Tag: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी

  • CM Yogi Adityanath ने गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

    CM Yogi Adityanath ने गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

    CM Yogi Adityanath

    CM Yogi Adityanath: निर्माणाधीन संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परम्परा, बुद्व काल, स्वतंत्रता संग्राम तथा पूर्वांचल के गौरव आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये

    CM Yogi Adityanath  ने आज गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परम्परा, बुद्व काल, स्वतंत्रता संग्राम तथा पूर्वांचल के गौरव आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये।

    उल्लेखनीय है कि देशी, विदेशी पर्यटकों के ज्ञानार्थ, मनोरंजनार्थ एवं गोरखपुर के राष्ट्रवादी प्रयासों को बढ़ावा दिये जाने के दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से 1.60 एकड़ भूमि पर गौरव संग्रहालय यू0पी0पी0सी0एल0 यूनिट-29, गोरखपुर के माध्यम से निर्मित कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत संग्रहालय का निर्माण द्वितीय तल तक कराया जाना है। इसमें टिकट काउण्टर, इलेक्ट्रिक कक्ष, 250 लोगों की क्षमतायुक्त ऑडिटोरियम, सोविनियर शॉप, सर्वर रूम, वर्क शॉप, ए0वी0 रूम, ओपेन गैलरी, कैफेटेरिया, सुलभ प्रसाधन, लिफ्ट, मीटिंग रूम, स्टाफ रूम, ऑफिस आदि के साथ-साथ परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    SOURCE: http://information.up.gov.in

  • CM Yogi Adityanath: जनपद अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम

    CM Yogi Adityanath: जनपद अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम

    CM Yogi Adityanath

    • मुख्यमंत्री ने लगभग 10 अरब 04 करोड़ 75 लाख रु0 लागत की कुल 83 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
    • मुख्यमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रतीकात्मक चेक, अनुदान पत्र, सिलाई मशीन, प्रमाण पत्र एवं आवास की चाभी प्रदान की
    • प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश व प्रदेश में  विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य किया गया: मुख्यमंत्री
    • नए भारत में विकास और सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण प्राप्त हो रहा
    • नए भारत का नया उ0प्र0 देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा, प्रदेश विकास का मॉडल बन रहा
    • डबल इंजन सरकार विकास, सुरक्षा, निवेश, रोजगार को आगे बढ़ाने का काम कर रही
    • प्रदेश में साढ़े 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई, 02 करोड़ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए
    • 60 लाख से अधिक उद्यमियों को प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए प्रेरित कर स्वतः रोजगार से जोड़ने का काम किया गया
    • प्रदेश में 2-लेन व 4-लेन की सड़कें, बेहतर ग्रामीण कनेक्टिविटी, प्रत्येक गांव व मजरे में बिजली व पानी आदि की अच्छी व्यवस्था की गई
    • विगत साढ़े 07 वर्षों में प्रदेश सरकार ने राज्य के 02 करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य किया
    • 56 लाख गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई, 01 लाख 20 हजार मजरों तक बिजली पहुंचाई गई
    • 01 करोड़ 56 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 01 करोड़ 83 लाख परिवारों को निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किए गए
    • प्रदेश सरकार द्वारा एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर 64 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया
    • प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या ऋषियों तथा संतों की परम्परा से जुड़ी
    • अयोध्या में किसानों को जमीन का 1700 करोड़ रु0 मुआवजा प्रदान किया गया, 6,461 दुकानों का पुनर्वास किया गया
    • अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, एयरपोर्ट पथ तथा अयोध्या को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर से जोड़ने वाले मार्ग फोरलेन हो चुके
    • 821 एकड़ भूमि पर इण्टरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका, कुछ ही दिनों के बाद अयोध्या इण्टरनेशनल कनेक्टिविटी से जुड़ने वाला
    • अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन रही, भगवान सूर्य की ऊर्जा से यहां प्रकाश जगमगायेगा अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम बनने जा रहा
    • अयोध्या में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत अब तक 43,664 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 19,964 आवास स्वीकृत किए गए
    • अयोध्या में ‘हर घर जल योजना’ के माध्यम से 1,184 राजस्व ग्रामों में प्रत्येक घर तक पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा

      CM Yogi Adityanath ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में देश व प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। नए भारत में विकास और सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण प्राप्त हो रहा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। प्रदेश विकास का मॉडल बन रहा है। डबल इंजन सरकार विकास, सुरक्षा, निवेश, रोजगार को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

    मुख्यमंत्री जी आज जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 10 अरब 04 करोड़ 75 लाख रुपये लागत की कुल 83 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इनमें 82 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक लागत की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 09 अरब 21 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक लागत की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। यह परियोजनाएं नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, समाज कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से सम्बन्धित हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रतीकात्मक चेक, अनुदान पत्र,सिलाई मशीन, प्रमाण पत्र एवं आवास की चाभी प्रदान की।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि सरकार अच्छी होती है, तो विकास की प्रक्रिया स्वयं ही गति प्राप्त करने लगती है। अच्छी सरकार सुरक्षा शांति और सौहार्द का माहौल बनाती है। युवाओं के लिए रोजगार की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाती है। बिना भेदभाव विकास कार्यों तथा कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों, महिलाओं तथा युवाओं आदि तक पहुंचाकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य करती है। प्रदेश में साढ़े 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। 02 करोड़ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। 60 लाख से अधिक उद्यमियों को प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए प्रेरित कर स्वतः रोजगार से जोड़ने का काम किया गया है। वर्ष 2017 से पूर्व, यही प्रदेश देश के विकास का बैरियर माना जाता था। आज डबल इंजन सरकार प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ कार्य कर रही है। अन्नदाता किसानों की खुशहाली, बेटियों और बहनों की सुरक्षा व स्वावलम्बन तथा व्यापारियों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि साढ़े 07 वर्ष पूर्व प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट था। प्रदेश में अराजकता चरम पर थी। विकास की योजनाओं में भेदभाव किया जाता था। महापुरुषों का अपमान किया जाता था। माफियाओं की समानान्तर सरकारें चलती थीं। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाया। आज प्रदेश में 2-लेन व 4-लेन की सड़कें, बेहतर ग्रामीण कनेक्टिविटी, प्रत्येक गांव व मजरे में बिजली व पानी आदि की अच्छी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गरीब को बिना भेदभाव के आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

