Tag: मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा

  • संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel की अध्यक्षता में नवनिर्मित नगरपालिका कुड़ी भगतासनी में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

    संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel की अध्यक्षता में नवनिर्मित नगरपालिका कुड़ी भगतासनी में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

     Jogaram Patel: राज्य सरकार प्रदेश के समग्र एवं सतत् विकास के लिए कृत संकल्पित

      संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में रविवार को जोधपुर जिला स्थित नवनिर्मित नगरपालिका कुड़ी भगतासनी के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने ऐतिहासिक बजट प्रदेशवासियों को समर्पित किया है। राज्य सरकार प्रदेश के समग्र एवं सतत् विकास के लिए कृत संकल्पित है। इस बजट में कुड़ी भगतासनी को नवीन नगरपालिका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन,नवीन उपखंड क्षेत्र विवेक विहार एवं सांगरिया में सैटलाइट अस्पताल सहित अनेकों सौगातें मिली है।

    हमारा लक्ष्य कुड़ी को आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित करना

    श्री पटेल ने कहा हमारा लक्ष्य कुड़ी को आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित करना है।उन्होंने कहा कुड़ी में नवीन बस टर्मिनल बनाकर क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के कारण यह क्षेत्र औद्योगिक हब बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा दिल्ली की उप नगरीय सीमा में नोएडा जैसे शहर विकल्प बनकर उभरे हैं उसी तर्ज पर कुड़ी भी जोधपुर का विकल्प बनकर उभरे।

    सीएचसी एवं सैटलाइट अस्पताल से क्षेत्रवासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

    श्री पटेल ने कहा कुड़ी क्षेत्र सघन आबादी वाला है,क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सैटलाइट अस्पताल सांगरिया में अवसंरचनात्मक विकास सुनिश्चित कर क्षेत्र का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत किया जाएगा।

    शिकायत निवारण केंद्र खोलने के दिए निर्देश

    संसदीय कार्य मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नवीन उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के भवन निर्माण के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को एकीकृत शिकायत निवारण केंद्र खोलने के निर्देश दिए। साथ ही जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को संपूर्ण क्षेत्र में चरणबद्ध रूप से स्ट्रीट लाइट लगाने एवं उनके समुचित रख- रखाव के निर्देश दिए।

    अधिकारी नियमित रूप से करें जनसुनवाई

    संसदीय कार्य मंत्री ने उपखंड अधिकारी को नियमित रूप से जनसुनवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में समुचित जलापूर्ति करने के निर्देश दिए।

    ये रहे उपस्थित

    बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रलाल खावा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेवाड़ा, श्री ओमप्रकाश बिश्नोई, श्री किशोर वैरावत,श्री राजेंद्र सिंह,उपखंड अधिकारी दक्षिण श्री पंकज कुमार जैन, तहसीलदार कुड़ी श्रीमती कुटेन्द्र कंवर, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता श्री  दिलीप सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री मोहम्मद शरीफ,सहायक अभियंता डिस्कॉम श्री गौतम चंद एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता श्रीमती बिंदुमती सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
  • CM Bhajan Lal Sharma: नई खनिज नीति निवेशोंन्मुखी प्रक्रिया को किया जा रहा है आसान

    CM Bhajan Lal Sharma: नई खनिज नीति निवेशोंन्मुखी प्रक्रिया को किया जा रहा है आसान

    CM Bhajan Lal Sharma: माइंस एवं पेट्रोलियम सेक्टर के राइजिंग राजस्थान प्री समिट में 63 हजार 463 करोड़ रुपये के एमओयू का आदान प्रदान, नया विकसित राजस्थान बनाने में माइनिंग सेक्टर की प्रमुख भूमिकाएं, देशी

    • विदेशी निवेशकों का निवेश के लिए आगे आने का आह्वान
    • माइनिंग एवं पेट्रोलियम सेक्टर में अब एक लाख 41 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित

    CM Bhajan Lal Sharma के सानिध्य में माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के राइजिंग राजस्थान प्री समिट में शुक्रवार को 63 हजार 463 करोड रुपये के एमओयू हस्ताक्षरित और आदान प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित एमओयू समारोह में राज्य सरकार की ओर से प्रमुख शासन सचिव माइंस श्री टी. रविकान्त व निदेशक माइंस श्री भगवती प्रसाद कलाल और एमओयू करने वाली संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच करार पत्रों का आदान प्रदान हुआ।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने निवेशकों से आगामी 9,10,11 दिसंबर को आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव के साथ आगे आने का आह्वान करते हुए प्रदेश के विकास यात्रा में भागीदार बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश के अनुकूल वातावरण बनाया गया है इससे प्रदेश की प्रगति, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर विकसित होंगे।

