Tag: राजस्थान

  • Vasudev Devnani का इंडोनेशिया में लोगों से संवाद

    Vasudev Devnani का इंडोनेशिया में लोगों से संवाद

    Vasudev Devnani रामायण व महाभारत की कथायें इण्डोनेशियाई लोक कला का स्त्रोत

    • भारत और इण्डोनेशिया के सांस्कृतिक एवं वाणिज्यिक संबंध प्रगाढ़

    राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने कहा है कि भारत और इण्डोनेशिया के मध्य साझा सांस्कृतिक विरासत होने के साथ व्यापारिक संबंध भी प्रगाढ़ हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में सांस्कृतिक व वाणिज्यिक संबंध की घनिष्ठता बहुत समय से है। रामायण व महाभारत ग्रंथ  इण्डोनेशिया में लोक कला व नाटकों का स्त्रोत है।

    श्री देवनानी ने कहा कि साझा सांस्कृतिक विरासत, औपनिवेशिक इतिहास और राजनैतिक सम्प्रंभुता दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर एकीकृत प्रभाव डालते हैं। श्री देवनानी ने बुधवार को सिंगापुर रवाना होने से पहले बाली में भारत के महावाणिज्य दूतावास में आयोजित समारोह में भारत और इण्डोनेशिया के लोगों को संबोधित किया, जहां  लोगों ने श्री देवनानी का सम्मान किया।
    श्री देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल से दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों में एक नये युग की शुरूआत हुई है। नई व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी से विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग बढ़ा है। दोनों देशों के मध्य नियमित रूप से संसदीय आदान-प्रदान भी होते हैं।
     विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि रामायण व महाभारत ग्रंथ इंडोनेशिया में नाटक व लोक कला का स्रोत है। यहां भारतीय संगीत, नृत्य कला के साथ-साथ योग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत के अनेक ग्रंथों पर यहां सांस्कृतिक शोध होता है। भारतीय संस्कृति व चिंतन यह रचा-बसा हुआ है।
    श्री देवनानी के सम्मान में बाली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री देवनानी का काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया श्री शशांक विक्रम ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री देवनानी ने दूतावास का अवलोकन किया और अधिकारियों से परिचय लिया।
  • शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री Madan Dilawar ने कबीर आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में की शिरकत

    शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री Madan Dilawar ने कबीर आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में की शिरकत

    Madan Dilawar का पीपाड़ सिटी में कबीर आश्रम के लोकार्पण के अवसर पर भव्य स्वागत किया गया।

    शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री एवं जोधपुर जिले के प्रभारी Madan Dilawar का पीपाड़ सिटी में कबीर आश्रम के लोकार्पण के अवसर पर भव्य स्वागत किया गया।  का पीपाड़ सिटी में कबीर आश्रम के लोकार्पण के अवसर पर भव्य स्वागत किया गया। 

    इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दिलावर ने अपने संबोधन में कहा, “कबीर आश्रम जैसे पवित्र स्थान पर आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह आश्रम न केवल कबीर के विचारों को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी सौहार्द को भी प्रोत्साहित करेगा। कबीरदास की शिक्षाएं हमें सत्य, अहिंसा और प्रेम का मार्ग दिखाती हैं। उनकी सीख का अनुसरण करते हुए हम अपने समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे कबीर के विचारों को अपनायें और समाज में एकता और समर्पण का संकल्प लें।”

    मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और पंचायत के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है और कबीर आश्रम के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

    इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • CM Bhajanlal Sharma के निर्देश पर सभी शहरों में लागू हुई विकास प्रोत्साहन एवं नियत्रंण उपविधियां

    CM Bhajanlal Sharma के निर्देश पर सभी शहरों में लागू हुई विकास प्रोत्साहन एवं नियत्रंण उपविधियां

    CM Bhajanlal Sharma: मास्टर प्लान के अनुसार होगा शहरों का सुनियोजित विकास, भू रूपातंरण एवं आवंटन की प्रक्रिया में आएगी सुगमता

    मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के सुनियोजित विकास एवं उनके मास्टर प्लान के क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में नगरीय विकास विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर प्रदेश के सभी शहरों में विकास प्रोत्साहन एवं नियत्रंण उपविधियां (डवलपमेंट प्रमोशन एवं कंट्रोल रेगुलेशन्स) को लागू किया है।
    इन उपविधियों के लागू होने से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में भावी जनसंख्या की आवश्यकता अनुसार भू-उपयोग मानचित्र में विभिन्न भू-उपयोग यथा आवासीय, व्यावसायिक, संस्थागत, औद्योगिक, सार्वजनिक व अर्ध-सार्वजनिक, आमोद-प्रमोद आदि के कार्य आसानी से संपादित होंगे। भू उपयोग परिवर्तन में लगने वाले समय में कमी आएगी और आमजन को सहूलियत होगी। साथ ही, सामुदायिक, शैक्षणिक, चिकित्सा सुविधाओं हेतु भूमि रूपान्तरण एवं भू-आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपादित हो सकेगी, जिससे इनसे संबंधित आधारभूत संरचनाओं के लिए निवेश आएगा।
    अधिसूचित उपविधियों के अनुसार मुख्य भू-उपयोग में पूरक व संगत गतिविधियांे को अनुज्ञेय करते समय न्यूनतम तकनीकी मापदण्डों का निर्धारण किया गया है। इससे उस क्षेत्र का वातावरण भी प्रभावित नहीं होगा एवं आमजन को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेगी।

    स्थानीय स्तर पर मिलेगी अनुमति

    इन उपविधियों के अनुसार न्यूनतम तकनीकी मापदण्ड के आधार पर भू-उपयोग परिवर्तन स्थानीय निकाय के स्तर पर अनुमोदित किया जा सकेेगा। प्रत्येक मुख्य भू-उपयोग के अन्तर्गत अनुज्ञेय संगत गतिविधियों का दो श्रेणीयों- अनुमत एवं अनुमति योग्य में विभाजित गया है। अनुमत गतिविधियां स्थानीय निकाय स्तर तथा अनुमति योग्य गतिविधियां क्षेत्रीय नगर नियोजन अधिकारी स्तर से परीक्षण उपरान्त स्थानीय निकाय के स्तर पर अनुज्ञेय की जा सकेगी।
    इन उपविधियों के अन्तर्गत कस्बों की श्रेणी या ग्राम आबादी के प्रयोजन के लिए नवीनतम जनगणना द्वारा की गई जनसंख्या को आधार माना जाएगा। एक लाख से अधिक जनसंख्या के शहरों को बड़े शहर तथा एक लाख तक की जनसंख्या के शहरों को लघु व माध्यम शहर माना जाएगा।
    उल्लेखनीय है कि विकास प्रोत्साहन एवं नियंत्रण उपविधियों में केवल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भिवाडी, पाली आदि शहरों के मास्टर प्लानों को ही सम्मिलित किया गया था। इन उपविधियां के दायरे में अब शेष शहरों को भी शामिल कर लिया गया है।
  • CM Bhajanlal Sharma: हजारों युवाओं को मिलेगी नियुक्तियों और नई भर्तियों की सौगात सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर लगभग 25 हजार युवाओं को मिलेंगी नियुक्तियां

    CM Bhajanlal Sharma: हजारों युवाओं को मिलेगी नियुक्तियों और नई भर्तियों की सौगात सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर लगभग 25 हजार युवाओं को मिलेंगी नियुक्तियां

    CM Bhajanlal Sharma: 51 हजार से अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी

    CM Bhajanlal Sharma राज्य सरकार का एक साल पूरा होने से पहले करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं। युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होंगी।
    मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा हाल ही में समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर युवाओं को शीघ्र नियुक्तियां देने एवं नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बाद अब राज्य सरकार  पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और वाहन चालकों के लम्बे समय से रिक्त चले आ रहे पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही इनसे जुड़े सेवा नियमों और भर्ती प्रक्रिया में जरूरी बदलाव किए थे।
    राज्य सरकार की युवाओं को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के क्रम में तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नर्सिंग अफिसर, चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), हस्पिटल केयर टेकर, अध्यापक लेवल एक एवं दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर व नर्स, आयोजना विभाग में संगणक, षि विभाग में षि पर्यवेक्षक और संस्ति शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, सफाई कर्मियों के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
    स्थायी पदों के अतिरिक्त एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जा रही है। अब तक एनएचएम में 3 काडर की भर्ती परीक्षाएं बोर्ड द्वारा कराई जा चुकी हैं। इनमें से जीएनएम को दिसम्बर माह में नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ अफिसर और एएनएम के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है।
  • CM Bhajanlal Sharma ने की राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा

    CM Bhajanlal Sharma ने की राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा

    CM Bhajanlal Sharma: भविष्य के राजस्थान की नींव रखेगा ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ दुनिया में निवेश के प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित होगा राजस्थान

    CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाला ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ भविष्य के विकसित राजस्थान की नींव रखेगा। इसमें होने वाले निवेश एमओयू से राजस्थान अक्षय ऊर्जा, खनन, पर्यटन, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और विश्वभर में निवेश के प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित होगा।
    मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस समिट को सफल बनाने हेतु तैयारियों को अन्तिम रूप देना सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 9 एवं 10 दिसम्बर को होने वाले विभिन्न आयोजनों की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिट में शामिल होने वाले अतिथियों को निमंत्रण, उनके पंजीकरण, ठहरने तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि समिट के आयोजन के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथ ही विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
    बैठक में पर्यटन विभाग की ओर से 9 एवं 10 दिसम्बर को होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति को शामिल करते हुए प्रदेश के लोकगीतों और लोकनृत्यों को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले अक्षय ऊर्जा, स्वास्थ्य, खनन, जल एवं विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित सत्रों तथा निवेशकों के साथ होने वाली वन-टू-वन मीटिंग की तैयारियों पर चर्चा की।
    मुख्यमंत्री ने 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव के दौरान प्रवासी राजस्थानियों के लिए की जाने वाली विभिन्न घोषणाओं और नवाचारों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव में अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी बढ़ाने में विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग भी लिया जाए।
    बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्री अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) श्री आलोक गुप्ता, शासन सचिव पर्यटन श्री रवि जैन, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य श्री रोहित गुप्ता, रीको प्रबंध निदेशक श्री इंद्रजीत सिंह, राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, अतिरिक्त आयुक्त बीआईपी श्री सौरभ स्वामी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
  • Rising Rajasthan ‘आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन मंगलवार को

    Rising Rajasthan ‘आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन मंगलवार को

    Rising Rajasthan: सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव ने आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप

    • मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम, तकनीक एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित निवेश करारों पर होंगे हस्ताक्षर, डिजिटल राजस्थान यात्रा की होगी शुरूआत, स्टार्टअप्स को मिलेंगे फंडिंग चेक
    Rising Rajasthan: सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने ‘आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट’ के आयोजन स्थल होटल आईटीसी राजपूताना का सोमवार को दौरा किया और प्री-समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से जानकारी ली और प्री-समिट की सभी मानकों पर सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    उल्लेखनीय है कि ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार, 12 नवंबर को जयपुर स्थित होटल आईटीसी राजपूताना में ‘आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस प्री-समिट में तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। साथ ही डिजिटल राजस्थान यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा।

    राजस्थान को आईटी और इनोवेशन हब बनाने पर मंथन

    कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहले सत्र में ‘बिल्डिंग राजस्थान एज एन आईटी एंड इनोवेशन हब’ विषय पर तकनीकी विशेषज्ञ विचार—विमर्श करेंगे। इस सत्र का संचालन डाटा इंजिनियस ग्लोबल लिमिटेड के सीईओ श्री अजय डाटा करेंगे और बीआईएसआर के ईडी प्रोफेसर पूर्णेंदु घोष, थ्रिलोफिलिया की सह-संस्थापक सुश्री चित्रा गुरनानी डागा, मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक श्री पारिजात अग्रवाल तथा सेंटर फॉर एंटरटेनमेंट आर्ट्स के सह-संस्थापक श्री दिवाकर गांधी पैनल में अपने विचार रखेंगे। दूसरे सत्र में गिरनार सॉफ्टवेयर (कारदेखो) के सह-संस्थापक श्री अनुराग जैन, प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी और एनवीडिया के निदेशक, दक्षिण एशिया श्री गणेश महाबाला भी उपस्थित जन को संबोधित करेंगे।

    एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

    प्री-समिट के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति में तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। राजस्थान में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए वित्तीय, शैक्षणिक संस्थाओं और कॉर्पोरेट भागीदारों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इन एमओयू से राजस्थान में तकनीक और नवाचार के क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी।