    विगत साढ़े 07 वर्षों में प्रदेश सरकार ने राज्य के 02 करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य किया है। 56 लाख गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 01 लाख 20 हजार मजरों तक बिजली पहुंचाई गई है। 01 करोड़ 56 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 01 करोड़ 83 लाख परिवारों को निःशुल्क सिलेंडर प्रदान किए गए हैं। इस योजना के अन्तर्गत होली तथा दीपावली के पर्व पर भरा हुआ निःशुल्क गैस सिलेण्डर देने का कार्य गत वर्ष से प्रारम्भ हो चुका है। आगामी दीपावली पर्व परपुनः भरा हुआ निःशुल्क गैस सिलेंडर प्राप्त होगा। प्रदेश में 15 करोड़ लोग निःशुल्क राशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर 64 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। यह कार्य वर्ष 2017 से पूर्व सम्भव नहीं थे।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या ऋषियों तथा संतों की परम्परा से जुड़ी हुई है। अयोध्या में किसानों को जमीन का 1700 करोड़ रुपये मुआवजा प्रदान किया गया है। अयोध्या धाम में अब तक 03 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं। जब यहां दीपोत्सव पर मंदिरों व घाटों पर दीप जलते हैं, तो अपराधियों तथा देश के दुश्मनों को परेशानी होती है, क्योंकि उन्हें पता है कि अयोध्या में जलने वाला दीप प्रदेश व देश को रोशन करेगा। इससे निकलने वाला प्रकाश बुराइयों तथा देश के दुश्मनों को भी समाप्त करने का सामर्थ्य रखता है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिस अयोध्या को बिजली तथा विकास से वंचित किया गया, उस अयोध्या में डबल इंजन सरकार ने 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। पहले अयोध्या में इतना विकास कभी नहीं हुआ। हम सभी आज 1,004 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर फिर से आए हैं। यहां 6,461 दुकानों का पुनर्वास किया गया। इसके अन्तर्गत किसी व्यक्ति को दुकान तथा किसी को कम्पनसेशन प्रदान किया गया। एफ0ए0आर0 में छूट देकर जमीन के पिछले भाग पर दुकान बनाने की अनुमति दी गई। नक्शा पास करवाया गया। आज अयोध्या दुनिया की सुन्दरतम नगरी बन रही है। देश और दुनिया के सनातन धर्मावलम्बी आज यहां आने को उत्सुक हैं।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, एयरपोर्ट पथ तथा अयोध्या को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर से जोड़ने वाले मार्ग 4-लेन हो चुके हैं। हजारों वर्ष पहले प्रभु श्रीराम अयोध्या धाम में पुष्पक विमान से आए थे। पहले अयोध्या में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट एक कल्पना थी। आज यहां 821 एकड़ भूमि पर इण्टरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है। अयोध्या की देश के अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी है। कुछ ही दिनों के बाद अयोध्या इण्टरनेशनल कनेक्टिविटी से जुड़ने वाला है। अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन रही है। भगवान सूर्य की ऊर्जा से यहां प्रकाश जगमगाएगा।

    अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 मार्गांे के शिलान्यास का कार्य हो रहा है। इसके साथ ही, यहां पर रेवना में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए भी 09 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। इससे यहां के युवा भी ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ, एशियाई खेलों तथा विश्व चैम्पियनशिप के लिए स्वयं को तैयार कर भारत के गौरव को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकंेगे। विकास परियोजनाओं तथा कार्यों से अयोध्या धाम में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

    अयोध्या में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत अब तक 43,664 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 19,964 आवास स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत मिल्कीपुर में 8,195 आवासों हेतु धनराशि लाभार्थियों के खातों में अन्तरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 2,369 लाभार्थियों को आवास की सुविधा प्रदान की गई है। अयोध्या में ‘हर घर जल योजना’ के माध्यम से 1,184 राजस्व ग्रामों में प्रत्येक घर तक पेयजल का कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व अन्नदाता किसान आत्महत्या करता था। आज अयोध्या में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 04 लाख 21 हजार किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इनके खातों में अब तक 1,430 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत मिल्कीपुर के 94,549 किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है। जनपद में युवाओं को 67,014 स्मार्टफोन तथा 26,974 टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं।

    आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 09 लाख 726 व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं। इसके अन्तर्गत प्रतिवर्ष 05 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 30,245 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। 01 लाख 08 हजार 228 वृद्धजनों, 54,529 निराश्रित महिलाओं तथा 11,603 दिव्यांगजन को मासिक पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अयोध्या में 59 गो-आश्रय स्थलों में 12,611 से अधिक गोवंश संरक्षित किए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भी 04 लाख 32 हजार राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने भी सम्बोधित किया।

    इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र  यादव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा, विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्री रामचन्द्र यादव, डॉ0 अमित सिंह चौहान, डॉ0 हरिओम पाण्डेय, श्री अवनीश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    source: http://up.gov.in

