Tag: राजस्थान न्यूज

  • CM Sharma ने सांगानेर में आयोजित विशाल धर्म सम्मेलन एंव सत्संग कार्यक्रम को शुक्रवार को किया सम्बोधित:

    CM Sharma ने सांगानेर में आयोजित विशाल धर्म सम्मेलन एंव सत्संग कार्यक्रम को शुक्रवार को किया सम्बोधित:

    CM Sharma ने शुक्रवार को सांगानेर के जीवाराम गुरुद्वारा व हरिहर मंदिर में अखिल भारतीय रामजन मण्डल की ओर से आयोजित विशाल धर्म सम्मेलन एंव सत्संग कार्यक्रम को किया सम्बोधित:

    CM Sharma ने कहा कि गुरु के नाम मात्र से ही हमें पवित्रता का एहसास होता है। गुरु हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर करते है और हमें ज्ञानवान बनाते है। उन्होंने कहा कि गुरु ही सच्चाई का मार्ग दिखाने का कार्य करते हैं और वे हमारे शिक्षक, परामर्शदाता, मार्गदर्शक और सारथी होते हैं।
    142265 Image 8cab611c c7ed 4f0b a8a0 072f0c9df662
    CM Sharma शुक्रवार को सांगानेर के जीवाराम गुरुद्वारा व हरिहर मंदिर में अखिल भारतीय रामजन मण्डल की ओर से आयोजित विशाल धर्म सम्मेलन एंव सत्संग कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी गुरु-शिष्य परंपरा आत्मज्ञान की पूंजी को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का सबसे बेहतर माध्यम है। आध्यात्मिक मन में सच्ची लगन एवं श्रद्धा से गुरु को कहीं भी पाया जा सकता है।
    Rajasthan District
    देश के विकास और विरासत से भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर—
    CM Sharma ने कहा कि गुरुओं ने अपने शिष्यों के जीवन में बदलाव लाने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय विरासत स्थापित की है। उन्होंने कहा कि हमारी वैचारिक एवं सांस्कृतिक विरासत की विश्व में विशिष्ट पहचान है। इन्हीं आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परम्परा से भारत विश्वगुरु कहलाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में विकास, सीमाओं की सुरक्षा से लेकर विश्व में भारत के बढ़ते गौरव के रूप में बदलाव आया है। देश के विकास और विरासत से भारत 21वीं सदी में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।
    बड़े उत्साह से लोगों ने किया मुख्यमंत्री का अभिवादन—
    कार्यक्रम में जाते समय विभिन्न स्थानों पर लोगों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रास्तों में कई जगहों पर काफिले को रूकवाकर अभिवादन स्वीकार किया और आत्मीयता के साथ लोगों से मुलाकात की।
    बजट में हर वर्ग एवं हर क्षेत्र का रखा ध्यान —
    CM Sharma ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में हर वर्ग एवं हर क्षेत्र का ध्यान रखा है, ताकि हर वर्ग की भागीदारी के साथ विकसित राजस्थान का संकल्प साकार हो सके। उन्होंने कहा कि इस बजट में सांगानेर क्षेत्र के लिए 170 करोड़ रुपये की लागत से सांगानेर फ्लाईऑवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक ऐलिवेटेड रोड का निर्माण की घोषणा की गई है। साथ ही, 300 बेडेड अस्पताल बनेगा। उन्होंने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में स्थित स्थलों के आधार पर पेनोरमा भी विकसित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सांगानेर के इतिहास के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों का उल्लेख किया जाएगा।
    कार्यक्रम में CM Sharma ने उपस्थित संतजनों का शॉल ओढाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर CM Sharma का साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह कर भेंट कर आभार व्यक्त किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्री जीवाराम गुरूद्वारा एवं हरिहर मंदिर में दर्शन भी किए।
    इस अवसर पर अखिल भारतीय रामजन मण्डल के पीठाचार्य स्वामी भगवानदास जी महाराज, स्वामी कृष्णानंद जी महाराज, स्वामी रघुवर दास जी महाराज एवं श्री गोपाल दास जी महाराज, विधायक श्री राम सहाय वर्मा, अखिल भारतीय रामजन मण्डल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
  • Chikoo (चीकू): ये अनोखा फल है पोषक तत्वों का राजा, कम्प्यूटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग…शरीर चलेगा मशीन से भी तेज !

    Chikoo (चीकू): ये अनोखा फल है पोषक तत्वों का राजा, कम्प्यूटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग…शरीर चलेगा मशीन से भी तेज !