    डिजिटल राजस्थान यात्रा होगी रवाना

    इस अवसर पर डिजिटल राजस्थान यात्रा वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा और डिजिटल राजस्थान यात्रा 2024 को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह यात्रा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और आईस्टार्ट के सहयोग से इंक42 की पहल है, जिसका उद्देश्य राजस्थान में आमजन और और स्थानीय व्यवसायों के जीवन पर इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के असर को उजागर कर डिजिटल राजस्थान की छवि को प्रस्तुत करना है। यह यात्रा जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर से होकर गुजरेगी।

    स्टार्टअप को फंडिंग चेक वितरण

    प्री-समिट के दौरान स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा। आईस्टार्ट कार्यक्रम के तहत प्री-सीड, सीड और ग्रोथ स्टेज सहित सभी चरणों में स्टार्टअप को फंडिंग चेक का वितरण होगा। इस फंडिंग का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहन, विकास में तेजी लाना और उद्यमशीलता व तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है।
    इसके पश्चात् उद्योग, शिक्षा जगत और अन्य आमंत्रितों के साथ राउंडटेबल सम्मेलन का भी आयोजन होगा।
  • विधान सभा अध्यक्ष Vasudev Devnani की बाली विधान सभा चेयरमैन श्री देवा मैड महायादनया से मुलाकात

    विधान सभा अध्यक्ष Vasudev Devnani की बाली विधान सभा चेयरमैन श्री देवा मैड महायादनया से मुलाकात

     बाली विधान सभा देखी Vasudev Devnani ने, योग शुरू करने का दिया सुझाव, बाली सरकार को राजस्थान में निवेश का निमंत्रण

     राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani ने सोमवार को इण्डोनेशिया के बाली के विधान सभा सदन, इसकी विभिन्न दीर्घाओं और भवन का अवलोकन किया। श्री देवनानी ने विधान सभा चेयरमैन श्री देवा मैड महायादनया से शिष्टाचार मुलाकात की। इस भेंट के दौरान दोनों के मध्य भारत और इण्डोनेशिया की चुनाव प्रणाली, संसदीय प्रणाली, संस्कृत भाषा, पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक संबंध सहित दोनों विधान सभाओं की कार्यवाही, कार्य प्रणाली, सदन संचालन और संसदीय परम्पराओं व नियमों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री देवनानी ने श्री महायादनया को बाली विधान सभा में सदस्यों, अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए योग-ध्यान अभ्यास कार्यक्रम शुरु करने का सुझाव दिया।

    श्री देवनानी से बाली विधान सभा के चेयनमैन ने बाली के पर्यटन स्थलों पर भारतीय निवेश किये जाने का अनुरोध किया। श्री देवनानी ने बाली सरकार को भारत और राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किये जाने का निमंत्रण भी दिया। श्री देवनानी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की नीतियां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल हो रही है। भारत में विश्व के अनेक राष्ट्र निवेश के लिये विभिन्न क्षेत्रों में पहल कर रहे है। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ रही है। श्री देवनानी को चेयरमैन ने इण्डोनेशिया यात्रा की यादगार को बनाये रखने के लिये गरुड स्मृति चिन्ह भेंट किया।

    श्री देवनानी के सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन

    राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के सम्मान में बाली में भारत के कॉन्सुलेट जनरल श्री शशांक विक्रम ने दोपहर भोज का आयोजन किया। इस मौके पर सांसद श्री आर्या वेदा, भारतीय मूल के विधायक डॉ. सौमवीर, भारत के राजदूत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान दोनों देशो के पर्यटन स्थलों और विधान सभा में किये जा रहे नवाचारों पर विचार-विमर्श हुआ। श्री विक्रम ने श्री देवनानी को उनके सम्मान में बाली का गरुड स्मृति पत्रक भेंट किया।

    श्री देवनानी ने बाली में भगवान विष्णु और भगवान गरुड की ऐतिहासिक प्रतिमा देखी

    राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इण्डोनेशिया के बाली द्वीप में स्थित भगवान श्री विष्णु और उनके वाहन भगवान गरुड की विशाल और ऐतिहासिक प्रतिमा का अवलोकन किया। भगवान विष्णु और गरुड की इस प्रतिमा की ऊंचाई 122 फीट है। गरुड के पंख की चौडाई 64 फीट है। यह विशाल प्रतिमा तांबे और पीतल से निर्मित है।
  • Vasudev Devnani पहुंचे इंडोनेशिया, मंदिरों के दर्शन किए – प्रवासियों से कहा बच्चों के साथ भारत आएं