  • CM yogi: विश्वकर्मा जयन्ती पर एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 50 हजार करोड़ रु0 के ऋण व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम

    CM yogi: विश्वकर्मा जयन्ती पर एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 50 हजार करोड़ रु0 के ऋण व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम

    CM yogi ने लाभार्थियों को ऋण के प्रतीकात्मक चेक तथा टूलकिट वितरित किए

    प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक के लिए जो लक्ष्य तय किए हैं, उसके लिए देश के हर व्यक्ति, उद्यमी, कारीगर, हस्तशिल्पी, नौजवान को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा: मुख्यमंत्री

    विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी के ‘ग्राम स्वराज्य’ की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया

    ओ0डी0ओ0पी0 योजना प्रदेश की पहचान बनी, इस योजना की मदद से उ0प्र0 एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित हुआ

    युवाओं को अपने जनपद में ही ओ0डी0ओ0पी0 योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम
    से रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने में काफी मदद मिल रही

    हमें अपने परम्परागत उत्पादों को ब्राण्डिंग के साथ जोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर पहुंचाना होगा

    लोन मेला व टूलकिट वितरण कार्यक्रम सभी जनपदों में आयोजित किए जाएं, जनपदों में पी0पी0पी0 मोड में कॉमन फैसिलिटेशन सेण्टर बनाये जाएं

    प्रदेश सरकार ‘यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो’ आयोजित करने जा रही मण्डल स्तर पर भी इस प्रकार के ट्रेड शो आयोजित होने चाहिए

    पी0एम0 श्री टेक्सटाइल पार्क की निर्माण प्रक्रिया में तेजी लायी जाए, फ्लैटेड फैक्ट्रीज़ के निर्माण कार्य को और प्रोत्साहित किया जाए

    इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश के सी0डी0 रेशियो को 65 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य

    विकास व रोजगारपरक योजनाओं के परिणामस्वरूप उ0प्र0 नम्बर 02 की अर्थव्यवस्था वाला राज्य, वर्ष 2029-2030 तक उ0प्र0 देश की पहली अर्थव्यवस्था बनेगा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक के लिए जो लक्ष्य तय किए हैं, उसके लिए देश के हर व्यक्ति, उद्यमी, कारीगर, हस्तशिल्पी, नौजवान को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। राष्ट्र के प्रति हमारा समर्पण भाव, वर्तमान के साथ भावी पीढ़ियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में योगदान देगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारत आज दुनिया की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है। भारतीयअर्थव्यवस्था 10वें स्थान से 05वें स्थान पर पहुंच गयी है। हमें अगले 03 वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। अर्थात् भारत को ग्लोबल इकोनॉमिक पावर बनाना है। हमें भारत को विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देना होगा।

    CM yogi आज यहां विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 50 हजार करोड़ रुपये के ऋण व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर लाभार्थियों को ऋण के प्रतीकात्मक चेक तथा टूलकिट वितरित किए। ज्ञातव्य है कि इस प्रदेशव्यापी ऋण वितरण कार्यक्रम के माध्यम से एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को एस0एल0बी0सी0 के सहयोग से ऋण वितरित किये जा रहे हैं।

    मुख्यमंत्री जी ने विश्वकर्मा जयन्ती, अनन्त चतुर्दशी व नये भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि एम0एस0एम0ई0 विभाग द्वारा लोन मेला व टूलकिट वितरण कार्यक्रम सभी जनपदों में आयोजित किए जाएं। इस सम्बन्ध में तय समय-सीमा में व्यवस्थित रूपरेखा बनायी जाए। हमें अपने परम्परागत उत्पादों को ब्राण्डिंग के साथ जोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर पहुंचाना होगा। इसके लिए जनपदों में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़े कारीगरों व हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षित किया जाए। उन्हें तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग व मार्केटिंग से जोड़ा जाए। जनपदों में पी0पी0पी0 मोड में कॉमन फैसिलिटेशन सेण्टर बनाये जाएं। डिस्ट्रिक्ट लेवल बैंकर्स कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षित लोगों को लोन वितरित किया जाए। इन कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन से प्रदेश के युवा रोजगार से जुड़ेंगे तथा प्रदेश के निर्यात में और वृद्धि होगी।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रेटर नोएडा में ‘यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो’ आयोजित करने जा रही है। आगामी 25 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाला यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को वैश्विक मंच पर ले जाने का माध्यम है। इस इण्टरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से राज्य के विभिन्न परम्परागत उत्पाद वैश्विक स्तर पर पहुंच रहे हैं। विगत वर्ष इस ट्रेड शो में 03 लाख से अधिक लोगों ने विजिट किया था। प्रदेश स्तर पर आयोजित इस इण्टरनेशनल ट्रेड शो के साथ ही, पहले चरण में मण्डल स्तर पर भी इस प्रकार के ट्रेड शो आयोजित होने चाहिए। इससे हमारे हस्तशिल्पी व कारीगरों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा प्रदेश के सामर्थ्य से देश व दुनिया परिचित होगी।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यूनिटी मॉल के कार्याें को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। जनपद लखनऊ व हरदोई के मध्य निर्मित होने जा रहे पी0एम0 श्री टेक्सटाइल पार्क की निर्माण प्रक्रिया में तेजी लायी जाए। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर निर्मित हो रही फ्लैटेड फैक्ट्रियां रेडीमेड गारमेण्ट के क्षेत्र में प्रदेश की एक लम्बी छलांग तथा आधी आबादी के रोजगार का माध्यम बनने जा रही हैं। हमें फ्लैटेड फैक्ट्रीज़ के निर्माण कार्य को और प्रोत्साहित करना होगा। प्लेज पार्क योजना के तहत निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। इसके तहत राज्य में 11 प्लेज पार्क स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें कुछ निर्माण प्रक्रिया से भी जुड़ चुके हैं।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 व 2019 में शुरू की गयीं विभिन्न योजनाएं देश की लोकप्रिय योजनाएं बनी हैं। यह लोकप्रिय योजनाएं उत्तर प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने तथा लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश के परम्परागत उत्पादों की स्थिति अत्यन्त खराब थी। कारीगर व हस्तशिल्पियों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया था। प्रदेश में अक्सर दंगे होते थे। राज्य में व्यापार व उद्यम का बेहतर माहौल नहीं था।