    Chikoo (चीकू) है पोषक तत्वों का राजा:

    Chikoo Fruit: प्रकृति में कई ऐसे फल और फूल हैं, जो शरीर को बीमारियों से दूर रखने में बहुत कारगर होते हैं। इन्हीं में से एक है चीकू फल, जिसकी तासीर ठंडी होती है। इस गोल फल को पोषण राजा के नाम से जाना जाता है। चीकू न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। गर्मी के दिनों में शरीर से पसीने के रूप में पानी निकलने के बाद इस फल का सेवन करने से शरीर को ऊर्जा और पोषक तत्व मिलते हैं। चीकू में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो हमारी हड्डियों और पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छा होता है।

    चीकू खाने के कई फायदे हैं

    आयुर्वेदिक डॉक्टर किशन लाल ने बताया कि सुबह खाली पेट Chikoo खाने से कई आश्चर्यजनक फायदे होते हैं. खाली पेट चीकू खाने से दिमाग तेज होता है और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। इतना ही नहीं, यह हड्डियों को मजबूत बनाने के अलावा इम्यूनिटी बढ़ाने, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और मोटापे की समस्या को खत्म करने में भी मदद करता है।

    Chikoo Benefits: What Makes It Crucial for Your Health? - HealthKart

    इसमें विभिन्न औषधीय गुण हैं:

    आंखों की समस्याओं के निदान में मददगार: चीकू में बड़ी मात्रा में विटामिन ए होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने और उम्र बढ़ने में देरी करने में मदद करता है। चीकू आंखों की समस्याओं से बचाता है।

    शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है: Chikoo प्राकृतिक रूप से ग्लूकोज से भरपूर होता है, जिसे स्मूदी में मिलाकर सेवन करने पर तुरंत ऊर्जा मिलती है। चीकू का सेवन करने के बाद आप अधिक शारीरिक मेहनत कर सकते हैं।

    सूजन कम करने के लिए अच्छा: Chikoo टैनिन से भरपूर होता है, जो सूजन को कम करने में मदद करता है। अगर चोट लगने पर शरीर सूज गया हो तो चीकू को टुकड़ों में काटकर शरीर पर लगाएं।

    पेट से संबंधित समस्याओं के निदान में मदद करता है: Chikoo में मौजूद पोषक तत्व न केवल पाचन को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं बल्कि पेट से संबंधित समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं।

    हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है: Chikoo में उच्च मात्रा में पोटेशियम होता है, जो रक्त वाहिका विस्तारक के रूप में कार्य करता है। यह रक्तचाप को प्रभावी ढंग से कम कर सकता है। चीकू हृदय पर तनाव को कम करके दिल के दौरे को रोक सकता है।

  • Rajasthan election 2024: गर्मी को देखते हुए चुनाव दल के रवानगी के समय पेयजल एवं ओआरएस पैकेट्स की हो पूर्ण व्यवस्था

    Rajasthan election 2024: गर्मी को देखते हुए चुनाव दल के रवानगी के समय पेयजल एवं ओआरएस पैकेट्स की हो पूर्ण व्यवस्था

    गर्मी को देखते हुए मतदान दल रवानगी के समय पेयजल एवं ओआरएस पैकेट्स की हो पूर्ण व्यवस्था
    फोटो संलग्न:

    डूंगरपुर, 22 अप्रैल। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान दलों के रवानगी स्थल पर पेयजल एवं ओआरएस घोल के पैकेट की पूर्ण रूप से व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने पीएचईडी अधीक्षण अभियंता तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। एडीएम मीणा ने कहा कि मतदान दलों की रवानगी स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूर्ण मेडिकल सुविधाओं के साथ मौजूद रहे। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल एवं ओआरएस घोल पैकेट्स की समुचित व्यवस्था की जाएं।
    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने मतदान दलों के रवानगी स्थल पर अलग-अलग जगह पर मौका स्थल पर आवश्यकता को देखते हुए ओआरएस घोल पैकेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की बात कही। बैठक में एडीएम मीणा ने मेडिकल कीट, चिकित्सा सुविधाओं की तैयारी की समीक्षा की जिस पर सीएमएचओ डॉ. अलंकर गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कीट तैयार कर लिए गए हैं तथा रवानगी स्थल पर चार मेडिकल टीम तथा चार एंबुलेंस मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर भी एएनएम एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ मौजूद रहेंगे। एडीएम मीणा ने सभी बूथों पर पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने तथा जहां पानी के कनेक्शन नहीं है, वहां पर टैंकर व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
    बैठक में शहर तथा जिले में पेयजल वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। साथ ही कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों तथा उसके समाधान के बारें में जानकारी ली गई और व्यवस्था के सुचारू संपादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में एवीएनएल अधीक्षण अभियंता से सभी बूथों पर बिजली कनेक्शन तथा सप्लाई की उपलब्धता की जानकारी ली तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को रणछोड़लाल डामोर को निर्देशित किया कि सभी बूथों पर लाइट, पंखा, बिजली सुविधा का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट कल तक प्रस्तुत करे। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा से दिव्यांगजनों के मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सभी बूथों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
    बैठक में सभी विभागों के संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों तथा उनके निस्तारण की समीक्षा भी की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोडलाल डामोर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हर्षित चौबीसा, संयुक्त निदेशक गौरीशंकर कटारा सहित अन्य समस्त संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