    श्री शर्मा ने जापान और कोरिया यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि जापान के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे राजस्थान में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं इसी तरह से कोरिया की कोरियन स्टोन कंपनी सहित कंपनियों ने भी राजस्थान में निवेश में रुचि दिखाई है। मेरा आग्रह है कि राजस्थान में काम कर रही देशी विदेशी कंपनियां अपने मुनाफे को प्रदेश में ही औद्योगिक विकास के लिए निवेश करें ताकि प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर विकसित हो सके।

    मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में सोना, चांदी, लेड, जिंक, मार्बल, ग्रेनाइट सहित विभिन्न खनिजों के विपुल भण्डार है। सीकर के रोहिल में यूरेनियम के खनन हेतु यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इण्डिया को एलओआई जारी किया गया है वहीं बाड़मेर, जालौर, नागौर आदि में दुर्लभतम खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट के भण्डार मिले हैं। हमारी सरकार आरईई को बढ़ावा देने के लिए सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने जा रही है। पिछले सात माह में ही 32 मेजर खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर हम देश में प्रथम आ गए हैं। उन्होंने कहा कि नई खनिज नीति में खनिजों के खोज कार्य में तेजी लाने, खनिज रियायतों का समय पर आवंटन, खनन क्षेत्रों के विकास, खनिज बजरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने, खनन क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का उपयोग सहित प्रदेश में खनिज क्षेत्र में औद्योगिक निवेशए रोजगार और राजस्व बढ़ाने पर जोर रहा है।

    श्री शर्मा ने कहा कि राज्य की नई एम.सेण्ड नीति में प्रदेश में एम.सेण्ड इकाइयों के संचालन में आसानी एवं उत्पादन की दृष्टि से निवेशकों के अनुकूल बनाने के साथ ही निवेशकों को रिप्स के माध्यम से सहायता और आमनागरिकों को बजरी के विकल्प के रुप में एम.सेण्ड की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल है। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य में देश के कुल उत्पादन का लगभग 15 प्रतिशत क्रूड ऑयल और प्रतिदिन 3.3 मिलियन घनमीटर प्राकृतिक गैस का उत्पादन हो रहा है।

    मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि नया विकसित राजस्थान बनाने में माइनिंग सेक्टर की प्रमुख भूमिका है। राज्य में संपर्क सड़कों के तेजी से विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली मुंबई इण्डस्ट्रियल कोरिडोर क्षेत्र में स्टोन पार्क विकसित करने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा ताकि प्रदेश के स्टोन्स को एक ही स्थान पर प्रदर्शित कर देश दुनिया के सामने रखा जा सके।

    मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने राजस्थान की विपुल खनिज संपदा की चर्चा करते हुए  कहा कि रोडमैप बनाकर आगे बढ़ा जा रहा है। उन्होंने रिफाइनरी की प्रगतिए राजस्थान के खनिजों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

    प्रमुख सचिव माइंस श्री टी रविकान्त ने स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश के इतिहास में पहला अवसर है जब माइनिंग सेक्टर में निवेशकों ने आगे बढ़कर रुचि दिखाई है। उन्होंने बताया कि आज सहित माइनिंग व पेट्रोलियम सेक्टर में एक लाख 41 हजार 184 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित हो चुके हैं। आज 63 हजार 463 करोड़ के एमओयू संपन्न हुए हैं वहीं इससे पहले 77 हजार 721 करोड़ रुपये के एमओयू संपन्न हो चुके हैं।

    श्री टी. रविकान्त ने बताया कि आज के प्री समिट की एक खास बात यह है कि प्रदेश में आरईई आदि दुर्लभतम खनिज के क्षेत्र में शोध अनुसंधानए कौशल विकास आदि के लिए आईआईटी मद्रास और कोल गैसिफिकेशन के लिए इंडियन ऑयल के साथ एमओयू किया गया है। इससे प्रदेश में खोज, खनन, रोजगार, राजस्व आदि की नई संभावनाएं विकसित होंगी।

    आंरभ में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने रिफाइनरी, पेट्रोलियम, राजस्थान स्टेट गैस, आरएसएमएम और खान विभाग की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने मिनरल मार्वल्स ऑफ राजस्थानःबिल्डिंग इंडियाज आइकोनिक मोन्यूमेंटस एवं टाइमलैस ट्रेसरेस द जियो हेरिटेज ऑफ राजस्थान कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

    निदेशक माइंस श्री भगवती प्रसाद कलाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देश प्रदेश के खनिज क्षेत्र के विशेषज्ञ, खनिज लीजधारक और खनिज क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागी उपस्थित थे।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • CM Bhajan Lal Sharma के सानिध्य में माइंस विभाग के प्री समिट में होंगे 60 हजार करोड़ रु. से अधिक के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित

    CM Bhajan Lal Sharma के सानिध्य में माइंस विभाग के प्री समिट में होंगे 60 हजार करोड़ रु. से अधिक के निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित

    CM Bhajan Lal Sharma करेंगे दो कॉफी टेबल बुक का विमोचन -पोटाश, आरईई, क्रिटिकल मिनरल्स, यूसीजी पर शोध, अनुसंधान, तकनीक, कौशल विकास के लिए ऑयल इण्डिया व आईआईटी मद्रास के साथ होगा एमओयू

    CM Bhajan Lal Sharma के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग का राइजिंग राजस्थान प्री समिट जयपुर के होटल ललित में आयोजित किया गया है। प्री समिट में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के सानिध्य में माइनिंग एवं पेट्रोलियम सेक्टर के 60 हजार करोड़ से एमओयू प्रस्तावों पर हस्ताक्षर होंगे। प्री समिट की अध्यक्षता उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ करेंगे।
    माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकान्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जो स्वयं माइंस मंत्री भी है के नेतृत्व में प्रदेश में पहली बार माइनिंग व पेट्रोलियम सेक्टर में प्री समिट में होने वाले निवेश एमओयू सहित एक लाख 38 हजार करोड़ से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के तहत विभाग के प्री समिट से पहले रोड़ शो व अन्य आयोजनों में माइनिंग व पेट्रोलियम सेक्टर में निवेश के 77 हजार 721 करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं। शुक्रवार को आयोजित प्री समिट में माइनिंग सेक्टर के 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश और पेट्रोलियम सेक्टर के 19 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर राज्य सरकार व निवेशकों के बीच हस्ताक्षर और एमओयू का आदान—प्रदान होगा।
    श्री टी. रविकान्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के माइनिंग सेक्टर को देश का अग्रणी सेक्टर बनाने के लिए खनिज खोज में तेजी लाने ओैर खनिज ब्लॉक्स तैयार कर नीलामी पर जोर रहा है। प्रदेश मेें माइनिंग सेक्टर में शोध व अनुसंधान, तकनीकी सहयोग व कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए इस अवसर पर ऑयल इण्डिया और आईआईटी मद्रास के साथ एमओयू किये जा रहे हैं। इससे प्रदेश में पोटाश, रेयर अर्थ एलिमेंट, क्रिटिकल मिनरल और अण्डरग्राउण्ड कोल गैसिफिकेशन (यूसीजी) के क्षेत्र में परस्पर सहयोग से कार्य किया जाएगा।
    प्रमुख सचिव श्री रविकान्त ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा व अतिथिगण मिनरल मार्वल्स ऑफ राजस्थानःबिल्डिंग इंडियाज आइकोनिक मोन्यूमेंटस एवं टाइमलैस ट्रेसरेस‘ द जियो हेरिटेज ऑफ राजस्थान कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। उन्होंने कॉफी टेबल बुक में राजस्थान के स्टोन्स से बने ताजमहल, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, विक्टोरिया मेमोरियल सहित ख्यातनाम मोन्यूमेंट्स में राजस्थान के स्टोन्स के सौंदर्य व उपयोगिता को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इसी तरह से दूसरी कॉफी टेबल बुक में राजस्थान के जियो हेरिटेज साइट्स और उनकी एतिहासिकता पर आकर्षक तरीक से ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी गई है।
    निदेशक माइंस श्री भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि प्री समिट को और अधिक उपादेय बनाने के लिए माइनिंग सेक्टर के जाने माने प्रतिभागियों से अनुभव साझा करने के साथ ही दो विशेषज्ञ वार्ताएं और दो पेनल चर्चाओं के सत्र रखे गए हैं।
  • संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel ने दुन्दाड़ा में जनसभा को किया संबोधित

    संसदीय कार्य मंत्री Jogaram Patel ने दुन्दाड़ा में जनसभा को किया संबोधित

    Jogaram Patel: ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ से तीव्र औद्योगिक विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

    संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री Jogaram Patel ने रविवार को जोधपुर के दुन्दाड़ा में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। श्री पटेल ने कहा दीपावली का पर्व सम्पूर्ण देश में शांति,सौहार्द एवं प्रेम भाव के साथ मनाया गया। ईश्वर सभी प्रदेशवासियों को सुख–समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करें।

    प्रदेश सरकार विकसित एवं अग्रणी राजस्थान बनाने के लिए कृत संकल्पित

    संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के संवेदनशील एवं कुशल नेतृत्व में विकसित एवं अग्रणी राजस्थान बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ से प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश आयेगा। इस समिट से प्रदेश के तीव्र औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