    प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर वर्ष 2018 में सभी जनपदों के परम्परागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना शुरू की। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार को कोरोना कालखण्ड में नौजवानों, श्रमिकों, कारीगरों, हस्तशिल्पियों के लिए नये रोजगार सृजन करने में सफलता प्राप्त हुई थी। ओ0डी0ओ0पी0 योजना आज उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी है। इस योजना की मदद से उत्तर प्रदेश आज एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित हुआ है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रारम्भ की। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी के ‘ग्राम स्वराज्य’ की परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया है। परम्परागत कार्यों से जुड़े विभिन्न समुदायों के लोगों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें प्रशिक्षण, मानदेय के साथ टूलकिट उपलब्ध कराने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इन्हें आज की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित करते हुए डिजाइनिंग व मार्केटिंग से जोड़ा जा रहा है तथा सस्ती दर में लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

    उत्तर प्रदेश के युवा वर्ष 2017 से पूर्व रोजगार के लिए राज्य से पलायन करते थे। आज युवाओं को अपने जनपद में ही ओ0डी0ओ0पी0 योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ने में काफी मदद मिल रही है। बैंकों ने भी इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया है। वर्ष 2017 में प्रदेश का सी0डी0 रेशियो 44 प्रतिशत था, जो आज बढ़कर 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश के सी0डी0 रेशियो को 65 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति अपना उद्यम लगाता है, तो उसे 01 हजार दिन तक किसी प्रकार की एन0ओ0सी0 की आवश्यकता नहीं होगी। एम0एस0एम0ई0 विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर उद्यम लगाने वाले उद्यमी को राज्य सरकार 05 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर प्रदान कर रही है। जी0एस0टी0 देने वाले व्यापारियों को प्रदेश सरकार 10 लाख रुपये तक का सुरक्षा बीमा कवर भी प्रदान करती है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत 10 लाख युवाओं को उद्यम स्थापित करने हेतु प्रथम चरण में 05 लाख रुपये तथा दूसरे चरण में 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने जा रही है। इस योजना में महिलाओं, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए उद्यम स्थापित करने हेतु अनेक प्रोत्साहन भी दिए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में शान्ति व सुरक्षा का वातावरण ही लोगों के वर्तमान व भविष्य को सुधारने वाला है। आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश है। सुरक्षा की गारण्टी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे डेढ़ करोड़ युवा नौकरी व रोजगार से जुड़ेंगे। अब हमारे युवा अपने गांव, जनपद व प्रदेश में नौकरी प्राप्त कर अपनी ऊर्जा व प्रतिभा का लाभ प्रदेश व देश को दे रहे हैं।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास व रोजगारपरक योजनाओं के परिणाम हैं कि देश की छठी अर्थव्यवस्था वाला उत्तर प्रदेश आज नम्बर 02 की अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। वर्ष 2029-2030 तक उत्तर प्रदेश देश की पहली अर्थव्यवस्था बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। नम्बर एक की अर्थव्यवस्था का मतलब हर हाथ को काम, हर खेत को पानी, हर बेटी की सुरक्षा व हर व्यापारी का सम्मान है। इस लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार निरन्तर आगे बढ़ रही है। यहां आयोजित यह कार्यक्रम इसी श्रृंखला का हिस्सा है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश ने विगत साढ़े सात वर्षों में एक लम्बी दूरी तय की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश का हर नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में एक शिल्पी के रूप में उभर कर उत्तर प्रदेश को देश की नम्बर एक की अर्थव्यवस्था बनाने में अपना योगदान देगा। जनता-जनार्दन के चेहरे पर खुशहाली लाने, नौजवानों के लिए रोजगार सृजन करने तथा अपने हस्तशिल्पियों व कारीगरों के प्रोत्साहन के लिए हमें निरन्तर कार्य करने होंगे।

    कार्यक्रम को एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री आलोक कुमार, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री के0 विजयेंद्र पांडियन सहित एम0एस0एम0ई0 विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, उद्यमीगण, ओ0डी0ओ0पी0 योजना व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।

  • CM Yogi Adityanath ने 65.712 करोड़ रु0 लागत से निर्मित 555 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण तथा ‘बाल भोग’ पोर्टल का शुभारम्भ किया

    CM Yogi Adityanath ने 65.712 करोड़ रु0 लागत से निर्मित 555 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण तथा ‘बाल भोग’ पोर्टल का शुभारम्भ किया

