखावत से कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की दिशा में और अधिक कार्य किया जाना चाहिए। इसी तरह अरावली पर्वत श्रृंखला एवं विविध वन्य जीवों एवं वानस्पतिक प्रजातियों से भरपूर अजमेर में भी पर्यटन विकास की विपुल संभावना है। इस दिशा में भी प्रयास किए जाएं।केंद्रीय मंत्री श्री रिजिजू को दी राजस्थान विधानसभा में होने वाले नए प्रोजेक्ट की जानकारी, बजट बढ़ाने का आग्रह—
श्री देवनानी ने केंद्रीय संसदीय कार्य व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री किरण रिजिजू जी से भी शिष्टाचार भेंट की और उन्हें इंडिया अर्थात भारत पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री देवनानी ने केंद्रीय मंत्री को राजस्थान विधानसभा में शुरू किये जा रहे नेशनल ई— विधानसभा एप्लीकेशन प्रोजेक्ट की जानकारी सहित अन्य नवाचारों से भी अवगत कराया।उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा को पेपर लैस बनाने के लिए नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) का कार्य प्रगति पर है। आगामी विधानसभा सत्र से पूर्व इसकी स्थापना संबंधी कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए आवंटित बजट को भी बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने श्री रिजीजू से अजमेर के मामलों पर भी चर्चा की।केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से भेंट, विकास कार्यों पर चर्चा—
श्री देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद श्री भागीरथ जी चौधरी से भी भेंट की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री से राजस्थान व अजमेर से सम्बंधित विकास कार्यों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई।श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान श्री बीएल संतोष और श्री सुनील बंसल से भी शिष्टाचार भेंट कर हाल ही में सम्पन्न बजट सत्र पर चर्चा की। संगठन से संबंधित मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
Shri Bhajan Lal Sharma: राजस्थान से स्टोन्स का निर्यात बढ़ाने के लिए कोरियन स्टोन एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा
Shri Bhajan Lal Sharma: दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य सेवा, स्टोन्स, माइनिंग, एनर्जी स्टोरेज, कार्बन फाइबर उत्पादन जैसे क्षेत्रों में शामिल होने में रुचि दिखाई —
दक्षिण कोरिया यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने सियोल टेक्निकल हाई स्कूल का दौरा किया, राजस्थान में ऐसे संस्थानों की स्थापना के लिए आमंत्रित किया —
सैमसंग हेल्थकेयर ने AI-आधारित नए स्वास्थ्य सेवा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करने में रुचि दिखायी —
एलएक्स इंटरनेशनल ने राज्य के माइनिंग सेक्टर में आने की इच्छा जतायी —
ओरियन कॉर्पोरेशन ने भिवाड़ी में अपने कारखाने और राज्य के लिए अपनी योजनाओं पर चर्चा की —
ह्योसंग कॉर्पोरेशन भारत में स्थानीय स्तर पर कार्बन फाइबर उत्पादन करने पर विचार कर रही है
मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने प्रदेश में अवसरों की तलाश करने और राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अपनी रुचि दिखायी है। इसमें सैमसंग हेल्थकेयर, एलएक्स इंटरनेशनल, ओरियन कॉरपोरेशन, ह्योसंग कॉरपोरेशन के साथ-साथ कोरियन स्टोन एसोसिएशन सहित कई अन्य दक्षिण कोरियाई कंपनियां शामिल हैं।प्रतिनिधिमंडल के संग चर्चा के दौरान, सैमसंग हेल्थकेयर ने राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर AI-आधारित नए हेल्थकेयर डिवाइसेज उपलब्ध कराने में अपनी रुचि दिखायी। वहीं, ओरियन कॉरपोरेशन ने अपने भिवाड़ी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की चर्चा करते हुए राजस्थान के लिए अपनी विस्तार योजनाओं पर चर्चा की। एक अन्य दक्षिण कोरियाई फर्म एलएक्स इंटरनेशनल ने राज्य के माइनिंग सेक्टर में काम करने की इच्छा जताई, खास कर लाइमस्टोन (स्टील ग्रेड), सिलिका, जिप्सम, लिग्नाइट, रेयर अर्थ मिनरल्स और अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में। एक अन्य प्रमुख दक्षिण कोरियाई फर्म ह्योसंग कॉरपोरेशन भारत में स्थानीय स्तर पर कार्बन फाइबर उत्पादन करने पर विचार कर रही है।इसके अलावा, राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने कोरियन स्टोन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक राइंडटेबल डिस्कशन में भी आज भाग लिया, जिसमें तकनीकी सहयोग, राजस्थान में उत्पादित स्टोन्स की खरीद/वितरण और प्रदेश से निर्यात बढ़ाने पर चर्चा की गई। कोरियन स्टोन एसोसिएशन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स, जो राजस्थान सरकार का उपक्रम है, के बीच सहयोग बढ़ाने की भी संभावनाओं पर भी चर्चा की गयी। कोरिया स्टोन एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अक्टूबर में राजस्थान का दौरा करेगा। इस चर्चा के दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें फरवरी 2026 में जयपुर में आयोजित होने वाले इंडिया स्टोन मार्ट 2026 में भी आमंत्रित किया।मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने सियोल तकनीकी हाई स्कूल का भी आज दौरा किया और राजस्थान के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दक्षिण कोरिया और राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा की। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने छात्रों के बीच नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाली उल्लेखनीय पहलों, स्कूल के एडवांस्ड टेक्निकल सेंटर को भी देखा, छात्रों के साथ बातचीत की और कक्षाओं में सिखाई जा रही अत्यधिक उन्नत AI तकनीक का अनुभव किया।इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा, _“युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है। कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण के व्यावहारिक कार्यान्वयन से प्राप्त ज्ञान युवाओं को सैद्धांतिक समझ के अलावा गतिशील और व्यावहारिक बनाता है। मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान को राजस्थान आने और राज्य में एक संस्थान स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”_एक दिन पहले ही सियोल इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य में शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण में गुणात्मक सुधार पर बहुत जोर दे रही है।इन बैठकों के साथ, राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने अपना दक्षिण कोरिया दौरा पूरा कर लिया है और अब ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों के मद्देनजर यह प्रतिनिधिमंडल अब जापान की यात्रा करेगा। मुख्यमंत्री के साथ दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गए इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग और वाणिज्य के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा, और राजस्थान सरकार के अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में—
‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस इन्वेस्टमेंट समिट के पहले इन्वेस्टर मीट, जो मुंबई में 30 अगस्त को आयोजित हुआ था, के दौरान राजस्थान सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू (MoUs) साइन किया था।इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अनय सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।source: http://dipr.rajasthan.gov.in -
स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव Rajesh Yadav ने योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश—रोटी, रोजगार, आवास की योजनाओं पर हो फोकस
प्रमुख शासन सचिव Rajesh Yadav
राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग खराब हो चुकी सड़कों को दुरुस्त करने में जुट गया है। मंगलवार को डीएलबी मुख्यालय में आयोजित बैठक में आमजन से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे के साथ ही Rajesh Yadav, प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग ने नगरीय निकायों में विभिन्न लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय उप निदेशक, नगरीय निकायों के आयुक्त, अधिशाषी अधिकारीगण जुड़े।‘बारिश के बाद सड़क-सफाई पर हो फोकस’
श्री राजेश यादव ने कहा कि राजस्थान में इस बार मानसून जमकर बरसा है। इस दौरान कई जगह सड़कों के खराब होने की समस्या भी सामने आई है। लेकिन विभाग को इस पर खास तौर पर फोकस करते हुए सड़कों की मरम्मत अभियान की तैयारी कर लेनी चाहिए ताकि आमजन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान मिल सके। इसके अलावा श्री यादव ने नगरीय निकायों में सफाई अभियान और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान की भी समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।उन्होनें समस्त उपनिदेशक (क्षेत्रीय) को निर्देशित किया कि वे अपने संभाग में सबसे दूर और सबसे गंदे वार्ड का निरीक्षण करें।‘पौधारोपण के साथ ही संरक्षण पर दें ध्यान’
श्री राजेश यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के दौरान पौधारोपण अभियान चलाए गए। पौधों को रोपने के साथ ही उनका संरक्षण और संवर्द्धन भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में नगरीय निकायों की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्रों में हुए पौधारोपण अभियान के बाद उनके संरक्षण पर ध्यान दें।रोजगार, रसोई और आवास योजनाओं की समीक्षा
श्री राजेश यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी लम्बित मुद्दों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई के लम्बित भुगतान और इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आमजन को रोटी, रोजगार और घर देने का पुण्य कार्य कर रही है। ऐसे में इन योजनाओं को लेकर नगरीय निकाय खास तौर पर सक्रिय रहें और आमजन को राहत पहुंचाएं।लम्बित प्रकरणों का फीडबैक, सुझावों पर चर्चा
श्री राजेश यादव ने सभी नगरीय निकायों से बजट के अनुसार घोषणाओं हेतु लम्बित भूमि प्रकरण, बजट घोषणाएं, विधानसभा प्रश्न, लोकयुक्त, मानवाधिकार प्रकरण एवं आरटीआई के लम्बित जवाबों को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने लम्बित प्रकरणों को लेकर सुझावों को लेकर भी चर्चा की और जल्द से जल्द इन्हें निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन को ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव श्री कुमार पाल गौतम ने कहा कि सभी नगरीय निकायों को इस प्रकार कार्य करना चाहिए जिससे लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रतिशीघ्र हो सके एवं आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने ऑनलाइन सर्विस सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ कार्यक्रम में मन लगाकर काम करें, राज्य को देश में अव्वल बनायें तथा इसके लिए लोगों को भी प्रेरित करें।इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग श्री श्याम सिंह शेखावात, उपनिदेशक (प्रशासन) श्री नवीन यादव, मुख्य अभियन्ता श्री अरूण व्यास, मुख्य अभियन्ता (स्वच्छ भारत मिशन) श्री प्रदीप गर्ग, सहायक निदेशक (सतर्कता) श्री शीलावती मीणा, स्टेट नोडल ऑफिसर श्रीअन्नपूर्णा रसेाई योजना श्री नवीन भारद्वाज एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।source:http://dipr.rajasthan.gov.in