    Vasudev Devnani पहुंचे इंडोनेशिया, मंदिरों के दर्शन किए – प्रवासियों से कहा बच्चों के साथ भारत आएं

    Vasudev Devnani ने इंडोनेशिया के बाली में  मंदिरों के दर्शन किए।

     राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष Vasudev Devnani रविवार को इंडोनेशिया पहुंचे। श्री देवनानी ने इंडोनेशिया के बाली में  मंदिरों के दर्शन किए।

    श्री देवनानी ने बाली में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के  सदस्यों और अधिकारियों के साथ विभिन्न पर्यटन, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का दौरा किया। उन्होंने परिषद के सदस्यों और अधिकारियों से सनातन संस्कृति के संबंध में चर्चा की। श्री देवनानी ने कहा कि भारत में   विभिन्न आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है।
    श्री देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में राजनीतिक आख्यान संग्रहालय का निर्माण किया गया है। संग्रहालय में लोकतंत्र से संबंधित विभिन्न पक्षों को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही राजस्थान से संबंधित सभी जानकारी को एक स्थान पर संकलित किया है। यह संग्रहालय विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों को विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  उन्होंने प्रवासियों से कहा कि वे बच्चों के साथ भारत आएं।
    श्री देवनानी ने कहा कि इंडोनेशिया में लोगों का अनुशासन और अभिवादन के लिए नमस्ते करने का भाव उन्हें बहुत ही पसंद आया है।
  • संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel की अध्यक्षता में नवनिर्मित नगरपालिका कुड़ी भगतासनी में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

    संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel की अध्यक्षता में नवनिर्मित नगरपालिका कुड़ी भगतासनी में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

     Jogaram Patel: राज्य सरकार प्रदेश के समग्र एवं सतत् विकास के लिए कृत संकल्पित

      संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में रविवार को जोधपुर जिला स्थित नवनिर्मित नगरपालिका कुड़ी भगतासनी के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने ऐतिहासिक बजट प्रदेशवासियों को समर्पित किया है। राज्य सरकार प्रदेश के समग्र एवं सतत् विकास के लिए कृत संकल्पित है। इस बजट में कुड़ी भगतासनी को नवीन नगरपालिका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन,नवीन उपखंड क्षेत्र विवेक विहार एवं सांगरिया में सैटलाइट अस्पताल सहित अनेकों सौगातें मिली है।

    हमारा लक्ष्य कुड़ी को आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित करना

    श्री पटेल ने कहा हमारा लक्ष्य कुड़ी को आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित करना है।उन्होंने कहा कुड़ी में नवीन बस टर्मिनल बनाकर क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के कारण यह क्षेत्र औद्योगिक हब बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा दिल्ली की उप नगरीय सीमा में नोएडा जैसे शहर विकल्प बनकर उभरे हैं उसी तर्ज पर कुड़ी भी जोधपुर का विकल्प बनकर उभरे।

    सीएचसी एवं सैटलाइट अस्पताल से क्षेत्रवासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

    श्री पटेल ने कहा कुड़ी क्षेत्र सघन आबादी वाला है,क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सैटलाइट अस्पताल सांगरिया में अवसंरचनात्मक विकास सुनिश्चित कर क्षेत्र का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत किया जाएगा।

    शिकायत निवारण केंद्र खोलने के दिए निर्देश

    संसदीय कार्य मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नवीन उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के भवन निर्माण के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को एकीकृत शिकायत निवारण केंद्र खोलने के निर्देश दिए। साथ ही जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को संपूर्ण क्षेत्र में चरणबद्ध रूप से स्ट्रीट लाइट लगाने एवं उनके समुचित रख- रखाव के निर्देश दिए।

    अधिकारी नियमित रूप से करें जनसुनवाई

    संसदीय कार्य मंत्री ने उपखंड अधिकारी को नियमित रूप से जनसुनवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में समुचित जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