    CM Yogi Adityanath

    • मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के बै ंक खातों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमीयम के रूप में 8.78 करोड़ रु0 तथा यूनिफॉर्म के लिए 29 करोड़ रु0 की धनराशि का अन्तरण किया, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं को यूनिफॉर्म प्रदान की
    • मुख्यमंत्री ने कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में परिवर्तित बच्चों के अभिभावकों एवं उनसे जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियो ं का सम्मान किया,
    • गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया
    • प्रधानमंत्री जी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं की भूमिका की तुलना माता यशोदा से की: मुख्यमंत्री
    • एक स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए जाति, मत, मजहब से ऊपर उठकर एक-एक बच्चे पर ध्यान देना होगा
    • प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 में विकसित भारत की संकल्पना की, जिन बच्चो ं की आप सेवा कर रही हैं, उन्हीं के हाथों में उस समय देश की कमान होगी
    • प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने तथा देश के भविष्य को उज्ज्वल करने की दिशा में आज अनेक कार्यक्रमो ं का शुभारम्भ हो रहा
    • विगत 06-07 वर्षों में प्रदेश में 18 हजार से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्र बनाए गये, पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि हर आंगनबाड़ी केन्द्र के पास अपना भवन हो
    • सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को ‘बाल वाटिका’ के रूप में विकसित करते हुए, उन बच्चो ं को प्री प्राइमरी के रूप में आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए
    • उ0प्र0 भारत के विकास का बैरियर नहीं, बल्कि ग्रोथ इन्जन के रूप में जाना जा रहा, यह अन्तरविभागीय समन्वय के माध्यम से सम्भव
    • विकास खण्ड स्तर पर 01 सेे 03 वर्ष तथा 03 से 05 वर्ष के बच्चो ं के मध्य ‘स्वस्थ बच्चा प्रतिस्पर्धा’ करानी चाहिए

    CM Yogi Adityanath  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियो ं और सहायिकाओ ं की भूमिका की तुलना माता यशोदा से की है। द्वापर युग में माता देवकी के 8वे ं पुत्र के रूप में जन्में श्री कृष्ण-कन्हैया की रक्षा के लिए वासुदेव जी उन्हे ं माता यशोदा की गोद में रख आए थे। माता यशोदा ने श्री कृष्ण कन्हैया का लालन-पालन पूरी तन्मयता से किया था। यही दायित्व आंगनबाड़ी केन्द्रो ं में निभाया जाता है। जब भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां किसी कुपोषित परिवार के पास जाती हैं, तो उनके सामने भी यही लक्ष्य होना चाहिए।

    मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में राष्ट्रीय पोषण माह-2024 के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्हो ंने 65.712 करोड़ रुपये लागत से निर्मित प्रदेश के 45 जनपदो ं के 555 आंगनबाड़ी भवनो ं का लोकार्पण तथा हॉट कुक्ड मील योजना से सम्बन्धित ‘बाल भोग’ पोर्टलीजजचेरूध्ध्नचीबउण्बवउध्ीबउध् का शुभारम्भ किया।

    मुख्यमंत्री जी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियो ं के बैंक खातो ं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमीयम के रूप में 8.78 करोड़ रुपये तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओ ं की यूनिफॉर्म के लिए 29 करोड़ रुपये की धनराशि का अन्तरण किया। उन्हो ंने प्रतीकस्वरूप दो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियो ं एवं दो सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) प्रदान की।

    मुख्यमंत्री जी ने सम्भव अभियान के तहत कुपोषित से सुपोषित की श्रेणी में परिवर्तित बच्चो ं के अभिभावको ं एवं उनसे जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सम्मान किया। उन्हो ंने गर्भवती महिलाओ ं की गोदभराई तथा बच्चो ं का अन्नप्राशन भी किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह तथा सम्भव अभियान पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत की आन-बान-शान के प्रतीक मेवाड़ के राणा वंश के राजकुमार की रक्षा करने के लिए पन्नाधाय ने अपने स्वयं के पुत्र की परवाह नहीं की थी। यह ऐसा उदाहरण हमारे सामने हैं, जिसके कारण भारत आने वाले संघर्षों का सामना करने के योग्य बना और फिर स्वाधीन भी हुआ। भारत का इतिहास इस प्रकार की घटनाओं से भरा है। आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्र्री मां यशोदा की ही भूमिका में है ं। प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 में विकसित भारत की संकल्पना की है। जब भारत विकसित होगा उसे समय हम सभी लोग अलग-अलग स्थितियों में होंगे, लेकिन जिन बच्चो ं की आप सेवा कर रही हैं, उन्हीं के हाथों में उस समय देश की कमान होगी। यह उस समय की वर्कफोर्स होगी। अगर यह सुपोषित है, तो उस समय भारत समृद्ध होगा, अगर आज यह स्वास्थ्य की दृष्टि से विकसित हैं, तो भारत भी विकसित होगा। इस दृष्टि से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां एक बड़े और पवित्र कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही हैं।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने तथा देश के भविष्य को उज्ज्वल करने की दिशा मे ं आज अनेक कार्यक्रमों का शुभारम्भ हो रहा है। मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। सम्भव अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां े और उन परिवार के सदस्यो ं को यहां सम्मानित किया गया है, जिन्हो ंने एक समय सीमा में कुपोषण से सुपोषण के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। यहां हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत ‘बाल भोग’ पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना की शुरुआत गत वर्ष ही की गई थी, जिससे मिड-डे मील की तर्ज पर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों मे ं आने वाले बच्चांे को गर्म पका भोजन प्राप्त हो सके।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियो ं और उनकी सहायिकाओं के लिए कोई दुर्घटना घटित होने की स्थिति में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत 02 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर देने के लिए डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खातो ं में आज 08 करोड़ 78 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि प्रेषित की गई है। उनकी यूनिफॉर्म के लिए भी डी0बी0टी0 द्वारा धनराशि उनके खातों में प्रेषित की गई है। प्रदेश मे ं 555 नए आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण किया गया है। विगत 06-07 वर्षों में प्रदेश में 18 हजार से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्र बनाए गये हैं। हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि हर आंगनबाड़ी केन्द्र के पास अपना भवन हो। कन्वर्जन के आधार पर इस कार्यक्रम को आगे बढा़ना चाहिए। अवशेष केन्द्रो ं के भवन एक साथ बनाने की तैयारी करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों मे ं सभी प्रकार की सुविधाएं विकसित की जाएं और इन्हें हर प्रकार के कार्यों से जोड़ा जाए।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत अपने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो ं को ‘बाल वाटिका’ के रूप में विकसित करते हुए, उन बच्चो ं को प्री प्राइमरी के रूप में आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए। वहां पर हम एक किचन गार्डन की व्यवस्था भी करें। इसे एक मॉडल बनाएं। बहुत से आंगनबाड़ी केन्द्रो ं में अच्छी-अच्छी गतिविधियां कराई जाती हैं। इनके माध्यम से बच्चो ं को सिखाया जाता है। एक आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्हो ंने यह देखा था कि बहुत अच्छे उद्धरण के माध्यम से 03 से 05 वर्ष के बच्चो ं को गिनती तथा शरीर के अंगों का ज्ञान कराया जा रहा था। यह प्रयास अभिनंदनीय है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, आशा बहनो ं तथा ए0एन0एम0 ने अपनी सेवाओं के माध्यम से अच्छे कार्य किये हैं। किसी भी कार्य के मूल्यांकन का सबसे अच्छा समय तब होता है, जब चुनौती सामने होती है। मार्च, 2020 से 2023 तक देश और दुनिया ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना का सामना किया था। अच्छे-अच्छे देश इस महामारी के सामने पस्त हो गए थे। लोगउत्तर प्रदेश के बारे में चिंतित थे कि यहां की 25 करोड़ की जनता को कैसे बचायाजाएगा।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमे ं विरासत में कमजोर स्वास्थ्य सुविधाएं मिली थी। लेकिन हमारे हेल्थ वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहनो ं तथा ए0एन0एम0 ने उस समय कदम से कदम मिलाकर, अपनी जान की परवाह न करते हुए, घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति की जान बचाने का कार्य किया। इसका परिणाम यह रहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने कोरोना प्रबन्धन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। चुनौती और संकट के समय प्रदेश ने यह दिखाया कि हम बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते हैं। हम प्रदेश की 25 करोड़ जनता को कोरोना महामारी से बचानंे में सफल हुए।