    source: https://dipr.rajasthan.gov.in

  • Lok Sabha Chunav 2024 :राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव 19 को, आज थम जाएगा प्रचार,पहले चरण में 12 सीटों पर होगा मतदान

    Lok Sabha Chunav 2024 :राजस्थान में पहले चरण के लोकसभा चुनाव 19 को, आज थम जाएगा प्रचार,पहले चरण में 12 सीटों पर होगा मतदान

    Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 12 सीटों के लिए प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया।

    पहले चरण में राजस्थान की गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों पर मतदान होगा।इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान से पहले कई चीजों पर प्रतिबंध रहेगा.पहले चरण के मतदान को लेकर राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा 2024 के पहले चरण में प्रचार प्रसार मतदान से 48 घंटे पहले थम जाएगा.

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि 2,53,15,541 (2.53 करोड़) मतदाता-1,32,89,538 (1.32 करोड़) पुरुष; 1,20,25,699 (1.20 करोड़) महिलाएं और 304 थर्ड जेंडर-पहले चरण में अपना वोट डालने के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि इन 12 सीटों पर 18-19 आयु वर्ग के 7,98,520 (7.98 लाख) और 2,51,250 (2.51 लाख) दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

    नियमों के अनुसार, समय सीमा के बाद टेलीविजन या इसी तरह के माध्यमों से सार्वजनिक सभाओं, जुलूसों या चुनाव से संबंधित मामलों के प्रसारण की अनुमति नहीं है।गुप्ता ने कहा कि यदि कोई प्रावधानों का उल्लंघन करता है, तो उसे दो साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों की सजा दी जाएगी।चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि कोई भी राजनीतिक व्यक्ति जो उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता या उम्मीदवार नहीं है या सांसद या विधायक नहीं है, चुनाव अभियान समाप्त होने के बाद उस निर्वाचन क्षेत्र में नहीं रह सकता है।

    पहले चरण में जिन सीटों पर करीबी मुकाबला होने की संभावना है, उनमें सीकर, चुरू और नागौर शामिल हैं।

    राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ में मतदान होगा।

  • Rajasthan Police Constable Recruitment में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के 56 पदों के लिये आनलाइन आवेदन की अवधि बढ़ी— अब पात्र अभ्यर्थी 3 से 23 अप्रैल 2024 तक कर सकेंगे आवेदन

    Rajasthan Police Constable Recruitment में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के 56 पदों के लिये आनलाइन आवेदन की अवधि बढ़ी— अब पात्र अभ्यर्थी 3 से 23 अप्रैल 2024 तक कर सकेंगे आवेदन

    Rajasthan Police Constable Recruitment

    Rajasthan Police Constable Recruitment के लिए विज्ञापित 3578 पदों में से उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के लिये रिजर्व दो प्रतिशत पदों के लिए आवेदन की अवधि बढ़ा दी गई है।

    इस श्रेणी के रिजर्व 56 पदों के लिए अब बुधवार, 3 अप्रैल 2024 से 23 अप्रैल 2024 तक आनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सक्षम स्तर पर अनुमति प्राप्त की गई है।
    अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री सचिन मित्तल ने बताया राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती के लिए विज्ञापित
    56 पदों के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पूर्व में गत 13 मार्च को विज्ञप्ति जारी करते हुए 27 मार्च 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अवधि निर्धारित की गई थी।
    एडीजी श्री मित्तल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रभावी आचार संहिता के दौरान ऑनलाइन आवेदन
    आमंत्रित करने की सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त होने के बाद अब पात्र आवेदनकर्ता बुधवार 3 अप्रैल से आगामी 23 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
    एडीजी ने बताया कि पात्र आवेदक आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि के पश्चात 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क 300 रूपये ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन पत्र में संशोधन या त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
    इसके लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464