    ये रहे उपस्थित

    बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रलाल खावा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेवाड़ा, श्री ओमप्रकाश बिश्नोई, श्री किशोर वैरावत,श्री राजेंद्र सिंह,उपखंड अधिकारी दक्षिण श्री पंकज कुमार जैन, तहसीलदार कुड़ी श्रीमती कुटेन्द्र कंवर, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता श्री  दिलीप सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री मोहम्मद शरीफ,सहायक अभियंता डिस्कॉम श्री गौतम चंद एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता श्रीमती बिंदुमती सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
  • Rising Rajasthan ‘आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन 12 नवंबर को

    Rising Rajasthan ‘आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन 12 नवंबर को

    Rising Rajasthan: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा

    • कार्यक्रमतकनीक एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित निवेश करारों पर होंगे
    • हस्ताक्षरडिजिटल राजस्थान यात्रा की होगी शुरूआत, स्टार्टअप्स को मिलेंगे फंडिंग चेक
    ‘Rising Rajasthan’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार, 12 नवंबर को जयपुर स्थित होटल आईटीसी राजपूताना में ‘आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट’ का आयोजन किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस प्री-समिट में तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। साथ ही डिजिटल राजस्थान यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा।
    सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की शासन सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि प्री-समिट में राजस्थान में डिजिटल परिवर्तन की संभावनाओं, आमजन को प्रदान की जा रही डिजिटल सेवाओं और भविष्य में डिजिटल तकनीकों के माध्यम से राज्य के विकास को गति देने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी, नवाचार और ई-गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में उभरते अवसरों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।

    दो सत्रों में होगा आयोजन

    कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहले सत्र में ‘बिल्डिंग राजस्थान एज एन आईटी एंड इनोवेशन हब’ विषय पर तकनीकी विशेषज्ञ विचार—विमर्श करेंगे। इस सत्र का संचालन डाटा इंजिनियस ग्लोबल लिमिटेड के सीईओ श्री अजय डाटा करेंगे और बीआईएसआर के ईडी प्रोफेसर पूर्णेंदु घोष, थ्रिलोफिलिया की सह-संस्थापक सुश्री चित्रा गुरनानी डागा, मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक श्री पारिजात अग्रवाल तथा सेंटर फॉर एंटरटेनमेंट आर्ट्स के सह-संस्थापक श्री दिवाकर गांधी पैनल में अपने विचार रखेंगे। दूसरे सत्र में गिरनार सॉफ्टवेयर (कारदेखो) के सह-संस्थापक श्री अनुराग जैन, प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी और एनवीडिया के निदेशक, दक्षिण एशिया श्री गणेश महाबाला भी उपस्थित जन को संबोधित करेंगे।

    एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

    प्री-समिट के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति में तकनीकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करारों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। राजस्थान में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए वित्तीय, शैक्षणिक संस्थाओं और कॉर्पोरेट भागीदारों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इन एमओयू से राजस्थान में तकनीक और नवाचार के क्षेत्र को नई ऊंचाई मिलेगी।

    डिजिटल राजस्थान यात्रा की शुरूआत

    इस अवसर पर डिजिटल राजस्थान यात्रा वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा और डिजिटल राजस्थान यात्रा 2024 को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह यात्रा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और आईस्टार्ट के सहयोग से इंक42 की पहल है, जिसका उद्देश्य राजस्थान में आमजन और और स्थानीय व्यवसायों के जीवन पर इंटरनेट और प्रौद्योगिकी के असर को उजागर कर डिजिटल राजस्थान की छवि को प्रस्तुत करना है। यह यात्रा जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर से होकर गुजरेगी।

    स्टार्टअप को फंडिंग चेक वितरण

    प्री-समिट के दौरान स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण भी किया जाएगा। आईस्टार्ट कार्यक्रम के तहत प्री-सीड, सीड और ग्रोथ स्टेज सहित सभी चरणों में स्टार्टअप को फंडिंग चेक का वितरण होगा। इस फंडिंग का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहन, विकास में तेजी लाना और उद्यमशीलता व तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है।
    इसके पश्चात् उद्योग, शिक्षा जगत और अन्य आमंत्रितों के साथ राउंडटेबल सम्मेलन का भी आयोजन होगा।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464