    जब तक कोई भी बच्चा कुपोषित रहेगा, तो समाज के सामने चुनौती बनी रहेगी। एक स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए जाति, मत, मजहब से ऊपर उठकर एक-एक बच्चे पर ध्यान देना होगा। तब ही हम प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2047 मे ंे विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश में विगत 06-07 वर्षाें में किये गये कार्यों के े परिणाम भी आए हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (वर्ष 2015-16) की तुलना में (वर्ष 2019-21) के स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों के अनुसार, बच्चो ं में एनीमिया के स्तर में 5.1 प्रतिशत, स्टटिंग में 6.6 प्रतिशत, अल्प वजन में 7.4 प्रतिशत तथा सूखापन में 0.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है। शिशु मृत्यु दर 61 से घटकर 38 हो गयी है। मातृ मत्यु दर 201 से घटकर 167 हो गयी है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मार्टफोन दिए गए हैं। इनका प्रयोग कर बेहतरीन डेटा अपलोड करना होगा, इससे इन आंकड़ों मे ं और सुधार होगा। अक्सर हम अपने डेटा को अपलोड नहीं करते हैं, जिससे हमारे कार्य सबके सामने नहीं आते हैं। जब हमने मिशन मोड में इस कार्य को आगे बढ़ाया, तो सभी सेक्टर में सुधार होता हुआ दिखाई दिया। अब उत्तर प्रदेश भारत के विकास का बैरियर नहीं, बल्कि ग्रोथ इन्जन के रूप में जाना जा रहा है। यह किसी एक विभाग का कार्य नहीं है बल्कि यह अन्तरविभागीय समन्वय के माध्यम से ही सम्भव है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर अन्तरविभागीय समन्वय के माध्यम से ही नियन्त्रण प्राप्त किया गया है। पहले इस सीजन में 01 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के हजारो ं बच्चों की मृत्यु इन्सेफेलाइटिस से होती थी। वर्ष 2017 में हमारी सरकार बनने पर इन्सेफेलाइटिस पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया। प्रदेश में वर्ष में तीन बार संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान चलता है। परिणाम है कि जिस इन्सेफेलाइटिस से 40 वर्षों में प्रदेश में 50 हजार से अधिक बच्चो ं की मृत्यु हुई, आज वह इन्सेफेलाइटिस प्रदेश से पूरी तरह समाप्त हो चुका है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि यह बच्चे आज जीवित होते, तो उत्तर प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दे रहे होते। यह सारा दोष उस व्यवस्था का था, जिसने इस बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता के कार्यक्रम नहीं चलाए। बेहतरीन समन्वय से उन परिवारो ं तक सरकार की व्यवस्थाओं, स्वच्छता के कार्यक्रमों, स्वास्थ्य की सुविधाओं, पोषाहार पहुंचाने या शासन की अन्य सुविधाओ ं को पहुंचाने मे ं जिन्होंने लापरवाही बरती, वह सरकारे ं और तंत्र इसका अपराधी है। आज इन्सेफेलाइटिस बीमारी को समाप्त करने के लिए किए गए कार्य मॉडल बने हैं। इसी प्रकार कोरोना महामारी को भी नियंत्रित किया गया। कोरोना की शुरुआत के समय ही टीम इलेवन का गठन किया गया था। यह अन्तरविभागीय समन्वय की ही एक व्यवस्था थी। इसके परिणाम स्वरूप हमने कोविड महामारी का बेहतरीन प्रबन्धन किया।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां बिना विचलित हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें, यह समय उनका है। अगर आप प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप इन बच्चो ं को राष्ट्रीय पोषण माह के अभियान से जोड़कर अपने कार्यक्रमो ं को आगे बढ़ाती हैं, तो आने वाला समय आपकी आराधना करेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग को विकास खण्ड स्तर पर 01 से 03 वर्ष तथा 03 से 05 वर्ष के बच्चो ं के मध्य ‘स्वस्थ बच्चा प्रतिस्पर्धा’ करानी चाहिए। जिस परिवार में स्वस्थ बच्चे हो ं, उस परिवार की माता और उससे जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री को सम्मानित करना चाहिए। उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। वर्ष में दो बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ही यह प्रतियोगिता आयोजित कराकर सम्मान का कार्यक्रम करना चाहिए। यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा। कुपोषित बच्चो ं को सुपोषित करने की दिशा में लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। अगर यह कार्य किया जाएगा, तो यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम बनेगा और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने का कार्यक्रम बनेगा।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो बच्चे और माताएं कुपोषित हैं तथा जो किशोरी कन्याएं एनीमिया से प्रभावित है, उन सभी को हमें स्वस्थ बनाना है, तभी एक समृद्ध भारत की संकल्पना और वर्ष 2047 में विकसित भारत का सपना साकार होगा। विकसित भारत में हर चेहरे पर खुशहाली होगी। इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मुख्य सचिव, श्री मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग, प्रमुख सचिव महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती लीना जौहरी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां उपस्थित थीं।