    5 वर्ष में चार लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

    श्री पटेल ने कहा युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश सरकार ने रोडमैप तैयार कर इस वर्ष एक लाख एवं आगामी 5 वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने युवा हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश पेपर लीक गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से संपादित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा मार्च 2025 तक चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ के पदों पर लगभग 52000 कार्मिकों के नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

    विभिन्न परियोजनाओं के कार्य पूर्ण होने पर पेयजल समस्या का होगा स्थाई समाधान

    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्षों से लंबित ‘ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (ईआरसीपी) से  और यमुना जल समझौते का कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही इन परियोजनाओं का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे क्रमशः पूर्वी राजस्थान को पेयजल एवं सिंचाई सुविधा और शेखावाटी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही लिफ्ट केनाल के तृतीय फेज का कार्य पूर्ण होने पर जोधपुर,पाली एवं बाड़मेर जिले में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा।

    कृषि एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार

    श्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 6000 रुपए को राज्य सरकार ने बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है।
    श्री पटेल ने कहा क्षेत्र के किसानों भाइयों को कृषि आदान–अनुदान की राशि शीघ्र उनके खातों में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मूंग एवं बाजरा की फसल के बीमा क्लेम के संबंध में जिला स्तरीय समिति में किसानों के पक्ष में फैसला हो चुका है और प्रकरण राज्य स्तरीय समिति के समक्ष लंबित है। राज्य स्तर पर किसानों के हित में निर्णय करवाकर बीमा क्लेम दिलाया जाएगा।

    कार्यक्रम में राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई, पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी  सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • CM Bhajanlal Sharma ने लंदन में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल से मुलाकात की, उन्हें ‘राजस्थान की प्रगति में भागीदार’ बनने के लिए आमंत्रित किया

    CM Bhajanlal Sharma ने लंदन में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल से मुलाकात की, उन्हें ‘राजस्थान की प्रगति में भागीदार’ बनने के लिए आमंत्रित किया

    CM Bhajanlal Sharma से मुलाकात के दौरान वेदांता ग्रुप ने राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

    • मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने लंदन में अंबेडकर हाउस में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
    • मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटिश संग्रहालय का दौरा किया, कला संग्रहालयों और दीर्घाओं में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की
    • मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने लंदन में ‘राइजिंग राजस्थान’ टूरिज्म मीट के दौरान राज्य की विरासत, वन्यजीव पर्यटन में निवेश का आह्वान किया, ब्रिटिश फिल्म निर्माताओं से राजस्थान में शूटिंग की अपील की
    •  मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और ऑरोरा एनर्जी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की; राजस्थान में सहयोग और कारोबार स्थापित करने पर की चर्चा
    ब्रिटेन की यात्रा के आज आखिरी दिन, CM Bhajanlal Sharma ने प्राकृतिक संसाधन समूह वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल से आज लंदन में मुलाकात की और उन्हें ‘राजस्थान की प्रगति में भागीदार’ बनने के लिए आमंत्रित किया। इस बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे। राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये अधिक के निवेश की अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अग्रवाल ने कहा कि यह निवेश वेदांता की कंपनियों – हिंदुस्तान जिंक, केयर्न ऑयल एंड गैस और सेरेंटिका रिन्यूएबल्स – के विस्तार में होगा और इसके अलावा, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए गैर-लाभकारी (नॉन प्रॉफिट) आधार पर वेदांता उदयपुर के पास एक औद्योगिक पार्क भी स्थापित करेगी।
    मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और श्री अग्रवाल के बीच ‘पूंछरी का लौठा’ (गोवर्धन परिक्रमा से संबंधित एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल) और उसके आस-पास के क्षेत्रों के एकीकृत विकास पर भी चर्चा हुई और सरकारी प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजस्थान के कृष्ण भूमि विकास के तहत आने वाले क्षेत्रों पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया। ‘पूंछरी का लौठा’ की विकास योजना से प्रभावित होकर श्री अग्रवाल ने राज्य सरकार की इस परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।
    बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा, “इस बैठक में हमारे बीच बहुत ही सार्थक चर्चा हुई और श्री अनिल अग्रवाल व्यापार जगत के अनुकूल हमारी नीतियों से काफी प्रभावित हुए। राजस्थान में अपने निवेश को दोगुना करने एवं राज्य के व्यापारिक माहौल को और मजबूत बनाने के लिए उन्होंने हमारी सरकार से हाथ मिलाया है। मैंने उन्हें ‘राजस्थान की प्रगति में भागीदार’ बनने और ‘विकसित राजस्थान’ के हमारे प्रयासों का समर्थन करने के लिए भी आमंत्रित किया।”
    वेदांता ग्रुप के चेयरमैन के साथ हुई इस बैठक में ब्रिटेन के कई अन्य प्रतिष्ठित निवेशक भी मौजूद थे। इस दौरान राजस्थान में निवेश के अवसरों पर चर्चा की गई और इन निवेशकों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद संभावनाओं को तलाशने में काफी दिलचस्पी दिखाई।
    इसके बाद, मुख्यमंत्री श्री शर्मा और राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में मौजूद ब्रिटिश संग्रहालय का दौरा किया और राजस्थान स्थित कला संग्रहालयों और दीर्घाओं के साथ सहयोग की संभावनाओं पर संग्रहालय के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
    इसके अलावा, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने लंदन में किंग हेनरी रोड स्थित अंबेडकर हाउस का भी दौरा किया और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
    बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा,“लंदन के जिस घर में बाबा साहेब अंबेडकर रहते थे, उसे कुछ सालों पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में भारत सरकार ने संग्रहालय बना कर देश को एक अनमोल उपहार दिया था। बाबा साहेब अंबेडकर हम सबके प्रेरणा स्त्रोत हैं और आज यहां अंबडेकर हाउस में आकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यहां आकर मुझे बाबा साहेब के लंदन प्रवास के बारे में कई नयी बातों को जानने का मौका मिला। उन्होंने जीवनभर कमज़ोर एवं हाशिये पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए काम किया और बाबा साहब का समानता एवं न्याय का संदेश आज भी प्रासंगिक है।”
    इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ‘राइजिंग राजस्थान’ पर्यटन सम्मेलन में भाग लेते हुए ब्रिटेन के निवेशकों को राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की समृद्धि में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया था।
    इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाओं की चर्चा की और राज्य की विरासत और वन्यजीव पर्यटन में निवेश का आह्वान किया। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश फिल्म निर्माताओं से राजस्थान में शूटिंग करने की भी अपील की।
    “भारत का पर्यटन परिदृश्य काफी जीवंत है और पर्यटन उद्योग के वर्ष 2029 तक 31 बिलियन यूरो के होने की उम्मीद है। इसमें राजस्थान का महत्वपूर्ण योगदान होगा। प्रदेश में पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही एक नई राजस्थान पर्यटन नीति भी शुरू करने जा रही है, जो इस क्षेत्र में सुधार करेगी और इसे निवेशकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाएगी,” मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा।
    राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की प्रमुखता और एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में राज्य की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डालते हुए उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी ने कहा, “अकेले 2023 में राजस्थान के अंदर 18 करोड़ घरेलू और 17 लाख अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आये थे। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 12% का है। हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में ब्रिटिश निवेशकों के साथ एक पारस्परित संबंध बनाना है जिससे न केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिले बल्कि हमारे दो महान देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध और भी मजबूत हों।”
    इसके बाद, मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और विज्ञान, इंजीनियरिंग, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में राजस्थान स्थित शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। इस संबंध में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही राज्य सरकार के साथ एक एओयू का प्रस्ताव दिया जाएगा।
    इसके अलावा, यूरोप की सबसे बड़ी पावर एनालिटिक्स कंपनी ऑरोरा एनर्जी के साथ भी प्रतिनिधिमंडल की एक उपयोगी चर्चा हुई, जिसमें कंपनी ने राज्य सरकार और निजी कंपनियों को एनालिटिक्स सहायता देने करने के लिए राजस्थान में अपना कारोबार स्थापित करने में रुचि दिखाई।
    इन बैठकों के साथ ही प्रतिनिधिमंडल का लंदन के निवेशकों से संपर्क अभियान समाप्त हो गया है। इस दौरान व्यापारिक समूहों के बैठकें, निवेशक रोड शो, पर्यटन रोड शो और अनिवासी राजस्थानी (एनआरआर) समुदाय के साथ संपर्क साधा गया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अब वापस राजस्थान जाएंगे।
    मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा इंग्लैंड दौरे पर गए इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट्स (बीआईपी) के आयुक्त श्री रोहित गुप्ता और राजस्थान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नज़र में:

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है।
    इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।
    इन्वेस्टर रोडशो के जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम में हो रहे कार्यक्रमों का आयोजन म्यूनिख में मौजूद भारत के वाणिज्य दूतावास और लंदन में मौजूद भारतीय उच्चायोग एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से किया जा रहा है। फिक्की ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का इंडस्ट्री पार्टनर है। इसके अलावा पीडब्ल्यूसी (PwC) इंडिया इस इन्वेस्टमेंट समिट का नॉलेज पार्टनर है।
  • संसदीय कार्य मंत्री Shri Jogaram Patel की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

    संसदीय कार्य मंत्री Shri Jogaram Patel की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

    Shri Jogaram Patel: बजट घोषणाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है

    संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को जोधपुर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक  आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र की पेयजल समस्याओं और जलापूर्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने जल संरक्षण एवं संग्रहण,जल प्रबंधन और ग्राम स्तर पर पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार  मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हैं। राज्य में भविष्य की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है।

    श्री पटेल ने कहा राज्य बजट में पेयजल परियोजनाओं संबंधी घोषणाओं का धरातल पर क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। सभी परियोजनाओं का तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।

    श्री पटेल ने कहा हमारा उद्देश्य है कि विधानसभा क्षेत्र लूणी के हर गाँव और ढाणी तक समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। बेहतर जल प्रबंधन कर आमजन के लिए जलापूर्ति का स्थाई रूप समाधान के लिए रोडमैप बनायें। उन्होंने कहा जल संसाधनों के संरक्षण और उनके उचित उपयोग के लिए विभाग को सामुदायिक सहयोग से कार्य करने की आवश्यकता है।

    श्री पटेल ने लूणी क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं एवं जल जीवन मिशन के कार्यों को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • Deputy CM Diya Kumari: प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित होगा भारत- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

    Deputy CM Diya Kumari: प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित होगा भारत- उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

    Deputy CM Diya Kumari ने अजमेर जिला स्तरीय रोजगार उत्सव एवं विकास कार्य लोकार्पण समारोह में लिया भाग— मां वाउचर योजना की हुई शुरूआत

    उप मुख्यमंत्री एवं अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि PM Shri Modi का तीसरा स्वर्णिम कार्यकाल चल रहा है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से आरम्भ हुए स्वच्छता सेवा पखवाडे के अन्तर्गत 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा संगोष्ठियां व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सेवा पखवाड़ा हर जिले, हर गांव तथा हर गली में मनाया जाएगा। हम सभी को सेवा पखवाड़ा निर्धारित गतिविधियों के साथ मनाना चाहिए।
         प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ एवं मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन मंगलवार को अजमेर में हुआ। इस अवसर पर राज्य स्तर से मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअली जुड़कर नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों से संवाद किया तथा नियुक्ति पत्र प्रदान किए। Deputy CM Diya Kumari एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने जवाहर रंगमंच में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर स्वच्छता सेवा पखवाड़े की शुरूआत की तथा मां वाउचर योजना के तहत महिलाओं को कार्ड प्रदान किए। इसके अतिरिक्त करोड़ो रूपए के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का शुभारम्भ भी किया गया।
        उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उनके कठिन परिश्रम से नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने हम सभी को 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में हम सब को भागीदार बनना है। आज वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खुले हैं। महिलाओं को सुरक्षा मिली है तथा बालिकाओं का भविष्य उज्ज्वल हुआ है। श्री मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है। सनातन संस्कृति को संरक्षण मिला है। आज भारत डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने अजमेर जिले की श्रीमती मंजू, श्रीमती निकिता और श्रीमती पूनम को मां वाउचर कार्ड देकर सम्मानित किया।
         उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से रेल, हवाई यात्रा के साथ-साथ सड़क परिवहन भी सुरक्षित और सुदृढ़ हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के साथ ही पर्यावरण को भी विशेष महत्व दिया है। एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान चलाकर प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है। हम सब सामूहिक रूप से पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे। सेवा करने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी हर वर्ग, हर व्यक्ति के विकास को ध्यान में रखकर कार्य करते हैं। सबको साथ लेकर चलने की भावना के साथ सबका विकास करने के लिए संकल्पबद्ध है। हमें समाज के लिए कुछ करने का चिंतन करना चाहिए। समाज की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है। समाज को सशक्त बनने से ही देश सशक्त बनेगा।
         विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के चिरायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि अब भारत का नाम पूरे विश्व में सम्मान से लिया जाता है। श्री मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएंगे। अजमेर की स्वच्छता ग्रेडिंग में सुधार की आवश्यकता है। राज्य सरकार ने अजमेर के विकास के लिए आईटी पार्क, शिक्षा के क्षेत्र में आयुर्वेद विश्वविद्यालय तथा इंजीनियरिंग कॉलेज को आरआईटी में क्रमोन्नत करके विभिन्न सौगातें दी है। लेपर्ड सफारी की सौगात भी मिलेगी। हम सभी मिलकर अजमेर के सर्वांगीण विकास के भागीदार बनेंगे।
         उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 600 करोड़ रूपए केवल पानी के लिए आवंटित किए हैं। इससे अजमेर जिले को लाभ मिलेगा। अधिकारियों व कर्मचारियों को केवल वेतनभोगी ही नहीं बनना है। सेवा भाव से कार्य करते रहना है।
      इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि आज दुनिया की नजर भारत पर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को ध्यान में रखकर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। श्री मोदी ने देश की जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। राज्य की नई सरकार ने अल्प समय में ही ईआरसीपी, किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना जैसी अनेक योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया है। पेपर लीक के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं।
       उन्होंने कहा कि श्री मोदी के जन्म दिवस को स्वच्छता सेवा पखवाड़े के रूप में मनाकर समाज के हित में कार्य करने के लिए हमें आग आना चाहिए। आज बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1250 रूपए से बढ़ाकर 2600 रूपए कर दिया है। इसी प्रकार सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी की गई है। इससे किसानों की आमदानी दुगुनी करने में मदद मिलेगी।
     इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा, विधायक श्री रामस्वरूप लांबा, संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश, कलक्टर श्री लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद के आयुक्त श्री अभिषेक खन्ना, एडीए आयुक्त श्रीमती नित्या के., नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
  • मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma ने जापान सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात

    मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma ने जापान सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात

     राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल , इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल, टूरिज्म, एनर्जी स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की जापान यात्रा के दूसरे दिन होंडा, वाफुकु ग्रुप, तोहो ग्रुप के प्रतिनिधियों ने Shri Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

    •राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान होंडा मोटर के अधिकारियों ने कंपनी की दीर्घकालिक और विस्तार योजनाओं में राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका बताई

    •वाफुकु ग्रुप ने प्रदेश में अस्पताल और जापानी भाषा संस्थान स्थापित करने में रुचि व्यक्त की, जिसके जरिए 5-6 सालों में लगभग 10,000 लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा

    मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma ने गुरूवार को जापान सरकार के मंत्रियों से बातचीत की और राजस्थान में निवेश को सुविधाजनक बनाने में जापान के निरंतर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इनमें अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग  के संसदीय उप-मंत्री श्री इशी ताकू और लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और पर्यटन मंत्रालय ) के संसदीय उप-मंत्री श्री इशीबाशी रिंटारो के साथ हुई बैठकें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें दिसंबर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।
    जापानी कंपनियों के साथ व्यावसायिक सहयोग का विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल , एनर्जी स्टोरेज, इंफ्रास्ट्रक्चर, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, केमिकल और पेट्रोकेमिकल्स, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता हैं और इनमें निवेश के अनेक अवसर मौजूद हैं।
    इसके अलावा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड, वाफाकू हॉस्पिटल्स एंड होम केयर ग्रुप, तोहो (TOHO) ग्रुप सहित अन्य प्रमुख जापानी फर्मों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।
    होंडा मोटर के साथ हुई बैठक के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने राज्य में दी गई मौजूदा सुविधाओं, अवसरों और राजस्थान सरकार के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान उनके दीर्घकालिक और विस्तार योजनाओं में प्रमुख रूप से शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में ईलेक्ट्रिक व्हीकल  क्षेत्र में निवेश के अवसरों और संभावनाओं की चर्चा की और सुझाव दिया कि जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर ईवी इकाई के लिए कंपनी संभावित जगह तलाश सकती है।
    इसके अलावा वाफुकु अस्पताल और होम केयर समूह के अधिकारियों ने भी  मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात की। इस बैठक में कंपनी के अधिकारियों ने राजस्थान में एक अस्पताल और जापानी भाषा संस्थान स्थापित करने में अपनी रुचि जतायी और कहा कि इससे 5-6 सालों में तकरीबन 10,000 लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा।
     जापानी कंपनी तोहो ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से  मुलाकात की, जिस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश के अवसरों और कारोबार को अनुकूल बनाने के सरकार के प्रयासों के बारे में बात की। इस अवसर पर उन्होंने तोहो ग्रुप को राजस्थान में निवेश करने और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए भी आमंत्रित किया।
    इससे पहले, सुबह मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विभिन्न कंपनियों से मुलाकात के बाद इस प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से भी मुलाकात की। राजस्थान सरकार का यह प्रतिनिधिमंडल अब एक अन्य जापानी शहर ओसाका के लिए रवाना हो गया है जहां कल कई जापानी फर्मों के साथ एक और इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई है।
    मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा तथा रीको और बीआईपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नजर

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 का आयोजन आगामी  9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस इन्वेस्टमेंट समिट के पहले इन्वेस्टर मीट, जो मुंबई में 30 अगस्त को आयोजित हुआ था, के दौरान राजस्थान सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू  साइन किये गए थे।
    इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अनय सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस  सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।
  • Shri Bhajan Lal Sharma: राजस्थान से स्टोन्स का निर्यात बढ़ाने के लिए कोरियन स्टोन एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा

    Shri Bhajan Lal Sharma: राजस्थान से स्टोन्स का निर्यात बढ़ाने के लिए कोरियन स्टोन एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा

    Shri Bhajan Lal Sharma: दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य सेवा, स्टोन्स, माइनिंग, एनर्जी स्टोरेज, कार्बन फाइबर उत्पादन जैसे क्षेत्रों में शामिल होने में रुचि दिखाई —

    दक्षिण कोरिया यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने सियोल टेक्निकल हाई स्कूल का दौरा किया, राजस्थान में ऐसे संस्थानों की स्थापना के लिए आमंत्रित किया —

    सैमसंग हेल्थकेयर ने AI-आधारित नए स्वास्थ्य सेवा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करने में रुचि दिखायी —

    एलएक्स इंटरनेशनल ने राज्य के माइनिंग सेक्टर में आने की इच्छा जतायी —

    ओरियन कॉर्पोरेशन ने भिवाड़ी में अपने कारखाने और राज्य के लिए अपनी योजनाओं पर चर्चा की —

    ह्योसंग कॉर्पोरेशन भारत में स्थानीय स्तर पर कार्बन फाइबर उत्पादन करने पर विचार कर रही है

    मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने प्रदेश में अवसरों की तलाश करने और राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अपनी रुचि दिखायी है। इसमें सैमसंग हेल्थकेयर, एलएक्स इंटरनेशनल, ओरियन कॉरपोरेशन, ह्योसंग कॉरपोरेशन के साथ-साथ कोरियन स्टोन एसोसिएशन सहित कई अन्य दक्षिण कोरियाई कंपनियां शामिल हैं।
    प्रतिनिधिमंडल के संग चर्चा के दौरान, सैमसंग हेल्थकेयर ने राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर AI-आधारित नए हेल्थकेयर डिवाइसेज उपलब्ध कराने में अपनी रुचि दिखायी। वहीं, ओरियन कॉरपोरेशन ने अपने भिवाड़ी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की चर्चा करते हुए राजस्थान के लिए अपनी विस्तार योजनाओं पर चर्चा की। एक अन्य दक्षिण कोरियाई फर्म एलएक्स इंटरनेशनल ने राज्य के माइनिंग सेक्टर में काम करने की इच्छा जताई, खास कर लाइमस्टोन (स्टील ग्रेड), सिलिका, जिप्सम, लिग्नाइट, रेयर अर्थ मिनरल्स और अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में। एक अन्य प्रमुख दक्षिण कोरियाई फर्म ह्योसंग कॉरपोरेशन भारत में स्थानीय स्तर पर कार्बन फाइबर उत्पादन करने पर विचार कर रही है।
    इसके अलावा, राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने कोरियन स्टोन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक राइंडटेबल डिस्कशन में भी आज भाग लिया, जिसमें तकनीकी सहयोग, राजस्थान में उत्पादित स्टोन्स की खरीद/वितरण और प्रदेश से निर्यात बढ़ाने पर चर्चा की गई। कोरियन स्टोन एसोसिएशन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स, जो राजस्थान सरकार का उपक्रम है, के बीच सहयोग बढ़ाने की भी संभावनाओं पर भी चर्चा की गयी। कोरिया स्टोन एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अक्टूबर में राजस्थान का दौरा करेगा। इस चर्चा के दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें फरवरी 2026 में जयपुर में आयोजित होने वाले इंडिया स्टोन मार्ट 2026 में भी आमंत्रित किया।
    मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने सियोल तकनीकी हाई स्कूल का भी आज दौरा किया और राजस्थान के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दक्षिण कोरिया और राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा की। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने छात्रों के बीच नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाली उल्लेखनीय पहलों, स्कूल के एडवांस्ड टेक्निकल सेंटर को भी देखा, छात्रों के साथ बातचीत की और कक्षाओं में सिखाई जा रही अत्यधिक उन्नत AI तकनीक का अनुभव किया।
    इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा, _“युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है। कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण के व्यावहारिक कार्यान्वयन से प्राप्त ज्ञान युवाओं को सैद्धांतिक समझ के अलावा गतिशील और व्यावहारिक बनाता है। मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान को राजस्थान आने और राज्य में एक संस्थान स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”_
    एक दिन पहले ही सियोल इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य में शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण में गुणात्मक सुधार पर बहुत जोर दे रही है।
    इन बैठकों के साथ, राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने अपना दक्षिण कोरिया दौरा पूरा कर लिया है और अब ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों के मद्देनजर यह प्रतिनिधिमंडल अब जापान की यात्रा करेगा। मुख्यमंत्री के साथ दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गए इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल,  उद्योग और वाणिज्य के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा, और राजस्थान सरकार के अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में—

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस इन्वेस्टमेंट समिट के पहले इन्वेस्टर मीट, जो मुंबई में 30 अगस्त को आयोजित हुआ था, के दौरान राजस्थान सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू (MoUs) साइन किया था।
    इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अनय सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464