    source: http://information.up.gov.in

  • CM Yogi Adityanath ने जनपद प्रयागराज में रोजगार मेला का शुभारम्भ किया

    CM Yogi Adityanath ने जनपद प्रयागराज में रोजगार मेला का शुभारम्भ किया

    CM Yogi Adityanath

    • 8,700 से अधिक नौजवानो ं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये
    • मुख्यमंत्री ने लगभग 650 करोड़ रु0 की 407 परियोजनाओ ं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
    • 5,130 स्वयं सहायता समूहों को 42 करोड़ रु0 की सहायता राशि का अन्तरण किया,
    • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी भेंट की 7,138 लाभार्थियो ं को नए स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए 510 करोड़ रु0 का ऋण प्रदान किया गया
    • 15,448 युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान किये गये
    • प्रदेश में रोजगार मेले के आयोजन लगातार किए जा रहे: मुख्यमंत्री
    • केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा पी0एम0 व सी0एम0 इण्टर्नशिप योजनाएं संचालित की जा रहीं
      मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से 10 लाख नए उद्यम लगाये जाने हैं, पहले चरण मे ं युवाओं को 05 लाख रु0 व दूसरे चरण में 10 लाख रु0 का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा
    • 60,200 से अधिक युवाओं के लिए वर्तमान में पुलिस भर्ती की पारदर्शी प्रक्रिया चल रही है, जिसका परिणाम शीघ्र आयेगा,
      इस भर्ती के पूर्ण होते ही पुनः 40 हजार पुलिस भर्ती प्रारम्भ होगी
    • उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से लगभग 40 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के क्रम में हम आगे बढ़ रहे, इतनी ही भर्ती के लिए अधियाचन दिया जा रहा
    • शिक्षा विभाग से सम्बन्धित 60 हजार से अधिक नौकरियां लोगों को मिलने जा रही प्रयागराज के सामने पूर्व की सरकारों ने पहचान का संकट खड़ा किया, प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओ ं एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही माफियाओं से जैसे सरकार लड़ रही है, ऐसा ही जज़्बा हम सबके अंदर होना चाहिए
    • प्रयागराज में माफिया के कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि पर गरीबो ं के लिए आवास बनाये गये

    CM Yogi Adityanath जी ने कहा कि प्रदेश में रोजगार मेले के आयोजन लगातार किए जा रहे है ं। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा पी0एम0 व सी0एम0 इण्टर्नशिप योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जो युवा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं और वह पढ़ाई के साथ नौकरी भी करना चाहते हैं, इन योजना के अन्तर्गत ऐसे युवाओं को आधा मानदेय इंस्टीट्यूट व उद्योग देगा और आधा मानदेय सरकार देगी। साथ ही उनके प्लेसमे ंट की गारंटी भी होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से 10 लाख नए उद्यम लगाये जाने हैं। इसके लिए पहले चरण में युवाओं को 05 लाख रुपये व दूसरे चरण में 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

    मुख्यमंत्री जी आज जनपद प्रयागराज के इफ्को फूलपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेला, ऋण मेला, टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर जनपद प्रयागराज के विकास से सम्बन्धित लगभग 650 करोड़ रुपये की 407 परियोजनाओ ं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्हो ंने 5,130 स्वयं सहायता समूहो ं को 42 करोड़ रुपये की सहायता राशि का अन्तरण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की। मुख्यमंत्री जी ने रोजगार मेला के अभ्यर्थियों व नियोक्ताओं से तथा ऋण वितरण स्टॉलो ं पर पहुंचकर लाभार्थियो ं से संवाद किया।
    रोजगार मेला में 8,700 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। रोजगार मेले में कुल 111 कम्पनियां सम्मिलित हुईं।

    मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराज की धरती को नमन करते हुए कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से हजारो ं नौजवानो ं को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। 7,138 लाभार्थियो ं को नए स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए 510 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया है। तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत शासन की ओर से 15,448 युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज के जनप्रतिनिधियो ं की भागीदारी के कारण इतनी बड़ी संख्या में विकास परियोजनाओ ं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है।

    प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से सैदाबाद की लगभग 05 कि0मी0 सड़क जो क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, आज उसकी स्वीकृति प्रदान की गयी है। फूलपुर क्षेत्र की जिनी भी योजनाएं जनप्रतिनिधियो ं द्वारा प्रस्तुत की गयी थीं, उसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए उन सभी योजनाओं का शिलान्यास आज यहां हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को इन विकास परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनवरी, 2025 मे ं 12 वर्ष के बाद दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महाकुम्भ प्रयागराज में आयोजित होने जा रहा है। प्रयागराज एक बार फिर से वैश्विक मंच पर अपनी सुव्यवस्था, सुरक्षा व स्वच्छता की अमिट छाप छोड़ ेगा। दुनिया से आने वाले सनातन धर्मावलम्बियों की आवभगत करने का सुअवसर प्रयागराजवासियों को प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रयागराज कुम्भ-2019 ने स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था का मॉडल गढ़ा था और इससे दुनिया मंे प्रयागराज का सम्मान भी बढ़ा है। उसी सम्मान को बनाये रखने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयागराज महाकुम्भ-2025 को दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित करना है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज एक आध्यात्मिक नगरी है। देश और दुनिया के लोग यहां पर श्रद्धाभाव से आते हैं। माँ गंगा, यमुना व सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम मे ं स्नान करके जन्म-जन्मांतर के अपने पुण्यो ं को साथ जोड़ने का कार्य करते है। ऐसी पावन धरा प्रयागराज में साक्षात् भगवान व द्वादश माधव के दर्शन व आर्शीवाद हमें प्राप्त होते हैं। प्रयागराज में मां गंगा की असीम कृपा बनी रहती है। यह क्षेत्र सनातन धर्मावलम्बियो ं का वैदिक कालखण्ड से श्रद्धा व आस्था का केन्द्र बिंदु रहा है। इस क्षेत्र में दुनिया का सबसे प्राचीन गुरुकुल महर्षि भारद्वाज ने स्थापित किया था। उस प्रयागराज के सामने पूर्व की सरकारो ं ने पहचान का संकट खड़ा कर दिया गया था। आज फिर से लोगो ं को जाति के नाम पर बांटने का प्रयास हो रहा है, ऐसे लोगों से हमे ं सावधान रहना होगा।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज में कभी माफियाओं का बोलबाला रहता था। प्रदेश में हमारी सरकार के आने के बाद माफियाओं एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश सरकार सभी की सुरक्षा, सम्मान तथा विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यदि माफियाओ ं ने सिर उठानेका कार्य किया, तो उनको मिट्टी में मिलाने का कार्य भी सरकार करेगी। बेटियो ं, व्यापारियो ं को सुरक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व है, जिसका निर्वहन राज्य सरकार करेगी। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश विकास, सुशासन तथा कानून व्यवस्था का मॉडल तय कर रहा है। सभी को सुरक्षा व सम्मान देने का कार्य
    किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगो ं की जगह आज जेल में है। जेल भेजने के साथ ही उनकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रयागराज में माफिया के कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि पर गरीबो ं के लिए आवास बनाये गये हैं। कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि पर महिला संरक्षण गृह और समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगो ं के लिए भी आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए नेक नीयत, सरकार की स्पष्ट नीति व कार्य के लिए जज़्बे की जरूरत होती है। माफिया समाज का नासूर है। जब तक आप इसे समाज से निकाल कर बाहर नहीं करेंगे, तब तक यह लोग आपका वर्तमान व भविष्य लगातार खराब करते रहे ंगे। इन माफियाओं से जैसे सरकार लड़ रही है, ऐसा ही जज़्बा हम सबके अंदर भी होना चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 60,200 से अधिक युवाओं के लिए वर्तमान में पुलिस भर्ती की पारदर्शी प्रक्रिया चल रही है, जिसका परिणाम शीघ्र आयेगा। इस भर्ती के पूर्ण होते ही पुनः 40 हजार पुलिस भर्ती प्रारम्भ होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से लगभग 40 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के क्रम में हम आगे बढ़ रहे है ं। फिर इतनी ही भर्ती के लिए अधियाचन दिया जा रहा है। प्रदेश में नौकरी की कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो चुका है। इस आयोग से भर्तियों का विज्ञापन शीघ्र ही जारी होने जा रहा है। शिक्षा विभाग से सम्बन्धित 60 हजार से अधिक नौकरियां लोगो ं को मिलने जा रही है ं। प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 1.5 करोड़ नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा।

    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में होती थी, आज वही उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन व इन्वेस्टमेंट के ड्रीम डेस्टिनेशन बनने के साथ ही, दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश को अपनी युवा ताकत के बल पर आने वाले 03-04 वर्षाे ं में देश की नम्बर-01 अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाना है। देश की नम्बर-01 अर्थव्यवस्था का अर्थ है कि-हर हाथ को काम हो, हर चेहरे पर खुशहाली हो, हर बेटी की सुरक्षा हो, हर व्यापारी का सम्मान हो। अन्नदाता किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले और प्रदेश आर्थिक उन्नति और समृद्धि के एक नए सोपान को प्राप्त करते हुए तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे। आज हम उसी क्रम में आगे बढ़ चुके है ं। विकास की योजनाएं हमारे लिए तभी उपयोगी हो सकती हैं, जब सुरक्षा हो और हम समृद्धि के नित नए सोपान की तरफ आगे बढं़े। इस अवसर पर सरकार की मिशन रोजगार से सम्बन्धित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता की भलाई, खुशहाली, तरक्की तथा सरकार की योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान, परिवहन राज्य मंत्री
    (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विकास योजनाओं के लाभार्थी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

    source:http://information.up.gov.in


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464